Thursday, February 3, 2011

3 Feb Daily evening newspaper truthway

हिन्दु व मुस्लिम नेता आमने सामने, स्थिति तनावपूर्ण
नमाज अदा करने पहुंची थी नगीना बेगम, हिन्दु संगठनों ने किया विरोध
पीरखाने से नहीं हमारा नाता, इस्लामिक संगठनों ने कहा

बठिंडा (टीएनएस) स्थानीय पीरखाना साहिब को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा शीत युद्ध आज उस समय खुलकर सामने आया है, जब इस मामले में ज्यादा दखलंदाजी कर रही एक महिला मुस्लिम नेता के विरोध में कुछ संगठनों के नेता आ खड़े हुए। ज्ञात रहे कि कुञ्छ दिन पहले पीरखाना साहिब में रह रही कुछ महिलाओं का एक वफद स्थानीय एएसपी सिटी से मिला था एवं उन्होंने कुछ लोगों पर मारपीट करने व पीरखाने से निकालने का आरोप लगाया था, लेकिन आज स्थिति उस समय तनावपूर्ण होगी, जब पीरखाना साहिब की महिलाओं का नेतृत्व करने वाली एक मुस्लिम महिला नेता के विरोध में हिन्दु संगठन के नेता उठ खड़े हुए। सूत्रों का कहना है कि इस पीरखाने में मुस्लिम नेता नगीना बेगम अपने साथियों समेत नमाज अदा करने के लिए पहुंची, जबकि यहां पर आज से पूर्व कभी नमाज अदा नहीं की गई। जैसे ही बात की भनक स्थानीय हिन्दु संगठनों को लगी, तो उन्होंने नगीना बेगम का विरोध करना शुरू कर दिया एवं प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उक्‍त मुस्लिम नेता व उनके साथियों को पीरखाना साहिब में इस तरह प्रवेश करने से न रोका गया तो स्थिति भयानक रुख अपना सकती है। उधर, इस बाबत जानकारी देते हुए विहिप नेता सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि शहर की इस्लामिक संगठन खुद यह बात स्वीकार करते हैं कि उनका उक्‍त पीरखाना साहिब से कोई संबंध नहीं एवं यह पीरखाना लखदाता जी का है, जिसको हिन्दु मानते हैं एवं कुञ्छ शरारती तत्व यहां पर कब्‍जा करने की फिराक में हैं, जिनको उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उधर, दूसरी तरफ पीरखाना साहिब की रहने वाली महिलाओं का दावा है कि उक्‍त पीरखाना साहिब को 1947 में उनकेञ् पूर्वजों ने आबाद करवाया था एवं उक्‍त हिन्दु संगठन के नेता उनको यहां से भगाना चाहते हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

जीजीएस कॉलेज में आयोजित हुआ सेमिनार
बठिंडा। छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने व स्वयं-रोजगार के योग्य होने संबंधी गुरू गोबिंद सिंह बहुतकनीकी कॉलेज में सेमिनार आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरचरण सिंह सिद्धू जिला गाइडेंस व कौसलिंग अधिकारी ने की। श्री सिद्धू ने बच्चों को दसवीं कक्षा के बाद सुनहरे भविष्य के लिए बहुत सारे कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने अपने भाषण में बच्चों को खुद पर विश्‍वास करने व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल रघवीर सिंह ने भी व्यवसाय मुखी कोर्सों की भरपूर जानकारी दी। इस मौके कॉलेज के डायरेक्‍टर नरिंदर सिंह प्रिंसिपल इंजीनियरिंग बीएन धालीवाल, प्रिंसिपल बहुतकनीकी कॉलेज अमित टुटेजा, मुखी मैक्‍निकल विभाग परमपाल सिंह व प्रोफेसर अश्‍वनी भी मौजूद थे।

