Wednesday, May 11, 2011

11-05-2011 News Bathinda

माइक्रो इन्फोटेक एंड सेल्यूशन में स्टडी वीजा संबंधी सेमिनार आयोजित


बठिडा   माइक्रो इन्फोटेक एंड सोलूशन बठिंडा की ओर से मंगलवार को सेंटर में आस्ट्रेलिया स्टूडेंट विजा के संबंध में  एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मिस्टर जय आनंद व मिस्टर टोनी लिच डायरकर आफ ब्राइटोन इंस्टीट्यूट आफ टेनालॉजी के मैलबोर्न से विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सेमिनार में विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया के लिए स्टडी विजा संबंधी नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह ऐसे एजेंटों से दूर रहे हैं जो विदेश भेजने के नाम पर धोखे से लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं। सेंटर के डायरैक्‍टर गुरचरण सिंह ने बताया कि उनका सेंटर ब्राइटोन इंस्टीट्यूट आफ टेनालॉजी के साथ पिछले दो सालों से जुड़ी हुई है। यहां विद्यार्थियों को पूरी तरह से संतुष्ट करने के बाद ही स्टडी विजा के लिए तैयार विदेश भेजा जाता है। इस संबंध में सांय के समय पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर आस्ट्रेलिया स्टडी विजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
रामबाग के चार्जर की नशेड़ियों की पिटाई
बठिंडा। बुधवार को अनाज मंडी के  रामबाग के चार्जर की नशेड़ी युवकों ने पिटाई कर घायल कर दिया। घायल चार्जर को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में दाखिल अनाज मंडी के रामबाग में बतौर चार्जर का काम करने वाले  वसविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि रामबाग में कुछ नशेड़ी किस्म के लोग असर स्मैक का नशा करते हैं। बुधवार को जब उसने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। चौकीदार शिवचरण सिंह ने बताया कि उक्त नशेड़ी युवक उसके साथ भी मारपीट कर चुके हैं। इस संबंध में अशोक कुमार  धुन्नीके प्रधान रामबाग कमेटी ने बताया कि रामबाग में नशेड़ी युवकों के संबंध में पहले पुलिस को शिकायत दी थी। उस दौरान पुलिस की गशत के बाद नशेड़ी युवकों का आना बंद हो गया था। लेकिन पुलिस की गशत बंद होने के बाद फिर से नशेड़ी यहां पर डेरा जमाने लग गए हैं। इस संबंध में बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज से बातचीत की तो उनका कहना था कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है।
रेलवे डिप्टी सुपरीटेंडेंट कार्यालय के बाहर युवक से लूटपाट
बठिंडा। बुधवार की रात्रि 11:30 बजे के करीब कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों ने एक युवक से लूटपाट कर उसकी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सहारा जनसेवा ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी के अनुसार अस्पताल में दाखिल भरारथ सिंह ने बताया कि  वह बठिंडा रेलवे कालोनी में अपने चाचा को मिलने आया था, लेकिन चाचा न मिलने पर उसे कुछ लूटेरे मिल गए। जिन्होंने उसके साथ मारपीट की, उससे मोबाइल फोन, दस हजार रुपए की नकदी व पर्स सहित एटीएम चुरा ले गए। 

अशोक कुमार शहरी व नरिंदर भुलेरिया बने देहाती प्रधान
विधायक हरमंदर जस्सी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नियुक्त
बठिंडा। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस की कार्यकारिणी घोष्ति कर दी। इसमें बठिंडा से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अशोक कुमार की पार्टी के प्रति ईमानदारी को देखते हुए पुन पांच सालों के लिए जिला प्रधान नियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह जिला देहाती प्रधान नरिंदर सिंह भुलेरिया को भी फिर से दूसरी बार प्रधान नियुक्त किया है। इसके अलावा हलका विधायक हरमंदर सिंह जस्सी को पंजाब कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है। उक्त नेताओं की नियुक्ति को लेकर बठिंडा कांग्रेसी नेताओं व वर्करों में खुशी का माहौल है। जिला प्रधान बने अशोक कुमार ने पार्टी को मजबूत करने व वर्करों को सरगर्म करने के लिए कड़ी मेहनत की। आज उसी मेहनत की बदौलत अशोक कुमार को फिर से प्रधान पद सौंपा गया है। नरिंदर भुलेरिया की बात करे तो उन्होंने देहाती क्षेत्र में पार्टी की शाख को बुलंदियों तक पहुंचाया है। पार्टी की गतिवधियों को घर-घर पहुंचाना उन्होंने अपने दिनचर्या में शामिल किया हुआ है।
संदिग्ध अवस्था में महिला जली, हालत गंभीर
बठिंडा। जिले के गांव जलाल में एक महिला संदिग्ध अवस्था में जल गई महिला को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 100 प्रतिशत जल चुकी अमरजीत कौर के परिजनों ने बताया कि वह स्टोव पर खाना बना रही थी। अचानक आग की चपेट में आने से उसे आग लग गई। अमरजीत कौर की तीन लड़कियां व एक लड़का है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Monday, May 9, 2011

