Tuesday, April 19, 2011

19-04-2011 Bathinda News

घर से चार तोले सोना व मोटरसाइकल चोरी
बठिंडा। परस राम नगर गली नंबर 11 में स्थित एक घर में घुसकर अज्ञात लोगो एक मोटरसाइकिल, चार तोले सोना चुरा ले गए। वारदात के समय घर में कोई नहीं था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार शमशान घाट के पास स्थित परस राम नगर गली नंबर 11 के निवासी अजीत कुमार ने बताया कि वह कपूरथला कोच फैटरी में काम करता है। उसकी पत्नी ममता सोमवार को किसी काम से अपने मायके गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात लोग रात्रि के समय  उनके घर में घुसकर एक मोटरसाइकल होडा सीडी डिलस, नंबर पीबी 03 पी 1118, चार तोले सोना व बैंक के कुछ जरूरी कागजात चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू
कर दी है। 
साथियों की रिहाई के लिए बेरोजगार लाइनमैनों ने दिया धरना
जेल में भूख हड़ताल दौरान 97 बेरोजगार लाइनमैनों की हालत बिगड़ी
बठिंडा। बेरोजगार लाइनमैन यूनियन ने वैसाखी मेले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बेकसूर बेरोजगार लाइनमैनों की रिहाई के लिए मंगलवार को मिनी सचिवायल के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं गुरबख्शीश सिंह, गुरमीत सिंह, रुपिंदर सिंह ने कहा कि जेल में बंद बेरोजगार लाइनमैनों की भूखहड़ताल के कारण हालत खराब हो गई है लेकिन किसी ने भी अभी तक उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इस समय 97 बेरोजगार लाइनमैनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेल में भूख हड़ताल दौरान किसी भी लाइनमैन के साथ कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेवार सरकार व जेल प्रशासन होगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि बेरोजगार लाइनमैनों की मेरिट जल्द जारी की जाए। अगर सरकार ने ऐसा न किया तो संघर्ष् को आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
सुखदेव सिंह चहल बने बीबी भट्ठल के ओएसडी
बीबी भट्ठल द्वारा सौंपी जिम्मेवारी पर हर हालत में खरा उतरूंगा- चहल
बठिंडा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह चहल को विरोधी दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल का ओएसडी नियुक्त किया गया है। मंगलवार को प्रैस कांफ्रेंस में सुखदेव सिंह चहल ने कहा कि बीबी भट्ठल ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह मेहनत, लगन व ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि मालवा में कांग्रेसी वर्करों की मुश्किलों को हल करने व पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें यह अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। चहल ने कहा कि मालवा में पिछले चार सालों दौरान कांग्रेसी वर्करों को अकाली-भाजपा सरकार के जबर का शिकार होना पड़ा है। कांग्रेस आने वाले  चुनावों में कांग्रेसी वर्करों से हुई धक्केशाहियों का जवाब गिन-गिन कर लेगी। चहल ने कहा कि सरकार सरेआम बेरोजगारों व इंसाफ की मांग कर रहे लोगों पर अत्याचार कर रही है। इससे सरकार लोक विरोधी चेहरा जग जाहिर हो गया है। चहल ने कांग्रेसी वर्करों को कहा कि वह अपनी मुश्किलों को किसी भी समय उन्हें बता सकते हैं, अगर किसी समस्या का हल न होगा तो उसका हल बीबी राजिंदर कौर भट्ठल को अवगत करवाकर निकाला जाएगा। अंत में चहल ने बीबी राजिंदर कौर भट्ठल को इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया।

बीबी हरपाल कौर के निधन पर सरूप सिंगला सहित अकाली नेताओं ने दुख प्रगट किया
बठिंडा। हलका तलवंडी साबो के इंचार्ज अमरजीत सिंह सिद्ध की धर्मपत्नी बीबी हरपाल कौर के निधन पर हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला सहित अकाली नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बीबी हरपाल कौर के निधन पर शिअद के हलका इंचार्ज सरूप सिंगला,  मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहिमन, नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन अशोक भारती, तरसेम गोयल, शाम लाल बांसल, दलजीत सिंह बराड़, भूपिंदर सिंह भुल्लर, सुखदेव सिंह बाहिया, बीबी दविंदर कौर खालसा, डा. ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धू, राज कुमार गार्गा, राजिंदर सिद्धू, बीबी मनदीप कौर, महिंदर कौर, मंजीत सिंह, परमिंदर कौर, दर्शन कुमार, महिंदर कौर, राजवंस कौर, टेक सिंह खालसा सहित समूह पार्ष्दों  व अकाली नेताओं ने गहरा दुख प्रगट किया है।
आई एस ओ ने दिया मांगों को लेकर धरना 
बठिंडा । इंडियन स्टूडैंट आग्रेनाईजेशन (आई एस ओ) ने छात्रों की कठिनाईयों को लेकर आज यहां जिला मुख्यालय पर रोष् रैली की व धरना दिया। यह कार्यक्रम संगठन के स्टेट संगठन सचिव कुलविंदर सिंह टिवाना व जिला प्रधान अर्शप्रीत सिंह रायखाना के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस धरने में प्रधान सुरेश शर्मा , हरप्रीत सिंह सिधू , दर्शन सिंह , नवप्रीत सिंह , हरिन्द्र बंगी , नरिन्द्र , संजीव , जसपिंदर सिंह , सेवक सिंह सिधू , जसप्रीत मौड़ , गुरदीप सिंह टिवाना , पाली सीगो सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने कहाकि निजी व सरकारी स्कूलों-कालेजों में प्रबंधकों द्वारा प्रकाशकों के दवाब में या अपने हितों की खातिर बिना जरूरत की पुस्तकें थोपी जाती हैं। निजी शिक्षण संस्थानों में मनमर्जी की फीसें वसूली जाती हैं वहीं सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी लगातार फीसों में बढ़ौतरी की जा रही है। अगर छात्र उनका विरोध करते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्रों को बिना जरूरत की किताबें न लगाई जायें , शिक्षण संस्थानों में नशे बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जाये, जरूरत मंद छात्रों से कम फीसें ली जायें।

No comments:

Post a Comment