Wednesday, January 12, 2011

12 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

सुंदर मुंदरीए को मिले गए दुल्ला भट्टी
सुंदर मुंदरीए हो, तेरा कौन बेचारा, ओ दुल्ला भट्टी वाला। यह लोहड़ी का लोकप्रिय गीत तो लोहड़ी के त्योहार के आस पास आम सुनाई पड़ता है, लेकिन पिछले कई दशकों से यह गीत केवल एक औपचारिकता मात्र बना हुआ था, क्‍योंकि सुंदर मुंदरियां तो हर वर्ष पैदा होती रहीं, लेकिन उनकी कदर करने वाला दुल्ला भट्‌टी किसी मां की कोख से नहीं जन्मा। किसी ने सच ही कहा कि आखिर बारह वर्ष बाद तो रूढ़ी की भी सुन ली जाती है, यह तो फिर भी कन्याएं हैं, इनकी तो सुनी जानी जायज थी। दुल्ले भट्टी की मृत्यु के दशकों बाद ही सही, लेकिन इन सुंदर मुंदरियों को दुल्ले भट्टी जैसे महान लोग मिलने शुरू हो गए। लड़कों की लोहड़ी, नव विवाहित जोड़ों की लोहड़ी तो पंजाब में हर लोहड़ी के दिन मनाई जाती है, लेकिन दुल्ले भट्टी के बाद लड़कियों की लोहड़ी मनाने का रुझान मर गया, क्‍योंकि लड़कियों को लड़कों से कम आंका जाने लगा, जबकि गुरूओं पीरों ने इनकी कोख से जन्म लिया एवं उन गुरूओं पीरों ने भी औरत को पूजनीय तक बताया, मगर समाज ने समाज को चलाने वाली कन्या को ही भुला दिया। समय ने करवट बदली, आज से करीब चार पांच साल पहले बठिंडा की समाज सेवी संस्था सुरक्षा हेल्पर रजि. बठिंडा के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने लोहड़ी को एक अलहदा ढंग से मनाने का फैसला लिया, उस फैसले ने लोहड़ी धीयां दी उत्सव को जन्म दिया, और इस संस्था की ओर से हर साल लोहड़ी धीयां दी उत्सव मनाना शुरू क्‍या किया गया कि शहर की आबोहवा बदलने लगी, आज आलम यह है कि लोग लड़कों की लोहड़ी कम व लड़कियों की लोहड़ी सामूहिक तौर पर द्गयादा मनाने लगे हैं। साल 2010, 9 जनवरी को स्थानीय बहमन दीवाना रोड़ स्थित गुडविल पलिक स्कूल के प्रांगण में सुरक्षा हेल्पर, बठिंडा विकास मंच व गुडविल सोसायटी की ओर से एक लोहड़ी धीयां दी पांचवां लोहड़ी उत्सव मनाया गया। इस समारोह में करीब 150 के करीब कन्याओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उनकी सामूहिक लोहड़ी बड़ी हर्षेल्लास के साथ मनाई। यह समारोह तो केवल एक शुरूआत थी, इसके बाद महानगर में अन्य संस्थाओं ने भी लोहड़ी धीयां दी मनाने के लिए बीड़ा उठा लिया। बठिंडा महानगर में एक छोटी सी संस्था के द्वारा शुरू किए इस प्रयत्न ने बहुत जल्द अपना असर दिखाया और लोगों में लड़की के प्रति भी सम्मान पैदा किया। इतना ही नहीं, गत दिवस गांव नथाना में पहुंची सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने भी समाज से अपील की कि लड़कियों की लोहड़ी मनाने वाले लोगों को उत्साहित करें एवं वहीं लड़कियों की पहली लोहड़ी मनाने वाले दम्पतियों को सम्मानित किया जाए। श्रीमति बादल की इस अपील से कयास लगाया जा सकता है कि लोहड़ी धीयां दी किस तरह समाज का हिस्सा बनती जा रही है। लड़कियों की लोहड़ी मनाने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मालवा हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से स्थानीय खेल परिसर के समीप स्थित बनावटी गांव जयपालगढ़ में 105 कन्याओं की लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। वहीं दूसरी तरह नवयुग स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की ओर से 13 जनवरी को जीटी रोड़ स्थित समरहिल कान्वेंट स्कूल में 31 कन्याओं की लोहड़ी मनाई जा रही है। इस तरह के प्रयत्न यहां लड़कियों को समाज में बनता सम्मान दिलाने के लिए कारगार सिद्ध होंगे, वहीं दूसरी तरफ कन्या भ्रूण हत्या व दहेज जैसी सामाजिक बुराईयों को भी खत्म करेंगे। सुरक्षा हेल्पर की ओर से जो कदम कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उठाया गया था, वह आज सार्थक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा हेल्पर के लिए यह पंक्‍ित कहना कोई गलत बात न होगी कि मैं तो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गए और कारवां बनता गया।