मौड़ कलां का खेल मेला शानो-शौकत से सम्‍पन्न
मौड़ मंडी। (जीती मौड़) आज जब समाज में नशे रूपी दैत्य पूरी तरह पैर पसार चुका है और नौजवान इस के आदि होकर नकारा हो रहे हैं तो ऐसे समय में खेलें और खास तौर पर कबड्डी जैसी खेलों को प्रफु‍लत करना आज के समय की मुख्‍य जरूरत है। इन विचारों का प्रगटावा सांसदी सचिव सहकारता विभाग जगदीप सिंह नकई ने आज गांव मौड़ कलां में करवाए जा रहे श्री गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्‍लब और गांव वासियों के सहयोग से तीसरे कबड्डी टूर्नामेंट के अंतिम दिन इनाम वितरित समारोह दौरान किया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन सुखराज सिंह ना ने किया। इस मौके विजेता टीमों को इनाम बांटे गए और विभिन्न क्‍लबों फ्रेंडस क्‍लब मौड़ कलां को 51 हजार, बीकर सिंह स्पोर्ट्स क्‍लब को 1.5 लाख टूर्नामेंट के लिए, चेतना क्‍लब मौड़ को 2 लाख और छप्पड़ की चारदीवारी के लिए चैक बांटे गए और गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्‍लब को 51 हजार और एक पानी की टैंकी देने का ऐलान भी किया। इस टूर्नामेंट में हलका विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू, नगर कौंसिल मौड़ अध्यक्ष विजय कुमार संदोहा, सुरिंदर पाल सिंह, ट्रक यूनियन मौड़ अध्यक्ष गुरबचन सिंह, सरपंच हरविंदर सिंह काका आदि के हाजिर हो कर क्‍लब को सहयोग दिया। दर्शकों ने पूरे टूर्नामेंट दौरान हजारों की संख्‍या में आ कर खेल का पूरा आनंद लिया।


वालीवाल टूर्नामेंट बौंडा की टीम के जीता

मौड़ मंडी। (जीती मौड़) वालीवाल टूर्नामेंट फ्रेंडस क्‍लब मौड़ कलां नेहरू युवा केंद्र बठिंडा द्वारा रूरल यूथ क्‍लबज एसोसिऐशन और गांव वासियों के सहयोग से करवाया गया। अध्यक्ष करतार सिंह यादगारी वालीवाल टूर्नामेंट गांव बौंडा की टीम ने जीता। चंनन खेड़ा उप विजेता और नया गांव की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस टूर्नामेंट में बीस टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन भूपिंदर सिंह मान और एमसी विजय गोयल द्वारा किया गया। इनाम वितरित करने की रस्म नगर कौंसिल मौड़ अध्यक्ष विजय कुमार संदौहा ने निभाई। यूथ कोआर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र सुखदेव सिंह संधू, संदीप सिंह, जोगा सिंह, बलजीत सिंह, गुरमेल सिंह, हरजीत सिंह, विशेष तौर पर शामिल हुए। रैफरी की भूमिका जगदीश शर्मा और बलदेव सिंह ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए समूल क्‍लब सदस्यों ने अहम योगदान डाला।

नई कमेटी का गठन
बठिंडा। कमेटी मकबरा मीरा साहिब पीरखाना की जनरल हाउस की मीटिंग में नई कमेटी का गठन किया गया। इस मीटिंग में नियम अनुसार संस्था केञ् सदस्यों का चुनाव किया गया। इस दौरान पवन कुञ्मार को चेयरमैन, विजय भारद्वाज को संरक्षक, धर्म चंद बांसल को प्रधान, ज्ञान चंद सिंगला को महासचिव, सुदर्शन गोयल को सचिव, तरसेम सिंगला को मुख्‍य कोषाध्यक्ष, जसविंदर कुमार गोयल को स्टोर इंचार्ज, सोमचंद गोयल को कानूनी सलाहकार, गणेश दत्त शर्मा को कानूनी सलाहकार, जीवन लाल गोयल, आशुतोष तिवारी, अश्वनी शुकला, रजिंदर सिंगला, जगजीत सिंह गहरी, विकास गर्ग, नरिंदर सरीन, जगजीत सिंह काला, रजिंदर कुमार राजू, गुरमीत सिंह, अनिल गर्ग, सुनील सिंगला, विजय कुमार, यश बोस मित्‍तल, ओम प्रकाश शर्मा, वरिंदर शर्मा, सुरेंद्र बांसल, वरिंदर कुञ्मार, हेमंत मित्‍तल, विशाल कांसल, अशोक कुमार गर्ग को कार्यकारी सदस्य नियुक्‍त किया गया। जनरल हाउस ने इन नियुक्‍तियों को हाथ उठाकर समर्थन किया एवं मंजूरी दी। इसके अलावा कुछ अन्य सदस्यों को भी जनरल मैंबरशिप प्रदान की गई। सभी सदस्यों द्वारा पीरखाना साहिब के विकास के लिए निर स्वार्थ भाव के साथ तन मन के सहयोग करने की शपथ उठाई।

