Wednesday, February 16, 2011

मास्टरमाइंड कालेज आफ एजूकेशन में एक दिवसीय एनएसएस शिविर

बठिंडा : विद्यार्थियों में समाजसेवी जज्बा विकसित करने के मद्देनजर मास्टरमाइंड कालेज आफ एजूकेशन की ओर से एक दिवसीय एनएसएस शिविर लगाया गया। मुख्यातिथि पवन कुमार सिंगला थे, जबकि शाम कुमार शर्मा व एनके गोसाई विशेष तौर पर पधारे। शिविर की अध्यक्षता डायरेक्टर डीआर सिंगला ने की। प्रिंसिपल विनोद देवगण की निगरानी में लगाए शिविर में विद्यार्थियों ने कालेज परिसर की तल्लीनता से साफ-सफाई के साथ-साथ क्यारियां, पेड़ों के आसपास जगहों को भी संवारा। इस अवसर पर युवाओं को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की प्रेरणा देने योग माहिर राधेश्याम बांसल विशेष तौर पर पधारे। इन्होंने योग, प्राणायाम द्वारा निरोग रहने के गुर बताए। वहीं सभी को विभिन्न योगों का अभ्यास भी कराया। एनके गोसाई ने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट में सलीके से कपड़े पहनना व सुंदर दिखने के साथ-साथ लहजे और कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने पर जोर दिया। राकेश नरूला ने विद्यार्थियों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए सभी के प्रतिज्ञा पत्रभरने का आ ान किया।

1 comment:

  1. इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete