Friday, December 31, 2010

31 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

जमीन की हेरफेर में लाखों की ठगी
बठिंडा। निकटवर्ती गांव नथाना में जमीन की हेर फेर कर लाखों रुपए की ठगी मारने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नथाना पुलिस को बूटा सिंह वासी बज्जूआना ने शिकायत की कि दीप सिंह पुत्र जगदेव सिंह, जगदेव सिंह पुत्र ईशर सिंह वासी बुर्ज मानसा से उसने स्त्र लाख रुपए में एक जमीनी सौदा किया था, जिसकी रजिस्ट्री 15 नवम्बर को होनी निश्चित की गई थी, लेकिन दीप सिंह ने 14 नवम्बर को जगदेव सिंह को खरीददार बनाकर जमीन की रजिस्ट्री अपनी मां के नाम करवा दी। बूटा सिंह ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए नथाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

नव वर्ष के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित
रेडक्‍लिफ स्कूल व फुलकेयर कम्प्यूटर सेंटर में आयोजित हुए समारोह

बठिंडा। आज नव वर्ष् के उपलक्ष्य में अलग अलग संस्थानों व समूहों की ओर से अपने स्तर पर प्रोग्राम आयोजित कर नववर्ष् की पूर्व संध्या का भरपूर आनंद उठाया जा रहा है। इस कड़ी के तहत शहर के उत्‍तम शैक्षणिक संस्थानों में शुमार रेडक्‍लिफ स्कूल एवं फुलकेयर कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर की ओर से नव वर्ष् की पूर्व संध्या पर शानदार रंगारंग प्रोग्रामों का आयोजन किया गया। इस प्रोग्रामों में संस्थान के छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन किया एवं समारोह में पहुंचे लोगों को मोहित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मॉडल टाऊन स्थित कम्यूनिटी सेंटर में रव्डलिफ स्कूल की ओर से विंटर कर्निवल 2010 का आयोजन किया गया, जिसमें 12 साल से ऊपर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार दिल मोह लेने वाला प्रदर्शन किया। इस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर नगर निगम डिप्टी मेयर गुरिंदरपाल कौर उपस्थित हुई एवं उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे समारोहों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्‍योंकि ऐसे समारोह उनके भीतर छुपे हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी समस्याएं अपने अभिभावकों से बांटनी चाहिए क्‍योंकि ऐसा करने से बच्चे कभी मनोघात का शिकार नहीं होते। इस मौके पर मुख्यातिथि एवं अन्य मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत कुमार जाना ने स्कूल द्वारा बच्चों को किस तरह उत्‍तम शिक्षा प्रदान कर आज के युग के साथ चलने के सक्षम बनाया जाता है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोगों ने स्मार्ट बेबी शो, कम्प्यूटर गेम्स, डांस गेम्स एवं तंबोला गेम्स का खूब आनंद लिया। उधर, स्थानीय बस स्टेंड के समीप स्थित फुलकेयर कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में भी एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेंटर की डायरेक्‍टर गीता बांसल ने की। इस मौके पर सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों ने भंगड़ा, गिद्धा आदि डालकर अपनी खुशी का इजहार किया। समारोह के अंत में सेंटर की ओर से होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रही श्रीमति बांसल ने कहा कि सेंटर की ओर से बच्चों को उत्‍तम शिक्षा देने के साथ साथ समय समय पर उनके भीतर छुपी अन्य प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन किया जाता है। इससे यहां उनके भीतर छुपी प्रतिभा सामने आती है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे प्रोग्रामों से बच्चों के बीच भाईचारे की भावना उत्पन्‍न होती है।

फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण दिया
बठिंडा। रैड क्रास की सहयोगी संस्था सेंट जान ऐंबुलैंस के जिला केंद्र की और से कंडटर लाईसंस बनवाने के इच्छुक युवाओं को फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण देने हेतू लगाए गए शिविर में ग्रामीण युवकों को हादसों के शिकार व्यक्तियों का जीवन बचाने हेतु फर्स्ट ऐड के ढंग तरीकों की ट्रेनिंग दी गई । स्थानिय रैड क्रास भवन में आयोजित किये गए सात दिवसिय शिविर में सेंट जान ऐंबुलैंस के ट्रेनिंग सुपरवाईजर नरव्श पठानियां ने युवकों को रैड क्रास के इतिहास, फर्स्ट ऐड की महत्‍ता, बनावटी सांस देने, सी.पी.आर.मैथड, मिर्गी दौरों, गर्मी या लू लगने, जहर के केसों, बहते रक्त को रोकने, करंट या आग लगने, पानी में डूबने जैसी हालतों में दी जाने वाली फर्स्ट ऐड के ढंग तरीकों की ट्रेनिंग दी। पठानिया ने युवकों को बताया कि किसी भी हादसे के दौरान बहुत से लोग हिम्मत हार बैठते हैं परंतु प्राथमिक चिक्तिसा की कुछ बुनियादी तकनीकों की जानकारी हो तो ऐसी स्थिति का सामना कर किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने युवकों कों वाहनों में फर्स्ट ऐड किट रखने की अपील भी की। फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण उपरांत रैड क्रास नशा मुक्ति केंद्र के मैडीकल अफसर डा. बलदेव सिंह ने युवकों के हासिल ज्ञान का इम्तिहान लिया । उन्होंने युवकों से अपील की कि हादसों के दौरान फर्स्ट ऐड के सही ज्ञान के जरिए घायलों का जीवन बचाया जा सकता है हर किसी को यह ज्ञान हासिल करने हेतु आगे आना चाहिए। सफल रहने वाले युवाओं को सचिव रैड क्रास जेआर गोयल ने सर्टीफिकेट जारी किये।

नववर्ष् के उपलक्ष्य में कहीं संकीर्तन तो कहीं रतदान शिविर

बठिंडा। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी द्वारा नववर्ष् का शुभारंभ खूनदान यूनिट के सहयोग से स्वर्गीय एएसआई सुखदेव सिंह को समर्पित एक रक्तदान कैंप लगाकर किया जाएगा। यूनिट के इंचार्ज अमित गर्ग ने बताया कि यह रक्तदान शिविर उनके निवास स्थान चंदसर बस्ती में लगाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने लोगों से अपील की कि वे नववर्ष् की शुरूआत खूनदान जैसे महान दान से करें। उधर, श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा नए साल के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जी का शुभ संकिर्तन मेन रोड़ परसराम नगर में आयोजित कर प्रभु के चरणों में माथा टेक नव वर्ष् का शुभारंभ किया जाएगा। समिति के प्रधान सोहन माहेश्वरी ने बताया कि यह कीर्तन सांय 7 बजे से रात्री 9.30 बजे तक चलेगा तथा बाद में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी।

खड्‌ढे में गिरकर स्कूटर सवार घायल
बठिंडा। मुलतानिया रोड़ पर रात्रि सड़क पर बने खड्डे में गिर कर स्कूटर चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर श्री हनुमान सेवा समिती के सदस्य ऐम्बुलैंस लेकर मौके पर पहुँचे व घायल को सिविल अस्पताल पहुँचाया। घायल की शिनाख्त रोबी पुत्र कुलदीप सिंह वासी गली नंबर 5, भागु रोड़ के तौर पर हुई।

सीवरेज हॉल में फंस थ्री व्हीलर पलटा

बठिंडा। स्थानीय माल रोड़ पर खुले सीवरेज में थ्री व्हीलर का टायर फंस जाने के कारण थ्री व्हीलर पलट गया व उसमें सवार एक व्यक्ति का हाथ थ्री व्हीलर के नीचे आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। थ्री व्हीलर चालक घायल को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ऐम्बुलैंस लेकर मौके पर पहुँचे व घायल को सिविल अस्पताल पहुँचाया एवं वहां मेडिकल निरीक्षण में पता चला कि उसके हाथ की उगंलियां टूट गई। घायल की पहचान राहुल पुत्र देवी दा वासी गुरू नानक नगर के तौर पर हुई।

हाकी खिलाड़ियों का ट्रायल 5 को

बठिंडा। पंजाब सरकार खेल विभाग स्टेट हाकी चैंपियनशिप अंडर 14 लड़के 8 से 12 जनवरी तक व अंडर 18 लड़के 14 से 18 जनवरी तक जालंधर में करवाई जा रही है। उक्‍त चैंपियनशिप में बठिंडा जिले की हाकी की टीमें भेजने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी विजय कुमार की अगुवाई में उत गेम के ट्रायल पांच को सुबह दस बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम बठिंडा में लिए जाएंगे।

असीम ऊर्जा का स्त्रोत है दादी जानकी का जीवन
बठिंडा। संसार में कुछ ऐसी विभूतियां है जिनका हर कर्म मानवता की सेवा अर्थ होता है। उनकी प्रेरणा एवं उनके अंदर मूल्यों की खुशबू मनुष्य को अपने अंदर आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है। बाल्यकाल से ही अपने अंदर मूल्यों को प्रमुखता से स्थान देने वाली राजयोगिनी दादी जानकी का व्यतित्व भी इन्हीं व्यतित्वों की श्रेणी में शुमार है। हर कर्म में दिव्यता, मधुरता, प्रेम व शति लिए अलौकिक आभा से युक्‍त है। पवित्रता की पराकाष्ठा से ओत प्रोत साधारण मनुष्य के रूप में वे शांतिदूत है। हैदराबाद सिंध में सन 1916 में जन्मी दादी जानकी आज अपने 94 वर्ष् के पड़ाव पर है, परंतु उनके अंदर शति एवं उमंग उत्साह का पुंज कभी भी यह एहसास नहीं होने देता कि वे उम्र मामले में शतक के करीब हैं। दादी जानकी दुनिया की पहली ऐसी विदुषी महिला है, जिनके प्रतिनिधित्व में की गई मानवीय सेवाओं की श्रृंखला की जड़ें पूरे विश्‍व के 135 देशों तक फैल चुकी हैं। आज उनके कर्म क्षेत्र की इतनी लम्बी फेहरिस्त है कि इनके आध्यात्मिक ज्ञान व इश्‍वरीय शक्‍ति से मनुष्य के रूप में वे शांतिदूत है। आज उनके कर्म क्षेत्र की इतनी लम्बी फेहरिस्त है कि इनके आध्यात्मिक राद्गय में कभी सूर्य अस्त नहीं होता। विश्‍व के एक कोने से दूसरे कोने तक आध्यात्मिक ज्ञान और ईश्‍वरीय शक्‍ित से मनुष्य को पुरुषोत्‍तम बनाने के बेहद कार्यों अर्थ प्रेम और पवित्रता से सीचिंत करते हुए पल्लवित कर रही हैं। दादी जानकी जी की जीवन एक असीम ऊर्जा का स्त्रोत है, जिससे लगातार सकारात्मक शति की धारा प्रवाहित होती रहती है। अलौकिक आभा से परिपूर्ण इस राज को जानने के लिए संकल्पशति प्रयोगियों ने कई बार इनके मानसिक अवस्था को परखा और उनके जो परिणाम आए उसे देखकर वे दंग रह गए। दुनिया के सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक तथा संकल्प शति के प्रणेता यूरी गैलर ने भी दादी की इस अलौकिक शति के के आगे नतमस्तक हो गए। दादी जानकी को वैज्ञानिकों द्वारा मानसिक परीक्षण के बाद दुनिया की प्रथम स्थित चित महिला मोस्ट स्टेबल माइंड इन द वर्ल्ड के खिताब से नवाजा। दादी जानकी पहली ऐसी शांति की संदेशवाहक है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान की सबसे द्गयादा उम्र में प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यहीं 94 वर्ष् की उम्र में वे दुनिया में सबसे ज्‍यादा यात्रा करने वाली महिला हैं। विश्‍व के 135 देशों में 8500 सेवा केंद्रों के माध्यम से लाखों लोगों की जिन्दगी में नए बदलाव लाने व दैवी संस्कृति को अपनाने का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। आज लाखों लोग अपनी जिन्दगी के सुनहरे पल का आनंद ले रहे हैं। दादी ने जानकी फाउंडेशन की स्थापना कर तमाम करीब और असहाय लोगों के आवास का निर्माण करना तथा आपात काल में उनकी हर तरह की मदद करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाती रही हैं। मेलबोर्न में आयोजित धर्म संसद समेत कई अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म समभाव के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करती रही हैं। दादी जानकी एक जनवरी 2011 को स्वार्णिम 95 वर्ष् पूर्ण कर लेंगी। 

वाल्मिकी वीर सेना की तीर्थ यात्रा रवाना
बठिंडा। वाल्मिकी वीर सेना की तरफ से वाल्मिकी तीर्थ यात्रा आज सुबह अमृतसर के लिए रवाना की गई। इस मौके पर शिअद हलका इंचार्ज शहरी सरूप चंद सिंगला ने तीर्थ यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार वाल्मिकी, उपाध्यक्ष सुरव्श कुमार रूुझुआन, जिला प्रधान रिकी, सोनू सारवान, हैप्पी, सोनू सिरसवाल, गणेश गोहर, गोबिंद मसीह एवं श्री वाल्मिकी महासभा के चेयरमैन कृष्ण कुमार बिल्ली, सीनियर संवाददाता रितेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस मौके पर श्री वाल्मिकी ने कहा कि सेना की ओर से हर साल निशुल्क तीर्थ यात्रा का प्रबंध किया जाता है, एवं सेना आगे भी ऐसा प्रायोजन करती रहेगी।

पांचवां भंडारा आयोजित
बठिंडा। स्थानीय गोपाल नगर में चूना भट्ठी के समीप स्थित लखदाता पीर त्त्8स्त्र पीरखाना धार्मिक अस्थान पर उत नगर के युवाओं ने पांचवें विशाल भंडारव् का आयोजन किया। लंगर का शुभारंभ पीरखाना के मुख्य सेवादार बाबू लाल की ओर से पीर को भोग एवं सात कन्याओं को भोजन खिलाकर किया। इस मौके पर हनी, विक्की, गोमा, टीटू, सोनू, सोनी, अमृत, पप्पू, दिनेश, धमेंद्र एवं कृष्ण में लंगर में अपनी अपनी जिम्मेदारियां बाखूबी निभाई।

सालासर के लिए बस यात्रा रवाना
बठिंडा। त्रिनेत्र वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से ख्स्त्रवीं बस यात्रा बठिंडा से श्री सालासर के लिए रवाना हुई। इस बस यात्रा को अशोक कुमार गुप्ता ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर पप्पू जड़िया, मदन मोहन साहनी, नीटा, विवेक कुमार, रिक्कू बांसल, तरसेम एवं मखन उपस्थित थे।

गांव सिवियां अब नेट पर
बठिंडा। अमर प्रकाश एजुकेशनल डिवेलपमेंट सोसायटी द्वारा देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को ऑन लाइन करने के सफर में ब्ख् दिसम्बर को सिवियां गांव को शामिल कर लिया गया। गांव सिवियां की वेबसाइट डल्यूडल्यूडल्यू डॉट सिवियां डॉट इन को पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरव्शन के वाइस चेयरमैन गुरदीप सिंह बराड़ एवं इंजीनियर राजीव कुमार सोसायटी प्रधान ने लांच किया। नेट बिज प्लेनट की डायरव्टर मैडम इंद्रजीत कौर ने इस मौके पर गांव की नवनिर्मित वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट में गांव की गतीविधियों, मांगों,  इतिहास से संबंधित जानकारियों एवं गांव की प्रसिद्ध शख्सियतों को शामिल किया गया है। इस वेबसाइट में अन्य लाभदायक वेबसाइटों के लिंक भी जोड़े गए हैं। इस लिंकों पर लिक कर सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों, स्वयंरोजगार प्रोग्रामों व किसानों संबंधित जानकारियों का प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रोग्राम गांव के सरपंच गुरतेज सिंह, बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला, योग विशेष्ज्ञ राधे श्याम बांसल, डीके गर्ग आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में सोसायटी एवं ग्राम पंचायत की ओर से नेट बिज प्लेनट की टीम को सम्मानित किया गया।

40 महीनों में तीस परिवार टूटने से बचाए : खिप्पल
बठिंडा। पंजाब स्वर्णकार मिलाप संघ की 21 सदस्यीय कमेटी ने पिछले 40 महीनों में करीबन 30 परिवारों को टूटने से बचाने में अहम भूमिका निभाई। यह शद जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में संघ के प्रधान दर्शन सिंह खिप्पल ने दी। आगे श्री खिप्पल ने बताया कि पिछले दिनों संघ ने एक परिवार के बीच में चल रहे पिछले साल से विवाद को खत्म कर उस परिवार को दोफाड़ होने से बचा लिया। इस मामले को सुलझाने के लिए संघ का वफद फरीदकोट गया एवं दोनों परिवारों में समझौता करवाकर लौटा। इस वफद में दर्शन सिंह खिप्पल, रणजीत सिंह मसौण, दलजीत सिंह खुर्मी, सुखदेव सिंह पलटा, तरसेम कुमार खुर्मी,  हरदेव सिंह जौड़ा, मनजीत सिंह मीता, सुरजीत सिंह खिप्पल, हरदेव सिंह जौड़ा, जसवीर सिंह जौड़ा, डॉ. नत्था सिंह एवं अन्य सदस्य शामिल थे। श्री खिप्पल ने प्रेस विज्ञाप्ति के जरिए एलान किया कि शीघ्र ही संघ देश विदेश में अपनी शाखाएं बनाएगा, ताकि लोगों के टूट रहे घरों को बचाया जा सके।

