Monday, February 28, 2011

28 feb 2011 Daily newspaper truthwaytimes

यूनाइटेड ने गांव रायके कलां में लगाया रक्‍तदान शिविर
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गांव रायके कलां में शहीद ऊधम सिह समाज भलाई संस्था ने रक्‍तदान शिविर लगा चालीस यूनिट रक्‍तदान करवाया। शहीद ऊधम सिह समाज भलाई संस्था के मैंबरों मास्टर गुरजीत कुक्‍की, राजिंदर सिह, नरोतम, कृष्‍ण, बलजिंदर, दीपइंद्र, हरजिंदर, भिंदर, और राजा ने रक्‍तदानियों को आशीर्वाद दिया। मास्टर गुरसेवक सिंह की ओर से आयोजित किए गए इस रक्त दान शिविर में रक्‍त एकत्र करने के लिए मैडम जगजिंदर सिद्धु की अगुवाई में सिविल अस्पताल ब्‍लड बैंक बठिंडा की टीम पहुंची। इस मौके पर संबोधित करते हुए संस्था मैंबरों ने कहा,''जरूरी नहीं कि दान के लिए धन का होना जरूञ्री है, अगर मानव चाहे तो रक्‍तदान, शरीरदान व नेत्रदान कर भी उत्‍तमदान कर सकता है। मास्टर गुरसेवक सिंह ने इस मौके पर यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी को भरोसा दिलाया कि गांव में रक्तदान मुहिम को और बढ़ाया जाएगा ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी से पहुंचे सदस्य मनजगमीत व मैंगल सैन ने रक्‍तदानियों को रक्‍तदान संबंधी अनिवार्य जानकारी उपलब्‍ध करवाई। जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से रक्‍तदानियों को मीमैंटो भी प्रदान किए गए।

काला धन मंगवाने संबंधी दिया ज्ञापन
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योगपीठ की बठिंडा शाखा की तरफ से रविवार को शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस व महाऋष‍ि दयानंद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार को सौंपा गया। इस ज्ञापन में ट्रस्ट ने मांग उठाई है कि विदेशी बैंक खातों में पड़ा देश का चार सौ लाख करोड़ रुपया वापिस मंगवाया जाएं एवं देश कल्याण के कार्यों में लगाया जाए। इस मौके पर ज्ञापन के साथ साथ लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए पत्र भी उनको सुपुर्द किए गए एवं समस्त उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से देश के शहीदों व बाबा रामदेव के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर विश्‍व हिन्दु परिषद से सुखपाल सिंह सरां, नरिंद्र मित्‍तल, आशुतोष आदि उपस्थित थे।

अब कांग्रेस वोटरों को भ्रमित नहीं कर सकती : सिंगला
सरूप सिंगला ने सुनी लोगों की समस्याएं
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। शिरोमणि अकाली के शहरी हलका प्रभारी सरूप चंद सिंगला ने वार्ड नम्‍बर 40 का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनको शीघ्र हल करवाने के लिए आश्‍वासन दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड नम्‍बर 40 का दौरा करते हुए सरूञ्प चंद सिंगला ने लोगों की समस्याओं को गम्‍भीरता पूर्वक सुना एवं पार्षद को वार्ड निवासियों की समस्याएं सुनने के लिए हिदायत दी। इस मौके पर वार्ड के बाशिंदों ने सरूप सिंगला से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद की ओर से उनकी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है, जिसके कारण उनको भारी मुश्किलों से आए दिन दो चार होना पड़ता है। श्री सिंगला ने लोगों को विश्र्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र हल निकाला जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों को समस्याएं नोट करने की हिदायत देते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उनको तत्काल हल करवाने के आदेश दिए। इस मौके पर रितेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, महेंद्र सिंह फुल्‍लों मिट्ठी, गुरप्रीत बेदी आदि उपस्थित थे। गौतम सेन, जगदीश कुमार, राजकुमार, योगेश शर्मा, अमित रिंकू, रामप्रसाद, विजय पिंकी, कल्लू राम, संदीप चौहान, कमल कुमार, नवीन कुमार वाल्मीकि आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व आभा बस्ती में आयोजित एक जनमिलनी के दौरान सरूप चंद सिंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है, लेकिन अब जनता बौद्धिक रूप से तंदरुस्त हो चुकी है, जिसके कारण कांग्रेस अब लोगों को भ्रमित नहीं कर सकती। इस मौके पर उनके साथ प्रेम खलीफा, बब्‍बी राम, वाल्मीकि वीर सेना राज्य प्रमुख नवीन कुमार वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।

छापामारी कर नकली सीडी व डीवीडी बरामद
टरूञ्थ-वे न्यूज, बठिंडा। नकली सीडीज व डीवीडीज के गोरखेधंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से चलाई मुहिम केञ् तहत कोतवाली पुलिस ने स्थानीय सद्भावना चौंक स्थित एक सीडीज की दुकान पर छापामारी कर 40 नकली सीडीज व डीवीडीज बरामद की हैं। पुलिस ने अरोपी के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के हवलदार सुरिन्द्र सिंह ने गुप्त सुचना के अधार पर रमेश कुमार पुत्र चंद लाल निवासी प्रताप नगर की सद्भावना चौंक स्थित सीडीज की दुकान पर छापामारी कर 40 नकली सीडीज व डीवीडीज बरामद की है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 51,52 ए,63,68, के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मारपीट मामले में दो नामजद
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। मारपीट करने के मामले में कैनाल पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार जगजीवन कुमार वासी गोपाल नगर ने कैनाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी रोहित कुञ्मार व दीपक ने मिलकर उसके साथ मारपीट की एवं उसको शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की। पुलिस ने जगजीवन के बयान पर आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नशीले पदार्थों समेत कई दबोचे
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए नशा विरोधी अभियान के तहत संगत, सदर व फूल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस को सूचना मिली कि बिक्कर सिंह वासी चुघे कलां नशीले पदार्थ लेकर गांव झूम्‍बे कलां में घूम रहा है। सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने बिक्कर सिंह से 35 शीशियां नशीली दवा व 90 नशीली गोलियां बरामद की। इस तरह संगत पुलिस ने सब इंस्पेक्‍टर रणजोध सिंह की अगुवाई में गांव चक्कञ् अतर सिंह वाला में छापामारी कर बंसी लाल वासी संगत मंडी से 100 शीशियां नशीली दवा बरामद की। वहीं, संगत पुलिस ने सब इंस्पेक्‍टर सुबेग सिंह की अगुवाई में हमीर सिंह वासी खोखर कलां को गांव पथराला में दस किलो भुक्की समेत गिरफतार किया। उधर, फूल पुलिस ने हवलदार चमन लाल की अगुवाई में गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए जगतार सिंह वासी आलीके को 9 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया।  

बिजली कर्मियों को रोष प्रदर्शन पटियाला में 9 को
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। टेक्‍नीकल सर्विसज यूनियन की ओर से स्थानीय रोजगार्डन में आज 9 मार्च को पॉवर कार्पोरेशन के कार्यालय समक्ष होने वाले राज्य स्तरीय धरने व प्रदर्शन हेतु मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष निक्का राम ने कहा कि पटियाला में 9 मार्च को होने वाले रोष प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंडल की अगुवाई में हजारों की संख्‍या में कर्मचारी अपने परिवारों समेत पहुंच रहे हैं। इस मौके पर निक्का राम ने बताया कि उनकी मुख्‍य मांगों में 58 साल की उम्र हद तक नौकरी की पक्की गारंटी की जाए, 240 दिनों की सेवा केञ् बाद कर्मचारियों को पक्की किया जाए, कम से कम वेतन निश्चित करने हेतु 15वीं लेबर कांफ्रेंस की सिफारिशें लागू की जाएं, बदले की भावना से की गई विकटेमाइजेशनों को रद्द किया जाए, अतिरिक्‍त करार दिए रिक्‍त पदों को तुरंत भरा जाए आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर मंडल सचिव नरिंद्र सिंह, सर्कल प्रधान सतविंद्र सिंह एवं अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित थे।

नाबालिगा को भगाने के आरोप में एक नामजद
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस ने एक नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में एक व्यक्‍ति को नामजद किया। कृष्‍णा बाई वासी बरूवाला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह छह सात माह अपने बाल बच्चों समेत मेहनत मजदूरी के लिए गांव माहीनंगल में आई थी एवं आरोपी गुरचरण सिंह के खेतों में नरमा कपास चुगाई का कार्य करते थे, लेकिन गत 5 फरवरी की रात को आरोपी गुरचरण सिंह उसकी 14 वर्षीय बेटी को घर से शादी का झांसा देकर अपने साथ कहीं अज्ञात स्थान पर भगाकर ले गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी गुरचरण सिंह के खि‍लाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

अंडरब्रिज : पहले अंधेरा तो अब पानी बना मुश्किल
संबंधित अधिकारियों के खिलाफ हो बनती कारवाई
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। न्यू बठिंडा को शहर के मुख्‍य बाजारों से जोडऩे के लिए करीब छह साल में करोड़ों रुपए लगाकर रेल मंत्रालय व राज्य सरकार की ओर से एक अंडरब्रिज का निर्माण करवाया गया, लेकिन यह अंडरब्रिज बरसात के दिनों में न्यू बठिंडा वासियों को शहर से जोडऩे में असफल सिद्ध होगा, क्‍योंकि यहां गंदे पानी की निकासी हेतु उचित प्रबंध नहीं किए, जिसके कारण हलकी सी बरसात भी अंडरब्रिज को झील में सा बना देती है। करोड़ों रुपए खर्च कर तैयार होने वाले इस अंडरब्रिज को लेकर रेलवे मंत्रालय व प्रशासनिक अधिकारी कितने सजग थे, इस बात को अंदाजा तो अंडरब्रिज की कमी से लगाया जा सकता है। सरकार ने भी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए अनन फनन में अंडर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन के कई महीनों बाद अंडर ब्रिज के तले बिजली व्यवस्था स्थापित नहीं की गई, वहीं, सडक़ निर्माण करते हुए भी प्रोजेक्‍ट पर लगे कर्मचारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। अंडरब्रिज निर्माण में हुई अनदेखियां शहरवासियों के लिए अब मुसीबतें बनती जा रही हैं। न्यू बठिंडा वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रोजेक्‍ट को मुकम्‍मल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बनती कारवाई की जाए। न्यू बठिंडा वासियों ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि पहले अंडरब्रिज के तले लाइटें लगाने के लिए संघर्ष कमेटी को संघर्ष करना पड़ा, शायद अब अंडरब्रिज के तले सुचारू पानी निकासी व्यवस्था हेतु भी संघर्ष करना पड़ेगा।

गोबिंदपुरा में लगाया आंखों का चेकअप कैंञ्प
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। गुडविल सोसायटी बठिंडा ने आंखों के कैंप का सिलसिला गांव गांव में जाकर लगाने का कार्य इस बार गांव गोबिंदपुरा में किया, जिसका सहयोग गुरूनानक देव यूथ क्‍लब गोबिंदपुरा ने किया। डॉक्‍टर जेके गुप्ता एसएस ने 150 मरीजों का चेकअप किया और सभी को सोसायटी की तरफ से दवाईयां मुफत दी गई और उनमें से करीब 18 मरीजों को आपरेशन योग्य पाया गया एवं उन्हें गुडविल अस्पताल परस राम नगर में आपरेशनों हेतु बुलाया गया है। सभी मरीजों को निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे एवं निःशुल्क दवाईयां दी जाएगी। गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष विजय बरेजा ने गांव के लोगों को गुडविल सोसायटी के प्रोग्रामों के बारे में बताया कि गांव के लोगों को गुडविल अस्पताल का पूरा फायदा उठाना चाहिए, क्‍योंकि यहां पर पांच रुपए की पर्ची पर दो दिन की निःशुल्क दवाई दी जाती है। सोसायटी के महासचिव केआर जिंदल, तरसेम अरोड़ा, ज्योतराम जैन, बलदेव कुमार, रणबीर कौर आदि उपस्थित थे।

Saturday, February 26, 2011

26 feb 2010 daily truthway newstimes

लोगों को चेताने हेतु चौंक पर लगेंगे लाऊड स्पीकर
ट्रैफिक पुलिस बैठकर काटेगी चालान
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। प्रशासनिक सुधारों के लिए दिन रात तन मन से जुटे हुए डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने आज ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर की मुख्य सड़कों का भ्रमण किया एवं वहां तैनात ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के आदेश दिए। स्थानीय श्री हनुमान चौंक पर डिप्टी कमिश्नर एसके राजू के साथ उपस्थित एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए वह चालान काटने के लिए चौराहे के एक तरफ कुर्सी लगाकर बैठें। वहीं नगर नगम के कमिश्नर उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि चौराहे पर लाउड स्पीकर लगाए जाएं एवं लोगों को नियम न तोड़ने की नसीहत दी जाए, अगर कोई फिर भी नियमों की उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। उधर, डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी कि चौराहों पर रिशा चालकों व अन्य वाहनों को खड़े होने की अनुमति न दें।  

रेलगाड़ी के नीचे आने से युवक कटा
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय टीवी टॉवर के समीप अम्बाला गंगानगर यात्री रव्ल गाड़ी के नीचे आने से एक युवक के कटने की सूचना मिली है। यह हादसा है या आत्महत्या, इस बारव् में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका एवं जीआरपी अधिकारी जांच में जुट चुके हैं। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची सहारा जनसेवा की टीम ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। उक्‍त घटना के बारे में जानकारी देते हुए सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संस्था कार्यकर्ता टेक चंद, गौतम गोयल व मुनीश जैन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। मृतक की शिनाख्त के लिए संस्था की ओर से पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक ने पीली सफेद लाइनदार शर्ट, बदामी रंग की कोटी व भूरे रंग की पैंट पहनी हुई थी।

पटेल नगर से कार चोरी

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय पटेल नगर से मारूति कार चोरी होने की सूचना मिली है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है। संजीव कुमार गोयल वासी पटेल नगर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यति उसकी कार डीएल 06 सीडी 1175 को चुराकर ले गया। इस कार की कुल कीमत 35000 रुपए आंकी जा रही है।

जेबीसी चालक विरूद्ध मामला दर्ज
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। गत दिवस स्थानीय भाई कन्हैया चौंक पर हुए हादसे में पुलिस ने जेबीसी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी खबर लिखे जाने तक पुलिस हिरासत से बाहर था। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को उत चौंक पर एक जेबीसी की चपेट में आने से थर्मल प्लांट कर्मचारी अमी चंद की मौत हो गई थी एवं हादसे के बाद जेसीबी का चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस ने छानबीन के बाद चालक सुखपाल सिंह वासी दिओण के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

सफलता के लिए शॉर्ट कट होता ही नहीं : गर्ग
कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
हर्ष शर्मा, बठिंडा। स्थानीय अमरीक सिंह रोड़ स्थित एसएसडी गर्ल्स कॉलेज की ओर से कॉलेज परिसर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब व हरियाणा उच्चादालत के जस्टिस राकेश कुमार गर्ग उपस्थित हुए एवं एसएसपी सुखचैन सिंह गिल, डिप्टी कमिश्नर एसके राजू, नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बह्मण व एसएसडी सभा के प्रधान नरेंद्र मित्‍तल की ओर से मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यातिथि की ओर से ज्‍योति प्रज्‍वलित कर समारोह की शुरूआत की। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल परमिंदर कौर तांघी की ओर से कॉलेज की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। समारोह के दौरान बीए, बीसीए व बीकॉम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री गर्ग ने कहा कि कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है। हर कोई अपनी मेहनत, लगन व कोशिशों की बदौलत जो चाहे हासिल कर सकता है एवं हासिल करने के लिए कभी भी शॉर्ट कट मत इस्तेमाल करें, क्‍योंकि उपलब्‍धि हासिल करने के लिए शॉर्टकट होता ही नहीं। इस मौके पर पीके गुप्ता, रमेश कनोडिया व कॉलेज स्टाफ उपस्थित था। छात्राओं की ओर से समारोह के दौरान रंगारंग प्रोग्राम पेश किया गया।  

Friday, February 25, 2011

25 feb 2010 Daily newspaper truthwaytimes

जेसीबी की चपेट में आने से थर्मल कर्मी की मौत
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय कन्हैया चौंक पर आज सुबह जेबीसी की चपेट में आने से एक व्यक्‍ति की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब आठ बजे थर्मल कर्मचारी अमीचंद वासी थर्मल कलोनी अपने घर से ड्यूटी के लिए पैदल थर्मल प्लांट को जा रहा था कि भाई कन्हैया चौंक के समीप एक जेसीबी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद जेसीबी मशीन को छोड़कर चालक घटनास्थल से भाग गया एवं आस पास खड़े लोगों ने संस्था को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर संस्था सदस्य एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व थाना थर्मल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु संस्था के सहयोग से सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की कारवाई शुरू कर दी है।

फैक्‍ट्री से दो कोबरा काबू
बठिंडा। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के स्नेक कैचर टीम द्वारा दो जहरीले कोबरा सांपों का काबू किया गया। जानकारी देते हुए टीम के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि मलोट रोड़ पर गांव बल्लुआणा की एक फैक्‍ट्री में दो जहरीले कोबरा सांप दिखाई देने से वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की स्नेक कैचर टीम के सदस्य एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व दोनों जहरीले कोबरा सांपों का काबू कर लोगों को राहत पहुंचाई। संस्था द्वारा बाद में सांपों को आबादी रहित क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

गुरू रविदास प्रकाशोत्सव पर समारोह आयोजित
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। समूह साध संगत एवं बामसेफ (साहिब श्री कांशी राम जी) की ओर से गुरू रविदास जी के 634 गुरपुर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय लघु सचिवालय के समीप एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बामसेफ सदस्यों व समूह साध संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कीर्तन सुनकर निहाल हुए। इस दौरान आयोजकों की ओर से गुरू की चाय का अटूट लंगर लगाया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रवताओं ने लोगों को श्री गुरू रविदास जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किए। इस मौके पर बिल्लू सिंह, दरबारा सिंह, जोगिंद्र सिंह, मोहन लाल, मैडम प्रीत बाला, शाम लाल, महिंद्र सिंह रोमाना आदि उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी श्रद्धापूर्वक निभाई एवं संकल्प लिया कि वह गुरू जी के द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज सुधार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

सहारा ने करवाए गरीबों के सिटी स्केन
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। मानवता की सेवा को पूर्ण रूप से समर्पित सहारा जनसेवा की ओर से नौ सड़क हादसों में घायल गरीब लोगों के निःशुल्क सिटी स्केन करवाए गए। सहारा जनसेवा के प्रवक्‍ता गौतम गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था की ओर से अलग अलग सड़क हादसों में घायल हुए नौ गरीब लोगों का सिटी स्केन अपने खर्च पर किया। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से इस तरह के कार्य हमेशा ही किए जाते रहे हैं। इस मौके पर संस्था ने एलाना किया कि वह गरीब व असमर्थ लोगों के लिए निःशुल्क सिटी स्केन सुविधा शुरू कर रही है, ताकि कोई गरीब व जरूरतमंद व्यक्‍ति सिटी स्केन से वंचित न रह सके। इसके अलावा संस्था की ओर से रमेश दास वासी राजस्थान, अनिल रजक वासी बिहार, राजू वासी बठिंडा का निःशुल्क इलाज करवाया गया। ज्ञात रहे कि यह लोग अपने स्तर पर इलाज करवाने में पूरी तरह असमर्थ थे, इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए संस्था ने इनके इलाज की जिम्मेदारी उठाई। सहारा को भेंट की दान राशि :  समाज सेवा के जज्‍बे को देखते हुए सहारा जनसेवा को आर्थिक तौर पर सशक्त करने हेतु शहर के कुछ दानी सज्जनों की ओर से दान के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार हरमिंदर कौर ने 5000 रुपए, एएसआई कर्मचंद ने 2000 व बनारसी गोयल ने अपनी पत्नि की पुण्यतिथि पर 1100 रुपए संस्था के कार्यकर्ता शाम लाल को भेंट किए।

जन मसीहा हैं डिप्टी कमिश्नर : महेश्वरी
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। प्रशासन सुधार अभियान के तहत डिप्टी कमिश्नर एसके राजू आए दिन सरकारी व्यवस्था में कोई न कोई सुधार कर रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर की इस तरह की दिनचर्या के कारण आज उनकी छवि आम जनता का मसीहा सी बनती जा रही है। यह बात नौजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन सोनू महेश्वरी ने जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में कही। श्री राजू के कार्यों की सराहना करते हुए सोनू महेश्‍वरी ने कहा कि सिविल अस्पताल में रैड क्रास की एम्बुलेंस को गरीब लोगों की सहायता के लिए लगाने का, जो कई सालों से रेडक्रास परिसर में खड़ी धूल फांक रही थी, एक सराहनीय कदम है। इतना ही नहीं, डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने रेडक्रास संस्था के वालंटियरों को अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में आने वाले जख्मियों व पीड़ितों की मदद हेतु 24 घंटे तैनात कर संस्था को उसके सही मकसद पर लाकर खड़ा कर दिया है। संस्था द्वारा श्री राजू की सराहना करते हुए कहा गया कि सच में डिप्टी कमिश्नर आम लोगों व दुखी गरीबों के मसीहा है, जिनके आम से आम जन को राहत मिली है।

पैलेस के बाहर से कार चोरी, मामला दर्ज
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित एक पैलेस के बाहर से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। उजागर सिंह वासी आदर्श नगर ने थर्मल थाना को शिकायत दर्ज करवाई कि गत 18 फरवरी को वह अपनी मारूति कार पर सवार होकर स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित कोहिनूर पैलेस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए। जब वह समारोह संपन्न होने के बाद पैलेस से बाहर निकले तो देखा कि जहां उन्होंने कार खड़ी की थी, वहां से कार गायब थी। उन्होंने अपने स्तर पर जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि राज कुमार वासी सिधाना ने उसकी कार चुराई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

जान से मारने की कोशिश, सात नामजद
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। तलवंडी पुलिस ने जान से मारने की कोशिश में किए फायरों व लूट मार करने के आरोप में सात व्यति को नामजद किया है। तलवंडी पुलिस को अवतार सिंह वासी मैनूआना ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी सतपाल सिंह व पाली सिंह वासी सिंगो ने पांच अज्ञात व्यतियों के साथ मिलकर उसको मारने की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक अवतार सिंह जब अपनी कपड़े की दुकान बंद कर अपनी गाड़ी में बैठ रहा था तो उत लोग एक गाड़ी में आए एवं उसके साथ धका मुक्की करने लगे। इस दौरान उन्होंने उससे 2500 रुपए छीनते हुए उसको मारने की कोशिश से उस पर फायर किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

शहर में कई जगहों पर पड़े बिजली विभाग के छापे
बठिंडा। बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से मीटर घरों के बाहर लगाने की कवायद के बाद आज बठिंडा शहर के कुछ व्यापारिक स्थलों पर छापामारी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली खपत में गोलमाल होने की शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ से आई इनफोर्समेंट की टीम ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में दर्जनों जगहों पर छापामारी की। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए चंडीगढ़ से 25 के करीब टीमें आई। बिजली सूत्रों का कहना है कि इस छापामारी से बिजली विभाग को अच्छी वसूली होने की उम्मीद जताई जा रही है। छापामारी करने आए अधिकारी अभी जांच चल रही है कहकर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

स्कोलरशिप टेस्ट में 903 छात्राओं ने भाग लिया
बठिंडा। विक्रम कोटा एकेडमी में वर्ष् 2011 के प्रवेश के लिए एडमिशन कम स्कोलरशिप टैस्ट आयोजित किया गया। इसके लिए बठिंडा स्थित विक्रम कोटा एकेडमी के साथ-साथ विभिन्‍न स्थानों जैसे बाजाखाना, फिरोजपुर, मानसा एवं बरगाडी में भी सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। संस्थान के निर्देशक विक्रम शर्मा ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं का टैस्ट के प्रति पूर्ण उत्साह देखने को मिला। टैस्ट के लिए दसवीं, गयारहवी एवे बाहरवीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक टैस्ट में भाग लिया। विक्रम शर्मा ने बताया कि दसवीं के बच्चों के लिए यह टैस्ट बोर्ड की प्री-परीक्षा की तरह लिया गया। विद्यार्थियों का एआईईईई एवं एआईपीएमटी परीक्षा का अभ्यास करवा कर उनका आत्मविश्‍वास बढाया। इस टैस्ट में सभी विद्यार्थियों को उनके साकारात्मक और नाकारत्मक पहलुओं से अवगत करवाया गया जोकि लाभकारी साबित होगा विभिन्‍न इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए। विक्रम जी ने बताया कि कुल 1342 विद्यार्थियों ने एकेडमी में टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, किन्तु खराब मौसम की वजह से कुल 903 विद्यार्थी ही विभिन्ना स्थानों पर टेस्ट के लिए पहुंचे पाए। शीघ्र ही नौवीं कक्षा के छात्राओं के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

Thursday, February 24, 2011

24 feb 2010 Daily newspaper truthwaytimes

संत सम्मेलन 12 मार्च से
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय भाना मल ट्रस्ट में 12 से 15 मार्च तक स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में तीसरा भक्‍ति योग वेदांत संत सम्मेलन आयोजित हो रहा है। समारोह के आयोजक अखण्ड परम धाम सेवा समिति सदस्यों ने बताया कि समारोह के दौरान सत्संग का समय रात्रि साढ़े सात से साढ़े दस तक रहेगा जबकि योग व ध्यान साधना का समय सुबह छह से आठ बजे तक होगा।

बाबा जी के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ट्रस्ट मंदिर श्री रामचंद्र जी में पौधरोपण कर बाबा जी जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर ट्रस्ट प्रधान डॉटर शिवदा गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉक्‍टर राजकुमार सिंगला, उप सचिव देवराज गर्ग, डॉक्‍टर नरेश गुप्ता, केएल भाटिया, पवन तायल, मदन लाल गुप्ता, तरसेम बांसल, फकीरचंद आदि उपस्थित थे। संत निरंकारी मंडल बठिंडा ने बाबा सतगुरु हरदेव सिंह जी का जन्मदिवस वृद्धाश्रम व ट्रस्ट महिला चेरीटेबल अस्पताल में पौधारोपण कर मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान ने पर्यावरण शुद्धि के लिए समाज सेवी संस्थाओं को आगे आने की अपील की। इस मौके पर निरंकारी भवन से आत्मप्रकाश, एसके दुग्गल, आदर्श मोहन, गिरधारी लाल, रमेश मित्‍तल आदि सदस्यों ने भी संबोधित किया।

टीबी विरोधी जागरूकता शिविर 
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। बुधवार को गुडविल सोसायटी द्वारा गुडविल अस्पताल, परस राम नगर में डॉक्‍टर आईडी गोयल सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला टीबी एसोसिएशन एवं हैल्थ सोसायटी के सहयोग से एंटी टीबी सप्ताह के अंतर्गत टीबी विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्‍टर कुंदन पाल जिला टीबी अधिकारी, सोनू गोयल ने टीबी के निवारण के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि टीबी का इलाज करवाते समय अगर उसका छह से आठ माह  के कोर्स पूरा न किया जाए तो यह बीमारी भयंकर रूप धारण कर लेती है, जिसको एमडीआर टीबी कहते हैं। उनके साथ विक्रमजीत कौर एवं सुखपाल कौर टीबीएचवी भी आए। गुडविल सोसायटी के सचिव की ओर से जिंदल ने सभी का स्वागत किया। गुडविल अस्पताल से रिम्पल मंगला, एमपी अरोड़ा, पवन रिक्की, दीवान चंद, एमजी नागला, धनशाम चंद, एचसी वर्मा, तरसेम अरोड़ा, सुदर्शन मित्‍तल, जसपाल सिंह, आरसी गुप्ता, जगपाल पाली का पूर्ण सहयोग रहा।

सांसद हरसिमरत ने दौरा कर जारी की ग्रांटें
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भुच्चो हलके के 8 गांवों का दौरा किया, जिनमें भुच्चो खुर्द, भुच्चो कलां, लहरा बेगा, पूहला, बाठ, लहरा मुहबत, लहरा सोधां, लहरा धूर कोट आदि शामिल हैं। इस दौरे के दौरान श्रीमति बादल ने कई विकास कार्यों की आधार शिला रखी। इस मौके पर उनके साथ हलका प्रभारी लखविंदर सिंह लक्‍खी, गुरा सिंह तुंगवाली, सुखदीप सिंह सिद्धू, बलकार सिंह, दविंदर पाल सिंह, डॉक्‍टर ओम प्रकाश शर्मा, सुखविंदर सिंह मलिक, लाभ सिंह ढेलवां, डिप्टी कमिश्नर डॉटर एसके करुणा, हरदयाल सिंह मान, डीटीओ अमनदीप बांसल, डीडीपीओ परमपाल कौर, एसपी अमरजीत सिंह आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे। श्रीमति बादल ने इस हलके के अपने दूसरे दौरे के दौरान आठ और गांवों को विकास कार्यों हेतु 85 लाख रुपए के ग्रांट चेक प्रदान किए। इसके अलावा आठ कैंसर के पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपए, पांच पांच लाख से ऊपर कच्चे मकानों की मुरम्मत, स्कूली कमरों के लिए 15 लाख रुपए, 10 होनहान छात्रों को पांच पांच हजार रुपए के चेक बांटें एवं भुच्चो खुर्द में नई सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी।

जनाक्रोश से भी बेहतर हैं विकल्प, देश बदलने के
कुलवंत हैप्पी / गुड ईवनिंग
हिन्दुस्तान में बदलाव के समर्थकों की निगाहें इन दिनों अरब जगत में चल रहे विद्रोह प्रदर्शनों पर टिकी हुई हैं एवं कुछ लोग सोच रहे हैं कि हिन्दुस्तान में भी इस तरह के हालात बन सकते हैं और बदलाव हो सकता, लेकिन इस दौरान सोचने वाली बात तो यह है कि हिन्दुस्तान में तो पिछले छह दशकों से लोकतंत्र की बहाली हो चुकी है, यहां कोई तानाशाह गद्दी पर सालों से बिराजमान नहीं। वो बात जुदा है कि यहां लोकतांत्रिक सरकार होने के बावजूद भी देश में भूखमरी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार अपनी सीमाएं लांघता चला जा रहा है। इसके लिए जितनी हिन्दुस्तान की सरकार जिम्मेदार है, उससे कई गुणा ज्‍यादा तो आम जनता जिम्मेदार है, जो चुनावों में अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करते वक्‍त पिछले दशकों की समीक्षा करना भूल जाती है। कुछ पैसों व अपने हित के कार्य सिद्ध करने के बदले वोट देती है। देश में जब जब चुनावों का वत नजदीक आता है नेता घर घर में पहुंचते हैं, लेकिन इन नेताओं की अगुवाई कौन करता है, हमीं तो करते हैं, या कहें हमीं में से कुछ लोग करते हैं, या जो समस्याएं हमें दरपेश आ रही हैं, उनको नहीं आती, जो नेताओं के लिए वोट मांगने के लिए हमारे दर आते हैं। पार्षद किसी नेता को अपनी दहलीज नहीं लाया कि हम भूल जाते हैं, यह वो शख्स है, जिसके खिलाफ जनाक्रोश के ख्वाब संजो रहे थे कुछ समय पूर्व, यह उसकी सरकार के प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने डिग्री हाथों में लेकर नौकरी मांगने गए कुछ बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई। यह भूलने की आदत ही तो आफत बन चुकी है। एक शहर में बहुत बड़ा बम्ब धमाका होता है, एवं कुछ घंटों बाद सुन टूटती है एवं शहर पहले सी चहल पहल का अहसास करता है। इसको साहस कहो, चाहे कमजोर याददाशत का नतीजा। पुलिस प्रशासन सांप निकालने के बाद लकीर पीटने की कहावत को सच करते हुए कुछ समय सुरक्षा कड़ी करता है, फिर वह भी अपनी जिम्मेदारी भूल जाता है। आज टीवी व समाचार पत्रों में अरब जगत में हो रहा जनाक्रोश छाया हुआ है, और कुछेक हिन्दुस्तानी शेखचिल्ली की तरह ख्यालों में हिन्दुस्तान में भी इस तरह के विद्रोह को होते हुए महसूस कर एक नए हिन्दुस्तान की कल्पना कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही वहां सब शांत हो जाएगा, समाचार पत्र व खबरिया चैनल अपनी पेज थ्री की खबरों में व्यस्त हो जाएंगे, वैसे ही लोग भूल जाएंगे अरब देशों के जनाक्रोश को, और हिन्दुस्तान का लोकतंत्र दिन ब दिन बूढ़ा एवं बोझिल होता चला जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि हिन्दुस्तान में भी जनाक्रोश फूटेगा, लेकिन सत्‍ता नहीं बदलेगी बल्कि आपराधिक गतिविधियां बढ़ेगी, रिश्ते टूटेंगे, बच्चे बिकेंगे, वेश्यवृत्ति बढ़ेगी, दंगे फसाद होंगे। अगर इन सबको होने से रोकना है तो सरकार पर उम्मीदें रखने से बजाय खुद करने की हिम्मत करो। देश को बदलने के लिए जनाक्रोश के अलावा भी कई रास्ते हैं, लेकिन उन रास्तों पर चलने के लिए स्वयं में शति की जरूरत है। फैट्री मालिक प्रशासन से सहयोग लेकर युवावस्था भिखारियों को कार्य पर रखें, भीख मांगने वाले बच्चों को बड़े बड़े स्कूल अपने हॉस्टलों में रखकर शिक्षा दें, खासकर जो मोटी दान राशि लेते हैं। आम जन अपने पुराने कपड़ों को बेचने की बजाय, गरीबों को बांट दें, होटलों में बर्बाद होते खाने को गरीबों तक पहुंचा दो, सरकार के हर कार्य पर निगाहें रखो एवं पैसे देकर काम करवाने की आदत को नकार दो, नोट के बदले वोट की बजाय विकास के बदले दो वोट देने की आदत डालो।