रक्तदान करके जन्मदिवस मनाया

बठिंडा-(सुनीता सैनी) आसरा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डॉ.सुनीता सपना इंसां ने अपना 30वां जन्मदिवस, 50वीं बार सिविल अस्पताल में जा कर रक्तदान करके मनाया। उनके साथ मैडम सीमा विशू इंसां ने भी तीसरी बार रक्तदान किया। संस्थापक रमेश मेहता ने बताया कि डॉ. सपना प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और कहा कि डॉक्‍टर द्वारा दिया गया रक्त एक पुन्य का कार्य है। डॉ.सपना ने कहा कि नौजवान लड़के व लड़कियों को अपना जन्मदिवस रक्तदान करके मनाना चाहिए।

लड़की की लोहड़ी मनाने वालों को उत्साहित करें : बीबी बादल

बठिंडा। बठिंडा से लोक सभा सदस्य व नन्हीं छां मुहिम की सरप्रसत बीबी हरसिमरत कौर बादल ने आज लोगों को अपील की है कि वह लड़कियों की लोहड़ी मनाने को उत्साहित कर लड़के को पहल देने वाले समाज की सोच में बदलाव लाएं। नथाना में एक अनाथ आश्रम में बच्चों को कंबल व ऊनी कपड़े वितरित करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीमति बादल ने कहा कि आज दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव लोगों के लिए यह दृढ़ संकल्प करने के लिए बिल्कुल उचित अवसर है कि समाज की सोच में बदलाव करके गुरूओं पीरों व पैगम्बरों की इस धरती को कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई से मुत किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज को लड़कियों की कम संख्या व वातावरण में आ रही गिरावट से रूबरू करवाने के लिए नन्हीं छां मुहिम अहम कदम था। उन्होंने कहा कि उनको खुशी महसूस हो रही है कि उनके प्रयत्नों की बदौलत राष्ट्रीय ग्रामीण सेहत प्रोग्राम के तहत भ्रूण हत्या विरोध कोशिश करने का यत्न करने का फैसला लिया गया है। श्रीमति बादल ने कहा कि इस मुहिम के तहत विशेष कर बूटा प्रसाद देने की कारवाई के कारण नवविवाहित जोड़ों व अन्य लोगों की मानसिकता में बहुत बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान करीबन 12 लाख परिवारों ने बूटा प्रसाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने समाज से अपील की कि वह नवविवाहित लड़कियों की लोहड़ी मनाएं व नवविवाहित लड़कियों की लोहड़ी मनाने वाले विवाहित जोड़ों को सम्मानित करें।

जरूरतमंद लड़कियों को गर्म कपड़े बांटे
बठिंडा। लॉयन्स लब बठिंडा ग्रेटर की ओर से सरकारी कन्या हाई स्कूल नथाना में माघी के शुभ अवसर पर बढ़ रही सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लड़कियों को स्कूल में जर्सियां, शॉल व बूट जुराबें आदि बांटी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रमुख नैब सिंह संधू व स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित थे। लब के प्रधान अरविंद गर्ग ने यह भी बताया कि इस तरह के प्रोजेट समय समय पर लब की ओर से बाल कल्याण के लिए चलाए जाते हैं। इस मौके पर प्रोजेट चेयरमैन सतीश घई, सचिव कंवल कुमार व राजेश कुमार डिम्पी भी उपस्थित थे। 