सहारा जनसेवा ने किया शवों का अंतिम संस्कार
बठिंडा। समाज सेवा को समर्पित संस्था सहारा जनसेवा ने अलग अलग स्थानों से बरामद अज्ञात शवों का आज पूरे रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर संस्था के सदस्य जनक राज अग्रवाल, टेक चंद, हरबंस, जग्गा एवं गुरविंदर मौजूद थे। संस्था ने जारी प्रेस नोट के मार्फत बताया कि शवों की शिनाख्त न हो पाने के कारण संस्था ने उक्त शवों का धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

Thursday, December 30, 2010

30 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

ईजीएस शिक्षक यूनियन ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम
बठिंडा। ईजीएस शिक्षक यूनियन की ओर से अपनी मांगों को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर एक विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए यूनियन प्रवक्ताओं ने कहा कि पंजाब की संघर्ष्शील जत्थेबंदी ईजीएस शिक्षक यूनियन को भले ही लम्बे संघर्ष् व किरणजीत कौर की शहादत के बाद ईटीटी कोर्स में दाखिले दे दिए गए, लेकिन सरकार की जनविरोधी नीतियों को कारण यूनियन की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके कारण मजबूरन यूनियन को सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मौके पर नेताओं ने बताया कि अपनी समस्याओं के बाबत यूनियन प्रिंसिपल डाइट दिओण, डीईओ सेकेंडरी व डिप्टी कमिश्नर को बता चुकी हैं, लेकिन उक्‍त अधिकारी उनको हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। इस मौके पर सरदूल सिंह, वीरपाल सिधाना, मनीश कुमार, अमित कुमार, राजविंदर सिंह, दलजीत सिंह, बलजीत कौर, जोगिंदर मान, कर्म सिंह, दर्शन सिंह, सुखचैन सिंह ने जिला प्रशासन व सरकार को चेताया कि अगर पांच जनवरी तक समस्याएं हल न हुई तो संघर्ष् और तेज किया जाएगा।

बिरला मिल कालोनी से मोटरसाइकिल चोरी
महीने भर में दूसरी वारदात

बठिंडा। स्थानीय बिरला मिल कालोनी से मोटर साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि महीने भर में वाहन चोर गिरोह ने इस कालोनी से दूसरव् मोटर साइकिल उड़ाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता वासी बिरला मिल कालोनी ने पुलिस को सूचित किया कि उसका मोटर साइकिल पीबी 03 ई 9100 उसके बाहर से कोई उठाकर ले गया। श्री गुप्ता के अनुसार एक दिसम्बर को वह अपने सीडी 100 हीरो हांडा पर सवार होकर दोपहर का भोजन खाने के लिए अपने घर आए थे। इस दौरान उनका मोटर साइकिल चोरी हुआ। गौर तलब है कि उत कालोनी स्थित अमेरिकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट के बाहर से इंस्टीट्यूट के डायरव्टर अजय बिश्नोई का मोटर साइकिल टीवीएस एच आर 24जे 8329 भी इस महीने की 24 तारीख को चोरी हुआ। एक महीने में मोटर साइकिल चोरी होने की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

बेरोजगार शिक्षकों ने फूंकी सरकार की अर्थी
सरकार को संघर्ष् तेज करने की दी चेतावनी

बठिंडा। बेरोजगार पीजीटी आदर्श स्कूलों में चुने गए बीएड शिक्षकों व बेरोजगार बीएड शिक्षक फ्रंट की ओर से संयुत तौर पर सरकार के खिलाफ रोष् प्रदर्शन किया गया एवं इस रोष् प्रदर्शन के तहत फ्रंट ने सुबखीर सिंह बादल हाय हाय के नारव् लगाते हुए स्थानीय श्री हनुमान चौंक पर सरकार की अर्थी फूंकी। आदर्श स्कूलों के चुने गए शिक्षकों के अध्यक्ष सुरेंद्र सफरी ने पंजाब सरकार से मांग की कि टेस्ट पास कर चुके पीजीटी शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। अगर सरकार ऐसा करने में असमर्थ रहती है तो अगले साल फ्रंट की ओर से सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा खोला जाएगा, जिसका खमियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर फ्रंट पदाधिकारियों ने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पीजीटी शिक्षकों को नियुति पत्र व ब्म्क्क् लेचरार व मास्टर केडरों के पदों का इश्तेहार जारी न किया तो सरकार की रैलियां व संगत दर्शन को बुरी तरह प्रभावित किया जाएगा। इसके अलावा गांव गांव में जाकर लोगों को सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा, ताकि सरकार को उसकी औकत दिखाई जा सके। इस मौके पर महिला नेता हरदीप कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार नन्हीं छां को बचाने के लिए किए जा रहे प्रचार पर सरकारी पैसे को पानी की तरह बहा रही है, वहीं दूसरी तरफ नन्हीं छां को नौकरी न देकर सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस मौके पर लखबीर सिंह लहरा बेगा, अमन सिंह समाध भाई, गुरदीप सिंह खेमूआना, पवन अबोहर, बलकरन फरीदकोट, प्रदीप अबोहर, सुखविंदर कौर बठिंडा, चमकौर रामपुरा, गुरनंद सिंह, गुरप्रीत बठिंडा, हरप्रीत बठिंडा, चंचल रानी आदि ने संबोधन किया। 

सरकार की धक्केशाही के विरोध में निकाली मशाल रैली
मांग, साधू राम कुसला को बहाल किया जाए

बठिंडा। बठिंडा व आस पास के जिलों में साल फ्क्क्ब् से लेकर अब तक हजारों बच्चियों को भ्रूण हत्या का शिकार होने से बचाने वाले साधू राम कुसला पर किए जा रहे पंजाब सरकार के अत्याचार के विरोध में गोनियाना मंडी में जबर विरोधी फ्रंट के अह्वान पर नौजवानों, मंडी के व्यक्तियों व महिलाओं की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जबर विरोधी फ्रंट के को कन्वीनर रजनीश कुमार की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि इस मशाल रैली का मुख्य मकसद लोगों को पंजाब सरकार के असली चेहरव् से अवगत करवाना है, योंकि एक तरफ पंजाब सरकार सामाजिक बुराईयों जैसे कि कन्या भ्रूण हत्या, रिश्र्वतखोरी, नशाखोरी आदि खत्म करने के लिए दैनिक अखबारों में बयानबाजी दाग रही है, वहीं दूसरी तरफ सामाज कल्याण के कार्य करने वाले व्यक्तियों को सरकार की धक्केशाही का शिकार बनाया जा रहा है। श्री कुमार की ओर से स्पष्ट शदों में कहा गया कि यह मुद्दा अब केवल साधु राम कुसला का नहीं, बल्कि पूरव् समाज का मुद्दा बन चुका है, इसलिए वह इसको घर घर लेकर जा रहे हैं व जबर विरोधी फ्रंट में शामिल सभी संस्थाएं तब तक संघर्ष् जारी रखेंगी, जितनी देर साधू राम कुसला को बहाल नहीं किया जाता है।

नगर निगम की निकम्मी कारगुजारी, पड़ रही जनता पर भारी
बठिंडा। हलकी से बारिश भी नगर निगम के दावों की पोल खोल जाती है, अगर यकीन न आए तो हलकी सी बारिश होने के बाद शहर का एक भ्रमण कर खुद महसूस करें। नगर निगम की निकम्मी कारगुजारी लोगों पर अकसर भारी पड़ती है। स्थानीय शहर के कुछ वार्डों में नगर निगम की ओर से विकास कार्य चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत कुछ नगरों में सीवरव्ज व्यवस्था को स्थापित किया जा रहा है, लेकिन सीवरव्ज लाइन डालने के बाद खोदी हुई खाई को निगम कर्मचारी उसको पूर्ण रूप से नहीं भरते, जो आए दिन लोगों के लिए मुसीबत बनती है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण स्थानीय परस राम नगर की गली नम्बर ख्फ् में देखने को मिला, जहां हलकी सी बारिश के बाद नगर निगम कार्य की पोल खुल गई। हुआ यूं कि सीवरव्ज पाइप डालने के लिए सड़क पर खोदी खाई को पूर्ण रूप से नहीं भरा, एवं गत रात्रि जैसे ही बारिश हुई तो वहां खड्ढा पड़ गया, जिसमें एक वाहन फंस गया। उस खाई में वाहन इतनी बुरी तरह फंसा कि वाहन चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर अपने घर चले गए और सुबह आकर उन्होंने दो तीन घंटों के जद्दोजहद के बाद वाहन निकाला।

विकलांग खुद को असहाय न समझें : विंग
बठिंडा। आज स्थानीय रोज गार्डन में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन फार पुलिस पलिक प्रेस की हैंडीकेप्ड वेलफेयर विंग की मीटिंग आयोजित हुई। इस मीटिंग में प्रदेश सचिव डॉ. हरविंदर सिंह विशेष् रूप से शामिल हुए। मीटिंग में जिला प्रधान मुकेश गोयल ने विकलांगों से अनुरोध किया कि वह अपने आप को अकेला व असहाय न समझें, योंकि विंग पूर्ण रूप से उनके साथ खड़ा है। अगर उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह तत्काल विंग से मदद के लिए संपर्क करव्ं। इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि शीघ्र ही विंग की ओर से गांव गांव व शहर शहर विकलांगों को सरकार की ओर से मिलने वाले सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूक अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकलांगों के साथ सरकारी कार्यालयों में हो रही धक्केशाही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस धक्केशाही को रोकने के लिए विंग की ओर से किस भी स्तर पर जाकर संघर्ष् किया जा सकता है। इस मौके पर रिसर्च एंड डिवेलपमेंट विंग के डायरव्टर लक्की जिंदल ने सरकार को दोनों हाथों लेते हुए कहा कि सरकार विकलांगों के लिए बहुत कुछ करने की दावे ठोकती रहती है, लेकिन असल में उन सुविधाओं को पूर्ण रूप से लागू करवाने में सरकार पूरी तरह असमर्थ है। इस मौके पर प्रेस सचिव गुरसेवक सिंह, शहरी उपाध्यक्ष अरनीव गोयल, शहरी सचिव रविंदर सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Wednesday, December 29, 2010

29 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

आयकर कार्यालय में लगी आग, कम्प्यूटर समेत जला रिकार्ड
बठिंडा। स्थानीय सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आयकर कार्यालय में अचानक आग लगने से कम्प्यूटरों समेत कुछ जरूरी कागजात जलने की सूचना प्राप्त हुई है। सूत्रों से एकत्र की जानकारी के अनुसार बाद दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उक्‍त कार्यालय में आग लग गई। आग लगते ही विभाग की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आगे पर काबू पाया, लेकिन आग बुझने तक तीन कम्प्यूटर, फर्निचर व डीपीएस रिकॉर्ड जलकर खाक हो चुका था।

पंजाब गेम्स हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल 3 को

बठिंडा। पंजाब सरकार खेल मंत्रालय की ओर से फरवरी महीने में शहीदे आजम भगत सिंह पंजाब गेम्स मेन वोमेन एथलेटिस, बास्कटबाल, बॉक्‍िसंग, फुटबाल, हाकी कबडी, सर्कल स्टाइल, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, सूटिंग व कुश्ती मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उक्‍त खेलों में बठिंडा से टीम भेजने के लिए स्थानीय खेल स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त सभी खेलों के खिलाड़ियों टायल के लिए 3 से 4 जनवरी तक बुलाने का फैसला लिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी ने बताया कि एथलेटिस, बॉसिंग, हाकी, कुश्ती के ट्रायल स्थानीय खेल स्टेडियम, कबडी सर्कल, फुटबाल, वालीबाल के सरकारी राजेंद्रा कॉलेज, वेट लिफ्टिंग के बारबेरिएट लब सिविल लाइन व बास्केटबाल के खालसा स्कूल बठिंडा के खेल परिसर में होंगे। इस मुकाबलों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश 9, 7 व 5 लाख रुपए के नगद राशि पुरस्कारों से नवाजा जाएगा, लेकिन ज्ञात रहे कि उक्त ट्रायल में केवल राज्‍य स्तर तक खेल चुके खिलाड़ी ही आमंत्रित हैं। 

बठिंडा मेडिकल हाल ने जारी किए इकोफ्रैंडली थैले
पलिक की पहल से थम सकता है प्लास्टिक लिफाफों का चलन
प्रशासनिक अधिकारी करते हैं केवल औपरचारिकताएं पूरी

बठिंडा। शहर में 30 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक के लिफाफों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से जारी होने वाले निर्देश केवल औपचारिकता मात्र होते हैं, अगर असल में प्लास्टिक के लिफाफों का प्रचलन रोकना है तो जिला प्रशासन के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर आकर कार्य करने की जरूरत है, केवल फरमानों से कुछ नहीं होगा। यह शद हैल्पर सुरक्षा के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने बठिंडा मेडिकल हाल द्वारा जारी इको फ्रैंडली (नॉन वूवन फेर्बिक ) थैले को दिखाते हुए कहे, जिस पर कन्या, पेड़ व जमीन बचाओ का संदेश भी अंकित है। सुरक्षा हैल्पर का मानना है कि अगर प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का चलन रोकना है तो जिला अधिकारियों का जमीन स्तर पर आकर कार्य करना जितना जरूरी है, उतना ही जनता का भी फर्ज बनता है कि इसके प्रचलन के खिलाफ अभियान छेड़े। संस्था प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जारी होने वाले फरमान तो केवल औपचारिकता से बढ़कर कुछ नहीं होते, जो लोग जागरूक हैं वह तो बिना कहे ही प्रतिबंधित लिफाफों का बहिष्कार कर इको फ्रैंडली लिफाफे प्रचलन में लाते हैं, उदाहरण के तौर पर बठिंडा मेडिकल हाल है। संस्था ने बठिंडा मेडिकल हाल द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए शहर के समूह दुकानदारों से अपील की कि वह भी इको फ्रैंडी लिफाफों को प्रचलन में लाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को भयानक परिस्थितियों से बचाया जाए। इस मौके पर मेडिकल हाल के मालिक हरीश कुमार गोयल, संदीप गर्ग, जसवंत सिंह, चंदन कुमार, कृपाशंकर, राम विजय आदि उपस्थित थे।

धोखाधड़ी, नकली सोना देकर लिया लोन
बठिंडा। सोने के बदले में कर्जा देने वाली एक फाइनेंस कंपनी के साथ कंपनी कर्मचारी व एक लोन आवेदक द्वारा ठगी मारने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने खबर लिखे जाने तक आरोपियों को गिरफ्त में नहीं लिया था। जानकारी के अनुसार सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर मनीष् कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की कि मनोज कुमार वासी परस राम नगर ने लोन आवेदक राजेंद्र सिंह वासी नेशनल कालोनी के साथ मिलकर कंपनी से 60480 रुपए की ठगी मारी। मनीष् के अनुसार मनोज कुमार उक्‍त फर्म में सोना जौहरी के तौर पर कार्यरत है। वह कंपनी को लोन आवेदक द्वारा लोन की एवज में दिए जाने वाले सोने की परख करता है व ऐसे में सब कुछ उस पर निर्भर होता है। पिछले दिनों मनोज कुमार ने लोन आवेदक राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर कंपनी को 60480 रुपए का चूना लगाया। दरअसल हुआ यूं कि राजेंद्र सिंह ने 48 ग्राम सोने के कड़ों के बदले में कंपनी से उक्‍त राशि लोन पर ली। मनोज कुमार ने उक्‍त कड़ों को असली बताकर कंपनी के पास जमा करवा दिया, लेकिन जब लोन देने के बाद कंपनी ने उक्त कड़ों का निरीक्षण किया तो वह नकली पाए गए। ऐसे में कंपनी ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। शिकायतकर्ता के बयानों पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बठिंडा । कोटफत्‍ता पुलिस ने एसआई राजवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गैस सिलेंडरों में कम गैस भरकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस छापामारी दौरान पुलिस ने चार व्यतियों को तीस सिलेंडरों समेत हिरासत में लिया, जबकि एक व्यक्ति घटना स्थल से भागने में सफल रहा। एसआई राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति भारत बोडलिंग प्लांट के कर्मचारियों से मिलकर प्लांट प्रबंधन से व भोले भाले रसोई उपभोक्ताओं के साथ ठगी मारते थे। श्री सिंह ने बताया कि उक्‍त व्यति प्लांट के कर्मचारियों को गैस सिलेंडरों में अधिक गैस भरने के लिए कहते और फिर सिलेंडरों को बाहर लाकर खाली सिलेंडरों में गैस भरकर गैरकानूनी तरीके से लोगों को बेचकर मोटी कमाई करते। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बठिंडा मानसा रोड़ स्थित ग्रोथ सेंटर के समीप से चमकौर सिंह, हरमंदर सिंह, जसवीर सिंह, अनिल सिंह को रंगे हाथों 30 गैस सिलेंडरों समेत गिरफ्तार किया, जबकि वाहन चालक रघवीर सिंह घटनास्थल से भागने सफल रहा, जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से अभियान जारी कर दिया गया।