कृष‍ि व आधुनिक मार्किटिंग संबंधी शिविर आयोजित

बठिंडा। मार्किट कमेटी बठिंडा के कार्यालय में नियाम जयपुर की ओर से किसानों को कृष‍ि व आधुनिक मार्किटिंग के संबंधी जानकारी देने हेतु कैंप लगाया गया। इस कैंप में डिप्टी डायरेक्‍टर नियाम जयपुर डॉ. राकेश मित्‍तल, डॉ. जगदीश ग्रोवर, डॉ. रोमाना खोज केंद्र यूनिवर्सिटी बठिंडा ने किसानों को आधुनिक कृषि मंडीकरण व जिनसों की स्टोरेज संबंधी जानकारी दी। इस कैंप में अलग अलग गांवों में 45 किसानों ने भाग लिया व ज्ञात रहे कि यह कैंप 4 फरवरी को संपन्न होगा। इस कैंप में फल, सब्‍जियों की मार्किटिंग के बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। कैंप में शामिल होने वाले किसानों से अपील की गई कि जो जानकारी उन्होंने कैंप में पहुंचकर हासिल की, उसको आगे भी फैलाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर चेयरमैन गुरतेग सिंह गिक्कू, जिला मंडी अधिकारी कुलदीप सिंह बराड़, सचिव बंत सिंह व अन्य मार्किट पदाधिकारी उपस्थित थे।

मालवा कॉलेज में लगा रक्‍तदान शिविर
बठिंडा। मालवा कॉलेज बठिंडा द्वारा गुडविल सोसायटी बठिंडा के सहयोग से 66वां रक्‍तदान कैंप लगाया गया। इस का उद्घाटन कॉलेज कमेटी के संरक्षक रिखी राम सिंगला ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल एनके गोसाई प्रोफेसर आरसी शर्मा गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष विजय बरेजा, मुख्‍य सचिव केआर जिंदल, वित्‍त सचिव एमपी अरोड़ा, संयोजक अस्पताल डॉक्‍टर जोत राम जैन, सदस्य दीवानचंद, लाल चंद वर्मा, सत्य नारायण खण्डेलवाल, सिविल अस्पताल ब्‍लड बैंक के प्रभारी डॉक्‍टर इंद्रदीप सिंह सरां, लेबोटरी तकनीशियन महिंद्र पाल गर्ग, स्टाफ नर्स जगजिंदर कौर, कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। प्रोफेसर आरसी शर्मा ने कहा कि रक्‍तदान करना शरीर के लिए लाभदायक है। इससे नए रक्‍त का संचार होता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्‍ति अपना रक्‍तदान कर सकता है। रक्‍तदानियों में कॉलेज का स्टाफ व छात्र छात्राएं शामिल थी। कैंप में 60 से अधिक लोगों ने रक्‍तदान किया। कैंप में रक्‍तदानियों में काफी उत्साह था। सोसायटी द्वारा रक्‍तदानियों के लिए जलपान का प्रबंध किया गया व सिविल अस्पताल की तरफ से फूटियां दी गई।

सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा विधिवत संपन्न
बठिंडा। स्थानीय नई बस्ती स्थित भानामल ट्रस्ट में चल रही श्री मद्भागवत कथा के आज समाप्न दिवस पर बाबा बंसी वाला जी की ओर से आरती कर धार्मिक समारोह की समाप्ति की गई, जबकि सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का व्याख्‍यान पंडि़त सुभाष चंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया। प्रवचन करते हुए श्री शर्मा ने फरमाया कि आज भी लगभग वही परिस्थितियां भारत में उत्पन्न हो गई हैं। अधर्मी लोग ही राष्ट्र के लिए संकट बन रहे हैं। भगवान श्रीराम उदासीन संत थे। उन्होंने कहा कि धर्मार्थ के लिए किया गया शुभ कर्म ही श्रेष्ठ कर्म है। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय भाना ट्रस्ट में डीके गर्ग, बाल मुकंद गर्ग व कृष्‍ण लाल गोयल धुन्नीके के सहयोग से आयोजित हुए इस सात दिवसीय धार्मिक समारोह में प्रत्येक दिन करीब 12000 श्रद्धालुओं ने शिरकत कर इस शुभ अवसर का फायदा उठाया। समारोह के दौरान हरि ओम शंकर चरण पादुका सेवा दल की ओर से जूतों की रख रखाव की सेवा पूरे तन मन से की गई। इस दौरान संजीव गर्ग, मनोहर लाल, विनोद बिट्टू, सचिन सिंगला, मनीष कुञ्मार, कांती लाल ने अपनी अपनी सेवाएं बाखूबी निभाई। सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन के बाद संत बाबा बंसी वाला जी सहारनपुर के लिए रवाना होंगे।

कीटनाशकों के 14 सैंपल मिस ब्रांडेड
कृष‍ि विभाग ने साल 2010-11 में भरे 399 सैंपल

बठिंडा। स्थानीय कृञ्षि विभाग की ओर से कीटनाशकों में गुणवत्ता बरकरार करने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसके तहत जिले भर में करीबन 399 सैंपल भरे गए, जिसमें से 14 सैंपल मिस ब्रांडेड होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्‍य कृष‍ि अधिकारी परमजीत सिंह संधू ने बताया कि कृष‍ि विभाग की ओर से जिले में कीटनाशक दवाईयों की गुणवत्‍ता बरकरार रखने के लिए वर्ष 2010-11 के दौरान करीब 420 सैंपल भरने का टीचा रखा गखा था, लेकिन इस अभियान के तहत कृष‍ि विभाग द्वारा 399 सैंपल भरे गए। इनमें से करीब 14 सैंपल मिस ब्रांडेड पाए गए। ड्डेञ्ल हुए कीटनाशकों में रेलीज इंडिया लिमिटेड की कारटाप हाइड्रोक्‍लोराइड 4फीसदी जी, फलोरा केञ्मिकल्स एंड फर्टेलाइजर की कारटाप हाइड्रोक्‍लोराइड 4फीसदी जी, बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड की ट्राइजोफॉस 40फीसदी ईसी, ठाकर कैमिकल्स लिमिटेड मार्किटिंग सेसका कोरमिन लिमिटेड की कारटाप हाइड्रोक्‍लोराइड 4फीसदी जी, नागार्जना एग्री केमि‍कल्स लिमिटेड की ट्राइजोफॉस 40फीसदी ईसी, हैरदाबाद केम‍िकल्स लिमिटेड की ट्राइजोफॉस 40फीसदी ईसी, हरम्‍बा इंडीस्ट्रीज लिमिटेड की एसीटमीपरिड 20 फीसदी एसपी, जय कैम‍िकल्स असीटामीपरिड 20 फीसदी एसपी, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की ट्राइफोस 40 फीसदी ईसी, वेस्टर्न क्रञॅप साइंस मार्किञ्टिंग हिंद केञ्मिकल्स कार्पोरेशन की एसीटामीपरिड 20फीसदी एसपी, क्रॉप केम‍िकल्स इंडिया लिमिटेड की पीरोकसाफफौप प्रोपेनिल 15फीसदी डब्‍ल्यूपी, अल्फा फर्टेलाइजर्स इंडिया लिमिटेड की मेस्टलि‍क्‍यूरान मिथाईल 20फीसदी, सीरॉट सीड एंड कैम‍िकल्स इंडस्ट्रीज की अल्फा मैथरीन 10फीसदी ईसी आदि शामिल हैं।


प्रजापता सभा बठिंडा के अध्यक्ष बने लाल चंद

बठिंडा। प्रजापत सभा बठिंडा की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस मौके पर लाल चंद को अध्यक्ष, प्रेम चंद को उपाध्यक्ष, भीम चंद को महासचिव, उप महासचिव सुभाष चंद्र व माम चंद को कोषाध्यक्ष नियुक्‍त किया गया। इस मौके पर सभा पदाधिकारियों ने अपनी जिम्‍मेदारी ग्रहण करते हुए अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरी इमानदारी के साथ निभाने की वचनबद्धता को दोहराया।

सडक़ हादसों में दो की मौत
बठिंडा (टीएनएस) स्थानीय मानसा रोड़ पर आईटीआई के समीप ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्‍ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार आज यह हादसा बाद दोपहर हुआ। ट्रक द्वारा कुञ्चले व्यक्‍ति को बचाने के लिए सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं ने भरसक प्रयास किए, लेकिन मौत के आगे प्रयास असफल हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतक व उसका अन्य साथी मोटसाइकिल पीबी 03 एम 8678 पर सवार होकर मानसा की तरफ जा रहे थे कि आईटीआई के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक के नीचे आने से मोटर साइकिल के पीछे बैठे धर्म सिंह वासी रायखाना की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सहारा कार्यकर्ता मनी वर्मा, टेक चंद, संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे एवं उन्होंने घायल के प्राण बचाने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन धर्म सिंह की जान बचाने के लिए किए गए प्रयास उस समय असफल हो गए, जब डॉक्‍टरों ने मेडिकल निरीक्षण करने के बाद धर्म सिंह को मृतक घोषित कर दिया। उधर, कस्बा नथाना के समीप मोटरसाइकिल सवार गुरप्रीत सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर अपने गांव कोटला रायका वापिस जा रहा था कि एक कार से बचते हुए एक अन्य मोटरसाइकिल से जा टकराया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी थाना नथाना एएसआई बिक्कञ्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर 174 के तहत कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है।

जाली हस्ताक्षर कर मारी ठगी, दो नामजद
बठिंडा। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में दो लोगों को नामजद किया है। यह आपराधिक मामला गुरदास गर्ग की शिकायत पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि रामचंद्र मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गुरदास गर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई कि दीपक नामक युवक ने उसके फर्जी हस्ताक्षर करवाकर ओबीसी बैंक से करीब 130000 रुपए निकाले। ज्ञात रहे कि उक्‍त युवक ट्रस्ट में मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। पुलिस ने गुरदास की शिकायत पर कारवाई करते हुए दीपक कुमार व डॉक्‍टर शिवदत्त गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज किया।

पंजाब में एनआरएचएम कर्मी संघर्ष की डगर पर

जल्द संघर्षों पर उतर सकते हैं एनआरएचएम कर्मी
बठिंडा। (टीएनएस) पंजाब सरकार की बेरुखी के क्षुब्‍ध राष्ट्रीय ग्रामीण सेहत मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी किसी भी समय सडक़ों पर उतर सकते हैं, अगर उनकी मांगों की तरफ सरकार ने शीघ्र ध्यान न दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्‍त कर्मचारी आने वाले समय में बिहार व राजस्थान की तरफ पलायन करने की स्थिति पर विचार कर रहे हैं। एनआरएचएम कर्मचारियों की यूनियन का कहना है कि पंजाब सरकार की ओर से लम्‍बे समय से कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि उनके कार्यों में दिन प्रति दिन बेहताशा बढ़ोत्‍तरी की जा रही है। बढ़ती महंगाई के दौरान झूठे आश्‍वासन देकर कर्मचारियों के साथ पंजाब सरकार भद्दा मजाक कर रही है। मीडिया को जानकारी देते हुए एनआरएचएम इम्‍पलाइज यूनियन पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरबजीत सिंह कालख ने कहा कि पंजाब जैसे खुशहाल राज्य को पछाड़ते हुए बिहार व राजस्थान की सरकारों ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वेतन व मिलने वाली सुविधाओं में प्रशंसनीय वृद्धि की है, जबकि पंजाब सरकार आए साल कर्मचारियों के वेतनों से अनाधिकृत कटौती कर भारत सरकार को पैसा वापिस भेजा जा रहा है, जो पैसा केंद्र की ओर से ही आता है। इस मौके पर यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय में मांगों को लेकर उन्हें सडक़ों पर उतरकर मजबूरन रोष प्रकट करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनआरएचएम कर्मचारियों से अधिक वेतन को सफाई कर्मचारी ले रहे हैं, इससे बुरी और क्‍या बात हो सकती है।

No comments:

Post a Comment