Friday, January 28, 2011

'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह आयोजित

'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह आयोजित
 
बठिंडा। योग सेवा समिति (रजि.) बठिंडा, बठिंडा विकास मंच (रजि.) बठिंडा व सुरक्षा हेल्पर (रजि.) बठिंडा की ओर से संयुक्‍त तौर पर गणतंत्र दिवस मौके स्थानीय हनुमान चौंक पर 'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पांच सौ मीटर लम्‍बे बैनर पर करीब बीस हजार लोगों ने अपने हस्ताक्षरों समेत अपने विचार लिखे। इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने भ्रष्टाचार, नशाखोरी व भ्रूण हत्या रोकने संबंधी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर योग समिति के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने बताया कि इन विचारों की एक सीडी तैयार कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्‍यमंत्री व योग गुरूञ् बाबा रामदेव को भेजी जाएगी, ताकि उनका ध्यान इन गम्‍भीर समस्याओं की तरफ खींचा जाए। समिति के अध्यक्ष राधे श्याम बांसल ने बताया कि अपने विचारों को व्यक्‍त करने के लिए पूरा दिन स्थानीय हनुमान चौंक में लोगों का तांता लगा रहा। विचार प्रकट करने वाले लोगों में पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग भी शामिल हैं, जिन्होंने संस्था के प्रयत्न की सराहना करते हुए कहा कि इन बुराईयों को खत्म करने की बेहद जरूरत है, क्‍योंकि इन बुराईयों की समाप्ति के बिना देश के बिगड़े हुए सिस्टम को सुधार पाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। इस मौके पर बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला व सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्थाओं की ओर से इस तरह के प्रोग्राम लोगों में सामाजिक बुराईयों के खिलाफ चेतना जागने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। भविष्य में भी लोगों को बुराईयों के खिलाफ लामबंद करने के लिए उनकी संस्थाओं की ओर से ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

शहीदों को पुष्पमालाएं अर्पित की व पौधारोपण किया
 
बठिंडा। गणतंत्र दिवस पर योग सेवा समिति रजि बठिंडा व सुरक्षा हेल्पर रजि बठिंडा की ओर से शहीदों को पुष्प मालाएं अर्पित करने के अलावा पौधारोपण भी किया गया। जानकारी के अनुसार समिति अध्यक्ष राधे श्याम बांसल, सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा व पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग ने अपने साथियों समेत स्थानीय फौजी चौंक में पहुंचकर शहीद नंद सिंह के चरणों में पुष्पमाला अर्पित की एवं इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय आर्य समाज चौंक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिभा पर फूलमालाएं चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यहां पर पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर श्री शर्मा व श्री गर्ग ने संयुक्‍त बयान में कहा कि इन देश भगतों व शहीदों की बदौलत ही हम को स्वतंत्रता मिली एवं अपने हकों की रक्षा के लिए अधिकार मिले। इनकी कुर्बानियों को राष्ट्र कभी भी भूल नहीं सकता।

No comments:

Post a Comment