सिगरेट का कश लगाते ही हो गई मौत
दो बच्चों का पिता था मृतक, बीस दिन पहले ही हुआ था दूसरा बच्चा
टरूथ-वे, न्यूज बठिंडा। रात्रि परसरराम नगर में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाईनोपार इलाके परसराम नगर गली नंबर-4 में रहने वाले युवक औंकार सिंह पुत्र लाभ सिंह ने अपने दोस्तों के साथ खड़े हो कर सिगरेट का कश लगाया व कश लगाते ही अचानक वह बेसुद्ध हो कर सडक़ पर गिर गया। उसकी जल्ती हुई सिगरेट उसकी ही पेंट पर गिर गई जिससे उसकी पेंट जलना शुरू हो गई। लेकिन इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया न प्रकट करने पर उसके दोस्त घबरा गए व तुरंत ही श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्यों को फोन पर सूचित किया। समिति के सदस्यों ने तुरंत बेहोश पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका निरिक्षण करने के बाद डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बच्चों का बाप था व उसका एक बच्चा 20 दिन पहले ही पैदा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंभीर हालत में व्यक्ति की मौत
टरूथ वे न्यूज, बठिंडा। जोगी नगर की गली नंबर-8 निवासी एक व्यक्ति की अचानक हालत खराब हो गई। सूचना मिलने पर श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्य ऐंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त भोला साओ पुत्र चेती साओ के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे एक दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मृतक को सिविल अस्पताल में लाए थे किंतु डाक्‍टरों द्वारा अस्पताल में दाखिल करने की बजाए एक दो टैस्ट करने के बाद अगले दिन आने का कह कर घर भेज दिया था।

कॉलेज का वार्षिक इनाम वितरण समारोह धूमधाम से संपन्‍न
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा : सरकारी राजिंद्रा कॉलेज का वार्षिक ईनाम वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर सैंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के वाइस चांसलर डॉ.जैरूप सिंह उपस्थित हुए जिनके साथ विशेष मेहमान के तौर पर कैनेडियन एजुकेशन विभाग मेडिकल कॉलेज ज्ञान सागर के डायरेक्‍टर जसवंत सिंह बराड़ भी उपस्थित थे, जिनका कॉलेज प्रिंसिपल सुखचैन राय गर्ग द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके मुख्य मेहमान ने ज्‍योति प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके प्रिंसिपल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। जिन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा जहां अकादमिक प्राप्तियां की गईं वहीं सभ्याचारक, एनएसएस, हायर ऐजुकेशन इंस्टीच्यूट सोसायटी, खेलें, एनसीसी तथा पीटीए में अहम योगदान दिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में 3322 विद्यार्थी पढ़ते हैं जिनमें से 1884 लड़के तथा 1438 लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की लाईब्रेरी में लगभग 50 हजार पुस्तकें हैं। इस मौके डॉ.जैरूप सिंह ने कहा कि सरकारी राजिंद्रा कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है वहीं उनको खुशी है कि इस कॉलेज के विद्यार्थी हर गतिविधियों में भाग ले रहे हैं जिनके द्वारा अपनी मेहनत से कॉलेज का नाम रोशन किया जा रहा है। डॉ.जैरूप सिंह ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ी प्राप्ति है कि सरकारी कॉलेज में बठिंडा का उक्त राजिंद्रा कॉलेज अहम स्थान रखता है जिसके विद्यार्थियों द्वारा समाज सेवा में अहम योगदान डाला जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के प्रोफैसर तो उनको अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं पर विद्यार्थियों का फर्ज बनता है कि वह अपने प्रोफैसर द्वारा सिखाई बातों की ओर ध्यान देकर अपनी मेहनत से अपना अच्छा भविष्य बनाकर कॉलेज का नाम रोशन करें वहीं उनकी इस प्राप्ति द्वारा माता-पिता का भी नाम रोशन होता है। इस मौके कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रोफैसर ज्‍योतसना सिंगला ने भी मुख्य मेहमानों का स्वागत किया।

Wednesday, February 23, 2011

23 feb 2010 Daily newspaper truthwaytimes

25 को बठिंडा पहुंचेगा मशाल मार्च
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। पंजाब शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने व लोगों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाने के लिए मशाल मार्च निकाला जा रहा है, जोकि 25 फरवरी को बठिंडा में प्रवेश करेगा एवं 25 सुबह गांव बल्लुआना से शुरू होगा। इस बाबत जानकारी देते हुए सीएमसी संयोजक इकबाल सिंह ने बताया कि बठिंडा शिक्षा विभाग मुक्‍तसर के गांव भलाईआना से मशाल मार्च को रिसीव करेगा एवं 25 सुबह से गांव बल्लूआना से इस मार्च को आगे बढ़ाने का अभियान शुरू किया जाएगा। बठिंडा के छह ब्‍लॉकों से होता हुआ यह मशाल मार्च मानसा जिले में प्रवेश करेगा। इस मार्च को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से संबंध स्कूलों के मुख्य शिक्षकों को सूचना पत्र भेज दिए गए हैं।  

एसजीपीसी के पूर्व सदस्य पर लगाए बदसलूकी के आरोप

टरूथ वे न्यूज, बठिंडा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ के गांव होंद चिल्लड़ संबंधी आ रहे बयानों के संदर्भ में दंगा पीड़ित परिवार कमेटी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि एसजीपीसी के पदाधिकारी उत मामले में अभिज्ञता जाहिर कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं जबकि इस गांव से संबंध रखने वाले बलवंत सिंह ने दंगों का शिकार होने के बाद स्थानीय हाजीरतन गुरुद्वारा साहिब स्थित एसजीपीसी के सदस्यों को आपबीती सुनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मसले को उस समय गम्भीरता से नहीं लिया था। दंगा पीड़ित परिवार कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि गांव होंद चिल्लड़ में रहते हुए सिख परिवार भी दंगों की आग से अछूते नहीं रहे, उनके एक निकटस्थ बलविंदर सिंह इसकी उदाहरण हैं, जो दंगों के वत जान बचाकर निकटवर्ती मंडी गोनियाना में आकर रहने लग गए थे, जिन्होंने इस बाबत एसजीपीसी से भी संपर्क करने की कोशिश की, मगर तत्कालीन कमेटी सदस्य भाग सिंह ने उनकी एक नहीं सुनी एवं दफ्तर से निकले के आदेश देते हुए जान से मारने की धमकियां दी, और आज एसजीपीसी के प्रधान कह रहे हैं कि उक्‍त गांव से जुड़ा कोई भी मामला उनके पास नहीं आया।

स्कूल से कम्प्यूटर तो घर से सिलेंडर चोरी

टरूथ वे न्यूज, बठिंडा। जिला पुलिस विभाग के अंतर्गत आते थाना रामपुरा व मौड़ ने क्रमशः घर से सिलेंडर व स्कूल लैब से कम्प्यूटर चोरी होने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना रामपुरा को गुरदेव सिंह वासी कराड़वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी बूटा सिंह उसके घर में घुसा एवं घर में पड़े गैस सिलेंडर को उठाकर ले गया। उधर, मौड़ पुलिस को सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कुत्‍तीवाल खुर्द की शिक्षिका मंजू बाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यति स्कूल की कम्प्यूटर लैब से कम्प्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया, जिसकी कुल कीमत 25 हजार रुपए बनती है। इसके अलावा रामा मंडी के मुख्य बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। दर्शन पाल वासी प्रताप नगर बठिंडा ने रामा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका हीरो हांडा सीडी डिलेक्‍स नम्बर पीबी 03 यू 5246 कोई अज्ञात व्यक्‍ति चुराकर ले गया। इस तरह गगन पैलेस गोनियाना से एक मोटर साइकिल पीबी 03 जे 5898 चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

कांग्रेसी नेता व बाबा रामदेव आमने सामने
मेरे पास कोई काला धन नहीं : स्वामी रामदेव

टरूथ-वे न्यूज, नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के  खिलाफ अभियान छेड़ने वाले योग गुरु बाबा रामदेव और कांग्रेस के बीच महाभारत शुरू  हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव की प्रॉपर्टी के बाद उनके  ट्रस्ट को मिल रहे दान के पैसे पर भी सवाल उठा दिया। जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि उनके ट्रस्ट को दान में कोई काला धन नहीं मिलता है। यही नहीं उन्होंने यह तक  कह डाला कि रामदेव कांग्रेस से बड़े देसी ब्रैंड है। एक  न्यूज चैनल से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि  उनके ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर का कुल 11 सौ करोड़ का टर्नओवर है। उनके  पास एक एक  पैसे का पूरा हिसाब है। उन्होंने कहा कि उनके ट्रस्ट को चंदे के जरिए पैसा मिलता है। पैसे का पूरा हिसाब होता है। दान में कोई काला धन नहीं लिया जाता है। गौरतलब है कि  दिग्विजय सिंह ने पहले कहा था कि  भ्रष्टाचार की बात करने से पहले बाबा को अपनी आय और व्यवसाय के  बारे में जानकारी सार्वजनिक  करना चाहिए। इसके  बाद उन्होंने बाबा को मिल रहे चंदे के पैसे पर भी सवाल उठाए थे। सिंह ने कहा कि 'बाबा को अगर राजनीति में आना है, तो खुलकर राजनीति में आएं, वरना लोगों को योग सिखाते रहें। दोनों के घालमेल का कोई मतलब नहीं है।' इससे पहले बाबा के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से कथित तौर पर नाराज एक  कांग्रेसी सांसद ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें गालियां तक दे डाली थीं।

एचआईवी टीका पहले चरण में हुआ पास
टरूथ-वे न्यूज, दिल्ली। भारत में विकसित किए जा रहे एचआईवी के टीके  के  चिकित्सीय परीक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है। विशेषज्ञों को इस परीक्षण के  बाद इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं मिला है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के  डायरेटर जनरल डॉक्‍टर वीएम कटोच ने बताया, विकसित किए जा रहे एचआईवी के टीके के चिकित्सीय परीक्षण का पहला चरण दिसंबर 2010 में पूरा हो गया है। इसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से पूरा किया गया है। इसके कोई साइड इफेट नहीं दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि भारत में जितने भी प्रकार के  एचआईवी वायरस मिलते हैं, यह टीका उन सभी पर प्रभावी साबित होगा। परीक्षणों में कोई जल्दबाजी नहीं की गई है। थाईलैंड में ऐसे ही एक  टीके का परीक्षण किया गया था, जो केवल 30 फीसदी प्रभावित रहा। हम चाहते हैं कि जो टीका बने, वह बहुत प्रभावी हो। टीकों का सबसे पहले प्रयोगशाला और पशुओं पर परीक्षण किया जाता है। अगर परिणाम सही आते हैं, तो टीके का कई चरणों में मनुष्यों पर परीक्षण होता है, इसके बाद ही इसे लाइसेंस देकर बाजार में बेचने की अनुमति मिलती है।

मंच व समिति ने कैदियों को कपड़े बांटे

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। बठिंडा विकास मंच द्वारा योग सेवा समिति के सहयोग से जेल सुधार अभियान अधीन केंद्रीय जेल में कपड़े बांटने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच के अध्यक्ष राकेश नरूला ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण कुमार बांसल चेयरमैन श्री गुरू नानक चेरीटेबल ट्रस्ट भुच्चो मंडी की उपस्थित में पचास कैदियों को कपड़े वितरित किए गए। मुख्यातिथि श्री बांसल ने योग माहिर राधे श्याम बांसल की प्रशंसा की, जो योग व प्राणायाम के माध्यम से कैदियों के जीवन में सार्थक बदलाव ला रहें हैं एवं उन्हें देश के विकास में सार्थक योगदान देने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम से कुमारी निशा, कुमारी मनीशा, जेल उपाधीक्षक कौर सिंह व भलाई अधिकारी बलविंदर सिंह उपस्थित थे।

कॉलेज में एनएसएस पर सेमिनार आयोजित

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। खालसा दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स बठिंडा की आग्रणी संस्था महाराजा रणजीत सिंह खालसा टेनीकल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधी जानकारी देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सहायक डायरव्टर युवक सेवाएं बठिंडा डाटर कमलजीत सिंह सिद्धू उपस्थित हुए। सेमिनार को संबोधन करते हुए मुख्य मेहमान डॉटर कमलजीत सिंह सिद्धू ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र कैंप में भाग लेकर कैसे अपनी शख्सियत को निखार सकते हैं। इस मौके पर श्री सिद्धू ने इस मौके पर कॉलेज पर यूथ लब बनाने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल इंजीनियर प्रदीप मित्‍तल को बधाई दी। सेमिनार के दौरान श्री मित्‍तल ने कहा कि भविष्य में कॉलेज की ओर से पंजाब टेनीकल यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय योजना कैंप लगातार लगाए जाएंगे ताकि जो छात्र इन कैंपों में भाग लेकर बड़ी प्राप्तियां हासिल कर सके। इस मौके पर इंस्टीच्यूशन्स के प्रधान राजिंद्र सिंह सिद्धू ने कॉलेज में आयोजित सेमिनार की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्ना होने की बधाई दी। इस मौके पर चमकौर सिंह मान, सुरेंद्र सिंह मान, निर्मल सिंह संधू, लेक्चरार कुलदीप सिंह खालसा स्कूल व कॉलेज स्टाफ उपस्थित थे।

Tuesday, February 22, 2011

22 feb 2010 Daily newspaper truthwaytimes

विवाह का झांसा देकर किया गैंग रेप, मामला दर्ज
बठिंडा। रामपुरा पुलिस ने विवाह का झांसा देकर लडक़ी के साथ सामूहिक तौर पर बलात्कार करने के आरोप में दो युवकों को नामजद किया है। पीडि़ता केञ् बयानों को आधार बनाकर दर्ज किए इस आपराधिक मामले में आरोपी की तलाश निरंतर जारी है। एनटीटी की छात्रा मनप्रीत कौर वासी मेहराज ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी गगनदीप सिंह वासी मेहराज ने उसको बरगलाकर उसके साथ मोहाली फेज 6 स्थित गुरुद्वारा साहिब में शादी रचाई एवं फिर नशाई हालात में कोर्ट में मेरे बयान दर्ज करवाए। इसके बाद गगनदीप सिंह व उसके एक अन्य साथी राजा सिंह ने मेरे साथ सामूहिक तौर पर बलात्कार किया। सूत्रों केञ् अनुसार लडक़ी बलात्कार के बाद शादी के लिए राजी हुई एवं अपने गांव मेहराज लौटी। इसके बाद लडक़ी ने मौका पाकर अपने अभिभावकों को सारा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद अभिभावकों ने पंचायत के साथ मिलकर पुलिस शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर हैं। पुलिस के मुताबिक लडक़ी का मेडिकल हो चुका हैं एवं कोर्ट में युवती के बयान दर्ज होने बाकी हैं।

बेटे के जन्मदिवस पर लगाया रक्‍तदान शिविर
धन के बिना भी हो सकता है उत्‍तम दान : रोमाणा

कुञ्लवंत हैप्पी, बठिंडा। यूनाइटेड वेलड्डेञ्यर सोसायटी के समर्पित रक्‍तदाता सुखजिंदर सिंह रोमाना की ओर से अपने परिवार व सोसायटी के सहयोग से गांव जोधपुर रोमाणा में अपने बच्चे करण प्रताप रोमाना के जन्मदिवस पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करणप्रताप रोमाणा की प्रदादी जसवीर कौर ने रक्‍तदानियों को बैज लगाकर किया। सुखजिंदर सिंह के गृह पर आयोजित रक्‍तदान शिविर में 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया एवं रक्‍त एकत्र करने के लिए डॉक्‍टर इंद्रजीत सिंह सरां की अगुवाई में सिविल अस्पताल ब्‍लड बैंक बठिंडा की टीम पहुंची। इस मौके पर करणप्रताप के दादा कुलवंत सिंह, दादी सिमरजीत कौर, नाना अवतार सिंह व नानी गुरजीत कौर ने रक्‍तदानियों को आशीर्वाद दिया। समस्त परिवार के उपस्थिति में सुखजिंदर सिंह की बुआ सुखजीत कौर ने शरीर दान पत्र सोसायटी के अध्यक्ष विजय भट्ट को सुपुर्द किया एवं इस मौके पर सोसायटी सदस्यों की ओर से उनको सम्‍मान पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए रक्‍तदानी हरबंस रोमाना ने कहा,''जरूरी नहीं कि दान के लिए धन का होना जरूरी है, अगर मानव चाहे तो रक्‍तदान, शरीरदान व नेत्रदान कर भी उत्‍तमदान कर सकता है।'' ज्ञात रहे कि करण प्रताप रोमाना के माता पिता सुखजिंदर सिंह व मनदीप कौर ने अपने विवाह के मौके पर भी रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया था। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह रोमाणा, गुरचरण सिंह बग्गड़, संस्था महिला कार्यकर्ता कुलवंत कौर आदि उपस्थित थे, जिन्होंने रक्‍तदानियों को रक्‍तदान संबंधी अनिवार्य जानकारी उपलब्‍ध करवाई।

मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया गेट पर धरना
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दलित सेना व लोक जनशक्‍ति पार्टी के बैनर तले आज स्थानीय डबवाली रोड़ स्थित ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज इंजीनियरिंग व टेक्‍नोलॉजी के समक्ष रोष धरना दिया। इस मौके पर लोक जनशक्‍ति पार्टी के नेता जगदीप सिंह गहरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन को चाहिए कि मुलाजिमों की जायज मांगों को स्वीकार करें एवं मुलाजिमों के साथ हो रहे शोषण पर अंकुश लगाए, नहीं तो मुलाजिमों को मजबूरन संघर्ष तेज करना पड़ेगा एवं इससे होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए प्रबंधन जिम्‍मेदार होगा। धरने में शामिल मुलाजिम विंग के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वह पिछले लम्‍बे समय से कॉलेज में कार्यरत हैं, लेकिन कभी को कंटरेक्‍ट बेस पर कर दिया जाता है, तो कभी डेली वेज पर, इसके अलावा उनसे कार्य लेने वाली फर्म भी उनका इपीएफ फंड उनको नहीं देती, जिसके कारण उनको आर्थिक हानि होती है। धरने की अगुवाई कर रहे दलित सेना के उप प्रमुख रणजीत सिंह जोधपुरिया ने कहा कि बिना कारण निकाले गए कर्मचारियों को भर्ती किया जाए एवं ईपीएफ में पारदर्शिता लाई जाए। इसके अलावा पिछले लम्‍बे समय से कार्यरत कर्मचारियों को पक्के किया जाए ताकि उनके सिर पर लटकती छंटनी की तलवार हट सके एवं उनके हक उनको मिल सकें।

स्वामी रामदेव से अभद्र व्यवहार पर भडक़े समर्थक
संसद में निनोंग इरिंग को नहीं घुसने दिया जाएगा

बठिंडा। भारत स्वाभिमान की स्थानीय शाखा की ओर से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के साथ वहां के स्थानीय लोक सभा सांसद कांग्रेस आई के निनोंग इरिंग द्वारा बदसलूकी करने के घटनाक्रम की पुरजोर निंदा की है। इस घटनाक्रञ्म के दौरान उक्‍त सांसद ने स्वामी रामदेव को ब्‍लडी इंडियन व कुञा कहते हुए भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ भारत स्वाभिमान के भ्रष्टाचार मिटाने व कालाधन वापिस लाने हेतु चलाए आंदोलन के गम्‍भीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। स्थानीय शाखा के पदाधिकारी रविंद्र हैप्पी ने कहा कि उक्त घटनाक्रम से देश के 115 करोड़ लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है एवं समस्त राष्ट्रवादी जन साधारण में गहरा आक्रोश फैल गया। श्री हैप्पी ने जारी एक प्रेस बयान में जानकारी दी है कि इस संदर्भ में दिल्ली प्रदेश में भारत स्वाभिमान व पंतजलि योग समिति व अन्य दिल्ली की प्रमुख सामाजिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने आज उक्‍त सांसद के निवास पर, दिल्ली व पासीघाट पर बुद्धि बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया एवं उन्होंने घोषणा भी की कि ऐसी अशोभनीय, असंसदीय व असभ्‍य भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्‍ति को संसद में घुसने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और इस सांसद को संसद में नहीं घुसने दिया जाएगा।

Monday, February 21, 2011

21 feb 2011 newspaper daily truthway

ट्रस्ट सदस्य बने संधू, श्रीमति अग्रोहिया व श्रीमति जिंदल
बठिंडा। पंजाब सरकार द्वारा नगर सुधार ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति में तीन नए सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें पार्षद निर्मल सिंह संधू, पार्षद मनदीप अग्रोहिया व पार्षद शांति जिंदल का नाम शामिल है। इसके साथ ट्रस्ट सदस्यों की संख्‍या दो से बढ़कर पांच होगी, जबकि दो और सदस्यों की नियुक्‍ति होनी बाकी है। इस मौके अपनी खुशी का इजहार करते हुए पार्षद निर्मल सिंह संधू ने कहा कि वह अपनी जिम्‍मेदारी को पूरी इमानदारी के साथ निभाएंगे एवं बठिंडा के विकास के लिए जितनी संभव हो सकी, उतनी कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, उधर श्री संधू की नियुक्‍ति की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लड्डू मिठाई आदि बांटी। इसके अलावा श्रीमति अग्रोहिया व श्रीमति जिंदल ने भी अपनी नियुक्‍त पर हर्ष प्रकट किया है एवं अपने जिम्‍मेदारी को पूरी तनदेही से निभाने की वचनबद्धता को दोहराया। इस बाबत नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक भारती का कहना है कि सदस्यों की नई नियुक्तियां होना ट्रस्ट के लिए अच्छी बात है। इससे ट्रस्ट के चल रहे कार्यों को बल मिलेगा।

इंडियन पब्‍लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
बठिंडा : कोई विद्यार्थी मंच पर आता है तो तालियों के  साथ उसका हौसला बढ़ाएं, यही थपथपी उसे आगे  बढऩे में सहायक  रहेगी। अकेञ्ले चुनिंदा विद्यार्थी पर ही परमारमेंस का जिम्‍मा न डालें बल्कि अगर खुद में  प्रतिभा है तो उसे खुलकर दिखाएं, झिझकें  कदापि नहीं। प्रोत्साहित करने वाला यह संबोधन समाजसेवी  बलवंत ढल्ला ने रविवार को इंडियन पब्‍लिक  स्कूल के  वार्षिकोत्सव के  दौरान दिया। विशिष्ट अतिथि संजय  चौहान, रमेश मेहता, डॉ़ संजीव गौड़, इंद्रमोहन शर्मा, गुरबचन दास गुप्ता, शमशेर सिंह आजाद, अरविंद मेहता  आदि ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। परंपरा के अनुरूप अतिथि सत्कार में स्वागत  गान और शबद गान से प्रभु सिमरन के साथ ही विद्यार्थियों ने लगभग 15 दिनों की मेहनत का शानदार जलवा  दिखाया। आजा नच्च लै से विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस से पूरा पंडाल थिरकाया, वहीं ए मेरे वतन के लोगो और  सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ग्रुप सांग से देशभक्ति का जज्बा दिखाया, खेडन दे दिन चार के जरिए कन्या बचाने  का संदेश दिया। फांसी कोरियोग्राफी के जरिए शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का देशप्रेम प्रदर्शित  किया। फैंसी ड्रैस मुकाबले में विद्यार्थी विभिन्न नामवर शख्‍सियतों की वेशभूषा में आए, वहीं लोकनृत्य गिद्धा  पर बोली-टप्पों से सभी को नाचने पर मजबूर किया। प्रिंसिपल आरके  नंदा ने मेहमानों का अभिनंदन कर स्कू ञ्ल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में विगत दिनों करवाई खेलकूद प्रतियोगिता के  विजेताओं एवं शिक्षा में विशिष्ट उपलब्‍धि प्राप्त विद्यार्थियों को शील्ड एवं मेडल पहनाकर सम्‍मानित किया। मंच का बेहतरीन  संचालन सीमा नंदा ने किया।

सूर्य ही जीवन का आधार : सूर्येन्दु पुरी
बठिंडा। इस धरती पर जीवन का फूल खिलाने का श्रेय भगवान सूर्य को ही जाता है। धरती पर हवा, पानी,  भोजन और अन्य सभी वस्तुओं हमें सूर्य की कृपा से ही प्राप्त होती हैं। इससे यह सृष्टि विकास पथ पर आगे  बढ़ती है। इस प्रकार सूर्य ही हमारे जीवन का आधार है। ये बातें योग शिक्षक स्वामी सूर्येन्दु पुरी जी ने शनिवार  को पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित सूरज साधना कैंप के दूसरे दिन मौजूद साधकों को सूर्य योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्‍यास करवाते हुए कहीं। स्वामी पुरी जी ने कहा कि प्रत्येक धर्म, सभ्‍यता और समाज में सूर्य को विशेष स्थान दिया गया है। आधुनिक  युग के वैज्ञानिक और डाक्‍टर भी सूर्य के महत्व को स्वीकारने लगे हैं। हजारों वर्ष पहले साधु संत और ऋषि मुनि सूर्य साधना की शक्ति से भूख, प्यास, रोग और मृत्यु  तक  को हर लेते थे। सिद्धामृत सूर्य क्रिया योग मस्तिष्क की विभिन्न ग्रंथियों को खोलकर विशेष रसायनों को  उत्पन्न करते हैं।

विश्व शांति के लिए दौड़े बठिंडा वासी
कुलदीप सिंगला व सकुंतला देवी ने मारी बाजी
बठिंडा। इनरव्हील क्‍लब द्वारा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के जोनल ऑफिस के सहयोग से विश्र्वशांति का संदेश देने हेतु आयोजित मैराथन दौड़ में सीनियर सिटीजन्स ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हुए अपने विश्‍व प्रेम को उजागर किया। रविवार को खेल स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन हेतु स्टेट बैंक ऑफ पटियाला डीजीएम राजेश गुप्ता व एजीएम एनके बत्रा और एसडीएम केपीएस माही ने बतौर मुख्‍यातिथि मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना किया, जो रोजगार्डन चौक से होकर पुनः खेल स्टेडियम में संपन्न हुर्इ। मैराथन में कुलदीप सिंगला ने अपने वर्ग 45-60 में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि वरिष्ठ नागरिक वर्ग में 72 वर्षीय संकुतला देवी ने सब को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस दौड़ में दृष्टिहीन राजिंद्र मोंगा ने भी उत्साहपूर्ण भाग लिया एवं दृष्टिहीनों को ऐसे समारोह में भाग लेने की अपील की। मैराथन प्रबंधक सुरिंद्र मोंगा ने बताया कि दोनों वर्गों में पहले 11-11 स्थानों पर रहने वाले प्रतियोगियों को मैडल, उपहार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्‍मानित किया गया। मैराथन के आयोजन में क्‍लब अध्यक्षा राजी गर्ग, सचिव शैली मित्‍तल, कोषाध्यक्ष वीना मित्‍तल, सुनीता आहुजा, ऊषा बांसल, पूनम महेश्वरी, वर्षा सेठी, संतोष शर्मा, बठिंडा विकास मंच के अध्यक्ष राकेश नरूला,  सुरक्षा हैल्पर के चेयरमैन  शाम कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंगला, योग सेवा समिति के अध्यक्ष राधे श्याम बांसल आदि पूर्ण सहयोग दिया।

शिअद ने संधु की नियुक्‍ति हेतु मुख्‍यमंत्री का आभार जताया
बठिंडा। पंजाब सरकार की ओर से निर्मल सिंह संधू पार्षद को नगर सुधार ट्रस्ट बठिंडा का सदस्य नियुक्‍त करने पर अकाली नेता व शहर वासियों की ओर से मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल, जिला प्रधान सिकंञ्दर सिंह मलूका, शिअद हलका इंचार्ज शहरी सरूञ्प चंद सिंगला का आभार जताया। श्री सिंगला की अगुवाई में अकाली नेताओं ने नवनियुक्‍त नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्य निर्मल सिंह संधू को बधाई दी। इस मौके पर श्री सिंगला ने कहा कि बठिंडा विकास की डगर पर अग्रसर हो रहा है एवं यहां पर विकास कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं, जो कि बठिंडा का नकशा बदल कर रख देंगे। इस मौकेञ् पर उनके साथ बलजीत सिंह बीड़ बहमण, दलजीत सिंह बराड़, सुखदेव सिंह बाहिया, दविंदर कौर, मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धू, भुपिंद्र सिंह भुल्लर, डॉक्‍टर ओम प्रकाश शर्मा, गुरप्रीत सिंह बेदी, राकेश कुमार सिंगला, चमकौर सिंह मान, बलजीत सिंह सरां, रजिंद्र मान, हरजीत सिंह, रजिंद्र कुमार गुड्डू, रजिंद्र सिंह संधू, राजकुमार गार्गा, मनदीप कौर, राजवंश कौर, मनजीत सिंह, राजन गर्ग, परविंदर कौर, दर्शन कुमार दर्शी, महिंद्र कौर, टेक सिंह खालसा, रजिंद्र कौर बराड़, राजविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, सुरेंद्रपाल चोटियां, गुरदेव सिंह कोटफत्‍ता, प्रेम गर्ग, मक्‍खन सिंह, खेम सिंह मक्कड, दरबारा सिंह, सकुंतला देवी, संतोष महंत, इकबाल सिंह मिठड़ी, जसविंदर सिंह भारी, जतिंद्र सिंह तग्गड़, जितेंद्र बब्‍बी, नवीन कुमार, मलकीत सिंह सिद्धू, सुभाष कुमार आदि ने श्री संधू को बधाई दी।

निगम कर्मी 7 को जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नरेश कलावटिया, बठिंडा। स्थानीय नगर निगम परिसर में निगम कर्मचारियों की एक अहम मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें आगामी माह शुरूञ् होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल संबंधी रूञ्परेखा तैयार की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए यूनियन प्रवक्‍ता ने बताया कि 7 मार्च से अनिश्चितकालीन समय के लिए कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्‍य मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्के करवाना, ठेकेदारी सिस्टम के तहत भर्ती किए कलेरीक्‍ल स्टाफ को पक्के करवाना, वेट की राशि दुगुनी करना आदि शामिल है। इस मौके पर कर्मचारियों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करने की बात कही। इस मौके पर संयोजक कुलदीप कुमार, प्रेस सचिव गुरप्रीत वालिया, प्रकाश चंद, वीरभान, रामचरण, स्वर्ण सिंह, बलदेव मानसा, रूञ्प चंद मानसा व गोरा लाल आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर मांगों को स्वीकृत‍ि नहीं मिलती तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा एवं इससे होने वाले नुकसान के लिए सरकार जिम्‍मेदार होगी।

Saturday, February 19, 2011

19 feb 2011 newspaper Bathinda

एक विडियो सांग की बदौलत मिली 'द लॉयन ऑफ पंजाब' : दलजीत
देश विदेश में 25 फरवरी को होगी रिलीज द लॉयन ऑफ पंजाब
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। जल्द रिलीज होने वाली मेरी पहली पंजाबी फिल्म द लॉयन ऑफ पंजाब 'पहलां बोली द नी' गीत के विडियो की बदौलत मिली। यह खुलासा स्थानीय हरचंद सिनेमा में अपनी फिल्म के प्रोमशन के लिए पहुंचे पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिलों की धडक़न गायक दलजीत ने किया। मुक्‍तसर मार्किञ्ट कमेटी के चेयरमैन हनी बराड़ फत्‍तणवाला के विशेष निमंत्रण पर बठिंडा पहुंचे पंजाबी गायक व अभिनेता दलजीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर परमात्मा की दुआ से उनकी पहली फिल्म चल गई तो वह पंजाबी फिल्म प्रेमियों की झोली में और भी बेहतरीन फिल्में डालने की कोशिश को जारी रखेंगे। फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछे जाने पर दलजीत कहते हैं कि फिल्म में उनका किरदार अवतार सिंह नामक युवा का है, जिसका संबंध रामपुरा फूल के समीप स्थित एक गांव से है। फिल्म के विषय पर उन्होंने रहस्य कायम रखते हुए कहा कि फिल्म का विषय पंजाब की एक अहम समस्या है, जो आए दिन अखबारों में सुर्खियां बटोरती है। एक अन्य सवाल के जवाब में दलजीत कहते हैं कि वह इस फिल्म से पूर्व फिल्म निर्देशक गुड्डू धनोया से कभी नहीं मिले थे, लेकिन एक दिन उनको कॉल आया कि गुड्‌डू धनोया उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं। दलजीत बताते हैं कि गुड्‌डू धनोया ने वो फोन पहलां बोली दा नी गीत की वीडियो देखने के बाद किया एवं कहा कि वह उसको लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसकी पटकथा पंजाब की भूमि से संबंध रखती है। अन्य सवाल के जवाब में गायक दलजीत कहते हैं कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तो उनको मजा आ रहा था एवं उसके बाद थोड़ा सुकून मिला कि कुञ्छ नया किया, लेकिन अब जब फिल्म रिलीज किनारे आ पहुंची है तो नर्वस हो रहा हूं। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन हिन्दी फिल्म निर्देशक गुड्‌डू धनोया ने किया, जबकि फिल्म की कहानी उनकी धर्मपत्नि संतोश धनोया ने लिखी है। इसके अलावा फिल्म में एक्‍शन राम कुमार का है जबकि संगीत आनंद राज का। इस फिल्म में दलजीत के साथ बतौर नायिका जीविदा फेम मिनी पंजाब व जीविदा टंडन ने काम किया है। 

सांसद व डिप्टी सीएम ने की पार्षदों से मिलनी
पार्षद मीट में चहेतों ने सांसद की आंखों में झोंकी धूल
कुञ्लवंत हैप्पी, बठिंडा। स्थानीय खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में संगत दर्शन के दौरान स्थानीय सांसद हरसिमरत कौर बादल व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने पार्षदों से मुलाकार कर उनकी समस्याएं सुनीं व विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर एसके राजू, आईजी निर्मल सिंह ढिल्लों, डीआईजी परमजीत ग्रेवाल, एसएसपी मानसा, एसपी सिटी हतिंदर घई, शिअद हलका शहरी इंचार्ज सरूञ्प चंद सिंगला, नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमन उपस्थित थे। बीबी हरसिमरत कौर ने शहर के पार्षदों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गम्‍भीरता से सुना एवं शीघ्र हल करने का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्‍त स्थानीय परस राम नगर सरकारी एलिमेंट्री स्कूल व नथाना सरकारी स्कूञ्ल के गरीब बच्चों को सहायता राशि चेक वितरित किए गए, जोकि अल्पसंख्‍यक समुदाय से संबंध रखते हैं। इस मौके पर सांसद व डिप्टी सीएम को वार्ड नम्‍बर 32 के पार्षद संतोष महंत ने वार्ड में सीवरेज व वाटर सप्लाई व्यवस्था स्थापित करने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा।

बॉक्‍स
इस पार्षद पब्‍लिक मीट में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि शहरी नेताओं ने बीबी हरसिमरत कौर बादल व सुखबीर सिंह बादल से उन पार्षदों व लोगों की मिलनी करवाई, जिनके वार्डों में विकास कार्य चल रहे हैं। असल में कहें तो यह मिलनी शिक्षा अधिकारी के स्कूल में पूर्व निर्धारित स्कूली दौरे जैसी थी, जिसमें शिक्षक हमेश अच्छे व होनहार विद्यार्थियों से ही जिला शिक्षा अधिकारी की बातचीत करवाता है, एवं शिक्षा अधिकारी को लगता है कि स्कूल बेहतर है, लेकिन हकीकत हमेशा इसके विपरीत होती है। पार्षद पब्‍लिक मीट में भी केञ्वल शिअद के चहेते पार्षद उपस्थित थे। मीट के दौरान भाजपा के पार्षदों उपस्थिति आटे में नमक समान ही थी। इस तरह की मीट शिअद भाजपा गठबंधन सरकार के लिए आगामी चुनावों में बेहद घातक सिद्ध हो सकती है।

बॉक्‍स
सफाई कर्मचारी यूनियन ने दिया ज्ञापन
इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम बठिंडा की ओर से बीबी हरसिमरत कौर बादल व सुखबीर सिंह बादल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों को योग्यता अनुसार सेनटरी इंस्पेक्‍टर व क्‍लर्क लगाने की प्रमुख मांग की है। इस मौके पर यूनियन प्रधान वीर भान सिंह ने कहा कि उनकी मांगें बिल्कुल जायज हैं एवं बहुत लम्‍बे समय से वह मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो आने वाले समय में यूनियन को संघर्ष रास्ता अपनाना पड़ेगा।

सुखपाल सरां को मिली रही हैं धमकियां
परिषद ने लिया मामले को गम्‍भीरता से
बठिंडा। विश्व हिन्दु परिषद के पंजाब सचिव को एक अज्ञात मोबाइल फोन से मिली रही धमकियों पर नोटिस लेते हुए परिषद ने प्रशासन को चेताया कि अगर उक्‍त अज्ञात व्यक्‍ति के खिलाफ जल्द कोई एक्‍शन न लिया गया तो परिषद अपने तौर पर कारवाई करेगी, जिससे होने वाले नुकसान के लिए प्रशासन जिम्‍मेदार होगा। इस बाबत आज स्थानीय बंगले वाली धर्मशाला श्री हनुमान मंदिर में नगर प्रधान कैलाश गर्ग की अध्यक्षता में परिषद की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें राजिंदर कुमार राजू, अश्वनी शुकला, सोहन लाल गोयल, राम शरण कांसल, राजिंदर बाबू, अनिल गर्ग, बालकृष्‍ण, रामजीदास गर्ग, जगजीत सिंह, विकास शर्मा, पलविंदर सिंह ढिल्लों, गुरमीत सिंह खालसा, संदीप अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया। परिषद सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से परिषद के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां को एक अज्ञात व्यक्‍ति मोबाइल पर धमकियां दे रहा है कि अगर उन्होंने पीरखाने में मुस्लिम समुदाय की गतिविधियों में रुकावट डालने की कोशिश की तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। उधर, स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस को सुखपाल सरां ने शिकायत की है कि मूसा खाना नामक व्यक्ति, जोकि पटियाला से संबंधित है, उसको निरंतर मोबाइल फोन कर धमकियां दे रहा है। उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी ताकि अमन चैन को बरकरार रखा जाए।

Friday, February 18, 2011

18 feb 2011 daily evening newspaper truthway times

मनप्रीत की जनसभाएं व आमजन
कुलवंत हैप्पी / गुड ईवनिंग
'ए खाकनशीनों उठ बैठो, वो वक्‍त करीब आ पहुंचा है, जब तख्‍त उछाले जाएंगे, तब ताज गिराए जाएंगे' विश्व प्रसिद्ध शायर फैज अहमद फैज की कलम से निकली यह पंक्‍तियां, गत दिनों स्थानीय टीचर्ज होम के हाल में तब सुनाई दी, जब जागो पंजाब यात्रा के दौरान राज्य में इंकलाब लाने की बात कर रहे राज्य के पूर्व वित्‍त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल एक जन रैली को संबोधन कर रहे थे। फैज की कलम से निकली इस पंक्‍ति को कहते वक्‍त मनप्रीत को जद्दोजहद करना पड़ रहा था अपने थक व पक चुके गले से, जो पिछले कई महीनों से राज्य की जनता को इंकलाब लाने के लिए लामबंद करने हेतु आवाज बुलंद कर रहा है। गले के दर्द को भूल मनप्रीत इस रचना की एक अन्य पंक्‍ति 'अब टूट गिरेंगी जंजीरें, अब जैदांनों की खैर नहीं, जो दरिया झूम के उठे हैं, तिनकों से न टाले जाएंगे' को पढ़ते हुए पूरे इंकलाबी रंग में विलीन होने नजर आए। उनके संबोधन में उसकी अंर्तात्मा से निकलने वाली आवाज का अहसास मौजूद था, यही अहसास लोगों को इंकलाब लाने के लिए लामबंद करने में अहम रोल अदा करता है। इसमें भी कोई दो राय नहीं होनी चाहिए, जब जब किसी देश में जन अंदोलन हुआ, उसमें साहित्य ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। साहित्य के सहारे से ही लोगों की सोई हुई आत्मा को जगाया जा सकता है। पिछले दिनों मिस्त्र में जो हम सब ने देखा, वह भी सिर्फ एक विडियो क्‍लिप जरिए जारी किए एक भावनात्मक स्पीच के कारण ही हुआ। उस वीडियो में आसमा महफूज नामक लडक़ी ने भावनाओं से ओतपोत व अपनी अंर्तात्मा से एकजुटता बनाते हुए देश वासियों से एक अपील की, और उसी एक अपील ने पूरे मिस्त्र में जनाक्रञेश पैदा कर दिया एवं उस जनाक्रञेश के बाद, जो हुआ वह हम सब जानते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि विदेशियों के खिलाफ लडऩे वाले इस देश के नागरिक क्‍या अपने देश के हुकमरानों खिलाफ लडऩे के लिए लामबंद होंगे? क्‍योंकि इस देश में रूम डिस्कशन की बहुत गंदी बीमारी है। यहां के लोग कमरों में बैठकर सरकारें बदल देते हैं। एक दूसरे से जूतम जूती हो जाते हैं, लेकिन जब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अंदोलन चलाने की बात आती है तो सडक़ों पर गिने चुने लोग नजर आते हैं, जिनको सरकार हलके से पुलिस लाठीचार्ज से दबा देती है। पिछले चार पांच महीनों से मनप्रीत सिंह बादल गली गली कूञ्चे कूञ्चे जाकर जन रैलियों को संबोधन कर रहे हैं एवं लोग उनके इंकलाब से लबालब भाषणों को बड़ी गम्‍भीरता से सुन रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन वह लोग जब अपना प्रतिनिधि चुनने वोटिंग बूथ पर पहुंचेंगे, क्‍या तब मोहर मनप्रीत सिंह बादल के समर्थकों पर लगाएंगे। इस बात को लेकर मन में शंका है, क्‍योंकि भारत में रूम डिसक्‍शन में लोग चर्चा करते करते बहस पर उतर आते हैं, लेकिन जब रूञ्म से बाहर आते हैं तो सब खत्म हो चुका है। विरोध की आग राख बन चुकी होती है।

एसबीओपी की एथलेटिक्‍स मीट संपन्न
नरेश कलावटिया, बठिंडा। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की एथलेटिक्‍स मीट स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीजीएम राजेश गुप्ता प्रधान व अशोक शर्मा सचिव व लाजपत राय गोयल उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस समारोह का उद्घाटन गुब्‍बारे उड़ाकर किया गया। इस मौके एनके बत्रा, लक्ष्मणसिंह, एसएस बराड़, नरिंद्र बांसल तथा राकेश जैन आदि उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं एवं आपसी तालमेल को बढ़ाते हैं। इस मीट में महिलाओं व पुरुषों की 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के अलावा पुरुषों का गोला थ्रो मुकाबला भी करवाया गया। इस मौके पर डीके धवन, रवि नरूला, राजिंद्र गर्ग, भूषण सिंगला आदि ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया एवं समारोह के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। सौ मीटर की दौड़ पुरुष वर्ग 35, 35 से 45 व 45 में क्रमश : मनप्रीत सिंह प्रथम, रनबीर सिंह व अश्र्वनी सलूजा ने बाजी मारी जबकि दो सौ मीटर की दौड़ वर्ग 35, 35 से 45 व 45 में क्रमश : मनप्रीत सिंह, रणबीर सिंह बराड़, अश्‍वनी सलूजा ने पहला स्थान हासिल किया। इस तरह सौ मीटर की दौड़ महिला वर्ग 35, 35 से 45 व 45 में क्रञ्मश : शिखा, वंदना नरूला व अनु सचदेवा ने हम-मुकाबला प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दो सौ मीटर की दौड़ वर्ग 35, 35 से 45 व 45 में क्रञ्मश : कदम्‍बरी, वंदना सचदेवा व अनु सचदेवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा चार सौ मीटर की दौड़ में मनप्रीत सिंह (वर्ग 35) व रणबीर सिंह (वर्ग 35-45) प्रथम जबकि महिला वर्ग में अनु सचदेवा ने बाजी मारी। इस मौके हुए शॉटपुट मुकाबले में कमल सचदेवा ने मारी बाजी।  

केंद्र से मिली ग्रांट का सही इस्तेमाल न करने का आरोप

बठिंडा। पंजाब प्रदेश धानक समाज की मीटिंग संजोयक हरद्वारी लाल सीलन की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें अनुसूचित जातियों के हकों की रक्षा के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री सीलन ने कहा कि केंद्रीय सरकार की ओर से अनुसूचित जातियों की भलाई हेतु छह करोड़ रुपए पंजाब सरकार को जारी किए गए थे, जिनको पंजाब सरकार ने अनुसूचित जातियों की भलाई हेतु खर्च नहीं किया, जिसके कारण दलित समाज बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। राज नहीं, सेवा का नारा बुलंद करने वाले बादल सरकार ऐसा कर दलित समाज के साथ खिलवाड़ कर रही है। मीटिंग ने उपस्थित सभी सदस्यों  ने केंद्र से मांग की कि इस मामले में सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर मीटिंग में खेम चंद पचेरवाल, प्रभाती लाल खटक, चिरंजी लाल खनगवाल, एडवोकेञ्ट अशोक कुमार खनगवाल, विजय कुञ्मार बूमरा, प्रेम कुञ्मार खनगवाल, एडवोकेञ्ट रोहित कुञ्मार, गूगन राम नुगरिया, वेद प्रकाश निनानियां, हरी राम, राजिंद्र कुञ्मार मोरवाल आदि उपस्थित थे।  

रैली की सफलता के पीछे विकास कार्य
समर्थकों ने कहा, यह तो केवल ट्रेलर था

बठिंडा। स्थानीय जीत पैलेस में उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल व सांसद हरसिमरत कौर की जन रैली के सफल होने का शिअद शहरी हलका प्रभारी सरूञ्प चंद सिंगला द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों को माना जा रहा है। सूत्रों का कहना कि श्री बादल व श्रीमति बादल की जन रैली में पहुंचे लोगों का उत्साह देखकर, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर शिअद विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है तो किसी अन्य पार्टी के उम्‍मीदवार का बठिंडा सीट से जीतना मुश्किल है। विरोधी खेमे में रैली केञ् फलॉप शो होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन हलका इंचार्ज व उनके समर्थकों की मेहनत ने विरोधी खेमे की अटकलों पर विराम लगाते हुए रैली को सुपरहिट शो में तब्‍दील कर दिया। उधर, हलका इंचार्ज के समर्थकों का कहना है कि यह तो केवल एक ट्रेलर था, जिस दिन सरूप चंद सिंगला कहें कि विरोधी खेमे को पूरी फिल्म तक दिखा सकते हैं।

रेलगाड़ी के नीचे आने से महिला घायल

बठिंडा। गुरूवार की देर शाम मुलतानियां पुल के समीप रेलवे लाइनों पर एक महिला की रेल के नीचे आने से बुरी तरह घायल होने की सूचना मिली है, जिसको सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा ने उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। संस्था ने जानकारी देते हुए कहा कि घायल रीना रानी की हादसे में दोनों टांगें बुरी तरह कुचली गई हैं एवं जीआरपी मामले की गहन से जांच कर रही है। घायल महिला का उपचार संस्था की ओर से करवाया जा रहा है।

सडक़ हादसे में बच्चे की मौत
बठिंडा। स्थानीय बीड़ तालाब बस्ती नम्‍बर छह के समीप आज सुबह हुए एक सडक़ हादसे में एक बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है। थाना सदर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार सहारा जनसेवा को सुबह सूचना मिली कि बीड़ तालाब बस्ती नम्‍बर छह के समीप एक सडक़ हादसा हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही संस्था कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्‍त कालू पुत्र रमेश कुमार बस्ती नम्‍बर छह बीड़ तालाब हुई है।

व्यक्‍ति ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
बठिंडा। रामपुरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पांच व्यक्‍तियों को नामजद किया है। जानकारी के अनुसार बेअंत कौर ने पुलिस को शिकायत की कि आरोपी राज सिंह, खुशकरन सिंह, गुरसेवक सिंह, जसविंदर सिंह, लक्‍खा ने कुछ दिन पूर्व उसके पति गुरबख्‍श सिंह के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह खुद को लज्जित महसूस करने लगा एवं इस दौरान उसने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। उक्‍त झगड़ा गली में बने चबूतरे को लेकर हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख ठगे
बठिंडा। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले एक परिवार के छह परिजनों के खिलाफ दियालपुरा पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर बताए जा रहे हैं। दियालपुरा पुलिस को आनंदरूप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी बलदेव सिंह, उसकी पत्नि भुपिंद्र कौर, पुत्र लभदीप, पुत्री इकविंदर कौर व कर्मजीत कौर ने विदेश भेजने के नाम पर उससे पांच लाख रुपए लिए, लेकिन विदेश नहीं भेजा। जब उनसे पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

Wednesday, February 16, 2011

मास्टरमाइंड कालेज आफ एजूकेशन में एक दिवसीय एनएसएस शिविर

बठिंडा : विद्यार्थियों में समाजसेवी जज्बा विकसित करने के मद्देनजर मास्टरमाइंड कालेज आफ एजूकेशन की ओर से एक दिवसीय एनएसएस शिविर लगाया गया। मुख्यातिथि पवन कुमार सिंगला थे, जबकि शाम कुमार शर्मा व एनके गोसाई विशेष तौर पर पधारे। शिविर की अध्यक्षता डायरेक्टर डीआर सिंगला ने की। प्रिंसिपल विनोद देवगण की निगरानी में लगाए शिविर में विद्यार्थियों ने कालेज परिसर की तल्लीनता से साफ-सफाई के साथ-साथ क्यारियां, पेड़ों के आसपास जगहों को भी संवारा। इस अवसर पर युवाओं को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की प्रेरणा देने योग माहिर राधेश्याम बांसल विशेष तौर पर पधारे। इन्होंने योग, प्राणायाम द्वारा निरोग रहने के गुर बताए। वहीं सभी को विभिन्न योगों का अभ्यास भी कराया। एनके गोसाई ने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट में सलीके से कपड़े पहनना व सुंदर दिखने के साथ-साथ लहजे और कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने पर जोर दिया। राकेश नरूला ने विद्यार्थियों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए सभी के प्रतिज्ञा पत्रभरने का आ ान किया।

Tuesday, February 15, 2011

15 feb 2011 Daily Evening Newspaper Truthwaytimes

गुरू साहिबान को समर्पित रक्‍तदान शिविर संपन्न
बठिंडा। शहर की समाज सेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गांव हररायपुर में श्री गुरू हरराय साहिब के पावन अवतार दिवस को समर्पित शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी व रूञ्रल यूथ क्‍लब एसोसिएशन बठिंडा ने विशाल रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। कैंप का उद्घाटन गुरदीप सिंह वाइस चेयरमैन हेल्थ कार्पोरेशन ने किया, गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर स्वर्ण सिंह अकलिया व मुख्‍य मेहमान के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंगला पहुंचे। शिविर में 40 व्यक्‍तियों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया एवं रक्‍त एकत्र करने के लिए सिविल अस्पताल ब्‍लड बैंक बठिंडा की टीम इंचार्ज जसविंदर कौर की अगुवाई में पहुंची, जिन्होंने रक्‍तदाताओं को रक्‍तदान से संबंधी जानकारी दी। शिविर के दौरान पांच से अधिक बार रक्‍तदान कर चुके रक्‍तदानियों को मैडल डालकर सम्‍मानित किया गया। इसके पश्चात शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंगला, आसरा के संस्थापक रमेश मेहता, चेयरमैन विनोद गोयल, यशपाल गर्ग को सम्‍मानित किया गया। कैंप के दौरान सिकंदर सिंह, डॉक्‍टर बहादुर सिंह, डॉक्‍टर हरभजन सिंह, हरबंस सिंह, काका, रणजीत सिंह, गुरदित्‍त सिंह, बतौर सिंह, डॉक्‍टर जरनैल सिंह, धर्मपाल राजा, बसंत भट्ट, नीरज लाली आदि ने सहयोग दिया। यह जानकारी रूरल यूथ क्‍लबज एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा द्वारा जारी एक प्रेस बयान में दी गई।

कोठे कामे का में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

बठिंडा। स्थानीय कोठे कामे का में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का उद्घाटन सरूप चंद सिंगला शहरी हलका प्रभारी व उप अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल ने अपने हाथों से किया। इस मौके पर सेवा सिंह महासचिव बीजेपी किसान मोर्चा, बीबी रजिंद्र कौर वार्ड प्रभारी, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा, रजिंद्र सिंह, कर्म सिंह प्रधान गुरूद्वारा कमेटी, डॉक्‍टर ओम प्रकाश शर्मा प्रेस सचिव, गोबिंद मसीह, जसकरण सिंह सिद्धू, जलौर सिंह सिद्धू, सुखमिंदर सिंह सिद्धू, भोला सिंह, जुगराज सिंह जंवादा पूर्व पार्षद, हरजसपाल जौड़ा, विनोद गोयल आदि उपस्थित थे। इस मौके श्री सिंगला ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में बड़े योजनाबद्ध तरीके से बठिंडा जिले के लोगों की मूल सुविधाएं पूरा करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए पंजाब राज्य भर में नव थर्मल प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके लगने से पंजाब राज्य की मौजूदा बिजली पैदावर की क्षमता बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोठे कामे का में पिछले कई सालों से स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण बहुत ज्यादा लोगों को मुश्किल आ रही थी, इस क्षेत्र के लोगों की पिछले 20 सालों की मांग को पूरा कर दिया गया है। इस मौके मौजूद नगरवासियों ने श्री सिंगला का धन्यवाद किया।

डीआईजी आंगरा की जगह आए पीएस ग्रेवाल

बठिंडा। बठिंडा पुलिस रेंज के डीआईजी लोक नाथ आंगरा की जगह पीएस ग्रेवाल को नियुक्‍त किया गया, जोकि इससे पूर्व इंडियन रिजर्व बटालियन पटियाला में डीआईजी एडमिन तैनात थे। सोमवार को श्री ग्रेवाल ने अपना पदभार संभाला एवं इस मौके पर उनका स्वागत करने के लिए एसपी एच अमरजीत सिंह संधू व एसपी सिटी हतिंदर घई उपस्थित थे। पदभार संभालने के पश्चात नवनियुक्‍त डीआईजी परमजीत सिंह ग्रेवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान निकालने के लिए शीघ्र पब्‍लिक मीट का आयोजन किया जाएगा एवं मौजूदा हालातों की समीक्षा करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ भी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लोगां से मिलकर समस्याएं सुनेंगे ताकि प्रभावी योजनाओं को लागू किया जाएं। गौरतलब है कि परमजीत सिंह ग्रेवाल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं एवं इससे पहले वह पटियाला, तरनतारन व बरनाला में एसएसपी रह चुके हैं।

स्कूली छात्रों को बांटे यूनीफॉर्म व बूट

बठिंडा। बठिंडा विकास मंच द्वारा जरूरतमंद छात्रों को यूनिफॉर्म, बूट, जर्सियां व अन्य जरूरत का सामान उपलब्‍ध करवाने के प्रयास तहत बेअंत नगर स्थित एआई केंद्र के 25 छात्रों को यूनिफॉर्म, बूट व जर्सियां उपलब्‍ध करवाई गई। बठिंडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला व प्रोजेक्‍ट इंचार्ज इंजी. डीके गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्‍यातिथि अजीत जेतली सेवामुक्‍त सहायक महा प्रबंधक पीएनबी थे। इसके आयोजन में तरुणा गर्ग, राजिंद्र सेठी, मधु, इंजी. नछार सिंह मान, गुरजीत सिंह, इंजी. जवाहर लाल शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर डीपी दुबे व डीके गर्ग ने बताया कि फरवरी के तीसरे सप्ताह से मंच की ओर से स्कूली बच्चों के दांतों व नेत्र निरीक्षण हेतु अभियान चलाया जाएगा, जिसमें छात्रों की नजर की जांच की जाएगी एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे आदि मुहैया करवाए जाएंगे। इस कार्य में डॉक्‍टर अमृत सेठी, डॉक्‍टर एचएस हेयर, स्वतंत्र गुप्ता, एमपी सिंह, राधे श्याम बांसल, पवन सिंगला, नवनीत सिंगला, सेवा राम सिंगला, शांति जिंदल आदि उपस्थित थे। 

सेवा भारती व यूनाइटेड ने लगाया संयुक्‍त रक्‍तदान शिविर
शिविर में लड़कियों ने भी किया उत्साह से रक्‍तदान

बठिंडा। रक्‍तदान के क्षेत्र में अहम स्थान रखने वाली संस्था यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए मुक्‍तसर जिले के अधीन आते गिद्धड़बाहा मंडी में सेवा भारती के सहयोग से एक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें करीब 50 लोगों ने रक्‍तदान किया। इस मौके रक्‍तदानियों की हौसला अफजाई करने केञ् लिए हरदीप सिंह ढिल्लों बतौर मुख्‍यातिथि उपस्थित हुए। सेवा भारती गिद्धड़बाहा के प्रधान वेद प्रकाश गोयल व समूह सदस्यों की अध्यक्षता में धर्मशाला में आयोजित रक्‍तदान शिविर में सिविल सर्जन मुक्‍तसर तीर्थ राम गोयल व एसएमओ हरी नारायण सिंह उपस्थित हुए, जिन्होंने रक्‍तदानियों को रक्‍तदान संबंधी जानकारी दी। शिविर के दौरान तीन दम्‍पतियों समेत लड़कियों ने भी पूरे उत्साह के साथ अपना रक्‍तदान किया एवं आगे भी इस लहर से जुडे़ रहने की घोषण की। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विजय भट्ट व रेड क्रास के ट्रेनिंग सुपरवाइजर नरेश पठानियां की ओर से मुख्‍यातिथियों को रक्‍तदान आधारित किताब बूंदां चो टपकदी जिन्दगी व गायक हरि दर्शन की रक्‍तदान को समर्पित सीडी मेला खूनदानियां दा भेंट की गई। सेवा भारती के मरहूम सदस्य केञ्सर देव अग्रवाल की याद में लगाए रक्‍तदान शिविर में मनजगमीत सिंह, मालविंदर, अंग्रेज विक्की, सेवा भारती से जितेंद्र कुमार बांसल, सचिव पवन कुमार, कोशाध्यक्ष भरत भूषण, देव कटारिया आदि उपस्थित थे, जिन्होंने रक्‍तदान शिविर के दौरान अपनी अपनी जिम्‍मेदारी का बाखूबी निभाया।

मारपीट के मामले में सात नामजद
बठिंडा। नथाना पुलिस ने मारपीट के दो मामलों में सात व्यक्‍तियों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। कुंदन सिंह वासी लहरा सोधा ने नथाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी गुरबिंदर सिंह व हरजीवन सिंह ने उसके पुत्र सुखपाल सिंह के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर, नथाना पुलिस को गुरसरणजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि केवल सिंह, सरजीत सिंह, कर्मजीत कौर, जालंधर सिंह, गुरविंदर सिंह ने उसके साथ मारपीट की, जबकि वह अपने चाचा के घर किसी काम से जा रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्‍त झगड़ा जमीन को लेकर चल रहे एक विवाद के कारण हुआ।

विदेश भेजने के नाम पर मारी ठगी
बठिंडा। सिटी रामपुरा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने के आरोप एक व्यक्‍ति को नामजद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरिंद्र सिंह वासी चड़ाड़वाला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि नानक बस्ती रामपुरा मंडी के रहने वाले बब्‍बू पंडित ने उनसे आज से करीब दो साल पूर्व विदेश भेजने के नाम पर दो लाख रुपए लिए थे, लेकिन बब्‍बू पंडित ने पैसे लेने के बाद अपना वादा पूरा नहीं किया एवं जब उसने पंडित से पैसे वापिस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। ऐसे में सुरिंद्र सिंह ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए बब्‍बू पंडित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। 

आग लगने से गर्भवती महिला की मौत
बठिंडा। स्थानीय मुलतानिया रोड़ पर गत देर रात्रि आग लगने से एक गर्भवती महिला की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आई महिला सीता कुञ्मार को सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं मुनीष जैन, गौतम गोयल, संदीप ने सूचना मिलते ही उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल भर्ती करवाया, लेकिन आग लगने से बुरी तरह झुलसी सीताकुमारी की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतका के छह माह की गर्भवती थी एवं घटनास्थल पर स्टोव व तेल का गैलेन पड़ा हुआ था। उधर, कैनाल थाना प्रभारी संदीप सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम होना बाकी है एवं मामले में जांच चल रही है।

भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
वेतन न मिलने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मी

नरेश कलावटिया, बठिंडा। मनरेगा के तहत चिडिय़ाघर की देखभाल व जंगलात विभाग में काम कर रहे कर्मियों ने वेतन न मिलने व वेतन वितरण में धांधली को लेकर जंगलात विभाग फील्ड वर्कञ्र यूनियन की ओर से प्रधान अमृत पाल सिंह की अध्यक्षता में भूख हड़ताल शुरू की गई है, जोकि 18 फरवरी तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला। इस मौके पर हड़ताल को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो विभाग कर्मचारियों को वेतन देने में असफल सिद्ध हो रहा है, वहीं विभाग के कुछ अधिकारी फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठे लगाकर फर्जी लोगों के नाम पर सरकारी पैसे को ऐंठने में लगे हुए हैं। फर्जी मस्टरोल की जांच रिपोर्ट नकल सौंपते हुए यूनियन नेताओं ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने फर्जी मस्टरोल तैयार कर सरकार को गुमराह करने की कोशिश की है। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा, जिससे होने वाले नुकसान के लिए विभाग जिम्‍मेदार होगा। वण विभाग अधिकारी तेजिंदर सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि मनरेगा फंड आने पर कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा।

Saturday, February 12, 2011

12 feb 2011 Daily Evening Newspaper Truthwaytimes

अवैध शराब बरामद
बठिंडा । थाना बालियांवाली की पुलिस ने छापामारी दौरान अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना बालियांवाली के एसआई बेअंत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गुरदयाल सिंह पुत्र मग्घर सिंह वासी गांव रामनिवास के घर से छापामारी कर 26 डिब्‍बे देशी शराब मार्का मोटा संतरा कुल 312 बोतलें सीलबंद बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 61, 1, 14 एक्‍साइज एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ट्राले की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

बठिंडा। रामा मंडी के पास गांव जलाल में एक ट्राले ने मोटसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिस से वह गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह वासी जजल ने थाना रामा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि बलजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह वासी कोटली खुर्द ने अपना ट्राला नंबर पीबी 03 डब्‍ल्‍यू 9413 को तेज रफतार और लापरवाही से चला कर उसके भाई बुध सिंह उर्फ भोला सिंह जो मोटरसाइकिल पर जा रहा था को टक्कर मार दी जिस के चलते वह गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दुकान से सामान चोरी
बठिंडा। भुच्चो मंडी में एक दुकान से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुमन कुमार पुत्र पिरथी चंद वासी वार्ड नंबर 4 भुच्चो मंडी ने थाना नथाना पुलिस को बताया कि 26  जनवरी की रात्रि को मंगा सिंह पुत्र भाग सिंह वासी लहरा बेगा उसकी दुकान का ताला तोड़ कर दो पागरिया कम्‍पनी के मोबाइल सैट, दो पुराने रिपेयर वाले मोबाइल सैट, एक सीपीयू चोरी करके फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चुनें : थोड़ा डाक खर्च या चक्कर पर चक्कर
सुविधा सेंटर करेगा दस्तावेजों की 'होम डिलीवरी'
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा।

असुविधाओं के कारण सुर्खियों में रहने वाले महानगर के सुविधा सेंटर बठिंडा ने 'होम डिलीवरी' सेवा शुरू कर दी है, जिसके तहत लाइसेंसों समेत अन्य सरकारी कागजातों की नकल लोगों को घर बैठे मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार पहले लघु सचिवालय स्थित सुविधा सेंटर पर लोगों को लाइसेंसों व नकल आदि लेने के लिए निवेदन करना पड़ता था एवं बाद में सेंटर से दस्तावेज प्राप्त करने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सेंटर द्वारा शुरू की गई नई सुविधा से लोगों को सुविधा सेंटर का एक ही चक्कर काटना पड़ेगा एवं उसके बाद दस्तावेज खुद ब खुद डाक के जरिए घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद अब लोगों पर निर्भर करता है कि वह दस्तेवाज लेने के लिए कतारों में लगना पसंद करते हैं या फिर थोड़ा सा डाक खर्च अदाकर घर बैठे दस्तावेज प्राप्त करना।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सुविधा को शुरू करने के लिए सुविधा सेंटर ने एक कोरियर कंपनी से टाइअप किया है, जो सुविधा केंद्र से होम डिलीवरी के लिए प्रति पैकेट 9 रुपए वसूल करेगा। सुविधा सेंटर ने बठिंडा शहर के लिए होम डिलीवरी 15 रुपए व शहर से बाहर के लिए 35 रुपए निर्धारित की है। गौरतलब है कि इस सुविधा का अधिकारिक तौर पर उद्घाटन होना बाकी है, जबकि सुविधा सेंटर की ओर से उक्‍त सेवा संबंधी बोर्ड लगा दिया गया है, ताकि इस बाबत लोगों की रुचि का अंदाजा लगाया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक इस सुविधा को शुरू करने से पूर्व सुविधा सेंटर की ओर से कुछ कोरियर सुविधा देने वाली कंञ्पनियों को बुलाया गया था एवं उनके साथ मीटिंग करने के बाद इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी की गई। जानकारों का कहना है कि कोरियर कंपनी का डाक देने वाला व्यक्‍ति डाक देने के लिए घर के तीन बार चक्कञ्र काटेगा, अगर सामने से कोई डाक रिसीव नहीं करता तो डाक को न डिलीवरी कारण सहित सुविधा केंद्र के हवाले कर दिया जाएगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
गलत पता देकर ठहरा था होटल में

कुञ्लवंत हैप्पी/नरेश कलावटिया, बठिंडा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मृत्यु होने की सूचना मिली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में सहारा जनसेवा द्वारा पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल सरीन के कर्मचारियों ने आज सुबह जब कमरा नम्‍बर २०३ खोला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई, जो युवक रात को यहां ठहरने के लिए आया था, वह मृत अवस्था में पड़ा था। होटल प्रबंधन ने तुरंत संबंधित पुलिस को सूचित किया एवं शव को होटल से बाहर निकालने के लिए सहारा जनसेवा कार्यकर्ताओं की मदद ली गई। जानकारों का कहना है कि मृतक युवक प्रदीप कुमार पुत्र शाम कुमार स्थानीय रेलवे कालोनी का रहने वाला है, जबकि होटल सरीन के रजिस्टर में युवक ने अपना पता मोहाली का दर्ज करवाया। सूत्रों के मुताबिक युवक के पास से कुछ गोलियों के पते मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि युवक अधिक डोज लेने के कारण जिन्दगी से हाथ धो बैठा, लेकिन मौत के असली कारणों का पता को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

नींव पत्थर पर नींव पत्थर
कुलवंत हैप्पी गुड ईवनिंग

अदालत हमेशा तारीख पर तारीख देती है, और सरकार के प्रतिनिधि हमेशा नींव पत्थर पर नींव पत्थर रखते हैं, सरकारें बदल जाती हैं और नींव पत्थर धूल में लिपटा वहीं पर खड़ा शर्मसार होता रहता है। नींव पत्थर रखने के लिए बड़ा सा सेमिनार आयोजित किया जाता है, मीडिया में सुर्खियां बटोरी जाती हैं। विकास कार्य के लिए सरकार के पास पैसे नहीं होते, लेकिन नींव पत्थर रखने के लिए सरकार पैसा इधर उधर से जुटा लेती हैं। आने वाले दिनों में शिअद भाजपा गठबंधन सरकार के उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल बठिंडा में २८ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखने जा रहे हैं, जबकि बठिंडा शहर में इससे पहले रखे अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम व पांच सितारा होटल के नींव पत्थर निर्माण कार्य शुरू होने के लिए सालों से रास्ता देख रहे हैं। इस सरकार के पूर्व वित्‍त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का कहना है कि सरकार के खजाने खाली हो चुकेञ् हैं। पूर्व वित्‍त मंत्री के बयान को नकारा नहीं जा सकता है, क्‍योंकि इसकी पुष्टि तो केंद्रीय वित्‍त मंत्री भी कर चुके हैं कि पंजाब के सिर पर काफी कर्ज है। अगर सरकारी खजानों में पैसा नहीं तो सरकार के नुमाइंदे निरंतर प्रोजेक्‍टों के शिलान्यास क्‍यों रखते हैं, खासकर मेगा बजट प्रोजेक्‍टों के लिए जिनके पूरे होने की उम्‍मीद करना, अंधेरे में निशाना लगाने जैसा हो। ऐसे में विकास कार्यों का नींव पत्थर रखना, जनता की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं। स्थानीय परस राम नगर में कांग्रेस की भूतपूर्व सरकार ने अस्पताल का नींव पत्थर रखा था, जिसके बाद सरकार बदल गई एवं वहां पर शिअद भाजपा गठबंधन ने अपना नींव पत्थर रख दिया, वहां पर नींव पत्थर रखने के लिए दो बार समारोह आयोजित हुआ एवं पैसा खर्च हुआ, लेकिन नींव पत्थर के बाद एक भी ईंट नहीं लगी। सरकार के प्रतिनिधियों को चाहिए कि पुराने प्रोजेक्‍टों को पूरा कर नए प्रोजेक्‍टों के नींव पत्थर रखे जाएं, ताकि जनता नींव पत्थरों को केञ्वल औपचारिकता न समझे एवं विश्‍वास रखे कि यहां पर रखे हुए नींव पत्थर शर्मसार नहीं होंगे।

Friday, February 11, 2011

जज्बा : 1 माह, 15 शिविर, 458 यूनिट रक्‍तदान
किसी ने पुण्यतिथि तो किसी ने जन्मदिवस पर लगाया शिविर
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी ने रक्‍तदान की लहर को जन लहर बनाने के लिए चलाए अभियान के तहत जनवरी महीने में 15 रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया, जिसमें 458 लोगों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा, जो काम सेहत विभाग अपनी ड्यूटी के तहत न कर सका, वह युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी ने कर दिखाया। दरअसल, सेहत विभाग द्वारा जनवरी महीने को युवा माह के रूप में मनाया जाना था एवं इसके तहत युवाओं को रक्‍तदान करने के लिए प्रेरित करना था। रक्‍तदान के क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ दशक से जुटी युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी की ओर से गत वर्ष भी 95 रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया गया था। संस्था के प्रेस सचिव व पंजाबी कामेडी कलाकार जितेंद्र गोभीवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की ओर से इस साल का पहला कैंञ्प पहली तारीख व माह का आखिरी कैंप 30 तारीख का लगाया गया, जिसमें क्रमश : 24 यूनिट व 18 यूनिट रक्‍तदान हुआ। इस माह के दौरान संस्था ने बठिंडा में ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों में रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 28 जनवरी को, जो रक्‍तदान शिविर संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ, वह पुलिस पब्‍लिक स्कूल के एक छात्र द्वारा अपने अभिभावकों को रक्‍तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रेरित करने के कारण हुआ। इसके अलावा 4 जनवरी को गुरदास मान के जन्मदिवस को समर्पित एक ब्‍लड कैंप का आयोजन महिमा सरजा के युवाओं की ओर से किया गया, जिसमें करीबन 19 व्यक्‍तियों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया। जहां जन्मदिवस की खुशी इजहार करने के लिए रक्‍तदान शिविर लगाए गए, वहीं स्वर्गीय परिजनों व संतों की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भी रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया गया। श्री गोभीवाला ने बताया कि शिविरों को सफलपूर्ण संपन्न करवाने में संस्था के रक्‍तदान लहर को समर्पित कार्यकर्ता मनजगमीत सिंह, कृष्‍ण कोट शमीर, बीरबल बांसल, नरेश पठानियां व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। ज्ञात रहे कि यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी की ओर से जितने भी रक्‍तदान शिविर आयोजित किए गए, उनमें एकत्र होने वाला रक्‍त सरकारी ब्‍लड बैंकों को गया।

इंजतार खत्म, हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी शुरू 
क्षेत्रीय सरस मेला शुरू, रस्मी उद्घाटन कल

बठिंडा। स्थानीय सरकारी राजिंद्रा कॉलेज के खेल परिसर में सरस मेला रसमी तौर से कल उद्घाटन केञ् बाद शुरू हो गया, लेकिन मेले में आगंतुकों का आगमन आज सुबह से ही शुरू हो गया। कॉलेज का खेल परिसर का स्वरूञ्प मार्किटालय में बदल चुका है। सरस मेले का आयोजन करने वाली प्रबंधकी कमेटी ने इस मेले में लगने वाली स्टॉलों को पांच हिस्सों में बांटा है, इन हिस्सों को जो पांच नाम दिए गए हैं, उनके अस्तित्व से पंजाब अस्तित्व में आया था, जी हां यह नाम है जेहलम, सतलुज, रावी, चेनाब व बयास, यही वो नदियां थी, जिनके कारण इस धरती का नाम पंजाब पड़ा। जानकारी के अनुसार 11 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सरस मेले का रस्मी तौर पर उद्घाटन कल यानि 12 फरवरी को सायं 5.00 बजे मुख्‍य सांसदीय सचिव सहकारिता जगदीप सिंह नकई करेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता फरीदकोट मंडल के कमिश्नर रमिंदर सिंह करेंगे। ज्ञात रहे कि क्षेत्रीय सरस मेले में भारत के अलग अलग राज्यों में काम करने वाले स्वयं सेवी सहायता संगठनों की ओर से तैयार किए गए हस्तशिल्प, दस्ताकारी, मीनाकारी आदि सामान की बिक्री के लिए 200 स्टालें लगाई जाएंगी एवं इस मेले की बदौलत शहर वासी एवं शहर के सटे अन्य क्षेत्रों के लोग मेले में पहुंचकर देश भर में तैयार होने वाली अलग अलग वस्तुओं को बड़ी आसानी से खरीद सकेंगे। मेले में शिरकत करने वाले करीब 400 सेल्फ हेल्प ग्रुपों के सदस्यों के ठहरने व खानपान की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसके अलावा मेले में आने वाले आगंतुकों का मनोरंजन करने केञ् लिए नॉर्थ जोन क्‍लचर पटियाला के करीब 100 कलाकार हर रोज अलग अलग राज्यों के लोकनृत्य पेश करेंगे। इस मेले में प्रवेश करने के लिए आने वाले लोगों को दस रुपए अदा करने होंगे जबकि स्कूली बच्चों के लिए एंट्री बिल्कुल निःशुल्क है।

पंजाबी संगीत का पानी गंदला न करें : महेश्वरी
बठिंडा। गीत व संगीत को रूह की खुराक माना जाता है, लेकिन खुराक अगर पौष्टिक आहार युक्‍त न हो तो वह खुराक शरीर के लिए हानिकारण सिद्ध होती है, जैसे आज की दिशाविहीन पंजाबी गायकी। दिशा से भटक चुकी पंजाबी गायक आज के युवाओं को सद्कार्य करने की प्रेरणा नहीं बल्कि गलत संगत में पडऩे के संदेश दे रही है। यह शब्‍द नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी ने जारी एक प्रेस बयान में कहे। युवा पीढ़ी को हिंसक व गैर जिम्‍मेदारना बनाने की तरफ खींचने वाले गीत गाने वाले गायकों को गददर की संज्ञा देते हुए श्री महेश्वरी ने कहा कि वर्तमान समय में पंजाबी गीतों के जरिए पश्चिमी सभ्‍यता, अहिंसा व नशे को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। पंजाबी गायकों द्वारा नौजवानों पीढ़ी को मामूली तकरार व झूठी शान के लिए मर मिटने को प्रेरित किया जाता है, देश की सेवा में कुर्बानी देने के लिए नहीं, अपनी प्रेमिका के लिए मर मिटने के लिए संदेश दिया जाता है, लेकिन जन्म देने वाले माता पिता की सेवा के लिए नहीं, बेफिक्र व बेकार रह कर मंहगी कारों, जीपों द्वारा ऐशप्रस्ती करने को उत्साहित किया जाता है, मेहनत करने के लिए नहीं, नशा करने के लिए प्रेरित किया जाता है अच्छी सेहत बनाने के लिए हीं। पंजाबी संगीत को आज दुनिया भर में पसंदीदा किया जा रहा है, ऐसे में पंजाबी गीतकारों व गायकों को ऐसे गीत नहीं गाने चाहिए तो पंजाब की बुरी तस्वीर को पेश करेंगे।

पुडा ने गिराए निर्माणाधीन अवैध आशियाने
खाली पड़ी जगह पर शीघ्र होगी चारदीवारी : पुडा

बठिंडा। पुडा द्वारा आज स्थानीय धोबियाना बस्ती में निर्माण अधीन मकान गिराने की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुडा विभाग ने आज स्थानीय धोबियाना बस्ती में करीब डेढ़ दर्जन भर मकानों को गिराया, जिनका कथित तौर पर नियमों के विपरीत जाकर निर्माण किया जा रहा था। पुडा की इस कारवाई पर धोबियाना बस्ती के बाशिंदों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुडा उक्‍त जगह के लिए को में केस कई दफा हार चुका हैं एवं लोग यहां पर कई सालों से रहते आ रहे हैं। उधर, पुडा अधिकारी ओमशंकर का कहना है कि पुडा की ओर से जो निर्माण गिराए गए हैं, वह सब गैर कानूनी हैं एवं जमीन पर कब्‍जा करने की कोशिश के तहत किए जा रहे थे। फिलहाल, पुडा उक्‍त क्षेत्र में पुराने बने मकानों को नहीं गिरा रहा, लेकिन नया निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा पुडा शीघ्र ही खाली पड़ी जगह को चारदीवारी के भीतर लेगा, ताकि कोई व्यक्‍ति वहां कब्‍जा करने की कोशिश न करे। उन्होंने बताया कि आज निर्माण गिराओ अभियान के तहत करीब 15 से 20 के बीच मकान गिराए गए, जिनका वहां पर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था।