गुरपर्व पर लगाया रक्तदान शिविर

बठिंडा। मानवता की सेवा को समर्पित शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की ओर से साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के गुरपर्व के मौके पर रक्‍तदान कैंप स्थान श्री गुरुद्वारा साहिब किला मुबारक बठिंडा में लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला ने किया एवं इस मौके पर 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर रक्‍त एकत्र करने के लिए सिविल अस्पताल लड बैंक बठिंडा की टीम डॉक्‍टर इंद्रजीत सिंह सरां की अगुवाई में पहुंची। इस शिविर की अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक जसकरण सिंह ने की। इस मौके पर एसजीपीसी सदस्य दविंदर कौर, संस्था प्रधान अवतार सिंह गोगा, महेंद्र सिंह, पूर्ण सिंह, गुरमुख सिंह, वकील सिंह, मास्टर मान सिंह, जसविंदर सिंह पाल, जरनैल सिंह पप्पी, गुरमीत सिंह, हरनेक सिंह, अजैब सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में मुख्यातिथियों व रक्‍तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रेलवे यात्री परिसर से मिला वृद्ध का शव
बठिंडा। स्थानीय रेलवे स्टेशन यात्रा परिसर में एक वृद्ध व्यक्ति के मृतावस्था में पड़े होने की सूचना मिली एवं मृतक को समाज सेवी संस्था सहारा जनसेवा की ओर से स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि उत स्थल पर एक वृद्ध व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही संस्था कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं जीआरपी पुलिस को सूचित किया और उनके आने पर वृद्ध व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

सीवरेज हॉल में गिरी गाय
बठिंडा। स्थानीय रोज गार्डन के पीछे सीवरव्ज हॉल में एक गाय गिरकर घायल हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि उक्त स्थान पर बने सीवरेज हॉल में गाय गिर गई एवं निकले के लिए प्रयत्न कर रही है। संस्था कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलते ही घटनास्थल की तरफ कूच किया एवं गाय को सीवरेज हॉल से बाहर निकाला। इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता संदीप, विक्की, जग्गा, गुरविंदर, हरबंस आदि उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद जी का हर शद प्रेरणास्त्रोत है : राजगुप्ता
बठिंडा। स्थानीय पॉवर हाउस रोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद गर्ल्स कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस बड़े श्रद्धापूर्वक ढंग मनाया गया एवं उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए छात्राओं व शिक्षकों की ओर से संकल्प लिया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल राजगुप्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का हर शब्‍द नौजवान वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है। स्वामी जी के अनुसार शक्‍ित जीवन है, और कमजोरी मृत्यु है। उन्होंने नौजवान वर्ग को 21वीं सदी की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त करने का संदेश दिया। स्वामी जी नौजवानों के आदर्श व उदारवादी व्यापाक व सारे धर्मों प्रति एक ही सोच की जीती जागती मिसाल थे। इसलिए उनका जन्म दिवस नौजवानों को समर्पित है। इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं गुरजिंदर कौर, मनदीप कौर, नीतू, लवप्रीत, वीरपाल, हरदीप, पूजा, मनप्रीत, गगनदीप, सुखदीप, बनप्रीत, इंद्रप्रीत, अमरवीर व अर्शदीप ने स्वामी जी के जीवन, उनकी शिक्षाओं, विचारों व मानवता को दिए गए संदेशों पर अपने विचार प्रकट किए। कॉलेज लेक्चरार निर्मल चौहान, मनिंदर व जसविंदर कौर कलेर ने स्वामी जी की धर्म निष्पक्षता, मानववादी व्यापाक व वैज्ञानिक सोच पर अपने विचार छात्राओं के सामने रखे। उन्होंने बताया कि स्वामी जी एतिहासिक युग पुरुष के नाम से भी जाना जाता है।

चोरी के मोटरसाइकिल समेत एक धरा
बठिंडा। सिटी रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक चोरी के मोटरसाइकिल समेत एक युवक को धरा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआई महेंद्रजीत सिंह को सूचना मिली कि परमजीत सिंह पुत्र मखन सिंह वासी चक्क मन्नो वाला गांव मेहराज में चोरी के मोटरसाइकिल समेत घूम रहा है। पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को चोरी के मोटरसाइकिल नम्बर पीबी 22बी 9221 समेत गिरफ्तार किया। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि उक्त व्यक्ति से पूछताछ के दौरान कुछ और भी जानकारियों हासिल हो सकती हैं।

नशीली दवाइयों समेत एक काबू

बठिंडा। थर्मल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीली दवाइयों समेत गिरफ्तार किया। सूत्रों से एकत्र की जानकारी अनुसार थर्मल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रमोद कुमार वासी हरपाल नगर नशीली दवाइयों का कारोबार करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को स्थानीय एनएफएल फैटरी के गेट नम्बर दो से 53 शीशियां नशीली दवाई समेत गिरफ्तार किया।


इंजी. रामपाल बने पंजाब इंजीनियर एसोसिएशन (बीएंडआर) के प्रधान
चंडीगढ : पंजाब इंजीनियर एसोसिएशन (बी एंड आर) की वर्ष् 2011 के लिए हुए चुनाव में इंजीनियर रामपाल प्रधान चुने गए है। एसोसिएशन के चुने गए अन्य सदस्यो में इंजीनियर अरविंदर सिंह कोआर्डिनेटर , इंजीनियर वी जे एस ढीढसां सीनियर उपप्रधान, इंजीनियर पवन नागपाल उपप्रधान, इंजीनियर जेएस सोढी जनरल सचिव, इंजीनियर हरजोत सिंह सयुक्त सचिव, इंजीनियर इंद्रजीत सिंह वित सचिव, इंजीनियर राकेश गर्ग वित सचिव, इंजीनियर जोरावर सिंह प्रैस सचिव, इंजीनियर वरिंद्र कुमार प्रेस सचिव शामिल थे। इंजीनियर जी आर बैंस एसोसिएशन के आम सहमति से पेटर्न और जरनैल सिंह प्रेस सचिव चुने गए ।  

डॉ. शिवदत्‍त बने चौथी पर आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष

बठिंडा। गत माह हुए एसोसिएशन के चुनावों में विजयी हासिल करते हुए बठिंडा के उम्मीदवार डॉटर शिवदत्‍त गुप्ता आईएमए के पंजाब प्रधान बने। ज्ञात रहे कि आईएम एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव गत माह हुए, जिनका नतीजा गत दिनों निकाला गया। इस नतीजे में डॉक्‍टर शिवदत्‍त गुप्ता को चौथी वार एसोसिएशन का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ. राजकुमार सिंगला के संरक्षक आईएमए बठिंडा के घर पर पंजाब के अलग अलग स्थानों से डॉटर पहुंचे, जो एसोसिएशन सदस्य हैं। इस मौके पर डॉक्‍टर शिवदत्‍त गुप्ता के प्रदेशाध्यक्ष बनने की खुशी में जश्न मनाने के साथ साथ लोहड़ी उत्सव भी बड़े हर्षेल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में अन्य लोगों के अलावा हेल्थ सर्विसेज पंजाब के डायरेक्‍टर डॉ. जेपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आईडी गोयल, डॉ. राकेश विग, डॉ. केके जौहरी, डॉ. एचएस आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह उनकी नहीं बल्कि बठिंडा के समस्त डॉक्‍टरों की जीत है एवं इसके लिए वह सभी डॉटरों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस मौके पर डॉ. जेपी सिंह ने डॉक्‍टर शिवदत्‍त गुप्ता को जीत की बधाई दी। 

जीजीएस कॉलेज ने राष्ट्रीय युवक दिवस मनाया
बठिंडा। गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन तलवंडी साबो के परिसर में कॉलेज प्रबंधकी कमेटी सदस्य सुखराज सिंह, डायरेक्‍टर नरिंदर सिंह, प्रिंसिपल एके कांसल व यूथ लब इंचार्ज जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज छात्रों की ओर से राष्ट्रीय युवक दिवस बड़े हर्षेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी से संबंधित एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीबन 25 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर जज की भूमिका रुचि गर्ग व हरदीप सिंह की ओर से निभाई गई।

No comments:

Post a Comment