09-05-2011

गोपाल नगर में लोगों ने बंद करवाया शराब का ठेका

बठिंडा। गोपाल नगर में पिछले लंबे समय से चल रहे शराब के ठेके को गोपाल नगर व अर्जननगर के लोगों ने सोमवार को कडे़ संघर्ष के साथ बंद करवा दिया। सोमवार को उक्‍त शराब के ठेके को लेकर अर्जुन नगर वेलफेयर  क्‍लब  के नेतृत्व में गोपाल नगर व अर्जुन नगर के लोगों ने शराब के ठेके के विरोध में धरना लगा दिया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। लोगों के रोष को देखते हुए प्रशासन को ठेके को बंद करवाना पड़ा। इस मौके पर उपस्थित कुलवंत राय, प्रदीप शर्मा,हरविंदर सिंह, अभय कुमार,डा.कमलेश, डा.महिंदर बराड़ ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस जगह पर फिर से शराब का ठेका खोला गया तो उसका जोरदार विरोध होगा।

पेट्रोल पंप से लूटे 15000 
बठिंडाः गोनियाना के गांव कोठे नत्था सिंह वाला में स्थित एक पेट्रोल पंप से अज्ञात लोग पंप सेल्जमैन से 15000 रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पंप सेल्जमैन की शिकायत में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना नहियांवाला पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सलिंदर कुमार ने बताया कि 7 मई की रात्रि चार अज्ञात लोग कार में सवार होकर पंप पर आए। आरोपियों ने पहले कार में 1000 रुपए का तेल डलवाया। जब पंप सेल्जमैन ने युवकों से पैसे मांगे तो वे जान से मारने की धमकियां देने के बाद उससे 15000 रुपए लूट ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बूथ स्तर पर होंगे युवा कांग्रेस के प्रधान

बठिंडा।पंजाब में युवा कांग्रेस के चुनाव अब बूथ स्तर पर होंगे व जिला प्रधान , ब्‍लाक प्रधान के पद समाप्त किये जा रहे हैं। यह बात युवा कांग्रेस के मालवा जोन के प्रभारी संजय लाल पासवान ने कही। इस अवसर उनके साथ युवा नेता लखविंदर लख्‍खा , रुपिद्र बिंद्रा , शांतनु मिश्रा , पप्पू पासवान , जिला कांग्रेस कमेटी शहरी बठिंडा के प्रधान अशोक कुमार उपस्थित थे। संजय पासवान ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पांच सदस्य चुने जायेंगे वहीं सदस्य विधानसभा प्रधान व लोकसभा प्रधान का चुनाव करेंगे। इसके बीच कोई बलाक प्रधान या जिला प्रधान नहीं होगा । यह काम युवा नेता राहुल गांधी के निद्रेश पर किया जा रहा।  सदस्यता भर्ती करने के लक्ष्य बारे उन्होंने कहाकि जितनी अधिक भर्ती हो सकेगी की जायेगी। उनके पहले पंजाब पौने चार लाखा युवा कार्यकर्ता हैं।
अब कांग्रेस को नेस्तनाबूत करने का समय आया-सिंगला
बठिंडा। थर्मल कालोनी में कन्या भ्रूण हत्या के लोगों को प्रेरित करने की मुहिम के तहत विजय कुमार की पोती दिया का तीसरा जन्म दिन केक काट कर मनाया गया। इस दौरान अकाली दल के नेशनल वाईस प्रेसीडेंट व हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला खास तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान शहीद भगत सिंह नौजवान सोसायटी के प्रधान हरविंदर सिंह  को शिअद  के यूथ विंग के वार्ड नंबर दो का प्रधान बनाया गया। इस दौरान लोगों को सिरोपा देकर सम्‍मानित किया गया। सरूप सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि देश को बर्बाद करने वाली पार्टी कांग्रेस को नेस्तनाबूत कर दिया जाऐ। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपने भविष्य को लेकर हड़बड़ाहट में है। कांग्रेस का आधार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेसियों को नकारना शुरू कर दिया है। बड़े पैमाने पर शहर में लोग अकाली दल के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ही इलाके का विकास कर सकती है। अकाली दल का हर छोटा-बड़ा नेता लोगों की सेवा के लिए जी-जान से जुड़ा हुआ है। इस दौरान श्री सिंगला के साथ एमसी राजिंदर सिंह सिद्धु, सर्कञ्ल प्रधान हरजीत सिंह, बलजीत बराड़, शहीद भगत सिंह नौजवान सोसायटी के महासचिव बलविंदर सिंह टोनी, उपप्रधान कमलजीत सिंह, तरसेम सिंह, रवि कुमार,शिअद के जिला प्रेस सचिव डॉ. ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।
न्युटरिच हाइजेनिक चिकन का शुभारंभ
बठिंडा। स्थानीय बरनाला रोड पर स्थित हजूरा कपूरा कालोनी में न्युटरिच हाईजेनिक चिकन सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर के संचालक ने बताया कि यहां पर क्‍वालिटी से भरपूर वैज एंड नॉन वैज फुड लोगों को हर समय तैयार मिलेगा।

Saturday, May 7, 2011

07-05-2011 News Bathinda

बादल त्यागपत्र दें , बार-बार बयान बदलते हैं बादल- कांग्रेसी विधायक
 बठिंडा । बठिंडा जिले के तीन कांग्रेसी विधायकों ने मांग की है कि राज खुराना के मामले में पंजाब के मुख्‍मंत्री त्यागपत्र दें। आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये विधायक मखन सिंह , गुरप्रीत सिंह कांगड़ व अजायब सिंह भट्टी ने कहाकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने गत दिनों कहा था कि भ्रष्टाचारियों को फांसी होनी चाहिये । अब  उनका ही एक मुख्य संसदीय सचिव भ्रष्टाचार के मामले में रिश्र्वत लेते पकड़ा गया व सी बी आई ने उसे पकड़ा है । इन विधायकों ने कहाकि सी बी आई मुख्य एजैंसी है व उस द्वारा एक विधायक व संसदीस सचिव को रंगे हाथों पकड़ना इस बात का सबूत है कि राज खुराना ने रिश्र्वत ली है। इतना ही नहीं उससे 15 लाख रूपये नकद व एक करोड़  पैंतीस लाख के चैक बरामद हुये हैं। अब बादल कह रहे हैं कि यह एक साजिश के अधीन किया गया कार्य है व इसमें पंजाब सरकार को बदनाम करने की साजिश है। यह गैरजिम्मेदाराना ब्‍यान है। इन विधायकों ने कहाकि बादल के बयान से स्पष्ट है कि वह अपने सहयोगी को बचाना चाहते हैं ।  उन्होंने यह भी कहाकि बादल के ब्‍यानों पर विश्र्वास नहीं किया जा सकता क्‍योंकि वह बयान बदलने के आदि हैं। बठिंडा जिले के गांव सेलबराह में पुलिस द्वारा गांववासियों पर किये अत्याचारों की निंदा करते हुये उन्होंने कहाकि ऐसा अत्याचार कभी नहीं देखा गया। विधायकों ने यह भी कहाकि सरकार इस काम में भी राजनीति कर कांग्रेसी कार्यकर्तायों को फंसाने के लिये योजनायें बना रही है। उन्होंने खुलकर कहा कि एक अकाली जत्थेदार के इशारे पर यह सब हो रहा है तथा वह ही गांव में अनाधिकृत तौर  पर शराब का ठेका खोलना चाहता है जबकि आबकारी विभाग द्वारा इसके लिये कोई मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने इस मामले में वृद्धों को भी नहीं बख्शा वहीं एक वृद्ध अमृतधारी महिला को नग्र अवस्था में घसीटा गया। जबकि इस मामले में मुख्य दोषी कुछ अकाली ही हैं परन्तु उन्हें बचाकर कांग्रेसियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने गांव में लोगों के घरों में घुस कर बिजली के मीटर तोड़ डाले, फ्रिज तोड़ डाले , पंखे व अन्य सामान तोड़ डाला। एक पीटर रेहड़े के टायर तक पंच कर दिये। विधायकों ने कहाकि वह पीडित लोगों के केस पार्टी खर्चे पर लडेंगे तथा इसके विरूद्ध मानवाधिकार आयोग में शिकायत करेगे। इन विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की पंचायत समिति सदस्य जसबीर कौर को इसलिये भ्रष्टाचार के मामले में सिर्फ इसलिये फंसाया गया क्‍योकि उसने अकाली कार्यकर्तायों को कांग्रेस में मिलाया था। इन विधायकों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कांग्रेसी कार्यकर्तायों के साथ धक्केशाही करने वाले पुलिस वाले कांग्रेस शासन में बख्शे नहीं जायेंगे। उनकी लिस्टें तैयार की जा रही हैं तथा सरकार आने पर कारवाई करेगें।

विवाहिता ने जहरीली वस्तु खा कर की आत्महत्या

बठिंडा। यहां केन्द्रीय जेल के क्वाटर में रहने वाली विवाहिता वीरपाल कौर ने  मानसिक परेशनी में कोई जहरीली दवाई खा कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरपाल कौर पत्नी बल बहादुर सिंह यहां केन्द्रीय जेल के क्वाटर में रहती थी जबकि उसका पति रोपड जेल में सर्विस करता है। उनके गोद ली हुई एक बेटी है जिसकी आयु लगभग 8 वर्ष बताई जाती है। बीती रात वीरपाल कौर ने कोई जहरीली वस्तु खा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी बेटी ने इस बात की सूचना पड़ोसियों को दी जिसके बाद वीरपाल कौर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। उसकी खराब हालत को देखते हुये निजी अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी मौत हो गई। आज सुबह उसके शव को सिविल अस्पताल लाया गया। जांच अधिकारी एस आई जगराज सिंह ने बताया कि वीरपाल कौर के पिता के ब्‍यान पर धारा 174 के तहत कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया।

