Wednesday, March 23, 2011

23 -03-2011 Truthway news

आसरा ने किया रक्तदान कैंप व सभ्याचारिक कार्यक्रम आयोजित
बठिंडा । आसरा वेल्फेयर सोसायटी द्वारा यहां कीकर बाजार में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस में एस एस पी डा. सुखचैन सिंह गिल व निगम आयुक्त बठिंडा उमा शंकर विशेष् तौर पर उपस्थित हुये। स्कूली बच्चों ने दहेज विरोधी कोरियोग्राफी पेश की। शहीदों की याद में कार्यक्रम पेश किये। खूनदान कैंप लगाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रमेश मेहता , जिला प्रधान बसंत भट्ट व अन्य सदस्य शामिल हुये।

सहारा ने शहीद चौक में मनाया गया शहीदी दिवस

बठिंडा । आज बठिंडा में जगह-जगह शहीदी दिवस मनाया गया। समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा द्वारा यहां
शहीद भगत सिंह चौक में शहीद की प्रतिमा-पार्क में श्रद्धांजलि भेंट कर शहीदी दिवय मनाया गया। संस्था द्वारा पार्क को व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया था तथा गेट लगाये गये थे। एस एस पी बठिंडा डा. सुखचैन सिंह गिल व नगर निगम आयुक्त उमा दीक्षित विशेष तौर पर संस्था द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुये। एस एस पी ने कहाकि संस्था द्वारा समाजसेवा के साथ जो देश भक्ति के कार्यक्रम समय-समय करवाये जाते हैं यह अच्छी बात है। निगम आयुक्त उमा शंकर ने कहाकि हम सभी को मिलकर शहीदों की याद में मेले लगाये जाने चाहियें ताकि युवा पीढ़ी को हमारव शहीदों बारव जानकारी मिल सके। समारोह में सहारा कार्यकर्ताओं ने पीले रंग की पगडियां पहन रखी थी जो जोश से भरे हुये थे। वह इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। ऐसे लगता था जैसे उनमें शहीदों के प्रति गहरी आस्था हो। इसमें संस्था के प्रधान विजय गोयल , उपप्रधान दविन्द्र बांसल , शाम मितल , गौतम गोयल , हरबंस सिंह , कमल कुमार , तिलक राज , अशोक गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विजय गोयल ने कहाकि स्वतंत्रता के ६२ वर्ष बाद भी शहीदों के सपने साकार नहीं हुये जिन्हें पूरे करने के लिये हम सभी को मिल कर प्रयास करने होंगे।

आस वेल्फेयर सोसायटी ने शहीदी दिवस पर रैली निकाली
बठिंडा ।आस वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये रैली निकाली गई व रक्तदान कैंप लगाया गया। बड़ी संख्या में सदस्य नामदेव मार्ग पर संस्था के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुये व वहां शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया। उसके बाद रैली निकाली जिसमें सदस्यों ने केसरी पगड़ियां बांध कर शहर में रैली निकाली रैली शहर में नामदेव मार्ग , अमरीक सिंह रोड , रलवे स्टेशन , धोबी बाजार होते हुये शहीद भगत सिंह चौक पहुंची व भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट किये। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान हरदीप सिंह तग्गड़ , महासचिव सुरिन्द्र सिंह मान , खजानची बलवीर सिंह , उपप्रधान मेजर सिंह , मनजीत सिंह , बेअंत सिंह , सुरिन्द्र सिंह रतन , जसविंदर सिंह , सुखदेव कुमार , अमनदीप सिंह , मनप्रीत सिंह , पंजाब एप्थालमिक अधिकारी एसोसियेशन के सदस्य शामिल हुये।

गुरुकुल रोड पर सीवरेज डालने का शुभारंभ
बठिंडा। नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहिमन, अकाली दल के हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला व निगम के सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल ने वार्ड नंबर ४४ गुरुकुल रोड पर सीवरेज का संयुक्त तौर पर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ एमसी व नगर सुधार ट्रस्ट के मेंबर निर्मल संधु, अकाली नेता अश्वनी बंटी, चमकौर मान, राजिंदर कुमार गोरा आदि उपस्थित थे। इसके अलावा क्‍लब के सभी सदस्य व पदाधिकारी भी शामिल हुए। क्षेत्र में सीवरेज का काम शुरू होने की खुशी में क्‍लब के प्रधान कुलवंत राय, महासचिव प्रदीप शर्मा व सचिव सूबा सिंह ने मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहिमन, सरूप चंद सिंगला व निर्मल संधु का तहे दिल से धन्यवाद किया। अर्जुन नगर वेलफेयर क्‍लब के सदस्यों ने नगर की अन्य समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस मौके पर महिंदर सिंह बराड़, सुरेश कुमार, भलाई राम, जसवीर सिंह, हरी नारायण, बलदेव सिंह आदि उपस्थित हुए। अपने संबोधन में सरूप सिंगला ने कहा कि इलाके में विकास कार्यों में तेजी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर उमां शंकर गुप्ता, सहायक कमिश्नर नाजर सिंह उपस्थित थे।

शैक्षणिक मुकाबलों में विजेता बच्‍चो को मिला नकद इनामबठिंडा। सर्व शिक्षा अभियान पंजाब की ओर से 22 फरवरी को करवाए गए साइंस, मैथ, सामाजिक शिक्षा व अंग्रेजी के  टैस्ट में विजेता रहे सरकारी एलीमेंटरी स्कूल चनारथल के चार बच्चों को नकद इनाम राशि देकर सम्मानित कियागया। उक्त टैस्ट में सरकारी एलीमेंटरी स्‍कूल चनारथल के आठवीं के तीन व सातवीं के एक विद्यार्थी पहले स्थान पर आए। स्कूल इंचार्ज राधे श्याम शर्मा ने बताया कि उक्त मुकाबलों में विजेता रहे आठवीं के निरंजन सिंह को 2000, जगजीत सिंह को 1500, इकबाल सिंह को 1000 नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा सातवीं कक्षा के कुलविंदर सिंह को 1000 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की साइंस अध्यापिका राजविंदर जीत कौर ने  उक्त स्थान प्राप्त करने वालों में निरंजन सिंह, जगजीत सिंह, इकबाल सिंह व कुलविंदर बधाई देते हुए आने वाले समय में भी इसी तरह स्कूल व अपने अभिभावकों को नाम रोशन करने को कहा।

No comments:

Post a Comment