गलत प्लाट दिखाकर ठगे नौ लाख रुपए
बठिंडा। गलत प्लाट दिखाकर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में थर्मल पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन लोगों को नामजद करते हुए मामले में आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीप सिंह वासी केसरवाला ने डीआईजी बठिंडा को शिकायत पत्र दिया कि उसके साथ रणजीत सिंह वासी बठिंडा, बाबू राम वासी बठिंडा व राज कुमार वासी बठिंडा ने जमीन के एक सौदे में लाखों रुपए की ठगी मारी है। डीआईजी के आदेशों पर इस मामले की जांच कर रहे एसपी एच ने दीप सिंह द्वारा लगाए आरोपों को जांच में बिल्कुल सही पाया एवं जांच रिपोर्ट के बाद थर्मल पुलिस ने उक्‍त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी। गौर तलब है कि उक्त लोगों ने दीप सिंह ने एक जमीन का सौदा किया था, जिसके बदले में दीप सिंह ने आरोपियों को नौ लाख रुपए अदा किए, लेकिन बाद में दीप सिंह को पता चला कि आरोपियों ने जो जगह उसको बेची, वह जमीन दिखाई हुई जमीन से अलग थी, ऐसे में दीप सिंह ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए डीआईजी के समक्ष पेश होकर इंसाफ की गुहार लगाई।

नौजवान वेलफेयर सोसायटी की पहल
बच्चा गोद लेने संबंधित प्रकाशित विज्ञापन के खिलाफ उठाई आवाज
बच्चे की एवज में दो लाख रुपए मांग रहा है विज्ञापनकर्ता

बठिंडा। सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जन अंदोलन छेड़ चुकी समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने एक अखबार में प्रकाशित गोद लेने संबंधी प्रकाशित विज्ञापन को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उक्त विज्ञापनकर्ता के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए पंजाब मानवाधिकार आयोग, डीजीपी पंजाब, स्त्री व बाल विकास विभाग पंजाब व नेशनल कमिश्न फॉर प्रोटशन ऑफ चाइलड्ज़ राईट्स, नई दिल्ली को निवेदन पत्र भेजा है। इससे पहले भी उक्‍त संस्था कई सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुकी है। मानवता किस हद तक गिर चुकी है, रूपयों के लालच में अपनी होने वाली औलाद का पहले ही सौदा करने के लिए विज्ञापन भी जारी करवा दिया। एक अखबार में प्रकाशित गोद लेने संबंधित विज्ञापन को दिखाते हुए शहर की समाजसेवी संस्था नौजवान सोसाईटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने उक्‍त शद मीडिया के बीच कहे। इस हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा करते हुए श्री महेश्र्वरी ने बताया कि मंगलवार को एक समाचार पत्र में विज्ञापन के जरिए एक व्यक्ति द्वारा अजन्मे बच्चे गोद देने के लिए अपना मोबाईल नंबर जारी किया गया। जब संस्था की ओर से उक्‍त नम्बर पर संपर्क कर किया तो व्यक्ति ने खुद का नाम तविंद्र कुमार धीमान वासी यमुना नगर बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है व उन्हे रूपयों की सख्त जरूरत है, इसलिए वह अपने अजन्मे बच्चों को बेचना चाहता है, एवं उसके बदले उसको केवल दो लाख रुपए चाहिए। बच्चा बेचने वाले ने बताया कि उसके पास ब्क्-भ्क् जरूरतमंद लोगों के फोन आ चुके हैं इसलिये अगर बच्चा चाहिये तो जल्दी संपर्क किया जाए। समाचार पत्र में खुलेआम अपने नंबर जारी कर इस तरह के गैर कानूनी कार्य में किसी बड़े स्कैंडल के चलने की शंका है योंकि कुछ दिन पहले ही इसी तरह के एक बच्चा बेचने वाले गिरोह को दिल्ली से काबू किया गया था व उक्त गिरोह में एक डाटर के इलावा एक एनजीओ (समाजसेवी संस्था) भी शामिल थी। उक्त गिरोह अस्पतालों से बच्चों को चुरा कर बेचते थे व इस काम के लिए एनजीओ का सहारा लिया जाता था। सोनू माहेश्वरी ने उक्त विज्ञापन के आधार पर मामले की शिकायत पंजाब मानवाधिकार आयोग, डीजीपी पंजाब, स्त्री व बाल विकास विभाग पंजाब व नेशनल कमिश्न फॉर प्रोटशन ऑफ चाइलड्ज़ राईट्स, नई दिल्ली को भेज कर इस गंभीर गैर कानूनी मामले की गहराई से जाँच करने की माँग की है।

सिंगला, बीड़बहमण व मान को किया सम्मानित
बठिंडा। स्थानीय लाल सिंह बस्ती वार्ड नं:38 के निवासियों ने गली नं:24 में एक प्रभावशाली समागम आयोजित कर हलका इंचार्ज बठिंडा शहरी सरूप चंद सिंगला, मेयर नगर निगम बलजीत सिंह बीड़ बहमन व पार्टी के बठिंडा शहरी प्रेस सचिव चमकौर सिंह मान का सिरोपा और सम्मान चिन्ह देकर विशेष् सम्मानित किया गया। इस समागम को प्रबंध इलाका निवासियों, बलजिंद्र सिंह बिल्ला, श्रीराम, मनजीत सिंह, बचित्र सिंह गोरा, गुरसेवक सिंह और परमजीत सिंह पंमा द्वारा किया गया। इलाका निवासियों द्वारा एमसी बंत सिंह, एमसी खेम सिंह माकड़ ओर शिवकरन सिंह सिद्धू को भी सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके समागम को संबोधित करते हुए उन्होंने सीवरव्ज, पीने वाले पानी का कुनैक्षन जोड़ने और कुछ गलियों में बिजली के खम्भे लगवाने की मांग की। समागम को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल के नए बने अध्यक्ष चमकौर सिंह मान ने कहा कि यह इलाका मेरा पुराना वार्ड है गत 16 वर्षें से मैं और मेरे साथी इस वार्ड के बूथ संभाल रहे हैं। उन्होंने ने कहा मैंने अपना राजनैतिक सफर भी इस इलाके से शुरू किया। आज पार्टी में मेरा जो भी सम्मान है वह इस इलाके की देन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस इलाके की सभी समस्याओं को जल्दी ही हल कर दिया जाएगा। इस मौके अन्य के अलावा कार्यालय इंचार्ज गुरप्रीत सिंह बेदी, डीआर बागड़ी, गुरबचन सिंह खुंबण, वार्ड यूथ विंग 39 अध्यक्ष अजविंद्र सिंह विरक, महिंद्र सिंह सिद्धू, रघुवीर सिंह सिद्धू, ऊतम सिंह, तार सिंह विरक, करतार सिंह फौजी, हरी सिंह नेगी, गुरसेवक सिंह, धरमिंद्र सिंह सिद्धू, अमरजीत सिंह, करनैल सिंह, मखन सिंह, नछार सिंह और भारी संख्या में औरतों और इलाका निवासी हाजिर थे।

केंद्रीय जेल में निःशुल्क मैडिकल शिविर आयोजित

बठिंडा। जेल सुधार अभियान अधीन केंद्रीय जेल बठिंडा में विकास मंच द्वारा निःशुल्क मैडिकल शिविर आयोजित किया गया। बठिंडा विकास मंच के अध्यक्ष राकेश नरुला ने बताया जेल सुपरडेंट सुखदेव सिंह सग्गू व डिप्टी सुपरडेंट कौर सिंह की निगरानी में लगाए इस शिविर का उद्घाटन पवन सिंगला ने किया तथा मुख्य अतिथि इंजीःएसएल गर्ग थे। नवनीत सिंगला व कमल कुमार गर्ग ने बताया कि इस शिविर में आर्युवैदिक मैडिकल अधिकारी डा. हरी राम बांसल ने ऋ5 मरीजों का निरीक्षण करके दवाईयां दी तथा स्वास्थ्य सम्भाल बारे विस्तार से बताया। इस शिविर में दातों की सम्भाल के प्रयासों हेतु दंत निरीक्षण जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें डा. सचिन गर्ग व डा. कपिल ने पचार मरीजों का निरीक्षण करके दवाईंया दी। बठिंडा विकास मंच द्वारा डा. हरी राम बांसल, डा. सचिन गर्ग व डा. कपिल को उनके द्वारा की गई निष्काम सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। पवन सिंगला ने जेल सुधार में दिए गए योगदान हेतु बठिंडा विकास मंच की भरपूर प्रसंशा की तथा इंजीः एसएल गर्ग ने अपनी तरफ से हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया। बठिंडा विकास मंच गत दस वर्षें से जेल सुधार अभियान में योगदान दे रहा है तथा ये प्रयास लगातार जारी रहेंगे इसमें एसएल लाटका, विमल गर्ग, संतोष् शर्मा, सुरिन्द्र कौर मोंगा, इंजीः डी.के.गर्ग, कमल कुमार, सेवा राम सिंगला, दीपाली सिंगला, राजिंद्र चावला का विशेष् सहयोग रहता है।

तीन दिवसीय वर्कशाप आयोजित

बठिंडा - बाबा फरीद कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैनॉलजी में पंजाब टैनीकल यूनिर्वसिटी, जलंधर के सहयोग से लगाई जा रही वर्कशापों की लड़ी के तहत दस्तावेज लिखने के लिए लैटेकस साफटवेयर सीखने के लिए तीन दिवसीय वर्कशाम लगाई गई। बनारस हिन्दु यूनिर्वसिटी, वारानसी के प्रोः डी वैणुगोपाल इस तीन दिवसीय वर्कशाप के रिसोर्स पर्सन थे। प्रोः डी. वेणुगोपाल इंस्टीच्यूट आफ एग्रीकलचरल साईंसज, बनारस हिन्दु यूनिर्वसिटी, वारानसी में कार्य कर रहे हैं। सन्‌ 2005 के बाद उन्होंने विभिन्ना लैटेकस वर्कशापों दौरान बहुत सारे अध्यापकों और खोजी सकालरों को माहिर बनाया। उल्लेखनीय है कि लैटेकस कोर्स की वर्कशाप मालवा क्षेत्र में पहली बार बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्ज द्वारा आयोजित की गई। इस तीन दिवसीय वर्कशाप में खोजकर्ताओं और अध्यापकों ने सीखा कि यह साफटवेयर टूल विभिन्ना विष्‍ायों से संबंधित दस्तावेज तैयार करने और खोज पत्र लिखने में कैसे प्रयोग किया जाएगा। इस वर्कशाप में हिस्सा लेने वालों को बहुत सारे ओपन स्त्रोत साफटवेयर की सीडी भी मुहैया करवाई गई। प्रोः डी. वैणुगोपाल ने तीन दिन भाग लेकर लैटेकस साफटवेयर से दस्तावेज तैयार करने और खोज पत्र लिखने के ढंग और इस साफटवेयर के गुणों बारव् रोशनी डाली। उन्होंने आस प्रगटाई कि यह वर्कशाप उनके लिए दस्तावेज तैयार करने और खोज पत्र लिखने के लिए मद्दगार रहेगी। इस मौके पर बोलते हुए बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्ज के मैनेजिंग डायरेटर गुरमीत सिंह धालीवाल ने कहा कि टैनॉलजी के बदलते स्वरूप के मद्देनजर इस तरह के नए और आधुनिक उपकरण सीखने की गंभीर जरुरत है। उन्होंने भविष्य में भी बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्ज द्वारा समय-समय पर इस तरह की वर्कशाप आयोजित करते रहने के बारे बताया।

Tuesday, December 28, 2010

28 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

बसपा, भाजपा व शिअद 'ब' नेता मनप्रीत का करेंगे समर्थन!
बठिंडा। पूर्व वित्‍त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है। सुनने में आया कि कल स्थानीय गोल डिग्गी के समीप होने वाली मनप्रीत सिंह बादल की रैली में भाजपा, बसपा व शिअद ब के कुछ कद्दावर नेता मनप्रीत बादल का समर्थन करते हुए नजर आएंगे। सूत्रों से एकत्र की जानकारी के अनुसार गत दिवस मनप्रीत सिंह बादल को स्थानीय पूर्व शिअद नेता महेंद्र सिंह सोहल के निवास स्थान पर उक्त पार्टियों से जुड़े कुछ नेता मिले, एवं उन्होंने कल होने वाली रैली में मनप्रीत सिंह बादल को खुलेआम समर्थन देने की बात की।

पुलिस पब्‍लिक के बीच बढ़ेगी नजदीकी : आंगरा
पुलिस ने करोड़ों रुपए का सामान किया पब्‍लिक के हवाले

बठिंडा। पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में बरामद किया गया सामान मंगलवार को पुलिस लाइन में लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। बठिंडा रेंज के अंतर्गत आते तीन जिलों बठिंडा, मानसा व मुक्‍तसर के लोगों को उनका सामान डिप्टी इंस्पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस लोक नाथ आंगरा की निगरानी में दिया गया। गौरतलब है कि बठिंडा पुलिस रेंज के अधीन आते बठिंडा मानसा व मुक्‍तसर जिलों में से चोरों से बरामद किए व केसों में हिरासत में लिए सामान को अदालती आदेशों के बाद सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी अभियान के तहत तीन जिलों की पुलिस ने संयुक्‍त तौर पर 190 व्यक्तियों को उनका माल सुपुर्द किया। पुलिस की ओर से 2010 के दौरान करीबन 136548565 रुपए का माल मालकों को सुपुर्द किया गया, जबकि केवल आज जिला बठिंडा पुलिस की ओर से 11221530 रुपए का माल वापिस किया गया। इस तरह जिला मानसा पुलिस ने आज 7122700 रुपए का माल वापिस किया, जबकि इससे पहले 50576000 रुपए का माल वापिस किया जा चुका है। इस दौरान मुक्‍तसर पुलिस ने 17480911 रुपए का माल मालिकों के हवाले किया। अब तक बठिंडा रेंज की ओर से 211728176 रुपए का माल वापिस कर दिया गया है। इस दौरान तीन जिलों की पुलिस ने 159 वाहन एवं बठिंडा पुलिस ने 407600 रुपए व मानसा पुलिस ने 244000 रुपए का सोना लोगों को सुपुर्द किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री आंगरा ने कहा कि इस तरह के अभियान पुलिस व पब्‍लिक के बीच के अंतर को खत्म करेंगे एवं लोगों का पुलिस के प्रति विश्र्वास बढ़ेगा। इस मौके पर एसएसपी सुखचैन सिंह गिल व अन्य जिलों के पुलिस मुखी उपस्थित थे।

प्रतिबद्धता दिवस हेतु महिला जत्था कल होगा रवाना
बठिंडा। फतेहगढ़ साहिब की धरती पर माता गुजरी कौर व छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित जोड़ मेले में महिला अकाली दल बादल की ओर से प्रतिबद्धता दिवस सांसद परमजीत कौर गुलशन की अध्यक्षता में मनाया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला प्रेस सचिव डॉ. ओम प्रकाश शर्मा व चमकौर सिंह मान ने बताया कि प्रतिबद्धता दिवस में बठिंडा शहर की महिलाओं का एक जत्था गुरमिंदर पाल कौर ढिल्लों जिला प्रधान महिला विंग शहरी की अगुवाई व राजेंद्र कौर बराड़, दविंदर कौर खालसा, संतोष महंत, नरेंद्रजीत कौर संदोहा की उपस्थिति में कल सुबह पांच बजे बीबी वाला रोड़ स्थित शिअद हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला के कार्यालय से रवाना होगा।