1 लाख 90 हजार की नकदी व सोना चोरी

बठिंडाः रामपुरा के गांव भैणी चुहड़ में एक घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने 1 लाख 90 हजार रुपए की नकदी व सोने-चांदी के आभूष्णों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सदर रामपुरा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गिरधारी लाल ने बताया कि वह 5-6 मई की रात्रि अपने परिवार समेत सो रहा था। इस दौरान अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर 9 तोले सोना, 20 तोले चांदी व 56000 रुपए नकदी चुरा ले गये। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

20 हजार से अधिक मूल्य बनने पर सेल टैस विभाग को देनी होगी जानकारीः गर्ग
बठिंडा। सेल टैस विभाग ने व्यापारियों के लिए एक और मुसीबत खड़ी कर दी है। इस विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आयरन एंड स्टील, कॉटन बेल्ट, यारन, एडीबल आयल, टिबर, मार्बल सभी प्रकार की टायलों इन 6 वस्तुओं की खरीद मूल्य 20 हजार बने तो इसकी जानकारी सेल टैस विभाग को ऑनलाईन देनी होगी। बाकी वस्तुओं पर इसकी 2 लाख रुपयों की लिमिट रखी है। वर्ष् में एक ट्रक खरीदने के साथ ही व्यापारी का खरीद मूल्य इस लिस्ट से बढ़ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रधान तथा व्यापार संगठन के जिला प्रधान रमेश गर्ग तथा चेयरमैन कृष्ण गर्ग एमसी ने कहा कि इस हिसाब से हर व्यापारी को पहले एक कंप्यूटर खरीदना होगो, जिसमें विभाग का यह फार्म डाउनलोड करके उसमें माल खरीदने की सारी सूचना भरनी होगी इसके पश्चात ही व्यापारी अपना माल बेच सकेगा। व्यापारी नेता रमेश गर्ग ने कहा कि विभाग के ऐसे कानून व्यापारी को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रहे हैं। उक्त नेताओं ने सरकार से मांग की कि ऐसे कानूनों से व्यापारियों को बचाया जाए। क्‍योंकि अकाली -भाजपा सरकारी बनाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आगे भी विधान सभा चुनाव नजदीक आ रही है इसलिए अपने आप मुंह से निकाल जाता है कि व्यापारी बेचारे - सेल टैस विभाग के मारे। इस समय व्यापार संगठन के पैटर्न कस्तूरी लाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Friday, May 6, 2011

06-05-2011 News Bathinda

पंखे से लटक कर व्यति ने की आत्म हत्या

बठिंडा ,6 मई (हर्ष शर्मा)। गोनियाना रोड पर हनुमान चौक के पास मदान नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारी जसविंदर ने आज आत्म हत्या कर ली। उसकी आयु लगभग 30 वर्ष बताई जाती है। डा. मदान ने बताया कि जसविंदर सिंह उसके पास पिछले 10 वर्ष से भी अधिक समय से काम कर रहा है तथा उसके अस्पताल के ऊपर बने कमरे में ही रहता था। वह उनके परिवार के सदस्यों की तरह था। गत माह वह उसे अपने साथ अमृतसर साहिब माथा टेकने ले गये थे। पैसे का लेन देन करने भी वह ही जाता था। आज सुबह जब वह नीचे नहीं आया तो वह उसे देखने गये उसने कमरा बंद देखा तो वह यह सोच कर नीचे आने लगा कि थोड़ी देर बाद वह अपने आप उठ जायेगा। परन्तु उसी दौरान एक अन्य नर्स ने खिड़की से झांक कर देखा तो जसविंदर का शव पंखे से लटक रहा था। डाटर का कहना है कि उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आ कर कमरे के  दरवाजे को धके मारे जिससे उसकी चिटखनी टूट गई व दरवाजा खुल गया। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। व उसके वारिसों को सूचित किया गया। वारिसों ने पहले तो कई प्रकार के शंके जाहिर किय परन्तु जब डाटर मदान ने उन्हें पूरी तरह संतुष्ट कर उनकी तसल्ली करवा दी तो उन्होंने कोई कारवाई करवाने से इन्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी इंस्पैटर रणवीर सिंह ने बताया कि मृतक के वारिसों की संतुष्टि हो गई है व धारा 174 आई पी सी के तहत कारवाई की जा रही है।  

