Friday, December 24, 2010

24 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

बच्चे की मौत, भड़के अभिभावकों ने किया रोष प्रदर्शन
डॉक्‍टर का कोई कसूर नहीं : एसएमओ बीएस गिल

बठिंडा। दवा लेने के बाद अचानक पांच माह के बच्चे की मौत हो जाने से भड़के अभिभावकों ने स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉक्‍टर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अमरपुरा बस्ती की गुरप्रीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह यहां अपने मायके आई हुई थी। उसका पांच माह का बच्चा सुखजोत सिंह दूध निकालता था जिस कारण उसकी माता बच्चे को दवाई दिलाने के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में आई थी। यहां बच्चे को देखने के बाद डाक्‍टर सुभाष ने उसे चैक कर दवाई लिख दी। जिसके बाद उसकी माता बच्चे को लेकर घर चली गई। घर जाकर उन्होंने बच्चे को दवाई दी जिसके बाद बच्चे ही हालत खराब हो गई। वह तुरंत बच्चे को वापिस लेकर अस्पताल पहुंचे व डाक्‍टर को सारी घटना बताई। सूत्रों अनुसार जब डाटर ने बच्चे को फिर से देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ।  इस पर बच्चे के अभिभावक व रिश्तेदार गुस्से में आ गये व उन्होंने डाटर के विरूद्ध रोष् प्रदर्शन किया। उन्होंने सारे घटनाक्रम की जांच की मांग की। इस बारे जच्चा-बच्चा वार्ड के एसएमओ डाक्‍टर बी एस गिल का कहना है कि बच्चे को दुध की उबकाई आने से उबकाई उसकी सांस नली में चली गई जिस कारण बच्चे की मौत हो गई । इसमें डाक्‍टर की कोई गलती नहीं।

महंगाई से क्रोधित जसपा ने फूंका सरकार का पुतला
बठिंडा। सामाजिक मुद्दों को लेकर चलने वाली जनरल समाज पार्टी की ओर से महंगाई को लेकर स्थानीय धोबी बाजार के समीप स्थित शहीद भगत सिंह मार्किट में पार्टी अध्यक्ष सुरेश गोयल की अगुवाई में एक रोष प्रदर्शन किया गया एवं सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सुरेश गोयल ने कहा कि केंद्रीय रेलवे मंत्री महंगाई के खिलाफ खुद रोष प्रदर्शन करने का नाटक कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार महंगाई पर नकेल नहीं डाल सकती तो सत्‍ता से स्वयं पीछे हट जाए। इस मौके पर श्री गोयल ने लोगों से अपील की कि जनता आगामी चुनावों में बेदाग लोगों को चुने ताकि देश में सिस्टम को बदला जा सके। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जसपा पदाधिकारी प्रकाश सिंह सहोता, सुरजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, वीरू राम, रोही सिंह, जगसीर सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके जसपा की ओर से राष्ट्रपति को एक मांग पत्र लिखकर भी भेजा गया, ताकि महंगाई पर रोक लग सके।

संघर्ष् कमेटी ने महंगाई के खिलाफ बिगुल बजाया
कमेटी अध्यक्ष समेत कईओं ने खाया घास
कमेटी का बैनर करता है सरकार पर सीधे वार

कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व पार्ष्द विजय कुमार के नेतृत्व में संघर्ष् कमेटी की ओर से स्थानीय परस राम नगर मेन चौंक पर सरकार के खिलाफ जोरदार कटाक्षमयी रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विजय कुमार पूर्व पार्ष्द व अन्य संघर्ष कमेटी सदस्यों की ओर से सजी महंगी होने पर घास फूस खा सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर किया। इस मौके पर रोष् रैली को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसी सरकार को सत्‍ता में रहने का कोई अधिकार नहीं, जिन लोगों ने उसको सत्‍ता में पहुंचाया, सरकार उन्हीं गरीब लोगों का गला घोंटने पर लगी हुई है। सजियों के भाव दिन प्रति आसमान की तरफ जा रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों तले जूं नहीं सरक रही। सरकार को चेताया कि अगर शीघ्र महंगाई पर नकेल न डाली गई तो संघर्ष कमेटी की ओर से सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, योंकि दिनप्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने गरीब व्यति की कमरतोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में घी से महंगी लहसुन और फलों से महंगा प्याज हो चुका है। इतना ही नहीं, सरकार रसोई गैस के रेट बढ़ाने पर विचार कर रही है। देश में पहले कौन सा कम भूखमरी है, जो सरकार भूखमरी को बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को शायद याद नहीं कि महंगाई भूखमरी को जन्म देती है, और भूखमरी आपराध को। अगर सरकार बढ़ती महंगाई पर नकेल नहीं कसेगी तो देश में अराजकता फैलने का भी खतरा बन सकता है। इसके अलावा प्याज की बढ़ी कीमतें को लेकर सरकार की उदासीनता पर व्यंगमयी कटाक्ष करते हुए विजय कुमार अपने समूह साथियों को लेकर स्थानीय परस राम नगर मेन रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक आफ पटिलाया में प्याज के लिए लोन लेने पहुंचे, लेकिन वहां कार्यरत ब्रांच मैनेजर ने उनको लोन देने से इंकार कर दिया। इस मौके पर विजय कुमार के साथ हरविंदर सिंह लड्डू, वैद्य सुरेंद्र छिन्दा, अश्‍वनी कुमार सिल्ली, संजीव सोनी, आलम सिंह, कैप्टन गोपाल सिंह, यशपाल जोड़ा, छिन्दा एमआर, सोमनाथ बांसल, विक्रम बोना, रूप चंद, काला गोपाल नगर,  सतीश खिच्ची, पप्पू जड़िया, डॉ.नरेंद्र कुमार, विजय बिल्लू आदि उपस्थित थे। संघर्ष् कमेटी की ओर से महंगाई को लेकर तैयार किया गया होर्डिंग दिलोंदिमाग पर सीधे वार करता है। इस बैनर में प्याज, लहुसन, टमाटर व गैस सिलेंडर को शामिल कर कुछ शद लिखे गए, जो सरकार पर सीधे तौर से कटाक्ष करते हैं। जहां एक तरफ टमाटर स्टोरों से बाहर आने की गुहार लगा रहा है तो वहीं प्याज घर घर जाने के की अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए दाम बढ़ने की बेबसी पर आंसू बहा रहा है।

असरफ खां बने प्रबंधकी कमेटी के अध्यक्ष 
बठिंडा। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम भाईचारे की मीटिंग बड़ी जामा मस्जिद हाजीरतन में हुई, जिसमें सर्बसम्मति से मस्जिद की निगरानी के लिए प्रबंधकी कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर मुहम्मद असरफ खां को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्ञात रहे कि इससे पहले मुहम्मद असरफ खां यंग मुस्लिम वेलफेयर कमेटी में अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष राइसाउददीन अंसारी को, इसरार अहमद को महासचिव नियुत किया गया। इस कमेटी की इजाजत के बिना कोई भी फंकशन एवं जलसा आयोजित नहीं किया जाएगा, अगर ऐसा होता है तो कमेटी उस पर बनती कारवाई करेगी।

विश्‍व डेमोक्रेसी व उपभोक्‍ता दिवस मनाया
बठिंडा। स्थानीय सिविल स्टेशन स्थित संत राम मैमोरियल लाइब्रेरी में विश्‍व डेमोक्रेसी व उपभोक्‍ता दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता लाइब्रेरी के महासचिव यशपाल बांसल की ओर से की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री बांसल ने कहा कि शहर में ग्राहकों से दुकानदार बिना बिल दिए अधिक पैसे बटोरते हैं। इससे ग्राहक का शोषण होता है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की सप्लाई देने वाली गैस एजेंसियों भी ग्राहकों को धड़ल्ले से शोष्ण कर रही हैं, जिन पर नकेल कसने की जरूरत है। इस मौके पर लाइब्रेरी सचिव मीना गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर में लोगों की सुविधा के लिए खुले राशन डिपूओं के संचालक डिपूओं के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगाते, जिसके कारण ग्राहक को पता नहीं चलता कि उसके साथ कितनी धक्केशाही हो रही है। इस मौके पर कामरेड सुखदेव सिंह, बलवंत सिंह, त्रिलोकी नाथ, नाहर सिंह, करतार सिंह सिद्धू, ज्ञानी जसवंत सिंह, अमन बांसल, सुमन, सर्बजीत कौर, वेद्र पकाश, विजय बतरा, संजय आदि उपस्थित थे।