लड़कियों की लोहड़ी 9 को
बठिंडा। बठिंडा विकास मंच व सुरक्षा हैल्पर द्वारा नवजन्मी लड़कियों हेतु लोहड़ी व सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी को किया जाएगा। बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन लगातार पांचवें साल किया जा रहा है, जिसमें नवजन्मी लड़कियों व उनके अभिभावकों को सम्‍मानित किया जाएगा। प्रोजेक्‍ट इंचार्ज एसएल लाटिका व विमल गर्ग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है, समाज को दर्शाना कि घर में लडक़ी का आना भी शुभ है, इस लिए इस अवसर पर खुशी मनाई जाए व जशन का माहौल हो। कमल कुमार एवं नवनीत सिंगला ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या कर समाज ने अपने पांव पर कुञ्ल्हाड़ी मारी है, अब वक्‍त है कि इसको सुधारा जाए। उन्होंने बताया कि इस समारोह में अशोक धुन्नीके, प्रिंसिपल राज गुप्ता, पवन कुमार सिंगला, एनके गोसाई, दीपाली सिंगला, राजेंद्र चावला, निर्मल चावला,  डॉ. पीके बांसल, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कौर मोंगा, भूषण धन्नीके, रमनीक वालिया, टरूथ वे मीडिया ग्रुप के एमडी शाम कुमार शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहेगा।  

आंखों के आप्रेशन का तीन दिवसीय कैंप आज सम्‍पन्न
बठिंडा। गुडविल सोसायटी द्वारा अपने प्रिय स्वर्गीय श्री केके गर्ग महासचिव की याद में लगाया गया आंखों के आप्रेशन का तीन दिवसीय कैंप आज सम्‍पन्न हो गया। सभी मरीजों की आंखों का चैकअप करने के बाद आप्रेशन बिल्कुल ठीक ठाक पाया गया। समाप्ति समारोह में ज्ञान प्रकाश हाईटेक इन्जीनियरिंग वर्क्‍स के मालिक बतौर मुख्‍य मेहमान पधारे। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने सोसायटी के समाजसेवी कार्यों में हमेशा सहायता करते रहेंगे। डा. जेके गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि बरेजा साहिब से मिल कर वो समाज की सेवा करते रहेंगे। फिर कहा कि गुडविल अस्पताल में वो जितनी भी सेवा कर सकते हैं, करेंगे। उन्होंने मरीजों से कहा कि यदि वे गुडविल सोसायटी की सेवा से प्रसन्न हैं तो लोगों को कहें और यदि इसमें कोई कभी है तो बरेजा साहिब  एवं सोसायटी सदस्यों को बताएं। अन्त में मुख्‍य मेहमान ने मरीजों को फल, ऐनकें व दवाईयां देकर विदा किया। कैंप में केआर जिन्दल महासचिव, डा. जोतराम जैन, तरसेम अरोड़ा, पवन रिक्की, जसपाल पाली, दीवान चन्द, घनश्याम गर्ग, सुदर्शन मित्‍तल, आरसी गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सत्यनारायण खण्डेलवाल, जसपाल सिंह, एमजी नांगला, अशोक कुमार, आईजे गुप्ता व गुडविल अस्पताल के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।

बाबा वडभाग सिंह वेलफेयर सोसायटी ने लगाया रक्‍तदान शिविर

बठिंडा। बाबा वडभाग सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रथम रक्‍तदान शिविर स्थानीय गुरू रामदास नगर समीप दाना मंडी में शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी व बाबा फतेह सिंह स्पोर्ट्स क्‍लब के सहयोग से आयोजित किया गया। रक्‍तदान शिविर से पूर्व सुख शांति के लिए श्री सुखमनी साहिब का पाठ भी करवाया गया। इस मौके रक्‍तदानियों का हौसला अफजाई करने के लिए शिअद हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला के छोटे भाई पवन सिंगला पहुंचे। कैंप की अध्यक्षता रहे बिजली बोर्ड केञ् जेई हरदीप सिंह सोसायटी को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए नगद 2100 रुपए दिए एवं संस्था को आगे भी इस तरह केञ् शिविर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। इस रक्‍तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रधन अवतार सिंह गोगा, वाइस चेयरमैन बाबा जोगा सिंह, चेयरमैन गुरनाम सिंह, वाइस प्रधान लाभ सिंह, सुखदेव सिंह, अनंत कुञ्मार, दर्शन सिंह, लखबीर सिंह, मक्‍खन सिंह, दर्शन सिंह, हुशियार सिंह, कर्मजीत सिंह, बुद्ध सिंह, मुख्‍यतयार सिंह आदि ने अहम योगदान दिया। रक्‍तदान शिविर के अंत में संस्था के प्रधान जगतार सिंह भगवानपुरी ने आए हुए मेहमानों व रक्‍तदानियों का आभार प्रकट किया। मीडिया को जानकारी देते हुए राजेश कुमार व सुखचैन सिंह प्रेस सचिव ने बताया कि रक्‍तदान शिविर में 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया।

यूथ कांग्रेस उठाएगी वार्ड नं.40 की समस्याएं
विकास केञ् नाम पर गुमराह कर रही सरकार : ठाकुर

बठिंडा -यूथ कांग्रेस की बैठक वार्ड नंबर 40 में आशु ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वार्ड में लोगों की परेशानियों के  बारे में गम्‍भीरता से चिंतन किया गया, क्‍योंकि अकाली भाजपा सरकार वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। श्री ठाकुर ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असल में यह सरकार राज्य का नहीं, अपने पसंदीदा लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 40 में सडक़ों और सीवरेज व्यवस्था की हालत दयनीय है, जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। इस बाबत सरकार की बेरुखी से लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश भर चुका है। जितने पैसे सरकार ने झूठे नींव पत्थर रखने के लिए आयोजित किए समारोहों में खर्च किए, अगर उतने पैसे वार्डों में खर्च किए होते को वार्डों की दशा ऐसी न होती। इस मौके पर विपिन मीतू और अमन शर्मा ने कहा कि वार्ड के लोगों ने आज तक वार्ड के एमसी को देखना तक नहीं, नाम पता होना तो दूर की बात है। विकास के दावे करने वाली सरकार इस वार्ड की गली नम्‍बर तीन डी में आकर देखे कि उसके द्वारा किए जा रहे दावे कितने पुख्‍ता एवं मजबूत हैं। इस गली को अकाली सरकार ने लोक सभा चुनावों के दौरान जल्दबाजी में सीवरेज डालने के लिए खोदा गया था, आज तक पूरी गली में सीवरेज नहीं डाला गया, सडक़ बनने की बात तो दूर रही, जिससे लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर शीघ्र कांग्रेसी नेता मोहल्ला वासियों को साथ लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलेंगे एवं समस्या के शीघ्र समाधान की मांग को उठाएंगे। इस मौके पर सुखदेव अरोड़ा, साजन टेलर, मुकेञ्श कुमार, सुरेश शीनू, योगेश कुमार, हरप्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह, बिशन यादव, विकास गर्ग, कोमल सरीन, बलजीत सिंह, हरमन कोटफत्‍ता, संजीव सैनी, अमित बबली, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे। 

विदेश भेजने के नाम पर 3.50 लाख से अधिक ठगे
बठिंडा - कनाडा भेजने के नाम पर 3.50 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिविल लाईन थाना बठिंडा में राजीव वालिया के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरप्रीत सिंह पुत्र जगरार सिंह निवासी झूंबा जिला बठिंडा ने पुलिस अधिकारियों को की शिकायत में आरोप लगाया था कि राजीव वालिया केञ्यर ऑफ अपैक्‍स इंटरनेशनल एससीओ-37 दूसरी मंजिल फेस 2 मोहाली ने उसे विदेश कनाडा भेजने का विश्वास दिलवाया था। इस के लिए आरोपी ने उस से अलग-अलग किशतों में 3 लाख 58 रुपए ले लिए परन्तु उसे विदेश नही भेजा। उस ने जब आरोपी से अपने पैसे वापिस मांगे तो वह उसे टरकाने लगा। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की जांच आर्थिक अपराध शाखा बठिंडा को सौंप दी। जिस की जांच एसआई जय सिंह ने की। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत को सही पाया। जिस केञ् बाद उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों को आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने की सिफारिश की। उस के बाद आरोपी राजीव वालिया के विरुद्ध उक्त मामला दर्ज किया गया परन्तु अभी कोई गिरफतारी नहीं हुई।

पैसा दोगुना करने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी
बठिंडा - पैसा दोगुना करने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला प्रकाश में आया है। बलवंत सिंह पुत्र इकत्र सिंह निवासी गांव हरराएपुर ने थाना नईयांवाला पुलिस की शिकायत में आरोप लगाया है कि कुञ्छ लोगों ने धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी मारने का कारोबार शुरूञ् कर रखा है। ऐसे ही एक मामले में जोगिन्द्र सिंह पुत्र बिल्लु सिंह निवासी भगता भाई का सुखी, बिन्दू, पाली पुत्र रान जगरूप सिंह पुत्र रखा सिंह निवासी चन्नोंवाला जिला मोगा, गुरमीत सिंह चहल व गुरजीत सिंह निवासी गिद्दडबाहा ने उसे धन दोगुना करने के नाम 10 लाख रुपए की उससे ठगी मार ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन
बठिंडा -व्यापार मंडल बठिंडा की विशेष बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजिन्द्र कुमार राजु की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अशोक कुमार धुनीके, सोमनाथ बांसल वित्‍त मंत्री, राजिन्द्र कुमार बावा महामंत्री, पवन कुमार, करतार सिंह जोड़ा, कुञ्कु जोड़ा, राजिन्द्र सिंह, मंगत राए, सतपाल एवं व्यापार मंडल के बहुत से सदस्य ने भाग लिया। इस बैठक में अध्यक्ष राजिन्द्र राजु ने कहा कि नगर निगम द्वारा हाऊस टैक्‍स में व्यापारियों पर 100 से 200 गुणा तक बढ़ौतरी की गई है। जिसके नोटिस कुञ्छ व्यापारी भाईयों के पास आ चुके हैं। इस प्रकार लगे हुए हाऊस टैक्‍स कोई भी व्यापारी भाई भरने को तैयार नही है। नगर निगम इसी प्रकार अपनी मनमानी करेगा, तो व्यापारी भाई इसके विरोध में रोष प्रदर्शन करेंगे, धरना देंगे व नगर निगम का घेराव करने पर मजबूर होंगे। व्यपारी भाई अपनी दुकानें बंद करकेञ् भी इसका विरोध करेंगे। इस प्रदर्शन का घेराव की पूर्ण जिम्‍मेवारी नगर निगम की होगी। नव वर्ष पर काले विल्ले लगाकर इसका विरोध किया जाएगा। सभी व्यापारी भाईयों ने इस का सहयोग करते हुए उसी समय सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया। जो इस विषय में हर प्रकार का निर्णय लेगी। उसको न्यालय में जाने का भी पूर्ण अधिकार होगा। इस क मेटी का अध्यक्ष राजिन्द्र कुमार राजू अध्यक्ष व्यापार मंडल बठिंडा को बनाया गया। अध्यक्ष राजिन्द्र कुमार राजू ने कहा कि पैट्रोल की कीमत बहुत बढ़ा दी गई है। जिससे आम आदमी पर बहुत बोझ पड़ा है। हम केंञ्द्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि यह कीमतें अति शीघ्र वापिस ली जाएं और हम पंजाब सरकार से भी अनुरोध करते हैं कि वह वैट हरियाणा सरकार के बराबर कीमतों को कम करने में सहयोग दे।

शुभ संकीर्तन का आयोजन 2 को
बठिंडा - श्री श्याम प्रचार मंडल बठिंडा की ओर से नव वर्ष 2011 के शुभ आगमन पर श्री श्याम प्रभु खाटु वाले का शुभ संकीर्तन दिनांक 2 जनवरी 2011 दिन रविवार, सायं 6 बजे से 9.30 बजे तक श्री हनुमान मन्दिर, पोस्ट आफिस बाजार में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके डा. सुखदेव शर्मा, डा. वरिन्द्र शर्मा ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। इस मौके  व्यंजनों की स्टालें, छप्पन भोग एवं भण्डारा लगाया जाएगा।

Monday, December 27, 2010

27 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समय
बठिंडा। डिफरेंट कान्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह जीत पैलेस में आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की। आगाज में बच्चों ने बम बम बोले धार्मिक गीत पर आकर्ष्क नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद फिल्मी गीत न मारी न मारी नी माएं पर कोरियोग्राफी पेश कर बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या न करने संदेश दिया। वहीं नशों के खिलाफ कोरियोग्राफी पेश कर युवाओं को नशों से दूर रहने को प्रेरित किया। समागम में गिद्दा भंगड़ा जागो पेश कर बच्चों ने समय बांध दिया। मुख्यातिथि के तौर पर शिअद के शहरी हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला उपस्थित हुए जबकि विशेष मेहमान के तौर पर बलवंत ढल्ला, दर्शन गर्ग व डॉ. नरेश गोयल उपस्थित हुए। समारोह के अंत में होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक वीआर गोयल ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। 

पीएनबी स्टाफ ने मनाया परिनिर्वाण दिवस
बठिंडा। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हैड आरएस कलारियां के नेतृत्व में आल इंडिया पीएनबी एससी एस वेलफेयर एसोसिएशन के सर्कल प्रधान गुरतेज सिंह कंडियारा, ऑफिसर यूनियन आरडी सिंगला व समूह स्टाफ ने पंजाब नेशनल बैंक सर्कल हैड ऑफिस मॉडल टाऊन में संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेदकर की तस्वीर लगाई एवं फूलमालाएं अर्पित कर समूह स्टाफ ने श्रद्धांजलि देते हुए परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर एमसी रितोगी, एजी एस, एसपी सिंह, दीपक टंडन, तरसेम गोयल, गुलाब सिंह, एनबी गुप्ता, केएल सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर बाबा साहिब को श्रद्धांजलियां अर्पित करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

नरेश कुमार बने इंटक के जिला उपाध्यक्ष
बठिंडा। जिला इंटक कौंसिल की मीटिंग उत्‍तरी रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यालय में जिला कौंसिल प्रधान प्रीतम सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ब्रांच सचिव जोगिंदर सिंह, प्रधान सरबजीत सिंह लोको ब्रांच, हरबंस सिंह प्रधान यूआरएमयू व सहायक सचिव त्रिलोचन सिंह बराड़ उत्‍तरी रेलवे कर्मचारियों के साथ शामिल हुए। इस मीटिंग में इंटक संबंधित संगठनों के नेताओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। इस मीटिंग में नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कामरेड नाथा राम जाखड़ सचिव पंजाब प्रदेश इंटक को जिला इंटक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर सरकार से मांग की कि बढ़ रही महंगाई पर नकेल डाली जाए, पंजाब सरकार की ओर से बढ़ाए बस किराए वापिस लिए जाएं एवं उन कम्प्यूटर टीचरों को पक्का किया जाए, जो पिछले एक साल से निरंतर कार्य कर रहे हैं। मीटिंग के अंत में सभी नेताओं ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व युवा नेता राहुल गांधी का विशेष आभार प्रकट किया।

दो दिवसीय गुडविल एथलेटिक मीट संपन्ना
बठिंडा। गुडविल सोसायटी द्वारा संचालित गुडविल पलिक हाई स्कूल परस राम नगर बठिंडा में क्रिसमस के उपलक्ष्य 25 व 26 दिसम्बर को सोसायटी के प्रधान केके गर्ग की याद को समर्पित छठी दो दिवसीय गुडविल एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। वर्णनीय है कि श्री गर्ग का पिछले महीने एक दर्दनाक हादसे में देहांत हो गया था। एथेलिटक मीट का उद्घाटन क्रिसमस के दिन शहर के प्रसिद्ध व्यापारी राम सरूप मंगला एवं अमरजीत कौर उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी द्वारा किया गया एवं उन्होंने अपने संबोधित भाष्ण में बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। अमरजीत कौर ने स्कूल द्वारा लाइनोंपार इलाके के सात गैर सरकारी स्कूलों की खेल प्रतियोगिता आयोजन करवाने के लिए बधाई दी। इसके अलावा खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता विकास बांसल न्यू फैंशन कैंप ने की एवं उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जबकि विशेष मेहमान के रूप में सुरजीत सिंह प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला उपस्थित हुए। गौरतलब है कि उक्त प्रोग्राम का पूर्ण खर्च रमेश कुमार गुप्ता सीनियर मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला द्वारा उठाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल शिमला सिंगला, इंजीनियर केके गोयल, इंजीनियर इंद्रजीत गुप्ता, इंजीनियर केके गर्ग, प्रोफेयर जीएस मित्‍तल, अजमेर सिंह मान, अशोक गर्ग, एसके बांसल, राकेश नरूला, राधेश्याम बांसल, पवन सिंगला, डीके गर्ग, जीवन गोयल एवं सुभाष गोयल आदि उपस्थित थे।

कांग्रेसी विधायक अवतार सिंह बराड़ 29 आएंगे बठिंडा
बठिंडा। कांग्रेसी विधायक अवतार सिंह बराड़ 29 दिसम्बर को स्थानीय कांग्रेस भवन में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से माघी कांफ्रेंस से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रधान नरेंद्र सिंह भलेरिया ने बताया कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह के दिशानिर्देशों के तहत फरीदकोट के विधायक अवतार सिंह, जोकि माघी मेला के इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं, 29 दिसम्बर को बाद दोपहर स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसी नेताओं व वर्करों से मीटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस मौके पर वह माघी मेले को लेकर जिला स्तर पर हो रही तैयारियों को लेकर कांग्रेसी नेताओं से विस्तारपूर्व चर्चा करेंगे।

माल गोदाम से मिली अज्ञात लाश
बठिंडा। स्थानीय रेलवे माल गोदाम से एक अज्ञात लाश बरामद होने का समाचार मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि उक्‍त स्थल पर एक शव पड़ा हुआ है। संस्था ने घटनास्थल पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर संस्था की गाड़ी में लाश को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। सहारा वर्कर्रों ने बताया कि उक्‍त लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई, फिलहाल व्यक्ति की मौत ठंड से होने का अंदेशा है, मौत के असली कारण का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

मार्किट कमेटी की मीटिंग में अहम प्रस्ताव पारित
अट्टा चक्की एसोसिएशन ने की चेयरमैन से मीटिंग

बठिंडा। मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुरतेग सिंह गिक्कू की अध्यक्षता में एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कर्मचारियों को जीपीएफ ऋणि देना, रिटायर्ड कर्मचारियों को एलटीसी देना, दर्जा चार कर्मचारियों को वर्दी देना, फर्निचर की खरीद करना, थ्रेसर हादसों के शिकार लोगों को आर्थिक मदद देना, खरीद केंद्र जोधपुर रोमाना व नरूआना में नए फड़ों का निर्माण करना आदि प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा आटा चक्की की एसोसिएशन के सदस्यों के साथ भी एक मीटिंग की गई। इस मीटिंग में एसोसिएशन सदस्यों ने चेयरमैन को भरोसा दिलाया कि वह नियमों को ताक पर रखकर गेहूं को आटा चक्की तक नहीं लेकर जाएंगे। मीटिंग में कुलदीप सिंह बराड़, बंत सिंह, सुखबीर सिंह मानशाहीया, जगसीर सिंह, इंकबाल सिंह, लखविंदर जीत, चरणा सिंह, अशोक कुमार  बांसल, कुलभूष्ण बांसल, इंदर लाल, जलौर सिंह, बलजीत सिंह, कुलविंदर कौर, आटा चक्की एसोसिएशन सदस्य अशोक कुमार, मनोज कुमार, जगन्नाथ, सीता राम, बूटा सिंह, भूष्ण कुमार, सुरव्ंद्र कुमार, रमेश कुमार व भोला राम उपस्थित थे।

कैसे बचें? धुंध में हादसों का शिकार होने से
संस्थाओं ने उठाई लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी
धुंध में ड्राइव करने से पहले चेक करें गाड़ी की फोगिंग लाईटें, इंडिगेटर

बठिंडा। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ साथ गहन धुंध भी पड़नी शुरू हो चुकी है। गहरी धुंध के कारण सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना धुंध के कारण हो रहे हादसों में लोग कीमती जाने गवां रहें है या फिर उम्र भर के आपाहिज हो कर दुखद जिंदगी बिताने को मजबूर हो रहें हैं। सेंट जॉन के ट्रैनिंग सुपरवाईजर नरेश पठानिया ने समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी व यूनाइटेड वेलफेयर संस्था के वालंटियरों को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसों के लिए जिम्मेवार विभिन्ना कारण जैसे कि तेज रफ्तार गाड़ी चलाना, ड्राईविंग करते समय मोबाईल सुनना, गल्त दिशा से ओवरटेकिंग करना, नशे की हालत में वाहन चलाना, ट्रैफिक नियमों की पालना न करना या ट्रैफिक नियमों को तोड़ना के अलावा सर्दी के मौसम में द्गयादा सड़क हादसों को बढ़ने का कारण धुंध भी होती है। इन दिनों में हमारी छोटी सी लापरवाही किसी बढ़ी सड़क दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। धुंध के इन दिनों में वाहन चालकों को विशेष् सावधानी रखने की जरूरत होती है ताकि सड़क हादसों के मौत के मुँह में जाने वाली किमती जानों को बचाया जा सके। पठानिया ने बताया कि कोशिष् करनी चाहिए की धुंध के इन दिनों में बिना जरूरत के सफर न किया जाए। अगर कहीं जाना द्गयादा जरूरी है तो स.फर धूप के समय करने की कोशिष् करें। धुंध में गाड़ी चलाने से पहले अपनी गाड़ी की फोगिंग लाईटें, इंडिगेटर आदि चैक कर लें कि ये ठीक तरह से काम कर रही हैं या नहीं। धुंध में तेज रफ्तार से बचना चाहिए योंकि धुंध के कारण सामने आ रहे वाहन या सामने पड़ी वस्तु का बिल्कुल नजदीक आ कर पता चलता है तथा तेज रफ्तार वाहन को बे्रक लगाना मुश्किल हो जाता है। वाहने के शीशे साफ करने वाले वाईपर ठीक तरह से चलते हो। इन दिनों में ट्रैटर ट्रालियों, पशु गाड़ियों, आवारा पशुओं, साईकिल चालकों का भी खास ध्यान रखा जाये।

धुंध में वाहन चलाते समय इंडिगेटर भी चला कर रखें जायें। धुंध के दिनों में सड़कें भी गिली होने के कारण फिसलन भरी हो जाती हैं, इसलिये तेज रफ्तार वाहन बे्रक लगाने में असमर्थ हो जातें हैं तथा गलत दिशा से ओवरटेकिंग भी हादसे का कारण बन सकती है। धुंध में वाहन चलाते समय पीले रंग की लाईटों का इस्तेमाल करना चाहिये। लोअ बीम प्रयोग करें योंकि यह सड़क देखने में सहायता करती है। सड़क के किनारव् पेंट की हुई लाईनों को देख कर ही आगे बढ़ने की कोशिष् करनी चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना चाहिये योंकि हादसा होने पर सीट बैल्ट के कारण जिंदगी बच सकती है। कानून के अनुसार वाहनों में फ्रस्ट ऐड किट का होना भी जरूरी है, योंकि हादसों के दौरान प्राथमिक सहायता का सामान जिंदगी बचा सकता है। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी तथा यूनाइटेड के प्रधान विजय भट्ट ने नरव्श पठानिया का धन्यवाद किया व इस जानकारी को अपने अपने स्तर पर लोगों तक पहुँचाने का विश्वास दिलाया।

दो मोटरसाईकिलों की टक्कर में दोनो वाहन चालक गंभीर घायल
बठिंडा। रात्री 239 ऐ अंडर ब्रिज में दो मोटरसाईकिलों की आपसी टक्कर में दोनो वाहन चालक गंभीर घायल हो गए। एक चालक की हादसे में टाँग टूट गई। सूचना प्राप्त हाते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के सदस्य एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व घायलों को सिविल अस्पताल पहुँचाया। घायलों की पहचान भोला सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह व पंकज पुत्र पवन कुमार वासी परसराम नगर के तौर पर हुई।

डुप्लीकेट वीसीडी व डीवीडी समेत तीन काबू
बठिंडा। जाली वीसीडी डीवीडी कारोबार को रोकने के लिए जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी रामपुरा व रामा पुलिस ने तीन व्यतियों को सैंकड़े जाली वीसीडीस एवं डीवीडीस समेत गिरफ्तार किया। सिटी रामपुरा पुलिस को सूचना मिली कि गुरदीप सिंह वासी महराज पाी फर्जी वीसीडीस व डीवीडीस का कारोबार करता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गुरदीप सिंह को 105 जाली डीवीडीस व वीसीडीस समेत गिरफ्तार किया एवं बाद में उसको जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा रामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 245 जाली डीवीडीस व वीसीडीस समेत शलेंद्र सिंह व सतीश कुमार को गांव कनकवाल के समीप से गिरफ्तार किया।

Saturday, December 25, 2010

25 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

शहर में धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस डे
द मिलेनियम स्कूल ने सिटी मॉल में अनूठे ढंग से मनाया क्रिसमस

बठिंडा। क्रिसमस डे के मौके पर स्थानीय मिल सिटी मॉल को बहुत बढि़या ढंग से सजाया गया, इस आकर्षक सजावट के पीछे द मिलेनियम स्कूल का बहुत बड़ा योगदान था, क्‍योंकि इस मॉल में द मिलेनियम स्कूल बठिंडा की ओर से बच्चों व उनके अभिभावकों को आनंदित करने के लिए क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया, जो अपने आप में एकदम नया एवं सृजनात्मक प्रयास रहा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के अलावा बठिंडा शहर के मशहूर उद्योगपति राजेंद्र मित्‍तल उपस्थित हुए। कार्निवल का शुभारम्‍भ द मिलेनियम स्कूल बठिंडा के बच्चों द्वारा गाए स्वागती गीत से किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं चित्रकला, परियों की कहानी, फैंसी ड्रेस आदि में भाग लिया। बच्चों ने भी मैजिक शो फेस पेंटिंग टैटू, नेल आर्ट, ट्रैयर हंट आदि में खूब आनंद उठाया एवं लड़कियों ने भी सिंड्रेला के जूते के माध्यम से अपनी अपनी किस्मत आजमाई। इन सबके अलावा बच्चों ने सिंड्रेला व सेंटों के साथ फोटो शूट का भी आनंद उठाया। द मिलेनियम स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन बड़ा ही सराहनीय रहा। द मिलेनियम स्कूल की ओर से आयोजित द ग्रांड क्रिसमस कार्निवल में स्कूञ्ली छात्रों उनके अभिभावकों के अलावा आम शहरी लोगों ने भी खूब आनंद उठाया। समारोह के अंत में विजेता बच्चों को सम्‍मानित किया गया। स्कूञ्ल के प्रबंधन सदस्य कंवर गुजराल, स्कूल की प्रिंसिपल बीना रॉव, मीडिया कोआर्डिनेटर सुनील सिंगला, कोआर्डिनेटर नीतू अरोड़ा आदि उपस्थित थे। इसके अलावा स्थानीय ठंडी सडक़ पर स्थित कैथोलिक चर्च में आज क्रिञ्समिस का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रिञ्समिस की शुरूआत जीसस के सामने प्रार्थना कर की। इसके बाद चर्च सदस्यों ने जीसस के जन्मोत्सव की खुशी में केक काटने के बाद आम लोगों के लिए लंगर लगाया। इसके अलावा स्थानीय नगर निगम के समीप स्थित अमरटेक्‍स बठिंडा की ओर से क्रिसमस डे का सैलिब्रेशन अपने ही ढंग से किया गया। इस मौके पर अमरटेक्‍स के सदस्यों ने ग्राहकों के साथ आए हुए बच्चों को चॉकलेट व टॉफियां आदि बांटी। स्थानीय नई बस्ती स्थित सीजन सेलिब्रेशन को बुध फूड इंटरनेशनल की ओर से क्रिसमिस के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया। रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को शांता कॉलेज की ओर से गिफट आदि प्रदान किए गए। सेलिब्रेशन पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को एक विशेष केक बनाया जाएगा।


आईटीआई इंस्ट्रक्‍टरों ने ड्डूंञ्का सरकार का पुतला
मांगों को लेकर किया जाएगा संघर्ष और तेज

बठिंडा। पंजाब की आईटीआई संस्थाओं में ठेके पर कार्य कर रहे सैंकड़े इंस्ट्रकटरों की ओर से आईटीआई इंस्ट्रक्‍टर यूनियन के बैनर तले अपनी सेवाएं को नियमित करवाने की मांग को लेकर पंजाब सरकार व बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल खिलाफ विशाल रोष प्रकट करने के लिए स्थानीय डीसी दफतर के आगे धरना दिया गया। इस के बाद पंजाब भर से पहुंचे हुए इंस्टक्‍टरों ने विशाल रोष मार्च शहर के अलग अलग बाजारों से निकालते हुए स्थानीय बस स्टेंड के आगे यातायात जाम कर पंजाब सरकार का पुतला ड्डूंञ्का। इससे पहले डीसी दफतर के आगे लगाए गए विशाल धरने को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पंजाब भर की उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में ठेके पर काम कर रहे इंस्ट्रक्‍टरों का कम वेतन देकर शोषण करने से बेहतर होगा कि इनको पक्का कर इनका बनता हक प्रदान किया जाए। इस मौके पर हरसिमरत कौर को दोनों हाथों लेते हुए प्रवक्तञओं ने कहा कि इतने कम वेतन में उनके परिवारों का गुजरा नहीं हो रहा एवं उनके परिवार भूखमरी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में उनकी ओर से चलाई जा रही नन्हीं छाया मुहिम आखिर कहां तक सार्थक होगी। उन्होंने इस मौके पर सरकार को याद करवाया कि पिछले मीटिंग में मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उनको पक्के करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक उस बात को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इस रैली को जरनैल सिंह, नवजोत धूत, कंवर नौनिहाल, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, तेजिंदर सिंह, कुञ्लवंत मोगा, सरबजीत सुनाम, प्रभजोत आदि ने संबोधन किया। इस मौके पर सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र गौर न फरमाया गया तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे होने वाले नुक्‍सान के लिए सरकार जिम्‍मेदार होगी। 

साहिबजादों की शहादत को समर्पित किया रक्‍तदान शिविर
बठिंडा। मेहना चौंक में यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी ने समूह दुकानदारों के सहयोग से श्री गुरू गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्‍तदान शिविर का शुभारम्‍भ मार्किञ्ट प्रधान सतपाल जैन व रेशम सिंह नम्‍बरदार की ओर रक्‍तदानियों को बैज लगाकर किया। इस मौके पर श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी के सदस्य हरचरण सिंह ने संबोधित करते हुए श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को रक्‍तदान की लहर में कूञ्दने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के युग में श्री गुरूञ् गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों जैसे युवाओं की जरूरत है, जो जन कल्याण के लिए अपना जीवन तक कुर्बान कर सके एवं आज दशम गुरू के पुत्रों की शहादत से कुञ्छ सीख लेने की जरूरत है। विक्‍की शर्मा व बिट्‌टू शर्मा के यत्नों से आयोजित हुए इस शिविर में समूह दुकानदारों के अलावा प्रकाश काला, नरेश पठानियां, पप्पी मक्कड, राजू, राजेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, विजय काला आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में संस्था के प्रमुख विजय भट्ट ने समूह दुकानदारों व रक्‍तदानियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर रक्‍तदान शिविर आयोजित कर देश के लिए व समाज कल्याण के लिए शहादत देने वालों को सच्ची श्रद्धांजलियां अर्पित की जा सकती हैं, क्‍योंकि समाज कल्याण के लिए प्राणों की आहूति देने वालों को समाज कल्याण के कार्यों से ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की कुर्ञ्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।    


फुलकेयर एजुकेशनल सेंटर में हुआ इंटरेंस एक्‍जाम

बठिंडा। स्थानीय बस स्टेंड के समीप स्थित फुलकेयर कम्‍प्यूटर एजुकेशन सेंटर में आज राष्ट्रीय साक्षरता अभियान एजुकेशन प्रोग्राम के तहत इंटरेंस एक्‍जाम लिए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय साक्षरता अभियान एजुकेशनल प्रोग्राम के डायरेक्‍टर के जेके सलूजा की निगरानी में सौ के करीब बच्चों ने इंटरेंस एक्‍जाम दिया। श्री सलूजा ने बताया कि एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत जिले भर में अलग अलग स्थानों पर चल रहे सेंटर में उक्‍त एक्‍जाम लिए जा रहे हैं। इन इम्‍िहतानों में पास होने वाले बच्चों को कम फीस पर एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत फुलकेयर कम्‍प्यूटर एजुकेशन सेंटर पर आज बच्चों के एक्‍जाम लिए गए, जिनका नतीजा आगामी मंगलवार तक घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित सेंटर की डायरेक्‍टर श्रीमति बांसल ने बताया कि उनके सेंटर की ओर से बच्चों को कम्‍प्यूटर शिक्षा बहुत पहले से दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को कम दरों पर कम्‍प्यूटर एजुकेशन देने के लिए सेंटर की ओर से राष्ट्रीय साक्षरता अभियान एजुकेशनल प्रोग्राम के साथ मिलकर एक इंटरेंस एक्‍जाम लेने का प्रोग्राम बनाया गया, ताकि बच्चों को कम फीस में एक बढि़या शिक्षा प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्‍त बातचीत करते हुए श्री सलूजा ने बताया कि इसके बाद शीघ्र ही निकटवर्ती गांव चक्‍क बख्‍तू व परस राम नगर स्थित सेंटर में भी इंटरेंस एक्‍जाम आयोजित किए जाएंगे एवं इनमें पास होने वाले बच्चों को उक्त प्रोग्राम के तहत शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर वीरपाल कौर, जगदीप कौर ने एक्‍जाम में बतौर निगरान अपनी जिम्‍मेदारी निभाई।

बाबा फरीद के छात्रों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
बठिंडा। बाबा फरीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्‍तसर रोड़ बठिंडा में पंजाबी, इतिहास, फिजिक्‍स, केमिस्ट्री, बॉयोलोजी, हिसाब, फिजीकल एजुकेशन व कॉमर्स एवं कम्‍प्यूटर आदि विषयों के शानदार मॉडल बनाकर बाबा फरीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्‍तसर रोड़ बठिंडा के 11वीं एवं 12वीं के आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल एवं कॉमर्स के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा तैयार किए मॉडलों व प्रोजेक्‍टों की प्रदर्शनी देखकर हर कोई दंग रह गया। प्रदर्शनी देखने आए छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को मेहनत व रुचि के साथ बनाए उपरोक्‍त विषयों से संबंधित मॉडलों व प्रोजेक्‍टरों के बारे छात्रों ने पूर्ण आत्मविश्र्वास के  साथ जानकारी दी। साइंस विषय से संबंधित प्रोजेक्‍टों में अलेक्‍ट्रोमैगनेटिक कारें, नए ढंग से सडक़ों की यातायात से बिजली उत्पन्न करना व गुरुत्व खींच की सच्चाई के सिद्धांत आदि बारे मॉडल विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रहे। ग्रामीण पंजाबी सभ्‍याचारक व पुरातन संयुक्त परिवार की जीत जागती तस्वीर पेश करता मॉडल आजा मेरे पिंड की बहार देख लै काफी काबीले तारीफ रहा। इस प्रदर्शनी में कम्‍प्यूटर के अंदरूञ्नी कल-पुर्जों, पुरातन व आधुनिक वोटिंग सिस्टम, आधुनिक बाजार, बैंकों की कार्यप्रणाली, कपड़ा उद्योग की कार्यप्रणाली आदि के बारे में भरपूर जानकारी देते मॉडल पेश किए गए। बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर गुरमीत सिंह धालीवाल व डायरेक्‍टर एडमन परमजीत कौर धालीवाल ने स्कूल के प्रिंसिपल बलजिंदर सिंह व शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के प्रयत्नों की भरपूर सराहना की एवं आगे भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


शिविर में छात्रों को दी ट्रैफिक रूलों की जानकारी

बठिंडा। गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन तलवंडी साबो में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंञ्प के चौथे दिन हैड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस सुखराज सिंह ने विशेष तौर पर यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह हम यातायात नियमों की पालना कर मानवी जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों से अनजान लोग सडक़ पर ड्राइव करते समय अपनी जिन्दगी से हाथ धो बैठते हैं। उन्होंने बताया कि नियम मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं, न कि सरकारी आमदनी में इजाफा करने के लिए, इसलिए लोगों को यातायात नियमों की अपने तौर पूरी तरह पालना करनी चाहिए। इस दौरान छात्रों ने सुखराज सिंह से कई सवाल किए, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक उत्‍तर दिया। समारोह के अंत में सुखराज सिंह को कॉलेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में प्रोग्राम अधिकारी मनप्रीत कौर ने स्टेज संचालक की जिम्‍मेदारी बाखूबी निभाई।

Friday, December 24, 2010

24 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

बच्चे की मौत, भड़के अभिभावकों ने किया रोष प्रदर्शन
डॉक्‍टर का कोई कसूर नहीं : एसएमओ बीएस गिल

बठिंडा। दवा लेने के बाद अचानक पांच माह के बच्चे की मौत हो जाने से भड़के अभिभावकों ने स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉक्‍टर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अमरपुरा बस्ती की गुरप्रीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह यहां अपने मायके आई हुई थी। उसका पांच माह का बच्चा सुखजोत सिंह दूध निकालता था जिस कारण उसकी माता बच्चे को दवाई दिलाने के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में आई थी। यहां बच्चे को देखने के बाद डाक्‍टर सुभाष ने उसे चैक कर दवाई लिख दी। जिसके बाद उसकी माता बच्चे को लेकर घर चली गई। घर जाकर उन्होंने बच्चे को दवाई दी जिसके बाद बच्चे ही हालत खराब हो गई। वह तुरंत बच्चे को वापिस लेकर अस्पताल पहुंचे व डाक्‍टर को सारी घटना बताई। सूत्रों अनुसार जब डाटर ने बच्चे को फिर से देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ।  इस पर बच्चे के अभिभावक व रिश्तेदार गुस्से में आ गये व उन्होंने डाटर के विरूद्ध रोष् प्रदर्शन किया। उन्होंने सारे घटनाक्रम की जांच की मांग की। इस बारे जच्चा-बच्चा वार्ड के एसएमओ डाक्‍टर बी एस गिल का कहना है कि बच्चे को दुध की उबकाई आने से उबकाई उसकी सांस नली में चली गई जिस कारण बच्चे की मौत हो गई । इसमें डाक्‍टर की कोई गलती नहीं।

महंगाई से क्रोधित जसपा ने फूंका सरकार का पुतला
बठिंडा। सामाजिक मुद्दों को लेकर चलने वाली जनरल समाज पार्टी की ओर से महंगाई को लेकर स्थानीय धोबी बाजार के समीप स्थित शहीद भगत सिंह मार्किट में पार्टी अध्यक्ष सुरेश गोयल की अगुवाई में एक रोष प्रदर्शन किया गया एवं सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सुरेश गोयल ने कहा कि केंद्रीय रेलवे मंत्री महंगाई के खिलाफ खुद रोष प्रदर्शन करने का नाटक कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार महंगाई पर नकेल नहीं डाल सकती तो सत्‍ता से स्वयं पीछे हट जाए। इस मौके पर श्री गोयल ने लोगों से अपील की कि जनता आगामी चुनावों में बेदाग लोगों को चुने ताकि देश में सिस्टम को बदला जा सके। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जसपा पदाधिकारी प्रकाश सिंह सहोता, सुरजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, वीरू राम, रोही सिंह, जगसीर सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके जसपा की ओर से राष्ट्रपति को एक मांग पत्र लिखकर भी भेजा गया, ताकि महंगाई पर रोक लग सके।

संघर्ष् कमेटी ने महंगाई के खिलाफ बिगुल बजाया
कमेटी अध्यक्ष समेत कईओं ने खाया घास
कमेटी का बैनर करता है सरकार पर सीधे वार

कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व पार्ष्द विजय कुमार के नेतृत्व में संघर्ष् कमेटी की ओर से स्थानीय परस राम नगर मेन चौंक पर सरकार के खिलाफ जोरदार कटाक्षमयी रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विजय कुमार पूर्व पार्ष्द व अन्य संघर्ष कमेटी सदस्यों की ओर से सजी महंगी होने पर घास फूस खा सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर किया। इस मौके पर रोष् रैली को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसी सरकार को सत्‍ता में रहने का कोई अधिकार नहीं, जिन लोगों ने उसको सत्‍ता में पहुंचाया, सरकार उन्हीं गरीब लोगों का गला घोंटने पर लगी हुई है। सजियों के भाव दिन प्रति आसमान की तरफ जा रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों तले जूं नहीं सरक रही। सरकार को चेताया कि अगर शीघ्र महंगाई पर नकेल न डाली गई तो संघर्ष कमेटी की ओर से सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, योंकि दिनप्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने गरीब व्यति की कमरतोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में घी से महंगी लहसुन और फलों से महंगा प्याज हो चुका है। इतना ही नहीं, सरकार रसोई गैस के रेट बढ़ाने पर विचार कर रही है। देश में पहले कौन सा कम भूखमरी है, जो सरकार भूखमरी को बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को शायद याद नहीं कि महंगाई भूखमरी को जन्म देती है, और भूखमरी आपराध को। अगर सरकार बढ़ती महंगाई पर नकेल नहीं कसेगी तो देश में अराजकता फैलने का भी खतरा बन सकता है। इसके अलावा प्याज की बढ़ी कीमतें को लेकर सरकार की उदासीनता पर व्यंगमयी कटाक्ष करते हुए विजय कुमार अपने समूह साथियों को लेकर स्थानीय परस राम नगर मेन रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक आफ पटिलाया में प्याज के लिए लोन लेने पहुंचे, लेकिन वहां कार्यरत ब्रांच मैनेजर ने उनको लोन देने से इंकार कर दिया। इस मौके पर विजय कुमार के साथ हरविंदर सिंह लड्डू, वैद्य सुरेंद्र छिन्दा, अश्‍वनी कुमार सिल्ली, संजीव सोनी, आलम सिंह, कैप्टन गोपाल सिंह, यशपाल जोड़ा, छिन्दा एमआर, सोमनाथ बांसल, विक्रम बोना, रूप चंद, काला गोपाल नगर,  सतीश खिच्ची, पप्पू जड़िया, डॉ.नरेंद्र कुमार, विजय बिल्लू आदि उपस्थित थे। संघर्ष् कमेटी की ओर से महंगाई को लेकर तैयार किया गया होर्डिंग दिलोंदिमाग पर सीधे वार करता है। इस बैनर में प्याज, लहुसन, टमाटर व गैस सिलेंडर को शामिल कर कुछ शद लिखे गए, जो सरकार पर सीधे तौर से कटाक्ष करते हैं। जहां एक तरफ टमाटर स्टोरों से बाहर आने की गुहार लगा रहा है तो वहीं प्याज घर घर जाने के की अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए दाम बढ़ने की बेबसी पर आंसू बहा रहा है।

असरफ खां बने प्रबंधकी कमेटी के अध्यक्ष 
बठिंडा। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम भाईचारे की मीटिंग बड़ी जामा मस्जिद हाजीरतन में हुई, जिसमें सर्बसम्मति से मस्जिद की निगरानी के लिए प्रबंधकी कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर मुहम्मद असरफ खां को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्ञात रहे कि इससे पहले मुहम्मद असरफ खां यंग मुस्लिम वेलफेयर कमेटी में अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष राइसाउददीन अंसारी को, इसरार अहमद को महासचिव नियुत किया गया। इस कमेटी की इजाजत के बिना कोई भी फंकशन एवं जलसा आयोजित नहीं किया जाएगा, अगर ऐसा होता है तो कमेटी उस पर बनती कारवाई करेगी।

विश्‍व डेमोक्रेसी व उपभोक्‍ता दिवस मनाया
बठिंडा। स्थानीय सिविल स्टेशन स्थित संत राम मैमोरियल लाइब्रेरी में विश्‍व डेमोक्रेसी व उपभोक्‍ता दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता लाइब्रेरी के महासचिव यशपाल बांसल की ओर से की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री बांसल ने कहा कि शहर में ग्राहकों से दुकानदार बिना बिल दिए अधिक पैसे बटोरते हैं। इससे ग्राहक का शोषण होता है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की सप्लाई देने वाली गैस एजेंसियों भी ग्राहकों को धड़ल्ले से शोष्ण कर रही हैं, जिन पर नकेल कसने की जरूरत है। इस मौके पर लाइब्रेरी सचिव मीना गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर में लोगों की सुविधा के लिए खुले राशन डिपूओं के संचालक डिपूओं के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगाते, जिसके कारण ग्राहक को पता नहीं चलता कि उसके साथ कितनी धक्केशाही हो रही है। इस मौके पर कामरेड सुखदेव सिंह, बलवंत सिंह, त्रिलोकी नाथ, नाहर सिंह, करतार सिंह सिद्धू, ज्ञानी जसवंत सिंह, अमन बांसल, सुमन, सर्बजीत कौर, वेद्र पकाश, विजय बतरा, संजय आदि उपस्थित थे।

सावधान! गैस गीजर बन सकता है मौत का कारण
गैस गीजर ले चुका है कई लोगों की जिन्दगी : पठानियां
एनडब्‍ल्यूएस ने की लोगों को सतर्क रहने की अपील

बठिंडा। सर्दीयों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा गर्म पानी के इस्तेमाल हेतु बाथरूम में लगे गैस गीजरों व कोयले वाली अंगीठियों का प्रयोग घरों में आम ही किया जाता है। इन दिनों में हमारी छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी घरेलू घटना को अंजाम दे सकती है। घरों में बाथरूम में लगे गैस गीजर या सर्दियों दौरान प्रयोग की जाने वाली कोयले की अंगीठियाँ लोगों की लापरवाही तथा अज्ञानता के कारण मौत का सामान बन सकती है। इनकी इस्तेमाल संबंधी विशेष् तौर पर सावधान रहने की जरूरत है। पिछले सालों के दौरान कई लोग बाथरूम में नहाते समय बाथरूम में लगे गैस गीजरों की जहरीली गैस चढ़ने के कारण मौत के मुँह में चले गये या चलती फिरती जिन्दा लाश में तदील हो गए। यह खलासा सेंट जॉन के ट्रेनिंग सुपरवाईजर नरेश पठानिया ने समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के वालंटिरयों को जानकारी देते हुए किया। उन्होंने आगे बताया कि बंद बाथरूमों में नहाने के लिये गर्म पानी इस्तेमाल हेतु जब इन गैस गीजरों का प्रयोग कर रहें होतें हैं तो इन गैस गीजरों के बर्नरों से पैदा हो रही आग के कारण आसीजन की खपत होती है तथा कार्बन डाईआक्‍साईड की मात्रा बढ़ जाती है। तंग जगह वाले बाथरूम जिनमें ताजी हवा आने जाने के प्रबंध न हो तो वहाँ जहरीली गैस कार्बन मोनोआक्‍साईड गैस पैदा होती है। कार्बन मोनोआक्‍साईड एक रंगहीन तथा गंदहीन गैस होने के साथ बेहद जहरीली गैस है, जो इंसान के लिये मौत का कारण बन सकती है। यह जहरीली गैस खून के अंदर आसीजन को पहुँचाने की समर्था को घटाती है और शरीर के अंदर विभिन्ना अंग आसीजन की कमी के कारण प्रभावित होतें हैं। दिल तथा दिमाग को जरूरत के अनुसार आसीजन न मिलने के कारण व्यक्ति अर्द्ध या गहरी बेहोशी (कोमा) में चला जाता है और अगर देर हो जाए तो व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। इस गैस के चढ़ने से व्यक्ति में कमजोरी, थकावट, सिर दर्द, धुंधला दिखना, चक्कर आना, दिमागी असंतुलन, छाती में दर्द, घबराहट होना, लड प्रैशर कम होना, सांस उखड़ना व उल्टी आदि लक्ष्ण पैदा होतें हैं। व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ता है व सांस प्रणाली बंद हो जाने से मौत भी हो सकती है। श्री पठानिया ने बताया कि इस घरव्लू घटना का दुखदायी पहलू यह भी है कि परिवार के दूसरे सदस्यों को इस घटना का बड़ी देर के बाद पता चलता है योंकि पीड़ित धीरे धीरे बेहोशी की हालत में चला जाता है और अपनी बिगड़ती हालत के बारे में किसी को बता भी नहीं पाता। पीड़ित को परिवारिक सदस्यों द्वारा बाथरूम के दरवाजे तोड़ कर बाहर निकालना पड़ता है। इसके इलावा उन्होने बताया कि सर्दी से बचने के लिये कई बार लोग बंद कमरों के अंदर अंगीठी लगा कर सो भी जातें हैं। इसके प्रति भी हमारी अज्ञानता तथा लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। नरेश पठानिया ने नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के वालंटियरों को अपील की, कि इन दिनों गैस गीजरों तथा अंगीठियों से होने वाले इन घरव्लु हादसों के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करवें ताकि किमती जानें बचाई जा सके। उन्होने वालंटियरों को ऐसी दुर्घटना घटित हो जाने के मौके पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता और सावधानियों के संबंध में बताया कि गैस गीजरों पर दी गई हिदायतों की पालना करवें। अगर गीजर को बाहर ही लगाया जाये तो बेहतर है। अगर गीजर बाथरूम के अंदर लगा है तो ताजी हवा के आने जाने का रास्ता आवश्य हो या आगजास्ट फैन लगा हो। बाथरूम में नहाने गये परिवारिक सदस्य के प्रति सचेत रहें। जहरीली गैस चढ़ने पर पीड़ित को तुरंत खुली जगह पर ले जाओ। गैस खुद को न चढ़े इसलिये अपना मुँह ढक कर अंदर जायें। बेहोशी की हालत में पीड़ित को टेड़ा कर दो ताकि उल्टी वगैराह अंदर जा कर सांस नली में रूकावट पैदा न करें। हर दस मिनट बाद सांस चैक करतें रहें तथा पीड़ित को शांत व गर्म रखे। बेहोश व्यक्ति के मुँह में कोई भी तरल पदार्थ पानी आदि न दें। जल्दी ही ऐम्बुलैंस का प्रबंध करके पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में ले जायें। वेंटीलेटर की सहायता से आसीजन देने की जरूरत पड़ सकती है। बच्चों में बड़ों की अपेक्षा खतरा और अधिक होता है, इसलिये नहाते समय उनपर विशेष् ध्यान देने की जरूरत होती है। नौजवान वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने लोगों से अपील की, कि सर्दियों के दिनों में बंद कमरों के अंदर कोयले वाली अंगीठियां, स्टोप, हीटर आदि का इस्तेमाल ने करें। उन्होंने नरेश पठानिया को आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि संस्था की ओर से द्गयादा से ज्‍यादा लोगों को ऐसे हादसों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
बठिंडा। इन्नर व्हील लब गोनियाना मिड टाऊन की ओर से सरकारी हाई स्कूल बुढालेवाला में एक समागम के दौरान 40 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, बूट जुराबें व बिस्कुटों के पैकेट बांटे गए एवं इस मौके पर सभी बच्चों का डेंटल चेकअप करवाया गया। इस समागम की अध्यक्षता लब की अध्यक्षा मीनू मिाल ने की। प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राधा ग्रोवर, रानी कमलप्रीत कौर, उप-प्रधान सुष्मा ग्रोवर, डेजी ग्रोवर हरमीत ग्रोवर, डॉक्‍टर सिमरत सिंगला, धर्मेंदर सिंह भी उपस्थित थे। प्रोग्राम की शुरूआत आए हुए मुख्यातिथियों का स्वागत करते हुए मुख्याध्यापक प्रेम कुमार मित्‍तल ने की। लब के सदस्यों ने समागम के दौरान गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े एवं अन्य सामान बांटा। डॉक्‍टर सिमरत सिंगला ने स्कूल के 40 बच्चों का डेंटल चैक-अप किया एवं जरूरतमंद बच्चों को अपने पास से मुफ्त दवाईयां देने के अलावा बुर्श टरूथपेस्ट भी दिए। समारोह में सिंबलजीत कौर, कुसम लता, नीलम रानी, गीतइंद्र पाल, अविनाश रानी व जगवंत सिंह आदि उपस्थित थे। 

संस्था ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बठिंडा। समाज सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान तीन घायल व्यतियों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार संस्था को जानकारी मिली कि स्थानीय मुलतानियां पुलिस के समीप एक साइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। संस्था कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जोगिंदर सिंह को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। इसके अलावा संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय जनता नगर में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा दर्द से करहा रहा है। सूचना पर तुरंत कारवाई करते हुए संस्था कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल युवक नानक सिंह स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसको कुछ अज्ञात लोगों ने पीट पीट कर घायल कर दिया था। इस तरह संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय कचहरी के समीप कुछ व्यक्तियों ने मारपीट करने के बाद एक व्यक्ति को घायल कर सड़क किनारे फेंक दिया है। संस्था कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक प्रीतपाल सिंह वासी करतार बस्ती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा सहारा जनसेवा ने एक अज्ञात लाश का पूरव् धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है कि उत लाश संस्था को गांव पथराला के समीप स्थित एक कच्ची छोटी नहर से मिली थी, लेकिन लाश की शिनाख्त न हो पाने के कारण संस्था कार्यकर्ताओं ने पुलिस के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।


होनहार छात्राओं को साइकिल वितरित किए
बठिंडा। स्थानीय संजय नगर स्थित सरकारी स्कूल की होनहार छात्राओं को सरकार के आदेशों पर साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद बलवंत सिंह नाथ विशेष् तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूली छात्राओं को साइकिल सुपुर्द करते हुए श्री नाथ ने कहा कि सरकार की ओर से गरीब व जरूरतमंद कन्याओं के हित में किया गया यह साइकिल देने का फैसला असल में सराहनीय है। सरकार के इस कदम से गरीब व जरूरतमंद छात्राओं का पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा एवं वह जीवन में आगे जाने का स्वप्न दे सकेंगी। इस मौके पर स्कूल की दर्जन भर के करीब छात्राओं को साइकिल वितरित किए गए। गौरतलब है कि बिहार सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार ने गरीब परिवारों की जरूरतमंद व होनहार छात्राओं को साइकिल वितरित करने की योजना बनाई है, जिसके तहत उत साइकिल बांटे गए।

आंखों का ऑपरेशन कैंप 26 को
बठिंडा। गुडविल सोसायटी की ओर से समाज सेवा को पूरी समर्पित संस्था के पूर्व सचिव स्वर्गीय केके गर्ग की स्मृति में संस्था की ओर से आंखों के ऑपरव्शन का फ्ख्वां शिविर गुडविल अस्पताल परस राम नगर में 26 दिसम्बर को लगाया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय बरेजा ने बताया कि इस शिविर में डॉ.जेके गुप्ता एमएस, डॉ. एचएस सोढ़ी एमएस व डॉक्‍टर करण सारवाल अपनी सेवाएं मुहैया करवाएंगे। 26 दिसम्बर को शिविर के प्रथम दिन में मरीजों की आंखों का चेकअप किया जाएगा और शिविर के दूसरे दिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर कन्वीनर स्वास्थ कमेटी डॉक्‍टर ज्‍योत राम जैन व महासचिव के आर जिन्दल उपस्थित थे।

क्रिसमिस डे पर बचपन स्कूल ने निकाला रोड़ शो
बठिंडा। क्रिसमिस के पवित्र त्योहार के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्ले स्कूल बचपन की ओर से शहर में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस रोड़ शो के बाद स्कूल बच्चों ने चर्च में पहुंचकर जीसस के समक्ष विश्‍व शांति के लिए प्रार्थना की एवं इस मौके पर चर्च के पादरी ने बच्चों को मानवता की भलाई के लिए जीसस द्वारा किए उल्लेखनीय त्याग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस रोड़ शो का नेतृत्व कर रही स्कूल की प्रिंसिपल पलक जौड़ा ने स्कूली बच्चों के अलावा शहरवासियों को क्रिसमिस की बधाई दी। इस रोड़ शो को आकर्षक बनाने के लिए वाहनों पर आकर्षक सजावट की हुई थी। बच्चों ने शहर वासियों को अमन व प्रेम का संदेश दिया। इसके अलावा स्कूल के परिसर में बच्चों की ओर से क्रिसमिस का त्योहार बड़े हर्षेल्लास के साथ मनाया गया।

कल बड़े हर्षेल्लास से मनाया जाएगा क्रिसमस डे
बठिंडा। प्रभु यीशु मसीह के अवतरित होने वाले विशेष् दिवस 25 दिसम्बर पर रोचक व शानदार आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं, इलाके के गिरजाघर झिलमिलाते सितारों से चमक दमक रहे हैं। विश्व में शांति का मसीहा बनकर धरती पर आए यीशु मसीह के जन्म एवं जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए भागू रोड़ स्थित एसेम्बली ऑफ गाड चर्च के फादर रव्वरन जोस जोसेफ बताते हैं कि मानव जाति को पाप से मुत करते हुए शांति प्रदान करने के लिए प्रभु यीशु का जन्म हुआ। फादर जोसेफ ने बताया कि यीशु जन्मोत्सव को शानदार ढंग से मनाते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्रिसमिस स्पेशल प्रेयर की जाएगी। क्रिसमिस सांग गाए जाएंगे, बच्चों द्वारा विशेष गीत एवं नाटक पेश होंगे, वहीं पवित्र बाइबल में अंकित प्रभु यीशु के प्रेम संदेश का प्रचार किया जाएगा।

सीएम रिहायश का घेराव करेंगे बेरोजगार शिक्षक
बठिंडा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बेनतीजा मीटिंग संपन्ना होने से क्रोधित बेरोजगार ईटीटी शिक्षक फ्रंट ने अब आगामी 28 तारीख को सीएम के निवास स्थान का घेराव करने का फैसला किया है। फ्रंट नेताओं ने जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ नई भर्ती एवं अन्य मांगों को लेकर विगत दिवस मीटिंग हुई थी, लेकिन उत मीटिंग बेनतीजा संपन्न हुई, जिसके कारण फ्रंट सदस्यों के मन में सरकार के प्रति रोष् पैदा हो गया है। इस रोष् को जाहिर करने के लिए फ्रंट की ओर 28 दिसम्बर को सीएम के निवास स्थान पर रोष् प्रदर्शन करने योजना है। सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग में ख्फ् हजार ईटीटी शिक्षकों की नियमित भर्ती के लिए जारी संघर्ष् को तोड़ने लिए सरकार द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत 1088 पदों को परीक्षा प्रणाली के तहत फैसला किया गया था, लेकिन शिक्षकों के रोष् अंदोलन के बाद शिक्षा मंत्री ने इन पदों को 70-30 के अनुपात से निरोल मैरिट के आधार पर भरने का आश्‍वासन दिया था। इस मौके पर जगप्रीत कौर, परविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, हरप्रीत कौर एवं गुरजीत कौर आदि मौजूद थे।


पिजानो ने मनाई सातवीं सालगिरह
बठिंडा। लजीज व्यंजनों व सुपर फास्ट सर्विस के लिए जाने जाने वाले पिजानो फास्ट फूड एवं रेस्‍टोरेंट ने अपनी सातवीं वर्ष् गांठ बुधवार को केक कार्निवाल आयोजित कर बड़े धूमधाम से मनाई। बुधवार की सुबह शुरू हुए केक कार्निवाल में शहर के लोगों खासकर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के केक पुडिंग, मौसिम व टार्ट्स की प्रक्रिया सीखी। पिजानो के मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि रेस्टोरंट की सातवीं वर्ष्गांठ व फेस्टीवल सीजन के उपलक्ष्य में केक कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली व चंडीगढ़ से माहिर बेकरी शैफ द्वारा ग्राहकों को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न किस्मों की केक बनाने की विधि सिखाई।

Thursday, December 23, 2010

23 dec 2010 Daily Eveing NewsPaper Truthway

जानलेवा हमला करने के आरोप में आठ नामजद
बठिंडा। संगत व रामा पुलिस ने अलग अलग दो जानलेवा हमलों के मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को नामजद किया है। संगत पुलिस को सुखबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी मंदर सिंह वासी लूलबाई, लाडी वासी बहादुरगढ़ जंडीयां ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसको रास्ते में रोक प्राण घातक हमला किया एवं आरोपी मोटर साइकिल छीनकर घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी। उधर, रामा पुलिस को बलविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि बलकरण सिंह, आत्मा सिंह, गुरजंट सिंह व जसविंदर कौर वासी शेरगढ़ ने उसको मारने की नीयत से ट्रैक्‍टर के साथ टक्कर मारी। इस हमले का कारण शिकायतकर्ता द्वारा अपनी जमीन उक्‍त व्यक्तियों को हिस्से पर न देना है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

करंट लगने से किसान की मौत, दो नामजद
बठिंडा। थाना रामां मंडी के अंतर्गत आते गांव जज्जल में गत दिवस करंट लगने से हुई किसान की मौत के मामले में पुलिस ने दो बिजली कर्मचारियों को नामजद किया है। थाना रामां को त्रिलोचन सिंह वासी जज्जल ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई हरभगवान सिंह ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि बिजली के खम्बे में करंट आता है, लेकिन बिजली कर्मचारियों ने बिजली के खम्बे में करंट आने की बात से इंकार करते हुए हरभगवान सिंह खम्बे से हाथ लगाने को कहा। जैसे ही शिकायतकर्ता के भाई ने बिजली के खम्बे को हाथ लगा, तो करंट ने उसको अपनी लपेट में ले लिया, जिसके कारण हरभगवान सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मिट्‌ठू सिंह सहायक लाइनमैन व कुलवंत सिंह सहायक लाइनमैन के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शिव सेना हिन्दुस्तान ने निकाली चेतना यात्रा
बठिंडा। शिव सेना हिन्दुस्तान की विशाल हिन्दु चेतना रथ यात्रा आज बठिंडा पहुंची। यह यात्रा आज स्थानीय बंगले वाली धर्मशाला से शुरू होकर शहर के अलग अलग स्थानों से गुजरी। इस मौके पर सेना के पदाधिकारी डीएस काका ने लोगों से अपील कि शिव सेना हिन्दुस्तान की रथ यात्रा जब आपके शहर एवं गांव में पहुंचे तो इसकी 11 सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए रथ यात्रा का मनोबल बढ़ें। उन्होंने बताया कि गत 11 दिसम्बर को उक्त यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध श्री काली माता के मंदिर से राष्ट्रीय प्रमुख शिव सेना हिन्दुस्तान पवन गुप्ता की अध्यक्षता में रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सेना पिछले दस वषों से पंजाब के हिन्दुओं के हितों के लिए शांतिमयी संघर्ष् करती आ रही है। सेना की ग्यारह सूत्री मांगों में आतंकवाद पीड़ित हिन्दुओं को भी 1984 के दंगापीड़ितों के बराबर सारी सुविधाएं एवं मुआवजा दिया जाए, पंजाब में आतंकवाद को हवा देने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कारवाई हो, पंजाब में हिन्दु समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देकर सभी कानूनी सुविधाएं दी जाए आदि विशेष् हैं।

मगर बड़ा हादसा टला
देसी पैरासूट में आई खराबी
बठिंडा। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रभु की कृप्या से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि स्थानीय खेल परिसर में देसी पैरासूट चलाने की एक पार्टी का सदस्य उड़ान भरने के लिए जैसे ही थोड़ा आसमान की तरफ बढ़ा कि देसी पैरासूट में लगाए इंजन में खराबी आ गई, जिसके कारण पैरासूटर व वहां मौजूद लोगों की कुछ पलों के लिए तो थम गई, मगर पैरासूटर के सीढ़ियों से कुछ दूर पहले पांव जमीन में अटक गए, जिसके चलते पैरासूट रुक गया, और एक बड़ा हादसा टल गया। अगर पैरासूटर के पांव जमीन में अटकने से थोड़ा सा भी चूक जाते तो पैरासूटर सीधा आकर स्टेडियम की स्टेज से टकराता। गौरतलब है कि उक्‍त पैरासूट को उड़ाने वाली पार्टी बरनाला के निकटवर्ती गांव की बताई जा रही है, जो आसमान से प्रचार समाग्री फेंकने का काम करती है। मगर इस तरह के अनाधिकृत आटोयंत्रों का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है, जो किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं।

सड़क के बीच ट्राली हुई खड़ी
बठिंडा। कुछ दिन पहले टरूथवे टाइम्स ने अंदेशा जताया था कि सड़कों पर खुलेआम घूम रही चल रही ट्रैक्‍टर ट्रालियां किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। ऐसा ही दृश्य स्थानीय हनुमान चौंक में देखने को मिला, जब सड़क पर चले आ रहे ट्रैक्‍टर की ट्राली ट्रैक्‍टर से लिंक तोड़ते हुए रोड़ पर सीधी खड़ी हो गई, लेकिन भगवान का शुक्र जब उक्‍त हादसा हुआ तब उक्‍त स्थल पर कोई ज्‍यादा वाहन नहीं थी, जबकि उक्‍त स्थल पर लाल बत्‍ती होने के कारण वाहनों का तांता लग जाता है। 

संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ व संकीर्तन 2 को
बठिंडा। विश्व शांति के लिए नववर्ष के शुभ आगमन पर श्री सालासर यात्रा संघ गोयल एंड पार्टी की ओर से संगीतमय सुंदर कांड पाठ एवं श्री सालासर बाला जी का संकीर्तन करवाया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय श्री सनातन धर्म सभा, हाथी वाला मंदिर बठिंडा में 2 जनवरी को शाम 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक संगीतमय सुंदर कांड पाठ व साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक श्री सालासर बाला जी का संकीर्तन करवाया जा रहा है। इस मौके पर श्री सालासर धाम सुंदर काण्ड मंडल सालासर की ओर से बाला जी का गुनगान किया जाएगा।

युवा नेहरू केंद्र का शख्सियत निर्माण शिविर संपन्ना
बठिंडा। नेहरू युवा केंद्र बठिंडा की ओर से स्थानीय स्नेह लता मैमोरियल चैरीटेबल सोसायटी में शख्सियत निर्माण शिविर के अंतिम दिन मुख्यातिथि सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल विशेष् तौर पर पहुंचे। समारोह में पहुंचे मेहमानों का जिला यूथ कोआर्डिनेटर सुखदेव सिंह संधू ने धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से समय समय पर अलग अलग प्रोग्रामों का आयोजन किया जाता है। यह प्रोग्राम भी इसका हिस्सा है। इस कैंप में अलग अलग विष्यों के माहिरों की ओर से भाष्ण देकर बच्चों को भरपूर जानकारी दी गई। इस शिविर में 19 से 23 दिसम्बर तक पार्षद जसवीर सिंह जस्सा, गुरमेल सिंह गहरी, ललित कुमार, बिमला गर्ग, सुखविंदर सुखा, नरेंद्र कुमार सीएई, मनमोहन लाल अत्री, परमजीत कौर देवता, हरविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर, रीटा बांसल, कृष्णा गर्ग ने अलग अलग विष्यों पर जैसे नशाखोरी, एड्स महामारी, कन्या भ्रूण हत्या, छाती कैंसर पर भाषण दिए। मुख्यातिथि श्री गोयल ने लड़कियों के शिविर की सराहना करते हुए कहा कि युवा केंद्र की ओर से इस तरह शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाना चाहिए, ताकि नारी सशतिकरण के स्वप्न को साकार किया जा सके एवं औरतों को सामाज में बराबर का दर्ज दिलाया जा सके।  

फर्जी वीसीडी व डीवीडी समेत एक धरा

बठिंडा। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर पोस्ट बाजार बाजार बठिंडा से फर्जी वीसीडी व डीवीडी का जखीरा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नोयडा वासी गुरदास सिंह ने सूचना दी कि स्थानीय पोस्ट ऑफिस बाजार में विकास गर्ग द्वारा कॉपी राइट कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर मौके से 1005 फर्जी वीसीडी व डीवीडी बरामद की।
 
दड़ा सट्टा लगाता एक काबू
बठिंडा। दड़ा सट्टा लगाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से चलाए अभियान के तहत रामपुरा पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। रामपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भूषण कुमार वासी रामपुरा फूल दड़ा सट्टा लगाने का कार्य करता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 550 रुपए की नगदी समेत आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आरटीआई की धार पर सरकार का वार
नई दिल्ली। सूचना के  अधिकार ( आरटीआई ) कानून की ताकत को कमजोर करने की एक  और कोशिश की जा रही है। सरकार  ने प्रस्ताव रखा है कि  आरटीआई एप्लिकेशन 250 शब्‍दों से ज्यादा नहीं हो और सिर्फ एक विषय तक  सीमित रहे। अगर सूचनाओं से संबंधित दस्तावेज भेजने पर 10 रुपये से ज्यादा का डाक खर्च आता है तो वह भी याचिकाकर्ता से वसूला जाएगा। यही नहीं ,  अगर जानकारी जुटाने और देने के लिए पब्‍लिक अथॉरिटी को किसी खास मशीन या उपकरण को किराए पर लेना पड़ेगा तो उसका खर्च भी याचिकाकर्ता को जेब से भरना होगा।

मौजूदा व्यवस्था
अभी सरकारी विभागों से आरटीआई के  तहत सूचनाएं हासिल करने के  लिए दी जाने वाली याचिका में शब्‍दों की कोई बंदिश नहीं है। कोई कितने भी शब्‍दों में अपनी बात रख सकता है। याचिकाकर्ता कई विषयों पर एकसाथ जानकारी मांग सकता है। इसके अलावा, सूचना प्राप्त करने के लिए सिर्फ 10 रुपये नकद या पोस्टल ऑर्डर के रूप में अदा करने पड़ते हैं। इस प्रस्ताव पर नैशनल अडवाइजरी काउंसिल ( एनएसी ) पर विचार करेगी। पारदर्शिता और जवाबदेही पर एनएसी का उपसमूह 27 को इन नियमों पर चर्चा करेगा। इस उपसमूह की अध्यक्षा सोशल एटिविस्ट अरुणा रॉय हैं।

क्‍या हैं प्रस्ताव
- आरटीआई ऐप्लिकेशन की शब्‍द सीमा 250 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- एक अर्जी में सिर्फ एक विषय से संबंधित सवाल पूछे जाने चाहिए।
- सूचना जुटाने के लिए अगर कोई खास मशीन या उपकरण किराए पर लिया जाएगा तो उसका खर्च देना होगा।
- 10 रुपये से ज्यादा का डाक खर्च आएगा, तो याचिकाकर्ता को भरना होगा।

ऐसे प्रस्ताव का विरोध करती है संस्था
सरकार ने आरटीआई कानून बनाकर आम आदमी को लोकतंत्र में सरकारी कार्यालयों में हो रहे कार्य की जानकारी पूछने का एक बढ़िया अधिकार दिया था। इस अधिकार के तहत आम आदमी घोटालों को जनता के सामने ला सकता था, लेकिन सरकार के लिए अब यह कानून खतरे की घंटी बनता जा रहा है। इसलिए इस कानून में तदील कर सरकार द्वारा कानून को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा कर सरकार आरटीआई कानून को केवल औपचारिकता बनाकर रख देगी। अगर आईटीआई के लिए मौजूदा फीस में इजाफा किया जाएगा तो यह अधिकार गरीब आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगा। संस्था ऐसे प्रस्ताव का विरोध करती है।
नौजवान वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सोनू महेश्वरी

वैसे आरटीआई अधिकार के लिए तहत जानकारी हासिल करने के लिए दिया जाने वाला निवेदन पत्र सरकार को निशुल्क रखना चाहिए था, लेकिन सरकार की ओर से इसका दस रुपए रखा गया है। मगर सरकार अब उक्त फीस के अलावा अन्य आर्थिक बोझ भी निवेदक पर डालने की कोशिश कर रही है, जो बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आरटीआई के प्रति लोगों की दिलचस्पी कम हो जाएगी। सरकार को आरटीआई की मौजूदा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की तदील नहीं करनी चाहिए योंकि यह तदील सरकार की दोहरी मानसिकता को उजागर करव्गी। 
वरिष्ठ अधिवता कुलवंत सिंह गिल

सरकार ने पहले तो लोगों को जानकारी मांगने का अधिकार दे दिया, लेकिन अब जब आरटीआई कानून ने सरकार के घोटालों का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया, तो सरकार उक्‍त कानून को कमजोर करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। अगर सरकार इस कानून में किसी भी तरह का फेरबदल करती है तो जनता की ओर से इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए, क्‍योंकि आरटीआई जैसे कानून देश की स्थिति को सुधार सकते हैं।
सुनील सिंगला, सचिव पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल


आरटीआई एट 2009 में फेरबदल का प्रस्ताव लाना सरकार की दोहरी मानसिकता को उजागर करता है। उक्‍त कानून सरकार के लिए गले की फांस बन चुका है। सरकार के मन में संदेह पैदा हो गया है कि इस कानून के जरिए सरकार की कारगुजारी की पोल बड़ी आसानी से खुल सकती है। बड़ी मुश्किल से उक्‍त अधिकार के बारव् में लोग जागरूक हुए थे, लेकिन अब सरकार उक्‍त कानून में फेरबदल कर आम नागरिक की आवाज को दबाना चाहती है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष, शाम लाल बांसल



नहर से मिली लाश का अंतिम संस्कार करवाया
बठिंडा। समाजसेवी संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसाईटी द्वारा एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार धार्मिक रिवाजों के अनुसार किया गया। संस्था के प्रवक्ता शिवम्‌ शर्मा ने बताया कि सरहिंद नहर में गाँव पूहला के समीप मिली अज्ञात व्यक्ति की गली सड़ी लाश की शिनाख्त 72 घंटे बीत जाने के बाद भी न होने के कारण थाना नथाना के एएसआई बिक्कर सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए लाश को संस्था के हवाले कर दिया। संस्था के सदस्यों कुनाल बांसल, रवि गोयल, सोनू माहेश्वरी, अभिषेक बांसल आदि ने लाश का अंतिम संस्कार स्थानीय दाना मंडी स्थित रामबाग में धार्मिक रिवाजों के अनुसार कर दिया।

चाइना की डोर बंद करवाने के लिए लगाई डिप्टी कमिश्‍नर से गुहार
चाइना डोर परिंदों पर राहगीरों के लिए मौत का फंदा : संस्था

बठिंडा। बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से शहर में मनाया जाता है। इस पर्व पर हजारों युवक व बच्चे पंतग उड़ा कर इस त्योहार को मनाते हैं। पिछले दो सालों से बजारों में चाइनिज डोर का प्रचलन बहुत द्गयादा बढ़ गया है तथा आम डोर की बिक्री न के बराबर हो गई है। चाइनीज डोर नायलॉन के रव्शों से तैयार की जाती है। इस डोर का इस्तेमाल पहले खुले मैदानों, समुंद्र किनारव् पतंगबाजी के लिये किया जाता था, लेकिन अब इस डोर का इस्तेमाल पूरे जोर शोर के साथ हमारे शहर में भी किया जाने लगा है। यह चाइनीस डोर अत्यंत घातक है। हाथ से इस डोर को तोड़ना नामुमकिन है। यह इतनी मजबूत है कि इसे कैंची से काटना पड़ता है। शहर के हर गली बाजार में बिजली की तारों का जाल बिछा हुआ है। इन तारों में इस डोर से उड़ाया पतंग अगर फंस जाए तो खींचने पर शॉट शर्किट हो जाता है। बाजार गलियों में झूलती यह डोर उड़ते परिंदों व राहगीरों के लिए मौत का फंदा है। इस डोर के साथ बुरी तरह से जख्मी होने की घटनायें पहले भी घटित हो चुकी हैं। 250 रूपये से 300 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाली यह डोर दूकानदारों द्वारा 700 से 800 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की इच्छा से हर दूकानदार इस जानलेवा डोर को अधिक से अधिक बेचने की कोशिश करता है। नौजवान वेलफेयर सोसायटी प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उन्होने लगातार 12 साल खुद भी डोर पंतग बेचने का काम किया है, लेकिन पिछले दो सालों से चाईनीज डोर की माँग के कारण उन्होने इस काम को बंद कर दिया, योंकि वे अपने फायदे के लिये मौत का सामान चाइना डोर नहीं बेचना चाहते। फरवरी 2010 को खन्ना में चाइनीज़ डोर के गले में फंस जाने के कारण एक बच्चे की मौत बाद प्रशासन द्वारा इस डोर की बिक्री पर वहाँ पाबंदी लगा दी थी। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाईटी द्वारा जिले के डिप्टी कमिश्नर गुरकिरत कृपाल सिंह चाईनीज़ डोर को बंद करवाने के लिय माँग की है। इस खतरनाक डोर की बिक्री बंद करवा कर किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक दिया जाये।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बठिंडा। भुच्चो रोड़ पर कैंट के समीप दो कारों की आमने सामने भिड़ंत में एक कार का चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के सदस्य ऐम्बुलैंस लेकर मौके पर पहुँचे व घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की शिनाख्त डाक्‍टर बलविंद्र सिंह के रूप में हुआ। बस स्टैंड के अंदर एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के सदस्य ऐम्बुलैंस लेकर मौके पर पहुँचे व युवक को सिविल अस्पताल पहुँचाया। इसके इलावा श्री हनुमान चौंक पर जख्मी हालत में पड़े एक व्यक्ति को भी संस्था के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुँचाया।

बेसहारा लाचार लोगों को 30 कंबल बाँटे
बठिंडा। बेसहारा लाचार लोगों को ठंड से बचाने के लिए श्री हनुमान सेवा समिति तथा नौजवान वेलफेयर सोसाईटी द्वारा 30 गर्म कंबल बेसहारा लाचार लोगों को गर्म कंबल बाँटे गए। श्री हनुमान सेवा समिति के ऐम्बुलेंस इंचार्ज तरसेम गर्ग ने बताया कि लाईनों पार ऐरिया का दौरा करके जरूरतमंद लोगों को कंबल बाँटे गये। वहीं नौजवान संस्था के प्रवक्ता भूषण बांसल ने बताया कि उनके द्वारा रेलवे स्टेशन, उसके आसपास, माल गोदाम रोड़ पर गर्म कंबल बेसहारा लोगों को उपलध करवाये गये, तथा यह कार्य जारी रहेगा।

दूसरे का कल्याण करने में ही कल्याण हैं: राजयोगिनी ब्र:कु:शुष्मा दीदी
गिदड़बाहा।  वर्तमान समय में मनुष्य ने विज्ञान, तकनीकों एवं भौतिक जगत में चाहे कितनी भी उन्नति कर ली है परंतु आंतिरक जगत की शांति से वह दूर होता जा रहा हैं। आज भौतिक साधन चाहे बढ़ रहे है पर उसके जीवन से संतुष्टता रूपी धन दूर हो गया हैं। घर में कई सेट आ गये है परंतु वह खुद अपसेट हैं। उक्‍त विचार ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र में जयपुर सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु. शुष्मा दीदी जी ने व्यत किए। उन्होनें कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा हम सच्ची मन की शांति का अनुभव कर सकते हैं। मनुष्य के व्यतिगत व समाजिक अशांति का कारण हैं- सर्वहित में अपना हित देख सकने की समझ का अभाव। वास्तव में दूसरव् का कल्याण करने में ही कल्याण हैं- आज ऐसी समझ ही की मूलभूत आवश्यकता है। इस दूष्ति चक्र से निकलने का एकमात्र उपाय यह है कि हम समाज में इस प्रकार के विचारों को प्रवाहित करव्ं जिसमें मनुष्य क्रूर हिंसक दृष्टि बदलकर कल्याणकारी दृष्टि अपनायें। आवश्यकता के लिए धन कमाना अच्छा है परंतु धन की अधिक भूख मनुष्य को पतन की ओर ले जाती है। इच्छायें तो स्वप्न की भांति है जिनकी कहीं भी कोई जड़ें नही होती, न पाताल में न आकाश में। आवश्यकताओं की तो तृप्ति हो सकती है लेकिन इच्छाओं की नहीं। अतः अपनी इच्छाओं का कम करने से ही सर्व समस्याएं समाप्त हो सकती हैं और जीवन में प्रसन्नता व संतुष्टता आ सकती हैं। इस अवसर पर डा. ऊष, राकेश बांसल व सेवा भारती के प्रधान वेदप्रकाश गोयल ने अन्य सदस्यों सहित दीदी जी को शॉल द्वारा सम्मानित किया। केवल सचदेवा, बिहारी लाल दुगल, ओमप्रकाश काका, ए.एम.शर्मा, बलदेव कृष्ण, सतीश बारा, सतीश बांसल, डा. कृष्ण गुप्ता, डा. तिलक आदि गणमान्य व्यति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

महंगाई के खिलाफ कल सडकों पर उतरेगी जसपा

बठिंडा : कमरतोड़ महंगाई और इस बाबत कृषि मंत्री शरद पवार के गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी के खिलाफ 24 दिसंबर को जनरल समाज पार्टी महानगर में रोष मार्च निकालकर लोगों को केंद्र के खिलाफ लामबंद करेगी। ये बात जसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बुधवार को यहां मैहना बस्ती में लोगों के हजूम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दिनोंदिन घरेलू वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को दोषी ठहराया। गोयल ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने की बजाय केंद्र सरकार के मंत्रियों के गैर जिम्मेदाराना बयान लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। संगठन सचिव प्रकाश सिंह सहोता ने बताया कि धोबियाना, संगुआना और जनता नगर में हुई बैठकों के दौरान लोगों ने महंगाई के विरोध में असंतोष जाहिर किया था। जिस कारण विरोध में 24 को रोष मार्च निकालकर सरकार की आंखें खोलने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रधान सुरजीत सिंह भुच्चो ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें अपने विधायकों और सांसदों के वेतन, भत्ते आदि बढ़ाने के लिए चिंतित रहते हैं। जबकि देश की एक अरब जनता के हितों के बारे में कुछ नहीं सोचा जाता। इस मौके पर सुखमंदर सिंह, बीबी मलकीत कौर, बसंत सिंह, जरनैल सिंह, रानी कौर, कृष्ण कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

शहीद बाबा जीवन सिंह की शहादत से सबक लें पंथक नेता : गहरी

प्रतिनिधि, बठिंडा : शिरोमणि जरनैल अमर शहीद बाबा जीवन सिंह( रंगरेटे गुरु के बेटे) का शहीदी दिवस बुधवार को जिले के गांव भुच्चो कलां में पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया। समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रांतीय प्रधान किरणजीत सिंह गहरी विशेष तौर पर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे। इस मौके पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत गहरी ने संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जीवन सिंह की बेमिसाल कुर्बानी व त्याग की भावना से पंथक नेताओं को सबक लेना चाहिए। बाबा जी के आदर्शो पर चलते हुए पंथक नेताओं को बाबा जी की शहादत के इतिहास को दलित घरों तक पहुंचाना चाहिए। सिख पंथ से साजिश के तहत दूर किए जा रहे दलित समाज को गुरु ग्रंथ साहिब के साथ जोड़ने के लिए रोजाना पांच नौजवानों को सिख इतिहास की जानकारी देने का आह्वान किया। उन्होंने दोषारोपण करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा जानबूझ कर शहीद बाबा जीवन सिंह के इतिहास को बिगाड़ा जा रहा है। परंतु आज के समागम से यह साबित हो गया है कि दलित समाज अब अपने गुरुओं की शहादत के प्रति सचेत हो गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के लिए दलित समाज एक झंडे नीचे इकट्ठा होगा। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह, कुलवंत सिंह, गोरा सिंह, जंटा सिंह, बुध सिंह, तेजा सिंह, मक्खन सिंह, गुरतेज सिंह, लख्मण सिंह, करनैल सिंह, जीत सिंह ने गहरी को सिरोपा देकर सम्मानित किया।