कैप्‍टन की रामपुरा रैली, लोक भलाई मंच ने मारी बाजी
डॉक्‍टर सतपाल भठेजा और टहल सिंह संधू ने भेजा 250 कारों का काफिला
 
 बठिंडा। जब से कैञ्प्टन अमरेंद्र सिंह प्रधान पंजाब प्रदेश कांग्रेस ने राजीव गांधी लोक भलाई मंच पंजाब के चेयरमैन डॉक्‍टर सतपाल भठेजा, वाइस चेयरमैन रणजीत सिंह गरेवाल, सीनियर नेता इंद्र सिंह साहनी, सुरिंद्र मोहन भोला, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव टहल सिंह संधू केञ् मजबूत ग्रुप की ओर से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा, मजबूत इरादे की बहुत बढि़या कारगुजारी को देखते हुए थापी दी, तब से राजीव गांधी लोक भलाई मंच पंजाब ने अपनी कारगुजारी और उत्‍तम कर दी है। वैसे कई वर्षों से इस ग्रुप ने शायद इतना नाम परमात्मा का नहीं लिया होगा, जितनी स्व. राजीव गांधी, श्रीमति सोनिया गांधी, कैप्‍टन अमरेंद्र सिंह के नाम की माला फेरी होगी। राजनीतिक पंडितों, सीनियर कांग्रेसी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि यह ग्रुप भूखा व प्यासा रहकर भी कांग्रेस का प्रचार करता ही रहता है। जितना खर्च यह मंच इलेक्‍शनों के दौरान 15-20 दिनों के प्रचार में कर देता है, उतना तो शायद स्थानीय एमएलए पांच साल में भी खर्च नहीं कर पाता। पहले इनकी कारगुजारी विरोधियों की साजिशों में दबकर रह जाती थी, लेकिन मेला माघी पर जब कैप्‍टन अमरेंद्र सिंह ने हवाई जहाज से आने की बजाय कार पर सफर करके राजीव गांधी लोक भलाई मंच की कारगुजारी देखी तो दंग रह गए। इसी प्रभाव केञ् कारण राजीव गांधी लोक भलाई मंच को दिन ब दिन इतनी लोकप्रियता मिल रही है। राजनीतिक गलियारे भी दंग रह गए हैं। धार्मिक, राजसी और सामाजिक संगठनों से इनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। रात को ही युवराज रणइंद्र सिंह जी ने इनके साथ बात की और इन्होंने ज्यादा से ज्यादा वर्कञ्रों को प्रेरित करकेञ् रामपुरा फूल की रैली को कामयाब करने का भरोसा दिलाया। रात ही रात में, भगते वाले भूतों वाले कुएं की तरह बंजर भूमि से पानी निकालकर दिखा दिया। 250 से ऊपर कारों के काफिले को कांग्रेसी वर्करों से भरकर अपनी देख रेख में रैली के लिए रवाना किया। डॉक्‍टर सतपाल भठेजा की लगन व मेहनत का ही फल था, जो इतनी तादाद में कांग्रेसी वर्करों को भेजा गया, जिसकी मुंह बोलती तस्वीरें पेश हैं। इतना ही नहीं राजीव गांधी लोक भलाई मंच पंजाब के वर्कञ्रों ने  कॉपी स्पोक्‍स मैन की रामपुरा फूल में मुफत बांट कर एक रिकार्ड स्थापित किया है। प्रिंसीपल आरकेञ् नंदा, वीर बहादुर, सुरेन्दर कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह मौड़, बलराज, पत्रकार राज कुमार, इन्द्रजीत सिंह, प्रेम कुमार गर्ग, इन्द्र मोहन शर्मा, सुरजीत सिंह, जसवीर सिंह जींदा, हरदीप सिंह, सरपंच जरनैल सिंह बल्लुआणा, सुखचैन सिंह बाजवा, सुखबीर सिह बराड़, काला बराड़, डा.गुरमाल सिंह आदि हाजिर थे।

Thursday, February 10, 2011

10 Feb 2011 Daily Truthwaynews

सुखबीर सिंह बादल 17 फरवरी को बठिंडा में
28 करोड़ के प्रोजेक्‍टों का शिलान्यास रखेंगे व विशाल जन रैली को संबोधन करेंगे : सरूप सिंगला

बठिंडा। उपमुख्‍य मंत्री सुखबीर सिंह बादल पंजाब 17 फरवरी को बठिंडा शहर में लगभग 28 करोड़ रुपए की लागत से 3 विकास प्रोजेक्‍टों का शिलान्यास रखेंगे और इस दिन शिअद और भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधान सभा हलका बठिंडा की एक विशाल जन रैली को संबोधन करेंगे यह जानकारी शिअद हलका इंचार्ज उपाध्यक्ष सरूप चंद सिंगला ने दी उन्होंने बताया कि उप मुख्‍य मंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल द्वारा क्स्त्र फरवरी को बठिंडा में बरनाला बाईपास सडक़ पर अर्बन अस्टेट फेस 4 और 5 के लिए नवनिर्मित किए जाने वाली लगभग क्स्त्र करोड़ रुपए की सडक़ के निर्माण का शिलान्यास रखा जाएगा और उन्होंने कहा कि बठिंडा स्थित खेल स्टेडियम लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से खेल स्टेडियम के नवीनीकरण का शिलान्यास रखा जाएगा और इंडस्ट्रीयल ऐरिया डबवाली रोड में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों के नवीनीकरण का शिलान्यास भी रखा जाएगा और 17 फरवरी को बठिंडा शहर में एक विशाल जन  रैली भी होगी जिस को उपमुख्‍य मंत्री स.सुखबीर सिंह बादल, पारलीमेंट सदस्य बीबा हर सिमरत कौर बादल संबोधन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्‍य मंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्‍य मंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल और पारलीमेंट सदस्य बीबा हर सिमरत कौर द्वारा बठिंडा को विकास पक्षीय अग्रणी जिला बनाने का ऐलान किया गया था उस तहत बठिंडा में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं और कुछ प्रोजेक्‍ट मुकम्‍मल करने उपरान्त शुरू भी कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम के बनने से खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधाओं भरपूर स्टेडियम उपलब्‍ध हो जाएगा जिस की शहरवासियों और खेल प्रेमियों द्वारा गत लंबे समय से मांग की जा रही थी और उन्होंने शहरवासियों को अपील की है कि वे जनतक रैली में पहुंचे।

संस्था द्वारा 7  पक्षियों को बचाया
बठिंडा । बसंत पंचमी पर यहां हजारों लोग पतंगबाजी कर आनंद ले रहे थे वहीं पीपल फॉर एनीमल सोसायटी के सदस्यों द्वारा घातक डोरों में उल्झे हुए स्त्र पक्षियों को बचाया गया। 4 पक्षियों को तो मौके पर ही कैंची की सहायता से डारों को काट कर अजाद किया गया बाकी 3 पक्षियों को अपने कक्ष में रखकर ईलाज शुरू कर दिया गया है क्‍योंकि इन घातक डोरों से इन पक्षियों के पंख व पैर बुरी तरह घायल हो चुके थे इन्हें भी ईलाज के बाद जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। वहीं, शाम को नई बस्ती गली नंबर 3 में एक बाज जो कि पेड़ पर 50 फीट की उंचाई पर फंस चुका था तड़प-पड़प कर अपनी जान की सलामती चाहता था पर संस्था द्वारा इतनी ऊपर चढ़ पाना नामुमकिन साबित हो रहा था परन्तु शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था एक बाहरी व्यक्ति आया और उस पेड़ पर चढ़ गया और उस बाज को नीचे उतारा गया। संस्था द्वारा उस पर लिपटी डोर को तुरंत काटा गया और अपने कक्ष में रख कर ईलाज शुरू कर दिया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि वर्ष में आने वाले इस बसंत पंचमी पर हजारों पक्षियों की बली इन डोरों की भेंट चढ़ जाती हैं। इस त्योहार के जाने के बाद भी पेड़ों में उलझी डोर पक्षियों के लिए घातक साबित हो जाती है। अब भी कई पक्षियों को इन डोरों के साथ लटका हुआ देखा जा सकता है जो कि अपनी जान गवा चुके हैं परन्तु अफसोस ! कुछ लोग इन्हें तड़पता देख तमाशबीन बन जाते हैं जोकि हमारे लिए शर्मनाक है। इस मौके पर सुमीत गुप्ता, अशोक चौधरी, राजन, विकास वर्मा, मोहित, बलदेव आदि मौजूद थे।

गुरूनानक सर कोठी को नहीं उजडऩे दिया जाएगा : दल
तीसरी ताकत बनकर उभरेगा दलित क्रांति दल : धोलीपाल

कुञ्लवंत हैप्पी/हर्ष शर्मा, बठिंडा। अगर शिअद भाजपा गठबंधन सरकार ने गिद्धड़बाहा के समीप स्थित गांव कघां गुरू नानकसर कोठी को उजाडऩे की कोशिश की तो दलित क्रांति दल की ओर से सडक़ों पर उतर कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। यह घोषणा आज स्थानीय निजी रेस्टोरेंट में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दलित क्रांति दल राष्ट्रीय मुख्‍य महासचिव दलीप सिंह मारवाल ने अपने संबोधन में की। श्री मारवाह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 63 साल बीत जाने के बाद भी इस देश व प्रदेश पंजाब के दबे कुचले समाज को जिन्दगी के किसी भी क्षेत्र में न्याय नहीं मिला, जिसका ताजा उदाहरण है गुरू नानक सर बस्ती। इसके अतिरिक्‍त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजस धोलीपाल ने कहा कि महात्मा ज्योति, फूले, संत गुरू रविदास जी महाराज व दलित समाज के अन्य युगपुरुषों के दिखाए हुए मार्गों पर चलते हुए दलित क्रांति दल दलित समाज को अपने साथ जोड़ते हुए आगामी विधान सभा चुनावों के दौरान 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एवं पंजाब में तीसरी ताकत बनकर उभरेगा। इस मौकेञ् पर रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि बहुत जल्द उनके दल केञ् साथ कई धार्मिक व सामाजिक संगठन जुडऩे वाले हैं, जो दल की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। उन्होंने कहा कि दल का पहला मकसद दलित समाज के साथ हो रहे शोषण को रोकना है एवं उनकेञ् हकों की रक्षा करना। इसके लिए दल किसी भी स्तर पर जाकर संघर्ष कर सकता है। इस मौके पर कुलविंदर सिंह काला प्रदेशाध्यक्ष पंजाब, पृथीराज चौहान उप प्रदेशाध्यक्ष पंजाब, बठिंडा जिला प्रधान सादिक खान, पृथीराज पुटीर, विलसन इंडिया समेत दल के अन्य नेता उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ किया लोगों को जागरूक

बठिंडा। बठिंडा विकास मंच, सुरक्षा हेल्पर व योग सेवा समिति की ओर से संयुक्‍त तौर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूञ्क करने के लिए चलाए अभियान के तहत 'हिन्दुस्तानी भ्रष्टाचार के खिलाफ' जागरूकता रैली का आयोजन गत शाम पांच बजे स्थानीय फायर ब्रिगेड चौंक में किया गया। ज्ञात रहे कि उत्‍त संस्थाओं की ओर से 3 फरवरी 2011 को भी इस तरह की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। इस बाबत जानकारी देते हुए मंच के प्रधान राकेश नरूला ने बताया कि भ्रष्टाचार का राक्षस देश में निरंतर पैर पसार रहा है, जो आने वाले समय में भयानक परिस्थितियां पैदा कर देगा। सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार किस सीमा तक फैला चुका है, इसका अंदाजा कुछ  दिन पूर्व देश के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए एक बयान से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के कारण अब उनको शर्म आने लगी है एवं देश की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बिगड़ रही है। योग सेवा समिति के प्रधान राधे श्याम बांसल ने जानकारी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अगर अंकुश लगाना है तो जन जन को आवाज बुलंद करनी होगी, तभी जाकर देश में से भ्रष्टाचार खत्म होगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता रैली भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का एक प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस रैली का हिस्सा बने एवं अपने देश को भ्रष्टाचार की जंजीरों से मुफ़त करें। इस मौके पर प्रोफैसर एनकेञ् गोसाई, योग सेवा समिति के चेयरमैन विनोद गुप्ता, परमजीत सिंह, राजेश गलहोत्रा, एसएम शर्मा, नरेश कलावटिया, राजा राम बांसल, रमनीक वालिया, विजय कुमार पूर्व पार्षद, संजीव सोनी, अश्वनी काका, गौरव गोयल, मंगल सेन, इंजीनियर डीके गर्ग आदि उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद गर्ल्स कॉलेज नए परिसर में शिफट
बठिंडा। स्थानीय पॉवर हाऊस रोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद गर्ल्स कॉलेज नए परिसर मॉडल टाऊन ड्डेञ्ज थ्री में शिफ़ट हो गया। इस मौके पर रखे उद्घाटन समारोह में नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, सरकारी राजिंदरा कॉलेज के प्रिंसिपल सुखचैन राय गर्ग व पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग उपस्थित हुए, जिन्होंने ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया। कॉलेज की प्रिंसिपल राज गुप्ता ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए कॉलेज की उपलबधियों पर प्रकाश डाला एवं आगे भी इस तरह शिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ने का विश्र्वास दिलाया। उन्होंने कॉलेज की उपलब्‍धियों का श्रेय कॉलेज के मेहनतकश स्टाफ व होनहार छात्रों को दिया। इस मौके पर मुख्‍यातिथियों ने अपने संबोधन में कॉलेज के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कायोर् की सराहना की एवं कॉलेज को हर संभव सहायता देने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

रैली में बठिंडा से जाएंगे दस हजार वर्कर : अशोक कुमार
बठिंडा। स्थानीय विधायक हरमंदर सिंह जस्सी की अध्यक्षता में बठिंडा हलके से करीब दस हजार के करीब कांग्रेसी वर्क रामपुराफुल में होने वाले रैली में शिरकत करेंगे। यह जिला कांग्रेस कमेटी शहरी बठिंडा के प्रधान अशोक कुमार ने जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में किया। श्री कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंधी शहर को दो हिस्सों में ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी नम्‍बर 1 सुरेश कुमार के नेतृत्व व ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी नम्‍बर 2 के प्रधान मोहन लाल झूब्बा तन मन से अपनी टीमों के साथ रैली को सफल बनाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की होगी, जिसका नेतृत्व कैप्‍टन अमरिंदर सिंह करेंगे एवं बठिंडा सीट से हरमंदर सिंह तीस हजार वोटों के फर्क से जीतेंगे। इस मौकेञ् पर दूली चंद, हिम्‍मत बेदी, रतन राही, गुरप्रीत धालीवाल, नंद लाल सिंगला, अशोक भोला, महिंदर कौर रानी, ओम प्रकाश सेन, सीता सेन, डॉक्‍टर मुकेश, शाम लाल जैन, निरंजन सिंह भोला, गिरीश जिंदल, सतीश बांसल आदि नेता मौजूद थे।

कांशी राम डोगरा बने तीसरी बार अध्यक्ष
बठिंडा। लायन्स क्‍लब बठिंडा राघव की मीटिंग लायन पंकज अरोड़ा एडवोकेञ्ट फाउंडर चेयरमैन की अध्यक्षता में पॉवर हाऊस रोड़ पर उनके दफतर पर हुई, जिसमें क्‍लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मीटिंग में सबसे पहले क्‍लब के सचिव लॉयन महेश मित्‍तल द्वारा किए गए कार्यों का विवरण सभी सदस्यों के सामने रखा गया एवं अगले साल 2011-12 के लिए नए प्रधान की नियुक्‍ति के लिए वोटिंग के लिए कहा, लेकिन लायन पंकज अरोड़ा एडवोकेट व सभी सदस्यों ने एकता दिखाते हुए मौजूदा प्रधान लायन कांशी राम डोगरा को उनके अच्छे स्वभाव व अच्छे कार्यों को देखते हुए लगातार तीसरी बार क्‍लब का प्रधान बिना वोटिंग नियुक्‍त किया। इस मौके पर लॉयन कांशी राम डोगरा ने लॉयन केके महेश्वरी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। यह जानकारी क्‍लब के पीआरओ लॉयन राजिंदर सिंह जिंदु ने जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति के मार्फत दी।