सावधान! गैस गीजर बन सकता है मौत का कारण
गैस गीजर ले चुका है कई लोगों की जिन्दगी : पठानियां
एनडब्‍ल्यूएस ने की लोगों को सतर्क रहने की अपील

बठिंडा। सर्दीयों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा गर्म पानी के इस्तेमाल हेतु बाथरूम में लगे गैस गीजरों व कोयले वाली अंगीठियों का प्रयोग घरों में आम ही किया जाता है। इन दिनों में हमारी छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी घरेलू घटना को अंजाम दे सकती है। घरों में बाथरूम में लगे गैस गीजर या सर्दियों दौरान प्रयोग की जाने वाली कोयले की अंगीठियाँ लोगों की लापरवाही तथा अज्ञानता के कारण मौत का सामान बन सकती है। इनकी इस्तेमाल संबंधी विशेष् तौर पर सावधान रहने की जरूरत है। पिछले सालों के दौरान कई लोग बाथरूम में नहाते समय बाथरूम में लगे गैस गीजरों की जहरीली गैस चढ़ने के कारण मौत के मुँह में चले गये या चलती फिरती जिन्दा लाश में तदील हो गए। यह खलासा सेंट जॉन के ट्रेनिंग सुपरवाईजर नरेश पठानिया ने समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के वालंटिरयों को जानकारी देते हुए किया। उन्होंने आगे बताया कि बंद बाथरूमों में नहाने के लिये गर्म पानी इस्तेमाल हेतु जब इन गैस गीजरों का प्रयोग कर रहें होतें हैं तो इन गैस गीजरों के बर्नरों से पैदा हो रही आग के कारण आसीजन की खपत होती है तथा कार्बन डाईआक्‍साईड की मात्रा बढ़ जाती है। तंग जगह वाले बाथरूम जिनमें ताजी हवा आने जाने के प्रबंध न हो तो वहाँ जहरीली गैस कार्बन मोनोआक्‍साईड गैस पैदा होती है। कार्बन मोनोआक्‍साईड एक रंगहीन तथा गंदहीन गैस होने के साथ बेहद जहरीली गैस है, जो इंसान के लिये मौत का कारण बन सकती है। यह जहरीली गैस खून के अंदर आसीजन को पहुँचाने की समर्था को घटाती है और शरीर के अंदर विभिन्ना अंग आसीजन की कमी के कारण प्रभावित होतें हैं। दिल तथा दिमाग को जरूरत के अनुसार आसीजन न मिलने के कारण व्यक्ति अर्द्ध या गहरी बेहोशी (कोमा) में चला जाता है और अगर देर हो जाए तो व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। इस गैस के चढ़ने से व्यक्ति में कमजोरी, थकावट, सिर दर्द, धुंधला दिखना, चक्कर आना, दिमागी असंतुलन, छाती में दर्द, घबराहट होना, लड प्रैशर कम होना, सांस उखड़ना व उल्टी आदि लक्ष्ण पैदा होतें हैं। व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ता है व सांस प्रणाली बंद हो जाने से मौत भी हो सकती है। श्री पठानिया ने बताया कि इस घरव्लू घटना का दुखदायी पहलू यह भी है कि परिवार के दूसरे सदस्यों को इस घटना का बड़ी देर के बाद पता चलता है योंकि पीड़ित धीरे धीरे बेहोशी की हालत में चला जाता है और अपनी बिगड़ती हालत के बारे में किसी को बता भी नहीं पाता। पीड़ित को परिवारिक सदस्यों द्वारा बाथरूम के दरवाजे तोड़ कर बाहर निकालना पड़ता है। इसके इलावा उन्होने बताया कि सर्दी से बचने के लिये कई बार लोग बंद कमरों के अंदर अंगीठी लगा कर सो भी जातें हैं। इसके प्रति भी हमारी अज्ञानता तथा लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। नरेश पठानिया ने नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के वालंटियरों को अपील की, कि इन दिनों गैस गीजरों तथा अंगीठियों से होने वाले इन घरव्लु हादसों के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करवें ताकि किमती जानें बचाई जा सके। उन्होने वालंटियरों को ऐसी दुर्घटना घटित हो जाने के मौके पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता और सावधानियों के संबंध में बताया कि गैस गीजरों पर दी गई हिदायतों की पालना करवें। अगर गीजर को बाहर ही लगाया जाये तो बेहतर है। अगर गीजर बाथरूम के अंदर लगा है तो ताजी हवा के आने जाने का रास्ता आवश्य हो या आगजास्ट फैन लगा हो। बाथरूम में नहाने गये परिवारिक सदस्य के प्रति सचेत रहें। जहरीली गैस चढ़ने पर पीड़ित को तुरंत खुली जगह पर ले जाओ। गैस खुद को न चढ़े इसलिये अपना मुँह ढक कर अंदर जायें। बेहोशी की हालत में पीड़ित को टेड़ा कर दो ताकि उल्टी वगैराह अंदर जा कर सांस नली में रूकावट पैदा न करें। हर दस मिनट बाद सांस चैक करतें रहें तथा पीड़ित को शांत व गर्म रखे। बेहोश व्यक्ति के मुँह में कोई भी तरल पदार्थ पानी आदि न दें। जल्दी ही ऐम्बुलैंस का प्रबंध करके पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में ले जायें। वेंटीलेटर की सहायता से आसीजन देने की जरूरत पड़ सकती है। बच्चों में बड़ों की अपेक्षा खतरा और अधिक होता है, इसलिये नहाते समय उनपर विशेष् ध्यान देने की जरूरत होती है। नौजवान वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने लोगों से अपील की, कि सर्दियों के दिनों में बंद कमरों के अंदर कोयले वाली अंगीठियां, स्टोप, हीटर आदि का इस्तेमाल ने करें। उन्होंने नरेश पठानिया को आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि संस्था की ओर से द्गयादा से ज्‍यादा लोगों को ऐसे हादसों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
बठिंडा। इन्नर व्हील लब गोनियाना मिड टाऊन की ओर से सरकारी हाई स्कूल बुढालेवाला में एक समागम के दौरान 40 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, बूट जुराबें व बिस्कुटों के पैकेट बांटे गए एवं इस मौके पर सभी बच्चों का डेंटल चेकअप करवाया गया। इस समागम की अध्यक्षता लब की अध्यक्षा मीनू मिाल ने की। प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राधा ग्रोवर, रानी कमलप्रीत कौर, उप-प्रधान सुष्मा ग्रोवर, डेजी ग्रोवर हरमीत ग्रोवर, डॉक्‍टर सिमरत सिंगला, धर्मेंदर सिंह भी उपस्थित थे। प्रोग्राम की शुरूआत आए हुए मुख्यातिथियों का स्वागत करते हुए मुख्याध्यापक प्रेम कुमार मित्‍तल ने की। लब के सदस्यों ने समागम के दौरान गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े एवं अन्य सामान बांटा। डॉक्‍टर सिमरत सिंगला ने स्कूल के 40 बच्चों का डेंटल चैक-अप किया एवं जरूरतमंद बच्चों को अपने पास से मुफ्त दवाईयां देने के अलावा बुर्श टरूथपेस्ट भी दिए। समारोह में सिंबलजीत कौर, कुसम लता, नीलम रानी, गीतइंद्र पाल, अविनाश रानी व जगवंत सिंह आदि उपस्थित थे। 

संस्था ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बठिंडा। समाज सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान तीन घायल व्यतियों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार संस्था को जानकारी मिली कि स्थानीय मुलतानियां पुलिस के समीप एक साइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। संस्था कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जोगिंदर सिंह को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। इसके अलावा संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय जनता नगर में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा दर्द से करहा रहा है। सूचना पर तुरंत कारवाई करते हुए संस्था कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल युवक नानक सिंह स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसको कुछ अज्ञात लोगों ने पीट पीट कर घायल कर दिया था। इस तरह संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय कचहरी के समीप कुछ व्यक्तियों ने मारपीट करने के बाद एक व्यक्ति को घायल कर सड़क किनारे फेंक दिया है। संस्था कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक प्रीतपाल सिंह वासी करतार बस्ती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा सहारा जनसेवा ने एक अज्ञात लाश का पूरव् धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है कि उत लाश संस्था को गांव पथराला के समीप स्थित एक कच्ची छोटी नहर से मिली थी, लेकिन लाश की शिनाख्त न हो पाने के कारण संस्था कार्यकर्ताओं ने पुलिस के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।


होनहार छात्राओं को साइकिल वितरित किए
बठिंडा। स्थानीय संजय नगर स्थित सरकारी स्कूल की होनहार छात्राओं को सरकार के आदेशों पर साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद बलवंत सिंह नाथ विशेष् तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूली छात्राओं को साइकिल सुपुर्द करते हुए श्री नाथ ने कहा कि सरकार की ओर से गरीब व जरूरतमंद कन्याओं के हित में किया गया यह साइकिल देने का फैसला असल में सराहनीय है। सरकार के इस कदम से गरीब व जरूरतमंद छात्राओं का पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा एवं वह जीवन में आगे जाने का स्वप्न दे सकेंगी। इस मौके पर स्कूल की दर्जन भर के करीब छात्राओं को साइकिल वितरित किए गए। गौरतलब है कि बिहार सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार ने गरीब परिवारों की जरूरतमंद व होनहार छात्राओं को साइकिल वितरित करने की योजना बनाई है, जिसके तहत उत साइकिल बांटे गए।

आंखों का ऑपरेशन कैंप 26 को
बठिंडा। गुडविल सोसायटी की ओर से समाज सेवा को पूरी समर्पित संस्था के पूर्व सचिव स्वर्गीय केके गर्ग की स्मृति में संस्था की ओर से आंखों के ऑपरव्शन का फ्ख्वां शिविर गुडविल अस्पताल परस राम नगर में 26 दिसम्बर को लगाया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय बरेजा ने बताया कि इस शिविर में डॉ.जेके गुप्ता एमएस, डॉ. एचएस सोढ़ी एमएस व डॉक्‍टर करण सारवाल अपनी सेवाएं मुहैया करवाएंगे। 26 दिसम्बर को शिविर के प्रथम दिन में मरीजों की आंखों का चेकअप किया जाएगा और शिविर के दूसरे दिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर कन्वीनर स्वास्थ कमेटी डॉक्‍टर ज्‍योत राम जैन व महासचिव के आर जिन्दल उपस्थित थे।

क्रिसमिस डे पर बचपन स्कूल ने निकाला रोड़ शो
बठिंडा। क्रिसमिस के पवित्र त्योहार के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्ले स्कूल बचपन की ओर से शहर में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस रोड़ शो के बाद स्कूल बच्चों ने चर्च में पहुंचकर जीसस के समक्ष विश्‍व शांति के लिए प्रार्थना की एवं इस मौके पर चर्च के पादरी ने बच्चों को मानवता की भलाई के लिए जीसस द्वारा किए उल्लेखनीय त्याग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस रोड़ शो का नेतृत्व कर रही स्कूल की प्रिंसिपल पलक जौड़ा ने स्कूली बच्चों के अलावा शहरवासियों को क्रिसमिस की बधाई दी। इस रोड़ शो को आकर्षक बनाने के लिए वाहनों पर आकर्षक सजावट की हुई थी। बच्चों ने शहर वासियों को अमन व प्रेम का संदेश दिया। इसके अलावा स्कूल के परिसर में बच्चों की ओर से क्रिसमिस का त्योहार बड़े हर्षेल्लास के साथ मनाया गया।

कल बड़े हर्षेल्लास से मनाया जाएगा क्रिसमस डे
बठिंडा। प्रभु यीशु मसीह के अवतरित होने वाले विशेष् दिवस 25 दिसम्बर पर रोचक व शानदार आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं, इलाके के गिरजाघर झिलमिलाते सितारों से चमक दमक रहे हैं। विश्व में शांति का मसीहा बनकर धरती पर आए यीशु मसीह के जन्म एवं जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए भागू रोड़ स्थित एसेम्बली ऑफ गाड चर्च के फादर रव्वरन जोस जोसेफ बताते हैं कि मानव जाति को पाप से मुत करते हुए शांति प्रदान करने के लिए प्रभु यीशु का जन्म हुआ। फादर जोसेफ ने बताया कि यीशु जन्मोत्सव को शानदार ढंग से मनाते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्रिसमिस स्पेशल प्रेयर की जाएगी। क्रिसमिस सांग गाए जाएंगे, बच्चों द्वारा विशेष गीत एवं नाटक पेश होंगे, वहीं पवित्र बाइबल में अंकित प्रभु यीशु के प्रेम संदेश का प्रचार किया जाएगा।

सीएम रिहायश का घेराव करेंगे बेरोजगार शिक्षक
बठिंडा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बेनतीजा मीटिंग संपन्ना होने से क्रोधित बेरोजगार ईटीटी शिक्षक फ्रंट ने अब आगामी 28 तारीख को सीएम के निवास स्थान का घेराव करने का फैसला किया है। फ्रंट नेताओं ने जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ नई भर्ती एवं अन्य मांगों को लेकर विगत दिवस मीटिंग हुई थी, लेकिन उत मीटिंग बेनतीजा संपन्न हुई, जिसके कारण फ्रंट सदस्यों के मन में सरकार के प्रति रोष् पैदा हो गया है। इस रोष् को जाहिर करने के लिए फ्रंट की ओर 28 दिसम्बर को सीएम के निवास स्थान पर रोष् प्रदर्शन करने योजना है। सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग में ख्फ् हजार ईटीटी शिक्षकों की नियमित भर्ती के लिए जारी संघर्ष् को तोड़ने लिए सरकार द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत 1088 पदों को परीक्षा प्रणाली के तहत फैसला किया गया था, लेकिन शिक्षकों के रोष् अंदोलन के बाद शिक्षा मंत्री ने इन पदों को 70-30 के अनुपात से निरोल मैरिट के आधार पर भरने का आश्‍वासन दिया था। इस मौके पर जगप्रीत कौर, परविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, हरप्रीत कौर एवं गुरजीत कौर आदि मौजूद थे।


पिजानो ने मनाई सातवीं सालगिरह
बठिंडा। लजीज व्यंजनों व सुपर फास्ट सर्विस के लिए जाने जाने वाले पिजानो फास्ट फूड एवं रेस्‍टोरेंट ने अपनी सातवीं वर्ष् गांठ बुधवार को केक कार्निवाल आयोजित कर बड़े धूमधाम से मनाई। बुधवार की सुबह शुरू हुए केक कार्निवाल में शहर के लोगों खासकर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के केक पुडिंग, मौसिम व टार्ट्स की प्रक्रिया सीखी। पिजानो के मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि रेस्टोरंट की सातवीं वर्ष्गांठ व फेस्टीवल सीजन के उपलक्ष्य में केक कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली व चंडीगढ़ से माहिर बेकरी शैफ द्वारा ग्राहकों को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न किस्मों की केक बनाने की विधि सिखाई।

No comments:

Post a Comment