हाथी-घोड़ा पालकी में निकली बारात
बठिंडाः बठिंडा के इतिहास में काफी समय बाद एक अनोखी बारात देखने को मिली है। उक्त बारात हाथी-घोड़ों सहित बैंड बांजों के बीच बठिंडा की अमरपुरा बस्ती से मानसा गई। इस बारात को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती की शादी मानसा निवासी कमलजीत कौर के साथ तय हुई। कुलदीप सिंह ने इस शादी को यादगार बनाने के लिए बारात में हाथी-घोड़े शामिल करने का मन बनाया। इसी के तहत शुक्रवार को निकली बारात में हाथी-घोड़ा पालकी को देखने के लिए इलाके लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा। लोग बातें कर रहे थें कि बठिंडा के इतिहास में ऐसी शादी बड़ी देर बाद  देखने को मिली है।
ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी
बठिंडा। बठिंडा के बंगी नगर में एक विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार बंगी नगर में रहने वाले राजेश कुमार नामक युवक की पत्नी निशा  ने आज घर में छत पर लगी पंखें की हुक से फंदा लगा कर जान दे दी। निशा के परिजनों अनुसार उसके ससुरालिए निशा को हर रोज प्रताड़ित करते थे। उसका पति नशा कर उसे पीटता था तथा राजेश के माता पिता उसे समझाने की बजाय उसका ही साथ देते। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर निशा ने आज शुक्रवार को सुबह अपने ससुराल घर में ही छत से लगी पंखे की हुक से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। इस बात की सूचना मिलने पर वर्धमान चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।  जांच अधिकारी एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि मृतका के वारिसों के बयान पर मृतका की सास , ससुर कृष्ण कुमार व पति राजेश कुमार के विरूद्ध  थाना कैनाल कालोनी पुलिस मामले की जांच कर जांचशुरू कर दी गई है।
थम्बरूल टेनोलोजी का बठिंडा में उद्घाटन

बठिंडा। बठिंडा में थम्बरूल टेनोलोजी(सिंगापुर बेस्ड कंपनी) ने बच्चों की छुपी प्रतिभा, बच्चों की जन्मजात व बच्चों को सिखाने के तरीकों के संदर्भ में नया कंस्पेट पेश किया है। इसमें बच्चों की उंगलियों के निशान लेकर उनका विशलेण करके यह पता लगाया जा सकता है कि बच्चा किस तरीके से अच्छी तरह से पढ़ और सीख सकता है। बच्चे के अंदर की जन्मजात प्रतिभाया है और वह किस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है। थम्बरूल के बठिंडा फैंरचाईजी डा. अमन गुप्ता, डा. नीरा गुप्ता एवं श्रीमति पूनम बेरी ने इस संबंध में बताया यह प्रतिक्रिया दो साल से लेकर किसी भी उम्र के दौरान अपनाई जा सकती है। इस टैस्ट से बच्चे की प्रतिभा और उसकी रुचि के बारे में जानकर बच्चे को उस क्षेत्र में प्रोत्साहित कर सकते हैं। इस टैस्ट को मामूली से खर्च से किया जा सकता है। हर बच्चे में कोई खास प्रतिभा होती है और हमें उसे जानकर उसे बढ़ावा देना चाहिए और साथ ही बच्चों को अपना प्यार और आधार भी देना चाहिए। इससे वह आत्मनिर्भर व कामयाब बनेंगे। अमेरिका में यूरोप के विख्यात वैज्ञानिक इसकी जांच वहां के विद्यालयों में कर चुके हैं, पिछले 10 वर्षे में इस तकनीकी का फायदा सिंगापुर, चाइना, थाइलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया और ताइवान के लाखों छात्रों ने उठाया है। बठिंडा में स्थित नए सेंटर के उत्पादन के मौके पर शहर की कई बड़ी हस्तियों के साथ थम्बरूल के एमडी करणबहल और रीजनल मैनेजर विनय मेहरा भी उपस्थित थे।

Thursday, May 5, 2011

05-05-2011 Bathinda News

शिकायतों के लिये निगम का टोल फ्री नंबर शुरू
 
बठिंडा । नगर निगम बठिंडा ने जनता की सुविधा के लिये फ्री टोल सुविधा  शुरू की है। इसका उदघाटन नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमन ने किया। उन्होंने बताया कि लोगों को अक्‍सर शिकायत लिखवाने के लिये निगम कार्यालय आना पड़ता था। कई निक्षर व्यक्ति तो शिकायत भी नहीं लिख पाते थे। अब टोल फ्री नंबर पर बिजली , पानी , स्ट्रीट लाईट , सीवरेज ,नशे व अन्य समस्यायों सम्बंधी घर बैठे ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। टोल फ्री नंबर 1800-180-2626 है। इस अवसर पर निगम आयुक्त उमा शंकर , सहायक आयुक्त कमल कांत , सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, डिप्टी मेयर गुरिन्द्र पाल कौर मांगट सहित कई निगम पार्ष्द व स्टाफ उपस्थित था। मेयर ने कहाकि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल , निकाय मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया का सपना है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान की जायें।

मांगों को लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर दिया धरना
 
बठिंडा । युवा कांग्रेस जिला बठिंडा के सदस्यों ने जिला प्रधान लखविंदर सिंह लखा के नेतृत्व में पंजाब में पंजाब ड्रग निवारण बोर्ड बनाने की मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर गोरामन भट्टी , रूपिन्द्र बिंन्द्रा , नवदीप जीदा , हरमेल सिंह , बलराज सिंह , गुरजंट सिंह , आशु ठाकुर , जगसीर सिंह , तरिन्दर पक्का , राजिन्द्र गोल्डी , मोहन लाल झुंबा , हरमेश पक्का सहित अन्य युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे। लखविंदर लखा ने कहाकि पिछले चार वर्षें में पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से निकालने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये। पुलिस इस काम को अपने ऊपर बोझ समझती है। पंजाब के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवनीत बिटटू पंजाब नशे निवारण बोर्ड बनाने की मांग को लेकर संघर्ष् कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अगर उनकी मांग न मानी गई तो संघर्ष् को तेज किया जायेगा।

रेलगाडी की टक्कर से युवक की मौत
बठिंडाः बठिंडा-अबोहर रेलवे लाइन पर एक युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई । मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सहारा जनसेवा को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि बठिंडा-अबोहर रेलवे लाइन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। संस्था के वर्कर मौके पर पहुंचे, पुलिस को सूचित किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर संस्था को सौंप दिया है। वहीं संस्था ने विभिन्न सड़क हादसों में घायल आधा दर्जन के करीब लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।

भगवान परशुराम कर्म कांडी ब्राह्मण सभा का गठन
बठिंडाः अमरीक सिंह रोड पर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में भगवान परशुराम कर्म कांडी ब्राह्मण सभा का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सतपाल गौड को प्रधान, धर्मपाल को सचिव, हरि नाथ शुक्‍ला को कैशियर, सचितानंद को  प्रवकता , रुद्र मनी को संयोजक नियुक्त किया गया।इस मौके पर प्रधान सतपाल गौड ने कहा कि सभा की ओर से धार्मिक कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा।

विदेशों के लिए स्टडी वीजा संबंधी सेमिनार 10 को

आस्‍ट्रेलिया से आए टोनी लिच विद्यार्थियों को करेंगे संबोधित
बठिंडाः न्यूजीलेंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा व अन्य देशों में स्टडी वीजा लगवाने के लिए एक सेमिनार 10 मई को गुरु तेग बहादुर नगर गली नंबर 13 में स्थित माइक्रो इनफोटेक टीआरजी एंड सोलूशन में करवाया जा रहा है। सुबह 11 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक चलने वाले इस सेमिनार में आस्ट्रेलिया से आने वाले मिस्टर टोनी लिच विद्यार्थियों को विदेशों में स्टडी वीजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। यह जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक गुरचरण सिंह सिद्धू ने बताया कि संस्थान की ओर से बहुत कम समय में स्टडी वीजा लगवाया जाता है। उन्होंने विदेश में स्टडी कर अपना भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों को इस सेमिनार में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। गुरचरण सिंह ने बताया कि आस्ट्रेलिया से मिस्टर टोनी लिच विद्यार्थियों के हर सवाल का तसल्लीबख्श जवाब देंगे। वहीं विद्यार्थियों को स्टडी वीजा के बारे में बताने के अलावा उक्त देशों में रहन-सहन के तौर तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा।

पत्नी से अवैध संबंधों के शक को लेकर युवक से मारपीट
बठिंडाः पत्नी से अवैध संबंधों के शक को लेकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में घायल युवक के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फूल पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सरूप सिंह ने बताया कि आरोपी सतनाम सिंह को शक था कि उसका भतीजे के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते आरोपी सतनाम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

परिवार को बंधक बनाकर लूटा
पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज
जिले की तहसील तलवंडी साबो में रामां रोड पर स्थित एक घर में घुसे अज्ञात लोगों ने  परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर सोना व नकदी लूट ली। हथियारों से लैस आरोपी वारदात को अंजाम देने  के बाद फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के  खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शळ्रू कर दी है। जानकारी के पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में  भगवान सिंह ने बताया कि घर में मंगलवार रात्रि 12 बजे  के  करीब 7-8 लोग दीवार फांद कर दाखिल हो गए। पिस्तौल व हथियारों से लैस आरोपियों ने भगवान सिंह के  परिवार को बंधक बनाकर घर के अंदर से चार तोले के करीब सोना व नकदी चुरा ले गए। आरोपियों ने घटना के दौरान भगवान सिंह व उसकी पत्नी को घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 458,380,342,148,149 व असला एट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Wednesday, May 4, 2011

04-05-2011 Bathinda News

मनोज स्वीट्स में लगी आग, लाखों का सामान
रात्रि तीन बजे लगी आग का सुबह पांच बजे चला पता
बठिंडा। शहर के धोबी बाजार में स्थित मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकान मनोज स्वीट्स में मंगलवार की मध्यरात्रि आग लग गई। जब तक आग लगने का पता चला तब तक  लाखों का सामान राख में तबदील हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार धोबी बाजार में स्थित मनोज स्वीट्‌स में मंगलवार की रात्रि तीन बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दुकान मालिकों को सुबह पांच बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि आगजनी की इस घटना में दुकान में पड़ा पांच लाख के करीब का माल जल कर राख हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। विदित रहे कि मनोज स्वीट्स के ऊपर सहारा जनसेवा का कार्यालय भी है जो आग की चपेट में आने से बच गया।

व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल फोन व नकदी छीनी

बठिंडा। रामां मंडी के वार्ड नंबर 4 में स्थित एक घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। यहीं नहीं आरोपी डेरा बाबा दयालदास की अलमारियां तोड़कर 5000 रुपए चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार रामां पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जगदीश राय ने बताया कि गत दिवस अज्ञात लोग उसे घर में घुस आए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। आरोपी डेरा बाबा दयाल दास की अलमारियां तोड़कर अंदर से नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ठेके का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करना गलतःजसपा
बठिंडा।जिला बठिंडा के सेलबराह गांव में लोगों के जबरदस्त विरोध के बावजूद पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती वहां शराब का ठेका खुलवा दिया। लोगों द्वारा ठेके पर तोड़-फोड़ करने पर 100 से ज्‍यादा लोग हिरासत में ले लिये गये तथा उस गांव की नाकाबंदी करके गांव में जाने वालों को रोका जाता है। प्रशासन का यह तर्क की ठेके की तोड़-फोड़ के पीछे नसलवादियों के तार जुड़ हुये हैं बिलकुल बेबुनियाद हैं क्‍योकि जसपा का एक वर्कर इसी तरह वहां गांव पहुंचकर मामले की जांच करके  आया है। ठेके का विरोध उस गांव के लगभग समस्त लोग कर रहे हैं। यदि नसलवादी नशे विरूद्ध काम करते हैं तो इसका स्वागत होना चाहिए अच्छा कोई काम कोई भी करे पर प्रशासन द्वारा नशे के विरूद्ध आवाज को दबाने की जितनी निंदा की जाये कम है जबकि पुलिस प्रशासन का एक आईजी रैंक का अफसर गांव-गांव जाकर नशे छुड़ाने की प्रेरणा दे रहा हो। या सरकार द्वारा जगह-जगह, स्कूलों, कॉलेजों की दीवारों पर नशे को लाहनत लिखना तथा शराब की बोतलों पर शराब पीना हानिकारक लिखना महज एक ड्रामा है असल में पूरा पुलिस प्रशासन तथा सरकार ठेकेदारों के साथ मिलकर नशे की बिक्री को बढ़ावा दे रहे हैं। जनरल समाज पार्टी इस कार्रवाई का सख्त विरोध करते हुए प्रशासन से मांग करती है कि सेलबराह गांव में ठेका बंद किया जाये तथा ठेके का विरोध करने वालों को तुरंत रिहा किया जाये नहीं तो जनरल समाज पार्टी प्रशासन के विरोध में भारी रोष् प्रदर्शन इसी सप्ताह किसी भी दिन करेगी। इस मौके पंजाब के संगठन सचिव प्रकाश सिंह सहोता, जनरल सचिव सुरजीत सिंह भुच्चो, नच्छार सिंह बल्लूआणा, भुपिंद्र बांसल आदि उपस्थित थे।

तो बच सकती थी कि मासूम की जान
बठिंडा। बलविंद्र सिंह जो कल ठण्डी सड़क पर बनी पानी की डिग्गी में डूब कर मर गया उस पर अशोक सैनी ने शोक जाहिर किया। अशोक सैनी ने पीके सांगी डीआरएम अम्बाला से टैलीफोन पर बात की और उनसे पूछा कि पानी की डिग्गियों की चार दिवारी किये बिना डिग्गियों में पानी को क्‍यों भरा गया। सांगी ने अशोक सैनी को बताया कि वह डिग्गियों में पानी भरने से पहले उन पर चारदिवारी करवाने के हक में थे, लेकिन बठिंडा के एक लोकल नेता के विरोध के कारण उनको बिना चारदिवारी किये बिना डिग्गियों में पानी भरना पड़ा। अशोक सैनी ने कहा कि उस लोकल नेता ने जरा सी समझदारी दिखाई होती तो आज एक जिंदगी बचाई जा सकती थी। अशोक सैनी ने मृतक के परिवार से अपनी सहानुभूति प्रकट की और उन्हें सरकार की तरफ से सहूलियत दिलवाने का आश्वासन दिया। अशोक सैनी ने इस हादसे के बारे में मिनिस्टर ऑफ रेलवे और अविनाश राय खन्ना एमपी को लिखा और उनसे चार दिवारी जल्दी करवाने के लिए अनुरोध किया ताकि आगे से ऐसा हादसा दोबारा टाला जा सके।

Tuesday, May 3, 2011

02-05-2011 News Bathinda

विभिन्न हादसों में एक की मौत, छह घायल
सभी घायलों को उपचार के लिए सहारा ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया
जिले में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार  लिए शहर की समाज सेवी संस्था सहारा जन सेवा की तरफ से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह करीब चार बजे सुबह बठिंडा गिदडबाहा रोड़ पर पड़ते गांव बहमण दिवाना के पास एक ट्रक सड़क पर खडे़ ट्रक के साथ टकरा गया इस हादसे में ट्रक चालक मरहम खान घायल हो गया। जबकि कंडेक्‍टर  अमर सिंह पुत्र किशोर सिंह वासी बीकानेर की मौत हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया था। घायलों को ट्रक से निकालने के लिए सहारा वर्करो को घंटों मश्कत करनी पड़ी। सहारा प्रवत्‍ता गोतम गोयल ने बताया कि हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि घायल कंडेक्‍टर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भर्ती करवा दिया गया है। उधर,पावर हाउस रोड़ मुख्‍य चौराहे पर एक स्कूटर व साइकिल आपस में टकरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही सहारा के वर्कर घटना स्थल पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की पहचान चंदन कुमार पुत्र जगदीश  वासी गुरुतेग नगर व साइकिल सवार की पहचान मदन लाल पांडे पुत्र राज कुमार, रामबख्‍श पुत्र रामसेवक वासी दीप नगर के तौर पर हुई है। इसी क्रम में भट्टी रोड़ के समीप दो मोटरसाइकिलों को एक कार टक्‍कर मार गई। जिसके चलते दोनों मोटरसाइतिल सवार घायल हो गए। इन्हें भी सहारा की तरफ से इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान हरविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्रपाल वासी गोपाल नगर,अरुण ठाकुर पुत्र जगदेव सिंह वासी सदर बजार के तौर पर हुई है। उधर, अनाज मंडी में शेडों के नीचे तड़के एक नौजवान गंभार हालत में पड़ा हुआ था। इस की सूचना मिलते ही सहारा लाइफ सेविंग ब्रिगेड के मैंबर मौके पर पहुंचे व युवक को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। युवक की पहचान मनी पुत्र रणधीर वासी बलराज नगर के तौर पर हुई है।

अवैध रुप से मोबाइल चिपों में गाने भरता एक काबू
बठिंडाः अवैध रुप से मोबाइन चिपों में गाने भरने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाइ शिकायत में जवाहर सिंह इनवेस्टीगेटर इंडियन यूजिक इंडस्ट्री ने बताया कि आरोपी जमून खुर्मी  नामदेव रोड पर स्थित अपनी दुकान में कंप्‍यूटर द्वारा मोबाइल चिपों में आईएमआई कंपनी के गाने भर कर आगे बेचता है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी आरोपी को काबू कर उसके पास से दो मोबाइल चिपों सहित एक कंप्‍यूटर बरामद किया है।

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

बठिंडाः शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने एक कंप्‍यूटर सेंटर मालिक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफतारी नहीं हो सकी, पुलिस आरोपी की गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में अजीत रोड निवासी एक युवती ने बताया कि वह पंजाब कंप्‍यूटर सेंटर नजदीक डा. बख्‍शी अस्पताल बीबीवाला रोड बठिंडा में बतौर कंप्‍यूटर आपरेटर नौकरी करती है। कंप्‍यूटर सेंटर के मालिक आरोपी सुरेश कुमार ने उसे प्रेम जाल में फसां लिया। आरोपी पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता आ रहा है। पुलिस ने युवती के ब्‍यानों के आधार पर आरोपी सेंटर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ट्रैटर व ट्राला की टक्कर में एक की मौत
बठिंडाः गोनियाना मंडी के बलाहड़ बिंझू के पास एक ट्रैटर व ट्राला की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ धारा 304ए, 279,337,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार नहियांवाला पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुखपाल सिंह ने बताया कि वह अपने साथी हरचरण सिंह निवासी नरूआणा ट्रैटर पर सवार होकर जा रहा था, गांव बलाहड़ बिंझू के पास एक ट्राला चालक ने ट्रैटर को टक्कर मार दी। हादसे में हरचरण सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मोटरसाइकल पर जा रहे लोगों पर जानलेवा हमला, मामला दर्जबठिंडाः जिले के गांव पथराला में मोटरसाइकल पर जा रहे महिला सहित तीन लोगों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 307, 324, 325, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार संगत पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में चरणजीत कौर ने बताया कि गत दिवस वह अपने पति व भाई सेवा सिंह के साथ अपने खेत से मोटरसाइकल सवार पर घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों प्यारा रामा, मेजर राम सहित अज्ञात लोगों ने तलवारों व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कार की टक्कर से वृद्ध की मौत बठिंडा । बठिंडा-तलबंडी रोड पर गांव कोट शमीर के पास कार की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्‍तयार सिंह पुत्र गिंदर सिंह निवासी कटार सिंह वाला आज गांव कोट शमीर स्थित केन्‍नरा बैंक में पैसे जमा करवाने आया था। लगभग सवा ग्यारह बजे जब वह बैंक में रूपये जमा करवा वापिस जा रहा था तो तलबंडी की तरफ से आ रही जैन कार उसे टकरा गई। इससे उसकी घटन स्थल पर ही मौत हो गई। उसके शव को सिविल अस्पताल बठिंडा लाया गया। पुलिस थाना कोटफाटा के अनुसार दोनों पक्षों में हुई आपसी सहमति के बाद धारा 174 के तहत कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया।