Monday, January 31, 2011

31 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

बल्ला राम नगर 40 फुटी सड़क योजना खटाई
सडक़ के नींव पत्थर को भी लिया चारदीवारी में
डिप्टी सीएम ने रखा था 40 फुटी रोड़ का नींव पत्थर

बठिंडा। स्थानीय बल्ला राम नगर वासियों को पंजाब के उप  मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिया गया 40 फुटी सडक़ का  तोहफा, नगर वासियों के हाथों से उस समय छीनता हुआ नजर  आया, जब इस मार्ग की शुरूआत में स्थित एक प्लाट के मालिक  द्वारा उप मुख्‍यमंत्री द्वारा रखे नींव पत्थर को अपनी चारदीवारी के  भीतर लेते हुए नया निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इसमें कोई  दो राय नहीं कि निर्माण के शुरू होते ही 40 फुटी सडक़  परियोजना खटाई में पड़ गई। हैरत की बात तो यह है कि इस  निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नहीं  की जा रही है और निर्माण करने वाले निरंतर अपनी गतिविधि को  जारी रखे हुए हैं। उधर, संबंधित वार्ड के पार्षद व अन्य लोगों का  कहना है कि उन्होंने निर्माण को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन  उक्‍त जगह के मालिक मानने को तैयार नहीं और मामले की तरफ  नगर निगम का ध्यान भी खींचा जा रहा है। बताते हैं कि उक्‍त  जगह बिंदू ढिल्लों नामक महिला की है, जो कि चंडीगढ़ में रहती हैं  एवं उन्होंने 1334 गज जमीन साल 2007 में खरीदी थी, जबकि उक्‍त जगह से कुछ जगह 40 फुटी सडक़ परियोजना के लिए लेते  हुए सुखबीर सिंह बादल की ओर से यहां पर नींव पत्थर रखा गया  था, जिसको ठेंगा दिखाते हुए आज प्लाट मालिकों ने नींव पत्थर को  चारदीवारी केञ् भीतर लेते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस  मामले में नगर निगम की उदासीनता से लोगों में भारी रोष पाया  जा रहा है। नगर वासियों का कहना है कि उक्‍त निर्माण को न रोका  गया तो इसकी देखा देखी सडक़ पर और भी निर्माण होने शुरू हो  जाएंगे, जो 40 फुटी सडक़ परियोजना को खत्म कर देंगे। नगर  निगम के सहायक कमिश्नर, नाजर सिंह ने संपर्क करने पर  बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर संबंधित  अधिकारी को भेजा गया, अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो  उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।

एक साथ तीन दुकानों में चोरी, पुलिस कारवाई शुरू
छतों से दरवाजे तोड़ दुकानों में घुसे चोर
बठिंडा। गत रात्रि स्थानीय आर्य समाज चौंक स्थित तीन दुकानों पर  चोरों ने एक साथ धावा बोलते हुए करीब हजारों रुपए की नगदी  उड़ाई। सूचना मिलने के बाद संबंधित पुलिस स्टेशन पुलिस  कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के  अनुसार गत रात्रि चोर अरोड़ा स्पोर्ट्स, बिंदल स्पोर्ट्स व पंजाब  स्पोर्ट्स दुकानों में छतों से सीढि़यों के दरवाजे तोडक़र दाखिल हुए  एवं वहां से क्रमशः 13000, 8000 व 2000 रुपए की नगदी चुराई।  ज्ञात रहे कि छह माह पूर्व भी उक्‍त मार्किट में चोरों द्वारा वारदात  को अंजाम दिया गया था। इस तरह चोरी की वारदातें होने से  दुकानदार खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं एवं उन्होंने पुलिस  प्रशासन से अपील की है कि शहर के मुख्‍य बाजारों में रात्रि पुलिस  गश्त को बढ़ाया जाए ताकि चोर इस तरह वारदातों को अंजाम देने  से खौफ खाएं। उधर, कोतवाली थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि  चोर छत के द्वारा दुकानों में घुसे एवं उन्होंने वहां से नगदी चुराई।  उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अपनी बनती कारवाई कर रही  है व उम्‍मीद है कि चोरों तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी।

भाजपा पूर्वी मंडल की मीटिंग आयोजित
बठिंडा। भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के उद्देश्य से भाजपा  पूर्वी मंडल की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। अशोक  वालियांवाली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला बठिंडा शहरी  प्रभारी नीरज तायल उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रभारी नीरज तायल ने काह कि केंद्र की यूपीए सरकार घोटालों,  भ्रष्टाचारों व महंगाई की मार से चारों तरफ से घिरी हुई है। यूपीए 2  से भारत की जनता का मोह भंग हो चुका है। केंद्र की सरकार कभी  भी गिर सकती है व मध्यावधि चुनाव की संभावना से इंकार नहीं  किया जा सकता। इसलिए कार्यकर्ता चुनावों के लिए तैयार रहें।  पंजाब विधानसभा के चुनाव के दृष्टिगत भी कार्यकर्ताओं को चुनावी  तैयारी के लिए तैयार रहने के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहा कि  पंजाब में शिअद भाजपा गठबंधन विकास के मुद्दे पर चुनाव में  शिरकते करते हुए दोबारा सत्‍ता में आएगा। बैठक में भाजपा के  राष्ट्रीय परिषद सदस्य मोहन लाल गर्ग, नगर निगम के वरिष्ठ डिप्टी  मेयर तरसेम गोयल, जिला बठिंडा महासचिव मिट्ठू राम गुप्ता,  महासचिव संगठन गुलशन वधवा, मंडल महासचिव रमेश सिंगला,  नरेश मेहता, पार्षद पासवान, इंद्र लाल, कुलवंत सिंह पूहला, डिप्टी  बांसल, हंसराज बांसल, निर्मला रानी, राकेश मलिक, संजीव मित्‍तल,  राजीव, प्रेम, राजेश सिंगला, भूषण बांसल, रामनाथ, विक्की, सुरेंद्र  पाल गहरी, कृष्‍ण देव, रविकुमार उपस्थित थे।  

रैली में गूंजा 'साथ आओ, समस्याएं भगाओ' का नारा
बठिंडा। न्यू बठिंडा के नगरवासियों को इंसाफ दिलाने के लिए व  उनकी मुश्किलों को हल करवाने के लिए पिछले लम्‍बे समय से  संघर्षरत पूर्व पार्षद व संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष विजय कुञ्मार ने  रविवार को अपने साथियों समेत 'हमारी आवाज सुनो' रैली का  आयोजन किया। इस रैली के तहत परसराम नगर मुख्‍य मार्ग स्थित  श्री दुर्गा मंदिर के समक्ष मार्ग पर लगाए धरने के दौरान अपने  संबोधन में विजय कुमार ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि आप  हमें समर्थन दें और हम समस्याओं के खिलाफ लड़ेंगे। धरने को  संबोधित करते हुए कहा कि उनके व लोगों के बीच कितनी निकटता  आ चुकी है, का अंदाजा तो लोगों द्वारा उनके संबोधन किए जाने वाले  शब्‍दों से लगाया जा सकता है। आज आलम यह है कि न्यू बठिंडा  नगर वासी अपनी समस्याएं हल करवाने के लिए किसी नेता व  पार्षद का दरवाजा खटखटाने से बेहतर उनसे संपर्क साधना समझते  हैं, क्‍योंकि लोगों को पता है कि विजय कुमार कोई राजसी नेता नहीं,  बल्कि जननेता है एवं वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने के  लिए किसी भी हद तक जाकर संघर्ष कर सकते हैं। उन्होंने अपने  संबोधन में आगे कहा कि प्रशासन रेलवे विभाग से बातचीत कर  रेलवे खेलकूद परिसर को आम लोगों के लिए खुलवाएं, अगर इसके  रख रखाव में कोई दिक्कत पेश आ रही है तो इसकी जिम्‍मेदारी न्यू  बठिंडा के वासी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि परस राम नगर, प्रताप  नगर, गोपाल नगर, जोगी नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, हंस  नगर के वासियों के लिए कोई भी पार्क व खेलकूद परिसर नहीं,  जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने प्रशासन व रेलवे विभाग से मांग की  कि ठंडी सडक़ व पार्कों की हालत सुधारने, चर्च निकट से 20 ड्डुञ्ट  पैदल पुल निकालने, उक्‍त क्षेत्र हेतु अलग प्लेटफार्म बनाने की मांग  उठाई। इसके पश्चात विजय कुमार व उनके साथियों ने अपना रोष  प्रकट करने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया गया।  संघर्ष कमेटी ने धरना समाप्ति के मौके एलान किया गया, अगर  उनकी मांगों की तरफ शीघ्र ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय  में बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर आलम सिंह,  हरविंदर लड्डू, बाबा कमल, संजीव सोनी, भुपिंदर भप्पा, कैञ्प्टन  कर्मजीत, सुरिंदर छिंदा, विक्रम, रविंदर रिम्‍पी, गोरा सरपंच, गुरबख्‍श,  सोमी, सतनाम नीटा, इकबाल सिंह, गोरा लाल, जगन सेठ, लक्ष्मण,  परमजीत सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्व  पार्षद विजय कुमार की पूर्व गतीविधियों को ध्यान में रखते हुए  जिला पुलिस विभाग ने उक्‍त क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध पुख्‍ता करने के  लिए अधिक पुलिस कर्मचारियों को धरनास्थल पर तैनात किया। सूत्रों  से एकत्र जानकारी के अनुसार धरनास्थल पर कैनाल थाना, कैंट  थाना, वर्धमान चौंकी व ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारी व  कर्मचारियों को तैनात किया गया, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका  जा सके।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
बठिंडा। स्थानीय ढिल्लों बस्ती के समीप से गुजरने वाली बठिंडा  डबवाली रेलवे लाइन से आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक  युवक का शव मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारा  जनसेवा को सूचना मिली कि उक्‍त स्थान पर एक युवक का बाजू  कटा शव पड़ा है। सहारा कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर  संबंधित पुलिस जीआरपी को सूचित किया। सहारा वर्करों ने जीआरपी  अधिकारियों की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय  सिविल अस्पताल पहुंचाया। सहारा कार्यकर्ताओं के अनुसार उक्‍त शव  संगूआना बस्ती के रहने वाले 25 वर्षीय रोशन लाल का है। जीआरपी  मामले की गहनता से जांच कर रही है कि युवक की मौत हादसा है  या फिर हत्या।

सहारा ने कम्‍बल व राशन बांटा
बठिंडा। मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा ने युवक  मनीष शर्मा के सहयोग से बेसहारा व असहाय लोगों को बचाने हेतु  चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 कम्‍बल बांटे। संस्था ने दानी  सज्जन मनीश शर्मा का शुक्रिया अदा किया। इसके अतिरिक्‍त सहारा  कार्यकर्ताओं ने तीन अति निर्धन परिवारों को राशन उपलब्‍ध  करवाया।

स्व. प्रीति ढल्ला की याद में लगाया भंडारा
प्रीति की कमी हर कदम पर महसूस होती रहेगी : बलवंत ढल्ला

बठिंडा : शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी बलवंत सिंह ढल्ला की दिवंगत  धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर ढल्ला की पहली पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि  अर्पित करते हुए ढल्ला परिवार की ओर से स्थानीय हजूरा कपूरा  कालोनी में भंडारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि गत वर्ष  गुरप्रीत कौर ढल्ला की एक ऑपरेशन के दौरान अचानक मृत्यु हो  गई थी, जिससे ढल्ला परिवार को ही नहीं, बल्कि समाज सेवा लहर  को भी अघात पहुंचा था। इस मौके पर शहर की सामाजिक, धार्मिक,  राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने पहुंचकर  स्व. गुरप्रीत कौर उर्फ प्रीती ढल्ला को श्रद्धांजलि दी व प्रभु से उनकी  आत्मिक शांति की कामना की। समाज सेवी गुरप्रीत कौर ढल्ला  बहुत ही धार्मिक व नेक विचारों वाली थी। वे सामाजिक कार्यों में  बढ़चढ़ कर भाग लेती थी। इस मौके पर बलवंत सिंह ढल्ला ने  बताया कि समाज सेवा के लिए प्रीति हर समय तैयार रहती थी,  समाज कल्याण के कार्यों हेतु खुले दिल से धन का दान करती थी।  उन्होंने ही मुझे समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय होने के लिए प्रेरित  किया। ऐसी दिव्य आत्मा की कमी हर कदम पर महसूस होती  रहेगी।

मुख्‍य संसदीय सचिवों की नियुक्तियों पर मचा बवाल
चंड़ीगढ़/स्‍वास्‍तिकशर्मा। गत दिनों हरियाणा प्रदेश में सीपीएस की  नियुक्तियां की गई। उन नियुक्तियों के अगले दिन एक बवंडर खड़ा हो  गया। हाईकोर्ट के कील जगमोहन भट्टी ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट  का हवाला देते हुए, जिसमें सीपीएस की नियुक्तियां खारिज कर दी  थी, हाईकोर्ट चण्डीगढ़ में जनहित याचिका दायर कर दी और कहा  कि भारतीय संविधान में कोई प्रावधान न होने के कारण ये  नियुक्तियां भी रद्द की जाएं। इसके बाद हरियाणा के विभिन्न  राजनैतिक दलों ने भी विरोध के स्वर बुलंद कर दिए। इनैलो के  राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुचयमंत्री चौ.ओम प्रकाश चौटाला ने भी इन  नियुक्तिञ्यों का कड़ा विरोध जताया और कहा कि ये नियुक्तियां करके  सरकारी खजानें पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है और कहा कि  सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन देने के लिए पैसे तो है नहीं,  फिर उस पर ये नियुक्तियों का क्‍या औचित्य। गैर हजकां के सुप्रीमो  कुलदीप विशनोई ने कहा कि दल बदल कर गए विधायकों को  संविधान का उल्लंघन कर उन्हें एडजस्ट किया गया है जो लोकतंत्र  के विरूद्ध है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इन नियुक्तियों का  भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं तो ये नियुक्तियां किस एक्‍ट  के अधीन की गई। इन नियुक्तियों का क्‍या मतलब और नियुक्त किए  विधायकों का क्‍या प्रोटोकॉल ? सामान्य तौर पर सीपीएस किसी न  किसी कैञ्बनिट रैंक के मंत्री के साथ सम्‍बंध होते हैं। संविधान में  कोई प्रावधान न होने के कारण किसी भी सरकारी फाइल पर  हस्ताक्षर नहीं करते। फिर भी उन्हें राज मंत्री का दर्जा दिया जाता है  और इस के अतिरिक्त कोई स्वतंत्र तौर पर कोई फैसला नहीं ले  सकते और सबसे अहम बात कि विधानसभा के दौरान किसी  विधायक को प्रश्‍न पूछने पर उत्‍तर नहीं दे सकते। और सबसे अजब  बात यह है कि जो राजनैतिक दल अपने राज में ये नियुक्तियां  करते थे, जब राज चला जाता है तो वे भी इनका विरोध करते हैं।  ऐसी नियुक्तियां होने पर जिसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं है  जनता के मन में यह प्रश्‍न उठता है कि इन नियुक्तियों का क्‍या  लाभ व क्‍या ये संविधान का अपमान नहीं। क्‍योंकि संविधान से बड़ा  कोई भी नही होता। राष्ट्र, सरकारें संविधान के ही अधीन चलती हैं  और सबसे अहम बात कि उन विधायकों का जो सीपीएस बने हैं क्‍या भविष्य? जब हमने सरकार की तरफ से सीपीएस की नियुक्तियों  के बारे में पूछा तो मोर्चा संभाला मुख्‍यमंत्री के सेनापति और  राजनैतिक सचिव प्रो विरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री को एक  विशेष अधिकार होता है, जिसके अंतर्गत वो अपने व अपने मंत्रियों  के लिए सहायक नियुक्त कर सकते हैं। चूंकि सभी प्रदेशों में  मंत्रियों के पास काफी विभाग होते हैं। जिसमें काम भी बहुत  अधिक होता है। उन कार्यों को कम करने के लिए सहायक के  तौर पर विधायकों को नियुक्त किया जाता है। जिससे सरकार  प्रादर्शिता पूर्व शासन कर सके। इन्हें ही सीपीएस कहा जाता है।  जब कांग्रेस अध्यक्ष चौ. फूल सिंह मौलाना से इन नियुक्तियों के  बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री को ये अधिकार होता है कि वो सहायक के तौर पर किसी की नियुक्ति कर सकते हैं,  क्‍योंकि मौलाना साहिब एक कुशल वकील भी हैं, जब उनसे ये पूछा  गया तो कि संविधान में इन नियुक्तियों को कोई प्रावधान नहीं, और  हिमाचल प्रदेश कोर्ट ने भी उनको खारिज कर दिया है तो नियुक्तियां संविधान की किस धारा के तहत की गई हैं तो उन्होंने चुप्पी साध  ली और दूसरे ही वक्त उन्होंने कहा कि जो राजनैतिक दल जो इन  नियुक्तिञ्यों का विरोध कर रहे हैं उनके घर के मुखिया भी इन  पदों पर रह चुके हैं उनको इन नियुक्तियों का विरोध करने का  कोई हक नहीं। और कहा कि सरकार भी संविधान और कोर्ट से बड़ा  नही है। जो भी जनहित याचिका का फैसला होगा उसे माना  जाएगा। अब ये फैसला या यूं कहें कि गेंद जनता के पाले में है  और जनता ने ही फैसला करना है कि ये नियुक्तियां ठीक हुई हैं   या नहीं? बीजेपी के विधायक कृष्‍ण पाल गुर्जर ने भी इन  नियुक्तियों पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि सरकार में भारतीय  संविधान का उल्लंघन किया है।

Saturday, January 29, 2011

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित


बठिंडा। सुरक्षा हैल्पर (रजि.) बठिंडा, बठिंडा विकास मंच रजि. व योग सेवा समिति रजि बठिंडा की ओर से संयुक्त तौर पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। बठिंडा किवास मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया कि इस अवसर पर पवन कुमार सिंगला (सुपर जेनरेटर), शाम कुमार शर्मा चेयरमैन सुरक्षा हेल्पर, राधे श्याम बांसल योग माहिर, लोकेश मेहरा लाली, ओम प्रकाश शर्मा (सदस्य स्वास्थ्य सलाहकार कमेटी), इंजीनियर डीके गर्ग (सेवामुक्‍त डिप्टी चीफ इंजीनियर), इंजीनियर जवाहर लाल शर्मा (सेवामुक्‍त एक्‍सीयन), हर्ष शर्मा, नवनीत सिंगला, पम्‍मी नरूला, कुलवंत हैप्पी, गिरीश अरोड़ा, राजिंदर गोयल ने महात्मा गांधी तथा अन्य शहीदों (शहीद नंद सिंह, शहीद संदीप सिंह व शहीद जरनैल सिंह) के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए एवं संकल्प लिया कि शहीदों के बताए हुए रास्तों पर चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। शाम कुमार शर्मा ने बताया कि इस समारोह का मुख्‍य उद्देश्य शहीदों की सिमटती यादों को जन जन तक पहुंचाना एवं उनके सपनों को पूरा करने के लिए जनमत कायम करना। इसके अलावा सुरक्षा हेल्पर, बठिंडा विकास मंच व योग सेवा समिति के सभी सदस्यों ने कुष्‍ट आश्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को फूलमालाएं पहनाई। 

Friday, January 28, 2011

'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह आयोजित

'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह आयोजित
 
बठिंडा। योग सेवा समिति (रजि.) बठिंडा, बठिंडा विकास मंच (रजि.) बठिंडा व सुरक्षा हेल्पर (रजि.) बठिंडा की ओर से संयुक्‍त तौर पर गणतंत्र दिवस मौके स्थानीय हनुमान चौंक पर 'दो शब्‍द शहीदों व वतन के नाम' समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पांच सौ मीटर लम्‍बे बैनर पर करीब बीस हजार लोगों ने अपने हस्ताक्षरों समेत अपने विचार लिखे। इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने भ्रष्टाचार, नशाखोरी व भ्रूण हत्या रोकने संबंधी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर योग समिति के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने बताया कि इन विचारों की एक सीडी तैयार कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्‍यमंत्री व योग गुरूञ् बाबा रामदेव को भेजी जाएगी, ताकि उनका ध्यान इन गम्‍भीर समस्याओं की तरफ खींचा जाए। समिति के अध्यक्ष राधे श्याम बांसल ने बताया कि अपने विचारों को व्यक्‍त करने के लिए पूरा दिन स्थानीय हनुमान चौंक में लोगों का तांता लगा रहा। विचार प्रकट करने वाले लोगों में पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग भी शामिल हैं, जिन्होंने संस्था के प्रयत्न की सराहना करते हुए कहा कि इन बुराईयों को खत्म करने की बेहद जरूरत है, क्‍योंकि इन बुराईयों की समाप्ति के बिना देश के बिगड़े हुए सिस्टम को सुधार पाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। इस मौके पर बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला व सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्थाओं की ओर से इस तरह के प्रोग्राम लोगों में सामाजिक बुराईयों के खिलाफ चेतना जागने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। भविष्य में भी लोगों को बुराईयों के खिलाफ लामबंद करने के लिए उनकी संस्थाओं की ओर से ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

शहीदों को पुष्पमालाएं अर्पित की व पौधारोपण किया
 
बठिंडा। गणतंत्र दिवस पर योग सेवा समिति रजि बठिंडा व सुरक्षा हेल्पर रजि बठिंडा की ओर से शहीदों को पुष्प मालाएं अर्पित करने के अलावा पौधारोपण भी किया गया। जानकारी के अनुसार समिति अध्यक्ष राधे श्याम बांसल, सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा व पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग ने अपने साथियों समेत स्थानीय फौजी चौंक में पहुंचकर शहीद नंद सिंह के चरणों में पुष्पमाला अर्पित की एवं इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय आर्य समाज चौंक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिभा पर फूलमालाएं चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यहां पर पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर श्री शर्मा व श्री गर्ग ने संयुक्‍त बयान में कहा कि इन देश भगतों व शहीदों की बदौलत ही हम को स्वतंत्रता मिली एवं अपने हकों की रक्षा के लिए अधिकार मिले। इनकी कुर्बानियों को राष्ट्र कभी भी भूल नहीं सकता।

28 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

राजेंद्रा कॉलेज में वार्षिक एथेलिट‍िक्‍स मीट 2011 शुरू
बठिंडा (कुलवंत हैप्पी)। स्थानीय सरकारी राजिंदरा कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज खेल परिसर में आज 58वीं एथेलिटिक्‍स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम केपीएस माही उपस्थित हुए, जिन्होंने गुब्‍बारे व कबूतर छोड़कर एथेलिटिक्‍स मीट की शुरूआत की। दो दिवसीय मीट में कॉलेज के छात्रों ने छह हाऊसों के रूप में भाग लिया, जिसमें शहीद भगत सिंह हाऊस, शहीद नंद सिंह हाऊस, शहीद राजगुरू हाऊस, शहीद संदीप सिंह हाऊस, सरकारी रजिंदरा कॉलेज हाऊस, शहीद ऊधम सिंह हाऊस आदि शामिल हैं। समारोह की शुरूआत में समूह हाऊस की ओर से मार्च पास्ट किया गया एवं एसडीएम ने परेड से सलामी ली। मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्‍टर सुखचैन राय गर्ग ने कॉलेज की खेल जगत में प्राप्त की उपलब्‍ध‍ियों पर प्रकाश डाला। श्री गर्ग ने अपने संबोधन में बताया कि कॉलेज के खिलाड़ियों ने कॉलेज स्तरीय मुकाबलों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कॉलेज व शहर का नाम रोशन किया। श्री गर्ग ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्तर के मुकाबलों में कॉलेज के 20 छात्रों ने गोल्ड, 15 ने सिल्वर व 35 ने ब्राउंज मेडल हासिल किए। इतना ही नहीं, कॉलेज के 4 खिलाड़ियों का चुनाव भारतीय कबड्डी टीम के लिए भी हुआ। इसके अलावा भी कॉलेज के खिलाड़ियों ने अन्य स्तरों पर हुए मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किए। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एसडीएम केपीएस माही ने कहा कि कॉलेज के जो छात्र आज इस मीट का बाहर बैठकर आनंद उठा रहे हैं, वह भी इन खिलाड़ियों से पेरणा लें एवं शिक्षा के साथ साथ खेल जगत का भी हिस्सा बनें, योंकि खेल मानवीय शरीर को चुस्ती फुर्ती प्रदान करता है। इसके साथ ही, उन्होंने मीट में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। मीट शुरू करने से पूर्व सभी हाऊसों के खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की शपथ ग्रहन की।

एनएसएस वालंटियरों ने किया गुरबंता दास स्कूल व झोपड़ियों का भ्रमण
बठिंडा (कुलवंत हैप्पी)। स्थानीय एसएसडी गर्ल्स कॉलेज बठिंडा के एनएसएस यूनिट की ओर से चलाए जा रहे सात दिवसीय कैंप के दौरान एनएसएस वालंटियरों ने सामाजिक बुराईयों के खिलाफ (नशे, वातावरण प्रदूष्ण, एचआईवी/एड्स व भ्रूण हत्या) रैली निकाली एवं नारे लगाए गए। इसके बाद वालंटियरों ने विशाल नगर की झुग्गी झोपड़ियों में जाकर सफाई चेतना जगाई एवं जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। समागम में डॉटर घनश्याम ने लोगों को आंखों की देखभाल संबंधी जानकारी दी जबकि रेड क्रास के पूर्व सचिव अजमेर सिंह ने लोगों को सांप से लेकर कुत्‍ते के काटने तक पर पहल के आधार पर या करना चाहिए के बारे भरपूर जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को नशों से दूर रहकर अच्छा समाज का सृजन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कॉलेज की छात्रों की ओर से एक रंगारंग प्रोग्राम पेश किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधान नंद लाल गर्ग एडवोकेट, कॉलेज सचिव डॉटर पीके गुप्ता, एसएसडी डल्यूआईटी के सचिव रमेश कनोडिया, नरिंदर मित्‍तल, कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्‍टर परमिंदर कौर तांघी व मैडम नीरज उपस्थित थे। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से लड्डू व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इसके बाद छात्रों ने मूक बधिर बच्चों के स्कूल का भ्रमण किया एवं उनको रोजमर्रा की जिन्दगी में पेश आने वाले दिक्कतों के बारे में जाना। इसके साथ ही एनएसएस वालंटियरों ने स्पीच रूम, आर्ट क्राफ्ट व लाइब्रेरी को देखा एवं बच्चों से बातचीत की।

सोने की चेन व दो मोबाइल लूटे, मामला दर्ज
बठिंडा। कोतवाली पुलिस ने सोने की चेन व दो मोबाइल लूटने के आरोप में तीन व्यक्‍तियों समेत कुछ अज्ञात लोगों को नामजद किया है। कोतवाली पुलिस को शिवराज सिंह वासी भीटी वाला ने शिकायत की कि आरोपी सोनू, राजू व काला ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उससे सोने की चेन व दो मोबाइल फोन छीने हैं, जिसकी कुल कीमत 40000 रुपए बनती है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी सोनू ने उसको फोन करके पूछा कि वह कहां है, जो कि पहले उसके पास काम करता था। उसके बाद सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर बताई हुई जगह पर पहुंचकर उससे मोबाइल फोन व सोने की चेन छीनी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

इंटक ने लहराया तिरंगा
बठिंडा। गणतंत्र दिवस पर पंजाब पल्लेदार यूनियन इंटक की तरफ से झंडा लहराया गया। झंडा लहराने की रसम प्रीतम सिंह बराड़ प्रधान जिला इंटक कांग्रेस ने की। इस प्रीतम की अध्यक्षता शिवलाल जिला प्रधान पंजाब पल्लेदार यूनियन ने की। इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर पहुंचे, जोगिंदर सिंह सचिव यूआरएमयू रव्लवे लोको ब्रांच बठिंडा, नरव्श कुमार जाखड़, जिला मीत प्रधान इंटक कांग्रेस विशेष् तौर पर पहुंचे।

रक्‍त तो वैसे भी जल जाएगा, दान करो कोई बच जाएगा : जिंदल
बठिंडा। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्‍तदान की लहर को घर घर पहुंचाना एक सराहनीय कदम है, जिससे कई अनमोल जिन्दगियां बचाईयां जा सकती हैं। यह शद रक्‍तदानी आरपी जिंदल ने गांव बीड़ बहमन में परवाने ब्‍लड डॉनर सोसायटी द्वारा रक्‍तदानी संस्था यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से लगाए रक्‍तदान कैंप में रक्‍तदानियों को प्यार व सम्मान देते हुए कहे। उन्होंने कहा कि रक्‍त तो वैसे भी जल जाएगा, दान करो कोई बच जाएगा। इस सचाई को लेकर हमको रक्‍तदान मुहिम में आगे आना चाहिए। गांव बीड़ बहमन के नौजवान गुरसेवक सिंह व नछतर सिंह के प्रयत्नों की बदौलत गांव बीड़ बहमन में लगाए स्वेच्छुक रक्‍तदान कैंप में सिविल अस्पताल बठिंडा की लड बैंक टीम ने 19 यूनिट रक्‍त एकत्र किया। रक्‍तदानियों को आशीर्वाद देने हित रक्‍तदानी आरपी जिंदल व मालविंदर सिंह इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों को रक्‍तदान के बारे जानकारी भी दी। गांव के नौजवान गुरसेवक सिंह व नछत्‍तर सिंह ने यूनाइटेड की ओर से चलाई इस लहर में ज्‍यादा से ज्‍यादा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वह इस नेक लहर को अन्य गांवों में भी पहुंचाने की कोशिश करेंगे, ताकि जरूरतमंदों के लिए रक्‍त मुहैया करवाया जा सके। इस कैंप में इकबाल सिंह, सुखपाल सिंह, रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह, नछत्‍तर सिंह, गुरप्रीत सिंह, निर्मल सरां, सुखजिंदर, जसकरण, सिकंदर, गुरसेवक, हरमीत , जगसीर, गुरचरण, गुरमेल, जगसीर सरां, गुरमीत, निर्मल व इंद्रजीत सिंह ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया। संस्था के रक्‍तदानी मनजगमीत, कृष्ण कोटशमीर व बलदेव सिधाना ने रक्‍तदानियों की सेवा करते हुए कहा कि संस्था की कोशिश है कि सभी ब्‍लड बैंकों में रक्‍त की पूर्ती बराबर बनी रहे।

गैस एजेंसी की धक्केशाही से भडक़े लोग, किया रोष प्रदर्शन
बठिंडा। स्थानीय परस राम नगर स्थित भारत गैस एजेंसी की धक्काशाही के खिलाफ आज गैस उपभोक्ताओं की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन की अगुवाई संघर्ष कमेटी (न्यू बठिंडा) के अध्यक्ष विजय कुमार ने की। सूत्रों से एकत्र की जानकारी के अनुसार न्यू बठिंडा स्थित ज्‍योति भारत गैस एजेंसी द्वारा नए कनेक्‍शन लेने वाले उपभोक्‍ताओं को कथित तौर पर गैसी चूल्हा एजेंसी से खरीदने पर मजबूर किया जाता है, अगर कोई चूल्हा नहीं लेने की बात कहता है तो एजेंसी पदाधिकारी उनके घर जाकर चेकिंग करने की बात कहते। एजेंसी की धक्केशाही से परव्शान गैस उपभोताओं ने विजय कुमार की अगुवाई में आज गैस एजेंसी कार्यालय पहुंचकर अपना रोष जाहिर करते हुए एजेंसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विजय कुमार ने बताया कि जब पंजाब सरकार घर घर गैस पहुंचाने के लिए पुरजोर प्रयत्न कर रही है तो ऐसी गैस एजेंसी मालिक ऐसे कदम उठाकर उस मुहिम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जो बर्दाशत से बाहर हैं। श्री कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से सात दिनों में गैस रिफल डिलीवर की घोष्णा की गई है, वहीं यह एजेंसी मालिक 35 दिन बाद गैस सप्लाई देने की बात कहकर उपभोक्‍ताओं से धक्केशाही कर रहे हैं। संघर्ष् कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि रोष प्रदर्शन के बाद एजेंसी प्रबंधन ने आगे से इस तरह के कार्य न करने की बात कही है। कमेटी अध्यक्ष ने चेताया कि अगर एजेंसी प्रबंधन फिर भी अपने रवैये में कोई बदलाव नहीं लाता तो संघर्ष को तीव्र किया जाएगा एवं इससे होने वाले नुकसान के लिए गैस एजेंसी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

कृष‍ि विकास बैंक पुनः उत्थान पर सेमिनार 1 को
चंडीगढ़ (स्वास्तिक शर्मा) राष्ट्रीय सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन मुम्बई की ओर से पंजाब राज्‍य सहकारी कृष‍ि विकास बैंक व हरियाणा राज्‍य सहकारी कृष‍ि विकास बैंक के सहयोग से चंडीगढ़ में कृष‍ि विकास बैंक के पुनः उत्थान बारे 1 व 2 फरवरी को एक जोनल सेमिनार करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पंजाब राद्गय सहकारी कृष‍ि विकास बैंक लिमिटेड के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि इस सेमिनार में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री पंजाब, सहकारिता मंत्री हरियाणा व सहकारिता विभाग पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेशा के वित्‍त कमिश्नर, सचिव रजिस्ट्रार व सहकारिता से जुड़े हुए अन्य व्यक्‍ति भाग लेंगे।

जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा
डबवाली : वार्ड नंबर 13,14 व 15 के वासियों ने अपने घरों में हो रही सीवरव्ज युक्त पेयजल की सप्लाई को लेकर वार्ड के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर रोष जताया। मोहल्ला निवासी प्रेम, फकीर चंद भुराडिया, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, कालुराम, कमला देवी, मूर्ति देवी, शांति देवी, नीतु, कलावती आदि ने बताया कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से सीवरेज युक्त बदबूदार पेयजल की सप्लाई हो रही है। जिस कारण मोहल्ले में उल्टी व दस्त आदि कई प्रकार की बीमारियां के फैलने का खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में मोहल्लावासियों ने संबंधित विभाग में के कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी समस्या को लेकर मोहल्लावासियों ने आज जन स्वास्थ्य विभाग का घेराव कर सरकार तथा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहल्लवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटों के अंदर यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह विभाग कार्र्यालय में ताला लगा देंगे तथा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। जन स्वास्थ विभाग के एसडीई कवर सिंह ने मोहल्लावासियों के साथ मौके पर पहुंचे व उन्हें जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्‍वासन दिया।

घायल के उपचार हेतु भेजी सहायता राशि
डबवाली-14 जनवरी को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए परविंद्र सिंह उर्फ पिन्टू जोकि लुधियाना के डीएमसी में उपचाराधीन है, के उपचार के लिए स्थानीय जीटी रोड एसोसिएशन की ओर से उसके परिजनों को करीब 70 हजार रूपए की राशि एकत्रित करके दी गई। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सिंह ठेकेदार, उपप्रधान गुरजीत सिंह, धन्ना सिंह, चौ. गुलाब सिंह, बलदेव सिंह, संतोख सिंह, जरनैल सिंह, सुच्चा सिंह ने बताया कि इसके अलावा लक्कड़ मंडी एसोसिएशन की और से 27 हजार दो सौ रूपए की राशि घायल पिन्टू के इलाज के लिए दी गई। उन्होंने बताया कि इसी दिन सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे दलजीत सिंह उर्फ दारा  की बहन गुरप्रीत कौर के नाम जीटी रोड एसोसिएशन की और  से करीब 31 हजार रूपए की बैंक एफडी बनवाकर उसकी माता हरभगवान कौर को सौंप दी गई है। शहरवासियों द्वारा इस नेक कार्य के लिए जीटी रोड एसोसिएशन व लक्कड़ मंडी एसोसिएशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।  

खेत मजदूर सभा रोष रैली बठिंडा में 7 को
डबवाली- पंजाब खेत मजदूर सभा जिला मुक्तसर की एक आम बैठक जिला प्रधान कामरेड मेंहगा राम की अध्यक्षता में दाना राम भवन किलियांवाली में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित खेत मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार दिन प्रतिदिन आसमान को छू रही महंगाई पर काबू पाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि स्विस बैंक व अन्य देशों पड़ा काला धन भारत मंगवाए और उसे विकास कार्य पर खर्च करव्। इस बैठक में पहुंचे कामरव्ड गुरमुख सिंह बादल ने बोलते हुए कहा कि बादल सरकार भाई-भतीजा वाद विवाद में पड़कर अपना कार्यकाल पूरा कर रही है और गरीबों की बुढ़ापा, विधवा व विकलांग पेंशन तथा शगन स्कीम, मकान उसारी की तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने की बजाए उनसे दुर्व्याहार किया जा रहा है और आंगनवाड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचरियों को वेतन न के बराबर दिया जा रहा है जोकि सरासर उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून के तहत लोगों को जोराहत देनी थी पंजाब सरकार उस और ध्यान न देकर मनरेगा के लिए आया पैसा कहीं और लगा रही है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड पर डीपुओं से मिलने वाला 8 रूपए किलो गेहूं जो सीधी फ्लोर मील मालिकों को अधिक भाव में बेचा जा रहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित मजदूरों को आसमान को छूती महंगाई व गुंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए 7 फरवरी को बठिंडा और 23 फरवरी को दिल्ली में होने जा रही रैली में जिला मुक्तसर के चार लाकों से भारी काफिले के साथ खेत मजदूर सभा के मजदूर पहुंचेंगे। इस अवसर पर महिला विंग की जिला प्रधान किरण बजाज के अलावा सूबा सिंह सिखवाला, मंगल सिंह, कर्मा सिंह, जगसीर सिंह समाघ, मलकीत सिंह सिखवाला व अन्य मजदूर नेता उपस्थित थे।

Monday, January 24, 2011

24 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया वाहन चोर
बठिंडा। शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से चलाई जा रही मुहिम तहत कारवाई करते हुए कैनाल कालोनी थाना प्रभारी संदीप भाटी ने स्थानीय परस राम नगर चौंक में नाकाबंदी कर एक चोरी के मोटर साइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसको कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया, क्‍योंकि कोतवाली में मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस स्थानीय परस राम नगर के मुख्य चौंक पर कैनाल थाना प्रभारी संदीप भाटी ने अपने साथियों समेत नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली एवं इस दौरान पुलिस पार्टी की ओर से अंडर ब्रिज की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल पीबी 03 क्‍यू 0939 को रोका गया एवं मोटरसाइकिल सवार से कागजात आदि मांगे, लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक कागजात दिखाने में टाल मटोल करने लगा एवं जांच के दौरान मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्‍त आरोपी को मोटरसाइकिल समेत कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात रहे कि संदीप भाटी के आने के बाद लाइनोंपार क्षेत्र में गैर सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले तत्वों की गतिविधियों में गिरावट आई है। संदीप भाटी की ओर से समय समय पर नाकाबंदी कर ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाती है।

पंजाब होगा अधिक बिजली पैदा करने वाला राज्‍य 2012 तक
बठिंडा। पंजाब को अधिक बिजली पैदा करने वाला राज्‍य बनाने के लिए राज्‍य सरकार 9494 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए यत्न किए जा रहे हैं। यह खुलासा करते हुए आज पंजाब सरकार के एक प्रवता ने बताया कि तलवंडी साबो में 2640 मेगावाट थर्मल प्लांट, गोइंदवाल साहिब में 540 मेगावाट व राजपुरा में 2100 मेगावाट के थर्मल प्रोजेट का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि गिदड़बाहा में 2640 मेगावाट के थर्मल प्लांट में क्षेत्रीय पॉवर स्टेशन शुरू करने के लिए एनटीपीसी से बिजली खरीद समझौता किया गया है। प्रवता ने आगे बताया कि इन चार थर्मल प्लांटों पर 5000 करोड़ रुपए निवेश किए जा रहे हैं। इसी तरह मानसा जिले में 1350 मेगावाट के थर्मल प्रोजेट के लिए इंडिया बुल्स ग्रुप के साथ एक सहमति पत्र हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा रोपड़ के समीप 1000 मेगावाट के गैस आधारित पॉवर प्लांट की योजनाबंदी भी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य नवनिर्मित ऊर्जा के अलग अलग प्रोजेटों से 1000 मेगावाट बिजली पैदा की जाएगी। प्रवक्‍ता ने दावा किया कि इप प्रोजेक्‍टों के मुकम्मल होते ही पंजाब अधिक बिजली पैदा करने वाला राज्‍य बन जाएगा।

सीआईए स्टाफ ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश
बैटरी चोर गिरोह के छह सदस्य पुलिस हिरासत में
असलाह समेत लाखों रुपए का माल हुआ बरामद

बठिंडा। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ व पुलिस पार्टी ने संयुक्‍त कारवाई करते हुए ग्यारह सदस्यीय बैटरी चोर गिरोह के छह सदस्यों को धरा एवं असलाह समेत लाखों रुपए का माल बरामद किया। इस बाबत आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ प्रभारी रजिंदर सिंह व एसपी सिटी जतिंदर बहनीवाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय बाबा दीप सिंह नगर से कुछ दूर स्थित एक स्थान पर कुछ व्यक्‍ति चोरी के माल समेत पहुंच रहे हैं। सीआईए स्टाफ व पुलिस टीम ने संयुत कारवाई करते हुए उक्‍त स्थान पर पहुंचकर बैटरी चोर गिरोह के पांच सदस्यों संदीप कुमार, सोनू, देवी लाल, सुखराम, लवप्रीत को 15 बैटरियों, एक कैंटर पीबी 03 क्‍यू 9372, दो बारह बोर पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, एक एयर पिस्टल समेत गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से जब उक्‍त आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस गिरोह में स्थानीय दानामंडी में काबड़ का कार्य करने वाला अजय कुमार भी शामिल है। पुलिस टीम की ओर से जब अजय कुमार के गोदाम पर छापामारी की गई तो वहां से पुलिस ने चोरी की 12 और बैटरियां बरामद की। इसके अलावा पुलिस के हाथ दो चोरी किए हुए कम्प्यूटर भी लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्‍त गिरोह पंजाब हरियाणा के जिलों व गांवों में लगे मोबाइल टॉवरों व फैक्‍ट्रियों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वारदात को अंजाम देते समय वह असलाह के बल पर फैक्‍ट्रियों व टॉवरों की निगरानी करने वाले चौंकीदारों को धमकाते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य महेश कुमार, सेवक सिंह, सुखा सिंह, भगवान सिंह, राजन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है, और उम्मीद है कि बहुत जल्द उक्‍त गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस हिरासत में होंगे।

बदलता प्रशासनिक अधिकारियों का मिजाज


अभिव्यक्‍ति


खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है, यह कहावत तो आम सुनी होगी, लेकिन यह कहावत शहर में सही साबित होती देखी जा सकती है। जी हां, नए डिप्टी कमिश्नर एस करुणा राजू के कार्यभार संभालने के बाद उनकी चुस्त दिनचर्या ने जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी जमीनी स्तर पर उतर कर कार्य करने पर विवश कर दिया। मनोविज्ञान में दिलचस्पी रखने वालों का मानना है कि मानव के भीतर समाज सुधार के लिए कार्य करने का जज्‍बा होता है, लेकिन वह शुरूआत करने से झिझकता रहता है। इस झिझक के कारण वह एक योग्य नेतृत्व का इंतजार करता है। शायद बठिंडा शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को भी श्री राजू के रूप में एक बढ़िया नेतृत्व प्रदान करने वाला अधिकारी मिल गया। यकीन मानिए मानव भी उस पत्थर सा है, जिसकी ऊपरी फालतू कुछ परतों को हटाने की जरूरत है एक बढ़िया व शानदार प्रतिमा हासिल करने के लिए, लेकिन इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक बढ़िया तराशने वाला चाहिए। डिप्टी कमिश्नर की गतिविधियों के बाद बठिंडा के एसएसपी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने भी अपनी गतिविधियों में इजाफा करते हुए अपनी दिनचर्या में कुछ अन्य कार्य शामिल कर दिए। जहां कुछ दिन पूर्व एसएसपी रात को शहर की सुरक्षा का जायजा लेने निकले, वहीं शनिवार की रात को गरीब व असहाय लोगों को कम्बल ओढ़ते हुए नजर आए। लोग भले ही इस बदलाव की लहर को चार दिन की चांदनी कहें, लेकिन यह चार दिन की चांदनी ही शहर की रूप रव्खा बदल सकती है। उधर, डिप्टी कमिश्नर ने गत दिवस सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को छुट्टी पर रहने के आदेश देते हुए फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ जमीनी स्तर पर उतरकर कार्यवाई करते हुए शहर के अलग अलग स्थानों से कुछ गैस की कालाबाजारी करने वालों को धर दबोचा। डिप्टी कमिश्नर की इस कारवाई से शहर में गैस की कालाबाजारी करने वाले थोड़ा सा डरने लगे हैं एवं शहरवासी को भी भरोसा होने लगा कि अब शहर का उदार हो जाएगा। डिप्टी कमिश्नर एस करुणा राजू, एसपी सिटी निलाभ किशोर की यादों को तारोताजा कर रहे हैं, उनकी भी इस तरह की दिनचर्या ने शहर में काफी बदलाव किए थे, स्थानीय मॉल रोड़ पर आजकल जो फूटपाथ खाली नजर आ रहे हैं, इनका श्रेय निलाभ किशोर को जाता है। निलाभ किशोर के बाद शहर में ऐसा कोई अधिकारी नहीं आया, जिसने उनकी गतिविधियों को निरंतर जारी रखा हो एवं जिस पर शहर वासी आंख मूंदकर विश्‍वास कर सकें। रुपहले पर्दे पर ऐसी गतिविधियां सिनेमाप्रेमियों को आम देखने को मिलती हैं, जहां पर प्रशासनिक उच्चाधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की क्‍लास लगाता है एवं अपने कार्यक्षेत्र में कुछ सुधार करने की हिदायतें देता है। ऐसे में उसके रास्ते में राजनीति व भ्रष्ट अधिकारी सबसे बड़ी रुकावट बनकर उभरते हैं। ऐसा नहीं यह राजनीति व भ्रष्ट अधिकारी केवल रुपहले पर्दे पर भी होते हैं, बल्कि फिल्म एक समाज में घटित होने वाली गतिविधियों को संग्रह ही होती है, या कहें आइना, जो समाज में घटित होता है, वह रुपहले पर्दे पर कुछ कल्पना सहित उतरता है। अब देखना यह है कि प्रशासनिक सिस्टम में सुधार करने के लिए तन मन से जुटे डिप्टी कमिश्नर अपने लक्ष्य पर पूर्ण रूप से कब तक फतेह हासिल करते हैं।

इंडियन पलिक एजुकेशन सोसायटी का समारोह संपन्‍न
बठिंडा। इंडियन पलिक एजुकेशन सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन टीचर होम में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। सोसायटी के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर आरके नंदा ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से करवाए गए खेल मुकाबलों, पेटिंग व सामान्य ज्ञान मुकाबलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में तुलसी दास पचरव्वाल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन की बठिंडा रैली होगी एतिहासिक : संधू
बठिंडा। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्‍त अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 11 फरवरी को बठिंडा में रैली करेंगे। रैली की कमान कांग्रेस कमेटी महासचिव रणइंदर सिंह व अमृतसर पीसीसी सीनियर नेता ओपी सोनी कौ सौंपी गई है। रैली को लेकर पीपीसी सचिव टहल सिंह संधू की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद बठिंडा में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहली एतिहासिक रैली होगी। बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। श्री संधू ने कहा कि आने वाले दिनों में रैली को लेकर हर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस मौके पर डीसीसी उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह मोखा, सचिव गुरप्रीत सिंह, अनिल राणा, संजय जिंदल व आशु ठाकुर मौजूद थे।


धन संपदा से प्रभु खुश करना ऐसे, जैसे रेत से तेल निकालना : साध्वी

बठिंडा। श्री वैष्णो माता विद्या मंदिर में दिव्य ज्‍योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय श्री राम अमृत कथा के चौथे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री जयंती भारती ने प्रभु श्री राम के अनन्य भक्‍त केवट के चित्रण का वर्णन कुछ इस तरह किया कि उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। साध्वी जी ने भक्‍त केवट की कथा सुनाते हुए फरमाया कि प्रभु श्रीराम केवट के पास जाकर उससे नौका की मांग करता है। केवट के पास वह दिव्य दृष्टि थी, जिससे प्रभु के वास्तविक स्वरूप का बोध हो जाता है। उन्होंने बताया कि परमात्मा तो देखने का विष्य है, उसे पहले देखा जाता है और फिर ही उसके बारे में व्याख्यान किया जाता है। आज लोग धन, विद्वता व बल के आधार पर प्रभु को प्रसन्न करना चाहते हैं, जोकि रेत में से तेल निकालने वाली बात है। कहने का भाव है कि यह असंभव है यानि विद्वता से नहीं भाव व समर्पण से मिलते हैं भगवान। इस मौके पर जगदीश कुमार, राजकुमार गर्ग, मोहन लाल, राजेंद्र कुमार, राधे श्याम, राकेश नरूला, जीवन शर्मा, राकेश बांसल, रमाकांत मौजूद थे।

जल्द होंगे नए राशन डिप्‍पू अलाट!
तीन बार निवेदन पत्र ले चुका है फूड सप्लाई विभाग

शहर को जरूरत सैंकड़े राशन डिप्‍पूओं ही, लेकिन हैं महज 80 डिप्‍पू
कुलवंत हैप्पी बठिंडा। पिछले डेढ़ दशक में तीन बार निवेदन पत्र ले चुका फूड सप्लाई विभाग जल्द ही राशन कार्ड धारकों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए एक अहम मीटिंग आयोजित करने जा रहा है। सूत्रों की माने तो फूड सप्लाई विभाग की ओर से आयोजित होने वाली इस मीटिंग में जिले भर के अंदर कुछ नए डिपू खोलने के संबंध में अहम फैसला लिया जाएगा। विभाग इस मीटिंग को लेकर रूप रेखा तैयार कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आज कल में ही इस मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि फूड सप्लाई विभाग की ओर से तीन बार निवेदन पत्र लेने के बावजूद भी अब तक नए राशन डिप्‍पू अलाट नहीं किए गए, जिसके कारण राशन कार्ड धारकों व डिप्‍पू होल्डरों को भारी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल से पूर्व भी विभाग की ओर से 1997 व 2005 में राशन डिप्‍पू अलाट करने संबंधी निवेदन पत्र लिए गए थे, लेकिन अब तक मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा हुआ था। अगर सूत्रों की माने तो शहर में करीबन अब तक डेढ़ लाख से ऊपर कार्ड धारक हो चुके हैं, जबकि 80 के करीब राशन डिप्‍पू हैं। आलम यह है कि प्रत्येक डिपू पर हजारों कार्ड धारक निर्भर हैं, जबकि एक डिपू के पीछे केवल तीन सौ राशन कार्ड सरकार की ओर से मान्य हैं। इसी कारण कार्ड धारकों व डिप्‍पू होल्डरों में विवाद होता रहता है। उधर, इस बाबत संपर्क करने पर फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर विभाग की ओर से शीघ्र एक मीटिंग बुलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले भर में बहुत सारे राशन डिप्‍पूओं की जरूरत है, लेकिन मीटिंग के बाद पूरी स्थिति साफ होगी।

दृष्टि दुरुस्त करवाने आया वृद्ध पंचतत्व में विलीन
परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए शव
आंखों के ऑपरेश्‍ान के लिए कतार में था ज्ञान सिंह

बठिंडा। स्थानीय सिविल अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करवाने पहुंचे एक वृद्ध व्यति की अचानक  मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला उस समय संदिग्ध होता नजर आता है, जब मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए अपने साथ ले गए। गौरतबल है कि रविवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में 48 के करीब व्यक्तियों के ऑपरेशन किए जाने थे, जिनको अलग अलग आंख चेकअप शिविरों से ऑपरेशन के लिए चुना गया था। इन्हीं मरीजों में 55 वर्षीय ज्ञान सिंह भी शामिल थे, जिनकी अचानक मौत हो गई। जब उनकी मौत हुई, तब वह ऑपरेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि ज्ञान सिंह की तबीयत बिगड़ते ही उनको एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, लेकिन यहां से उनको आदेश हॉस्पिटल रेफर कर दिया, वहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन उनके शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए, लेकिन यहां आने के बाद मृतक के परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए अपने साथ ले गए। यह बात किसी की समझ में नहीं आई, आखिर ऐसा यों हुआ। ज्ञात रहे कि इन मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए डबवाली से आई सर्जन डॉक्‍टर जेपी सिंह को बुलाया गया था और इन मरीजों का चयन भाई कन्हैया हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी की ओर से गांव मानवाला, कोटबख्तू, कोटभारा व कोटशमीर लगाए आंखों के जांच शिविरों के दौरान किया गया।

Saturday, January 22, 2011

22 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

माइसरखाना में हुआ खूनी संघर्ष, छह घायल
मौड़ (जीती मौड़)। जिले के धार्मिक कस्बे माईसर खाना में आज सुबह दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में पांच लोग गंभीर घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। इनमें से पांच को बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक को भुच्चो रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें एक पक्ष की तरफ से रणजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह व रणजीत सिंह का भाई हरभजन सिंह निवासी माईसरखाना शामिल है। दूसरे पक्ष की तरफ से हरजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह, उसका भाई राजकरण सिंह , मलकीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल है। इस पक्ष का जोगिन्द्र सिंह मामूली घायल है। सिविल अस्पताल में दाखिल रणजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव का सरपंच धड़ा उनसे पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश रखता है। उसी रंजिश में उन पर पहले भी हमला हो चुका है। आज उसी रंजिश को उसके भाई हरभजन सिंह पर उनके विरोधियों ने उस समय हमला कर दिया जब वह मोटर साइकिल पा मौड़ मंडी जा रहा था। हमलावरों ने उसे घर के पास ही घेर लिया। शोर सुनकर जब वह घर से बाहर निकला तो उसे पता चला कि उसके भाई को कुछ लोगों ने घेर रखा है। रणजीत सिंह का कहना है कि जब वह अपनी भाई की सहायता के लिये पहुंचा तो उनके विरोधियों ने उन पर गोलियां चला दीं । जिससे वह तथा उसका भाई घायल हो गये। रणजीत सिंह को कमर के बाईं ओर व शरीर के अन्य भागों में गोलियों के छर्रे लगे हैं। जबकि हरभजन सिंह के बायें कधे पर गोलियां लगी है। पहले उन्हें मौड़ मंडी के सिविल अस्पताल ले जाया गया था परन्तु बाद में उन्हें बठिंडा लाया गया। उधर दूसरे पक्ष के हरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में खेत से रेता उठाने का काम शुरू कर रखा है परन्तु उनके विरोधी उन्हें वहां से मिट्टी उठाने से रोक रहे थे। आज जब वह मिट्टी उठा रहे थे तो उनके विरोधियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इससे हरजीत सिंह, उसका भाई राजकरण सिंह, साथी मलकीत सिंह व जोगिन्द्र सिंह शामिल है। जोगिन्द्र सिंह को मामूली चोट आई है जबकि राजकरण सिंह की गंभीर हालत को देखते हुये भुच्चो रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस सम्बंध में जांच अधिकारी थाना मौड़ एस आई मोहरी लाल का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद मामले की जांच की जायेगी जिसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी। यह दोनों पक्षों की पुरानी चुनावी रंजिश का मामला है।

डिप्टी कमिश्‍नर ने लगाई अधिकारियों को फटकार
फूड सप्लाई की ओर से शुरू की जाएगी हेल्पलाइन
उप निरीक्षकों को दी सही ढंग से काम करने की हिदायत
रसोई गैस की कालाबाजारी पर नकेल कसने के आदेश

बठिंडा। अच्छे कार्य करने वालों को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन लापरवाही के साथ कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारी मुझसे क्षमा की उम्मीद न करें। यह शब्‍द शुक्रवार को डिप्टी कमिश्‍नर डॉ. एस करुणा राजू ने सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की क्‍लास लगाते हुए कहे। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को श्री राजू ने डिप्टी कमिश्नर काम्पलेक्‍स में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने फूड सप्लाई, सुविधा केंद्र व ट्रांसपोर्ट विभाग की चैकिंग की। उन्होंने कर्मचारियों से उनके काम काज के बारे में जानकारी मांगी एवं सही जानकारी न देने पर उनको सख्ती से फटकार लगाई एवं आगे से पूरी सर्तकता के साथ कार्य करने की हिदायत भी जारी की। इस दौरान अपने कार्यालय में फूड सप्लाई विभाग की मीटिंग के दौरान नव निक्‍युत सब इंस्पेक्‍टरों की क्‍लास लगाई एवं अपने अधिकारों तथा फर्जों से अभिज्ञ सब इंस्पेक्‍टरों की कलास लगाते हुए उनको अपने कार्य के प्रति सचेत होने के लिए सख्त हिदायत जारी की एवं उनको चेतावनी दी कि उन्होंने अपने कार्य में सुधार न किया तो प्रॉबेशन पीरियड होने के कारण उनको आगे दिक्कत पेश आ सकती है। इस दौरान श्री राजू ने सब इंस्पेक्‍टरों को हिदायत जारी की कि गैस की कालाबाजारी पर नकेल डाले एवं इसको रोकने के लिए अपने स्तर पर उत्‍तम कार्य करें। उन्होंने कहा कि वाहनों को रसोई गैस से मुत किया जाए, बड़े बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने के कार्य पर नकेल डाली जाए, गैस सही समय पर मिलने अनिवार्य किया जाए, जिस क्षेत्र से भी शिकायत मिली, उस क्षेत्र के इंस्पेक्‍टर की खैर नहीं। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों को पेश आ रही दिकतों को ध्यान में रखते हुए एक फूड सप्लाई विभाग की ओर से हेल्पलाइन मुहैया करवाने की बात कही। इतना ही नहीं लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए अब 19 सब इंस्पेटर एरिया वाइज कार्य करेंगे। तेल, गैस, पैट्रोलियम, आटा, दाल आदि जिले कार्यों के लिए यह महकमा अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएगा। इस मौके पर उन्होंने तरविंदर सिंह डीएफएससी भी मौजूद थे, जिन्होंने समूह नव नियुक्‍त सब इंस्पेक्‍टरों को विभागी कार्यों को इमानदारी के साथ तय समयावधि करने पर जोर दिया।

सांस्कृतिक प्रोग्रामों की रिहर्सल हुई
बठिंडा। एडीसी विकास सी सिबन की अध्यक्षता में स्थानीय एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस मौके होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्रामों की रिहर्सल की गई, जिसमें सेंट जेवियरज स्कूल, सनावर पलिक स्कूल, सिलवर ओक पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्‍ल‍िक स्कूल, डीएवी कॉलेज पब्‍ल‍िक स्कूल, सेंट जॉसेफ कान्वेंट स्कूल, सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोखड़ा, एसडी पलिक स्कूल बठिंडा व आदर्श स्कूल नंदगढ़ के छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा ग्रुप गिद्धा व ग्रुप भंगड़ा के लिए महंत गुरबंता दास पलिक स्कूल समेत 1600 के करीब बच्चों ने भाग लिया एवं देश भक्‍ति संबंधित गीत व अन्य प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर सदस्यों में एसडीएम केपीएस माही, डीईओ हरबंस सिंह सेकेंडरी, डीपीआरओ गोपाल सिंह दर्दी, सहायक डायरेक्‍टर युवक सेवाएं कंवलजीत सिद्धू, रोगजार विभाग अधिकारी हरपाल सिंह, डीईओ प्राइमरी रमेश कुमार, एईओ हरनेक सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि अंतिम रिहर्सल डिप्टी कमिश्नर डॉक्‍टर सी करुणा राजू की अध्यक्षता में स्थानीय खेल परिसर में 24 जनवरी को सुबह दस बजे होगी।

नहर के समीप दो हादसों में 7 घायल
नौजवान वेलफेयर सोसाईटी ने पहुंचाया अस्पताल

बठिंडा। रात्रि नहर के समीप 15 मिनटों के भीतर एक के बाद एक हुए दो हादसों में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को समाजसेवी संस्था की हाईवे एम्बुलेंस टीम ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पीकेएस स्कूल में काम से वापिस आ रहे कर्मचारियों की बलैरो गाड़ी नहर के समीप अचानक पलट गई। इस हादसे में बलैरो सवार स्त्र लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को वाहन से निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिनकी शिनाख्त अमरीक सिंह पुत्र भूरा सिंह, हरपाल सिंह पुत्र गिंदर सिंह, जसजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र सौदागर सिंह, जय मल सिंह पुत्र बचना राम वासी लेहरा बेगा व मंटू पुत्र शेर सिंह वासी झंडूके के तौर पर हुई। वहीं इस हादसे के 15 मिनटों बाद ही नहर के समीप एक इनोवा गाड़ी की टक्कर से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर घायल को सिवल अस्पताल पहुंचाया। घायल की शिनाख्त भगवान सिंह पुत्र जबर सिंह वासी बैंक कलोनी के तौर पर हुई जो थर्मल का कर्मचारी था। घायल की स्थिती गंभीर बनी हुई है।

दो माह के बच्चे के लिए खूनदान किया
बठिंडा। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के खूनदान यूनिट द्वारा दो माह के बच्चे के लिए रक्त का प्रबंध करवाया गया। यूनिट के इंचार्ज अमित गर्ग ने बताया कि गिदड़बाहा निवासी जगसीर सिंह के दो माह के बच्चे विक्रमजीत को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर युनिट के सदस्य अमन सिंगला ने अपना ओ-पॉजिटिव रक्तदान किया। रक्तदानी अमन सिंगला ने इस दौरान स्त्रवीं बार अपना रक्तदान किया। बच्चे के पिता ने खूनदानी तथा संस्था का धन्यवाद किया।

शराब पिलाकर लूटा अज्ञात युवकों ने
बठिंडा। कुछ अज्ञात युवकों द्वारा एक प्रवासी मजदूर को शराब व सिगरव्ट पिलाकर लूटने का मामला सामने आया है। स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार अधीन विजय कुमार ने बताया कि वह निकटवर्ती गांव मेहता में अपने चाचा के साथ कार्य करता है एवं वह गत दिवस चाचा से 2000 रुपए लेकर बस के जरिए शहर आया एवं स्थानीय रव्लवे स्टेशन के समीप उसको तीन युवक मिले, जिन्होंने हमगांव होने का दावा करते हुए उसके साथ दोस्ती कर ली। इस दौरान उन्होंने उसको शराब पीने के लिए आमंत्रित किया। विजय कुमार ने बताया कि उसने पहले तो दो सिगरव्ट फूंकी एवं उसके बाद थोड़ी सी शराब पी। शराब पीने के बाद उसको कुछ भी पता नहीं चला। ज्ञात रहे कि उक्त युवक को सूचना मिलने के बाद सहारा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फौजी चौंक के समीप बेहोशी की हालत में उठाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसको करीब ख्8 घंटों पश्चात होश आया एवं युवक ने बताया कि उन्होंने उसकी जेब से दो हजार रुपए नगदी व दो मोबाइल निकाल लिए हैं।

खुशवंत सिंह को डी.लिट उपाधि से सम्मानित करेगा पंजाब विश्‍वविद्यालय
बठिंडा। पंजाब विश्‍वविद्यालय मशहूर लेखक व संवाददाता खुशवंत सिंह को डी. लिट की उपाधि से सम्मानित करेगा। सिंह को यह सम्मान अगले महीने उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुशवंत सिंह ने विश्र्वविद्यालय को हालिया में एक पत्र लिखकर सूचित किया कि वह ढलती उम्र व शारीरिक अव्यवस्था के कारण 14 फरवरी को आयोजित होने वाले डिग्री वितरण समारोह में डी.लिट की उपाधि प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंच सकेंगे। इसके बाद विश्‍वविद्यालय के वाइस चांसलर आरसी सोबती ने खुशवंत सिंह की बात को विश्र्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष रखा एवं जिसके बाद उनको उनके निवास स्थान पर सम्मानित करने हेतु सहमति प्रकट की गई।

लेट लतीफी की भेंट चढ़ गया युवाओं को समर्पित माह
खानापूर्ति के लिए शुक्रवार को सेहत विभाग ने बुलाई मीटिंग
ज्‍यादातर शिरकत करने वालों को पता नहीं था मुख्य एजेंडा

कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। युवाओं को रक्‍तदान की लहर से जोड़ने व युवाओं उत्साहित करने के लिए सेहत विभाग की ओर से एक प्रोग्राम तैयार किया गया, लेकिन यह प्रोग्राम सेहत विभाग के उच्चाधिकारियों की लेट लतीफी की भेंट चढ़ गया। ज्ञात रहे कि इस प्रोग्राम के तहत सेहत विभाग की ओर से जनवरी माह पूर्ण रूप से युवाओं को समर्पित करते हुए उनको रक्‍तदान की लहर से जोड़ने के लिए प्रयत्न किए जाने थे, लेकिन अधिकारियों की लेट लतीफी के कारण ऐसा हो न सका। सूत्रों से एकत्र की जानकारी के अनुसार इस बाबत जो पत्र सेहत विभाग की ओर से जारी किया गया, वह पत्र ही सात जनवरी को चंडीगढ़ मुख्य कार्यालय से डिस्पेच हुआ, और इस पत्र के बठिंडा पहुंचते पहुंचते आधा महीना गुजर चुका था, जब यह पत्र स्थानीय सेहत विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा तब तक महीने के बीस दिन गुजर चुके थे। सेहत विभाग ने उत पत्र मिलते ही कुछ समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कॉलेजों के एनसीसी, एनएसएस गु्रपों के सदस्यों को बुलाकर एक मीटिंग का आयोजन कर डाला, लेकिन मीटिंग इतनी जल्दबाजी से आयोजित की गई कि मीटिंग में पहुंचने वाले अधिकतर व्यक्‍ति नहीं जानते थे कि इस मीटिंग का असली मकसद या है। सेहत विभाग की ओर से मीटिंग में युवाओं को रक्‍तदान से जोड़ने की बात पर जोर दिया गया, जो कार्य गैर सरकारी संस्थाएं अपने बलबूते पर पहले से ही कर रही हैं। ऐसे में इस तरह की मीटिंग आयोजित कर सेहत विभाग ने कोई बड़ा तीर नहीं मारा, बल्कि एक खानापूर्ति की। यह मीटिंग फिर भी सार्थक होती नजर आती, अगर इस मीटिंग में रक्‍तदान की मुहिम में युवाओं को जोड़ने के लिए सेहत विभाग अपनी ओर से किए जा रहे प्रयत्नों संबंधी पत्‍ते खोलता, लेकिन सेहत विभाग ऐसा करने में नाकाम रहा। सेहत विभाग अधिकारियों ने संस्थाओं से जानकारी एकत्र की और मीटिंग संपन्ना कर डाली, जोकि एक खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं थी। जिस मकसद को पूरा करने के लिए सेहत विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया था, तो वह लेट लतीफी की लपेट में आकर भसम हो गया। दिलचस्प बात तो यह है कि इस पत्र में 12 जनवरी को युवा दिवस मनाने संबंधी बात भी कही गई थी, लेकिन पत्र ही 12 जनवरी के बाद पहुंचा तो युवा दिवस कैसे मनाया जाता। जब इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. आईडी गोयल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात को गोल मोल करते हुए कहा कि सेहत विभाग की ओर से कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन सेहत विभाग या कर रहा है, इस बाबत कुछ भी बता पाने से असमर्थ नजर आए। उन्होंने भी स्वीकार किया कि उनके पास पत्र ही एक दो दिन पूर्व पहुंचा है एवं ऐसे में उनका कोई दोष नहीं। इस दोष किसी का भी हो, लेकिन युवाओं को समर्पित माह लेट लतीफी की भेंट चढ़ गया। बाकी के बचे दिन भी यूं ही गुजर जाएंगे, योंकि मीटिंग में सेहत विभाग की ओर से आगामी योजनाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था।

त्रिनेत्र वेलफेयर ट्रस्ट ने बांटे गर्म कपड़े
बठिंडा। ठंड के प्रकोप से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले असहाय व बेसहारा लोगों को बचाने के लिए शहर की समाज सेवी संस्थाओं की ओर से चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए न्यू बठिंडा की त्रिनेत्र वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। इस बाबत जानकारी देते हुए ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्ट की ओर समाज कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 125 गर्म कम्बल व लोइयां वितरित की गई। इस मौके पर मन्नू मेहता, रामजीदास राणा, सोमनाथ मेहता, हरविंदर सिंह, हरबंस लाल शर्मा, मदन मोहन साहनी, पप्पू जड़िया, मदन लाल मक्‍खन, नीटा व डबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने घोष्णा की कि आगे भी इस तरह के जन कल्याण के कार्य निरंतर किए जाएंगे ताकि समाज में कोई खुद को असहाय व बेसहारा महसूस न करें।

बठिंडा केंद्रीय जेल के हवालाती की मौत
बठिंडा। सेंट्रल जेल में एनडीपीएस एक्‍ट के तहत नजरबंद एक हवालाती की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आज स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सेंट्रल जेल के अधीक्षक एसएस सग्गू ने बताया कि मानसा जिले के थाना झुनीर इलाके बाशिंदे जगरूप सिंह को 14 जनवरी को जेल में लाया गया था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एट के उल्लंघन में गिरफ्तार किया था। वह नशेड़ी था और उसका इलाज जेल के अस्पताल में करवाया जा रहा था। गुरूवार बाद दोपहर को उसकी हालत अचानक ज्‍यादा बिगड़ गई। उसे बाद में सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बुद्ध कौर इंसां की अंतिम इच्छा हुई पूर्ण
बठिंडा। अपनी दादी की अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुए उनके पोते लखबीर सिंह व उनके समस्त परिवार ने उनका शरीर शोध के लिए गुरू नानक देव मेड‍िकल कॉलेज अमरतसर को दान कर दिया। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को बुद्ध कौर इंसां का अचानक देहांत हो गया, जिसके तुरंत बाद परिवार की ओर से उनकी आंखें दान की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा सिरसा ब्‍लड डॉनेशन बठिंडा इकाई के प्रभारी लखबीर सिंह ने बताया कि उनकी दादी का मानना था कि शरीर को जलाने से बेहतर होगा, इसको किसी कार्य के लिए दान कर दिया जाए। उन्होंने पूरे परिवार को अपनी अंतिम इच्छा बता रखी थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को शोध के लिए दान किया जाए, ताकि शरीर पर होने वाली शोध से आने वाली पीढ़ी को कुछ न कुछ फायदा पहुंच सके। 85 वर्षीय बुद्ध कौर इंसां का शरीर आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा से पहुंची एक विशेष टीम को सुपुर्द किया गया।

पहल : शोक सभा में नहीं खाएंगे खाना व रामबाग में स्विच ऑफ रखेंगे मोबाइल फोन
पंचवटी नगर वेलफेयर सोसाइटी ने पारित किए प्रस्ताव

बठिंडा। पंचवटी नगर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक  चेयरमैन भूषण अग्रवाल व अध्यक्ष जनक राज गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मौके वाइस चेयरमैन अनिल गार्गी, कोषध्यक्ष गोपाल दास गर्ग, सचिव रवि बांसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएम बहल, राजिंदर जैन, सुरेश सिंगला, भुपेश गुप्ता, सतपाल बांसल, मास्टर सविंदर सिंह, सुनील गुप्ता, पाली आदि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए गए कि भविष्य में सोसाइटी का कोर्इ भी सदस्य किसी शोक समारोह में खाना नहीं खाएगा और रामबाग में संस्था का सदस्य अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखेगा। इसके अलावा सोसाइटी की ओर से 30 जनवरी को नगर की सुख-शांति की कामना के लिए श्री सुखमणी साहिब का पाठ रखा जाएगा। इसके बाद विशाल भंडारा लगाया जाएगा। चेयरमैन भूष्ण अग्रवाल ने कहा कि अन्य संस्थाएं भी सोसाइटी की ओर से लिए गए फैसले में अपना सहयोग दें।

परिवार नियोजन संबंधी जिलास्तरीय वर्कशॉप आयोजित
बठिंडा। स्थानीय टीचर्स होम में सेहत विभाग की ओर से परिवार नियोजन संबंधी जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉटर इंद्रदयाल गोयल ने की। अपने अध्यक्षता भाष्ण में श्री गोयल ने बताया कि विभाग की तरफ से मां की सेहत बरकरार रखने के लिए गर्भ दौरान सेहत सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे मां तंदरुस्त बच्चे को जन्म दे सकती है। इसके साथ ही दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर होना अति जरूरी है क्‍योंकि इस अवधि के दौरान मां का शरीर दूसरव् बच्चों को पैदा करने के काबिल हो जाता है। इसके लिए कॉपरटी, निरोध व खाने वाली गोलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है एवं दो बच्चों के बाद पुरुष चीरा रहित नसबंदी भी करवा सकता है क्‍योंकि यह एक आसान तरीका है। इस दौरान किसी भी प्रकार का चीरा एवं टांका नहीं लगाया जाता एवं इससे मर्दानगी भी कायम रहती है। उन्होंने इस मौके पर सेहत विभाग की ओर से दी जाने वाली अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  महिला विशेष्ज्ञ डॉ. मोनिका शर्मा ने महिलाओं के लिए नई दस साल की अवधि वाली आईयूडी के बारे जानकारी देते हुए सभी शंकाओं को दूर किया एवं दो बच्चों के बीच समयांतर रखने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा जिला सेहत अधिकारी डॉटर आरएस रंधावा ने परिवार भलाई के पक्के तरीके अपनाने वाले दम्पतियों को मिलने वाली व‍ित्‍त‍ि सहायता के बारे जानकारी दी एवं इस मौके पर उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, बालकी रक्षक योजना, सुरक्षा जनेपा योजना आदि योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉक्‍टर अनिल गोयल एमएस ट्रेनर एनएस भी ने सक्रीन व एनएसवी की जानकारी दी। इस समारोह के दौरान जिला मास मीडिया अधिकारी ऊष सिंगला की ओर से स्टेज संचालिका की जिम्मेदारी बाखूबी निभार्इ गई। इस सेमिनार में जिले के सभी प्रोग्राम अधिकारी, सीनियर मेडिकल अधिकारी, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी वर्करों आदि ने शिरकत की।

ईश्‍वरीय दर्शन बिन मोक्ष नहीं मिलता : भारती जी

बठिंडा। स्थानीय अजीत रोड़ गली नम्बर 8 स्थित श्री वैष्णु माता विद्या मंदिर में चल रही श्रीराम कथामृत के दूसरव् दिन भत जनों को प्रवचनों से निहाल करते हुए मानस मर्मज्ञा महामनस्विनी साध्वी सुश्री जयंती भारती जी ने प्रभु श्री राम के जन्म एवं उनकी जीवन लीलाओं के भीतर छुपे हुए अध्यात्मिक रहस्यों को कथा प्रसंग के द्वारा उजागर किया। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस वर्तमान युग की भी समस्त समस्याओं का निवारण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि मोह माया और अहंकार से अंधे हो चुके मानव को संमार्ग पर लाने के लिए प्रभु अवतीर्ण होते हैं। निराकार परमात्मा धर्म की स्थापना के लिए साकार रूप धारण करता है और सतगुरू के रूप में मानव के घट भीतर उसे अपने निराकार रूप का साक्षात्कार करवा देते हैं, योंकि अतःकर्म में ईश्‍वर के दर्शन बिना मानव को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती और यह नित्य दर्शन सतगुरू की कृपा बिना संभव नहीं। साध्वी बहनों द्वारा सुमधुर भजन संकीर्तन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया गया। प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में ज्‍योति प्रज्‍वलित की रसम प्रकाश चंद ने अदा की। इस धार्मिक कार्यक्रम मदन लाल बांसल व जगदीश कुमार गोयल उपस्थित हुए।

यूनेस्को ने किया होनहार छात्रों को सम्मानित
बठिंडा। यूनेस्को लब की ओर से विभिन्‍न स्कूलों में प्रतिभा खोज मुकाबले करवाए गए। कनवीनर मूलराज शर्मा ने बताया कि इनमे प्रताप नगर के सरकारी प्राइमरी स्कूल की छात्रा इंदू रानी को एक से सौ तक पहाड़ा सुनाने पर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सुदेश वाटिका कान्वेंट स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा हरदीप कौर भी विशिष्ट प्रतिभा के तौर पर नवाजी गई। इस बच्ची ने भारत, पंजाब आदि विभिन्ना नशा बनाने के अलावा हिन्दी, पंजाबी, अंग्रेजी सुलेख में मिसाल पेश की।

राष्ट्रीय वोटर दिवस समारोह 25 को
बठिंडा। राष्ट्रीय वोटर दिवस समारोह 25 जनवरी को मनाया जाएगा। यह जिला स्तरीय समारोह सुबह साढ़े नौ बजे स्थानीय एसएसडी गर्ल्स कॉलेज परिसर में करवाया जा रहा है। जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्‍नर डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि युवाओं को वोट की अहमियत समझाने व मतदान के प्रति उत्साहित करने के मकसद से यह अभियान जिले के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर करवाया जाएगा। इनमें 90 रामपुरा फूल हलके का पंजाबी यूनिवर्सिटी नेबरहुड कैंपस रामपुराफूल, 91 भुच्चो मंडी का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुच्चो, 93 बठिंडा देहाती का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगत मंडी, 72 तलवंडी साबो का खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के व 95 मौड़ का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौंड में समारोह होगा। यहां 1 जनवरी 2011 की योग्यता तिथि के आधार पर रजिस्टर्ड किए विशेषकर 18 से 20 साल के नागरिकों को वोटर कार्ड के साथ एक बैज भी दिया जाएगा, इससे उन्हें वोटर बनने पर गर्व महसूस करेगा।

कम्प्यूटर साइंस में नई शोध पर नेशनल कांफ्रेंस
बठिंडा। कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में हुई नवीन खोज एवं तकनीकों के बारे छात्रों को जागरूक करने के मकसद से बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट द्वारा कम्प्यूटर साइंस में नई शोध विषय पर नेशनल कांफ्रेंस का आगाज शुक्रवार को हुआ। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि एडीसी विकास सी सिबन पहुंचे। दो दिवसीय कांफ्रेंस के प्रथम दिन माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन इंडिया के स्ट्रेटेजिक एंगेजमेंट डायरेक्‍टर योगेश कोछड़ ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि समय को अपने अनुसार ढाला जा सकता है। उन्होंने छात्रों को सप्ताह भर में कम से कम एक पुस्तक पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि प्रश्नों से बौद्धिक विकास होगा एवं किताबें पढ़ने से ही ज्ञान में वृद्धि होगी। पंजाबी यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुनीश जिंदल ने कम्प्यूटर की आग्रणी तकनीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. विक्रम सिंह ने कम्प्यूटर की उत्पति व विकास के बारे में बताया। डॉ. जयप्रकाश एस हसराजनी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोश व जज्‍बा चाहिए। उन्होंने छात्रों ने को सकारात्मक रवैया, आत्मविश्‍वास और तकनीकी दक्षता पर जोर देने को प्रेरित किया। विभिन्‍न टेक्‍नीकल सेशन में कम्प्यूटर साइंस में नवीन तकनीकी एवं खोज बारे पर्चे भी पढ़े गए। एमडी गुरमीत सिंह धालीवाल ने बताया कि संस्था में खोजी छात्रों के लिए इनोवेशन सेंटर खोजा जा रहा है ताकि शैक्षणिक क्षेत्र, कारपोरेट क्षेत्र, वैज्ञानिक क्षेत्र व एनजीओ से जुड़े युवाओं को रिसर्च के लिए प्लेट फार्म मुहैया करवाया जा सके।

Friday, January 21, 2011

21 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

राज्‍य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शहीद भगत सिंह नगर में होगा- सिद्धू
चंडीगढ़ : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी पंजाब का राज्‍य स्तरीय समागम 25 जनवरी, 2011 को शिवालिक पब्‍ल‍िक स्कूल, शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) में बाद दोपहर 3.00 बज़े होगा। पंजाब के राज्‍यपाल श्री शिवराज वी पाटिल इस समागम की अध्यक्षता करेंगें जबकि पंजाब के मुख्यसचिव श्री एससी अग्रवाल इस समागम के विशेष अतिथि होंगें। इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी मैडम कुसुमजीत सिद्धू ने बताया कि इस अवसर पर राज्‍य के सभी पोलिंग बूथों पर सभी नए रजिस्ट्र हुए मतदाताओं को चुनाव फोटो पहचान पत्र वितरित किए जांएगें। उनहोंने आगे बताया कि चुनाव आयोग पंजाब सभी पोलिंग बूथों पर छोटे छोटे समागम कर सभी नए रजिस्ट्र हुए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र वितरित करेगा। उपायुक्त जिले के नोडल अधिकारी होंगें और नए मतदाताओं की सुविधाओं के लिए समागमों का प्रबंध करेंगें। मैडम कुसुमजीत सिद्धू ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा उन सभी योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने का अभियान चलाया हुआ है। जिनकी आयु 1.1.2011 को 18 वर्ष हुई है। उन्होंने योग्य बालिग नागरिकों जिन्होंने अभी तक अपने वोट नहीं बनाए, को अपील की है कि वह अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर अपने नए मतदाता पत्र बनवाने के लिए आवेदन दें।

क्षेत्रीय सरस मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन
बठिंडा। स्थानीय सरकारी राजेंद्रा कॉलेज में 11 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सरस मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में गुरूवार को स्थानीय राजेंद्रा कॉलेज परिसर में डिप्टी कमिश्नर डॉक्‍टर एस करुणा राजू की ओर से क्षेत्रीय सरस मेले का पोस्टर रिलीज किया गया। एडीसी सी सिबन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में बताया गया कि क्षेत्रीय सरस मेले में भारत के अलग अलग राज्‍यों में काम करने वाले स्वयं सेवी सहायता संगठनों की ओर से तैयार किए गए हस्तशिल्प, दस्ताकारी, मीनाकारी आदि सामान की बिक्री के लिए 200 स्टालें लगाई जाएंगी एवं इस मेले की बदौलत शहर वासी एवं शहर के सटे अन्य क्षेत्रों के लोग मेले में पहुंचकर देश भर में तैयार होने वाली अलग अलग वस्तुओं को बड़ी आसानी से खरीद सकेंगे। श्री सिबन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में शिरकत करने वाले करीब 400 सेल्फ हेल्प ग्रुपों के सदस्यों के ठहरने व खानपान की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। इसके अलावा मेले में आने वाले आगंतुकों का मनोरंजन करने के लिए नॉर्थ जोन लचर पटियाला के करीब 100 कलाकार हर रोज अलग अलग राज्‍यों के लोकनृत्य पेश करेंगे। इस मेले में प्रवेश करने के लिए आने वाले लोगों को दस रुपए अदा करने होंगे जबकि स्कूली बच्चों के लिए एंट्री बिल्कुल निःशुल्क है।

डिप्टी सीएम ने दिया जल्द रिंग रोड़ मुकम्मल करने का भरोसा : सिंगला
रिंग रोड़ 1 बनने से कम होगा जीटी रोड़ पर ट्रैफिक

बठिंडा। रिंग रोड़ 1 को लेकर चल रहे केस का फैसला नगर सुधार ट्रस्ट के हित में आने के बाद स्थानीय शिअद हल्का इंचार्ज से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने उक्त मार्ग को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल बठिंडा इकाई की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में दी गई। जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार शिअद हलका इंचार्ज शहरी सरूप चंद सिंगला ने अपने कार्यालय में पार्षदों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया एवं इस बैठक के दौरान श्री सिंगला ने बताया कि उक्‍त फैसला ट्रस्ट के पक्ष में आने के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साथ बातचीत की एवं शहर निवासियों की ओर से इस रिंग रोड़ को जल्द ही मुकम्मल करने की मांग रखी, जिस पर श्री बादल ने एलान किया कि नगर सुधार ट्रस्ट व बीडीए की ओर से जल्द ही रिंग रोड़ 1 का निर्माण कार्य मुकम्मल कर दिया जाएगा। इसके अतिरित मीटिंग को संबोधन करते हुए श्री सिंगला ने कहा कि काफी समय से लंबित पड़े इस केस की पैरवी नगर सुधार ट्रस्ट एवं बीडीए के अधिकारियों की ओर से बड़े ही बढ़िया तरीके से करने की बदौलत ही यह फैसला ट्रस्ट के हक में आया। इस लिए उत विभागों के अधिकारी बधाई के हकदार हैं। गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से रिंग रोड़ 1 का निर्माण कार्य कुछ जमीन मालिकों की ओर से अदालत में जाने के कारण रुका हुआ था, लेकिन पंजाब व हरियाणा उच्च अदालत द्वारा नगर सुधार ट्रस्ट के हक में यह फैसला सुनाने के बाद रोड़ के निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ हो गया। ज्ञात रहे कि रिंग रोड़ 1 के निर्माण से शहर की मुख्य सड़क (थर्मल प्लांट से मानसा रोड़) पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

ट्रस्ट व बीडीए ने निभाया अहम रोल
बठिंडा। रिंग रोड़ 1 का फैसला नगर सुधार ट्रस्ट के पक्ष में आने के बाद रोड़ निर्माण के लिए रास्ता बिल्कुल साफ हो गया एवं मार्ग का निर्माण पूर्ण होते ही शहर की ट्रैफिक समस्या हल हो जाएगी। इस मामले को सुलझाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट व बीडीए अधिकारियों बधाई के पात्र हैं। अगर उक्‍त विभागों के अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से न लेते तो मामला और कई साल तक लटक सकता था, मगर अधिकारियों ने तनदेही व पूरी इमानदारी के साथ इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस मामले को सुलझाने में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक भारती का भी बहुत बड़ा रोल रहा है। उनकी राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कार्य करने की सोच ने ही नगर सुधार ट्रस्ट को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। यह बठिंडा वासियों के लिए एक इतिहासिक फैसला है, क्‍योंकि इस मार्ग के बनते ही शहर की ट्रैफिक समस्या हल हो जाएगी एवं लाइनों पार क्षेत्र में विकास की उम्मीद बढ़ जाएंगी। 

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
बठिंडा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर एस करुणा राजू ने कहा कि इस राष्ट्रीय दिवस को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से जिला स्तर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर समूह अधिकारियों को अपनी ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के लिए सख्त हिदायतें दी हैं। इसी के साथ श्री राजू ने समूह विभागों को इस शुभ दिवस पर शहर, कार्यालयों व खेल परिसर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की। मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस संबंधी तैयार किए प्रोग्राम की समीक्षा भी की, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की दिकत से दो चार न होना पड़े। इसके अतिरित एडीसी सी सिबन ने सभी अधिकारियों की ड्यूटियों का निरीक्षण किया, जिसके तहत राष्ट्रीय ध्वज का प्रबंध, बैंड का प्रबंध, परेड, ट्रैफिक व पार्किंग का बंदोबस्त, परेड रिहर्सल, स्टेज, संस्कृतिक प्रोग्राम, आमंत्रण पत्र, बिजली, पानी, फायर, फास्ट एड पोस्ट, झांकियां, डेकोरेशन, चौरास्तों की सजावट, ड्यूटी पास, सम्मानित करने संबंधी, सिलाई मशीन व ट्राई साइकिल वितरण संबंधी, परिवहन बंदोबस्त, रिकवरी वैन, प्रचार, वेरका दूध की स्टाल, रिफ्रेशमैंट, खेल मुकाबले एवं अन्य व्यवस्थाओं संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में नगर निगम कमिश्नर रवि भगत, एसपी अमरजीत सिंह, एसडीएम केपीएस माही, डीटीओ अमनदीप बांसल, डीडीपीओ परमपाल कौर समेत जिले के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो के लिए तैयारियां मुकम्मल : सिब्‍बन
बठिंडा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभाग ने कमर कस ली है। इस संदर्भ गुरुवार को एडीसी सी सिब्‍बन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉक्‍टर आईडी गोयल, डीटीओ अमनदीप बांसल, डीडीपीओ परमपाल कौर, डीपीआरओ गोपाल दर्दी, जिला प्रोग्राम अफसर शशी त्यागी व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए श्री सिब्‍बन ने बताया कि जिले भर में पल्स पोलियो प्रोग्राम संबंधी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं एवं तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत रेलवे स्टेशन से 23 जनवरी को सुबह चार बजे होगी। उन्होंने बताया कि रव्लवे स्टेशन पर दस, बस स्टेंड पर 12 व अलग अलग चौकों पर नौ टीमें तैनात की जाएंगी जबकि छह टीमों को रिफाइनरी में लगाया जाएगा। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्त्री व बाल विकास विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, पुलिस विभाग, फूड सप्लाई विभाग व बिजली विभाग से भी सेवाएं ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले की कुल आबादी 1317146 है एवं जिले में 0-5 साल तक के कुल 181979 बच्चे हैं। जिले में कुल कायम किए पोलियो बूथ 700 व जिले में कुल घरों की संख्या 250802, कुल ट्रांजिटट पोलियो बूथ 31, कुल मोबाइल टीमें 27, हाउस टू हाउस टीमें 1296, पोलियो बूथों में कार्यरत वर्करों की संख्या 2778, सुपरवाइजर 133 व जिला सुपरवाइजर 19 हैं। इस काम के लिए काफी एनओजी भी सहायता कर रही हैं।

पीपल फॉर एनिमल को मिली पेटा से किट
बठिंडा। पीपल फॉर एनिमल सोसायटी बठिंडा की ओर से विश्‍व प्रसिद्ध पेटा संस्था द्वारा बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए उठाए के कदम की सराहना की गई है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पीटा ने एक पत्र जारी कर कुछ संस्थाओं को स्कूलों से संपर्क साधकर पांच से 12 साल तक के बच्चों को जानवरों के प्रति जागृत करने व सेमिनार आयोजित करने की अपील की। इस संस्था की मुम्बई स्थित इकाई की ओर से बठिंडा में बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए कार्यरत पीपल फॉर एनिमल सोसायटी को एक किट भेजी गई है, जिसमें पोस्टर, जानवरों की अद्भुत दुनिया के कार्ड व सीडी भेजी गई है। इस किट को प्राप्त करने के बाद संस्था के अध्यक्ष गौरव गोयल ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि जल्द ही एक ऐसी कमेटी का गठन किया जाएगा, जो समाज को जागृत करने में समक्ष होगी। इस मुहिम में न्यू जेनरेशन वेलफेयर सोसायटी व अन्य संस्थाओं को सहयोग लिया जाएगा। 

धोखाधड़ी के तीन मामलों में छह नामजद
किसी ने नौकरी का झांसा देकर, तो किसी ने विदेश भेजने के नाम पर मारी ठगी

बठिंडा। गुरूवार को जिला पुलिस विभाग के अधीनस्थ अलग अलग थानों में तीन धोखाधड़ी के मामले दर्ज किया गए। धोखाधड़ी के तीन मामलों में दो महिलाओं समेत छह लोगों को नामजद किया गया है। जानकारी के अनुसार त्रिलोचन सिंह वासी घुद्दा, मौजूदा आजाद नगर बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि हरभजन सिंह, शिमला देवी, प्रेम लता, शिव प्रीत सिंह ने उसके साथ कोठी बेचने की आड़ में ठगी मारी है। उधर, दर्शन सिंह वासी रेलवे डिग्गी प्रताप नगर ने कैनाल कालोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि परमजीत सिंह वासी बडरूखां, जिला संगरूर ने उसके दामाद व उसकी घरवाली को विदेश भेजने के लिए उससे चार लाख रुपए लिए, लेकिन आरोपी परमजीत ने उनको विदेश न भेजने की सूरत में 134000 रुपए उसे वापिस लौटा दिए जबकि बाकी की राशि देने के लिए उसने मना कर दिया। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। ज्ञात रहे कि उत मामला एसपी डी द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि परमजीत सिंह बाबा बने हुए हैं और उन्होंने कई जगहों पर डेरे आदि खोले हुए हैं। इस कारण वह उनके संपर्क में आए और एक दिन बाबा ने उनको विदेश भेजने की बात कही एवं बदले में उत रकम मांगी। बाबा उनके संपर्क में लम्बे समय से था, इसलिए उनकी बातों पर उनको संदेह न हुआ और उन्होंने उत राशि बाबा को सौंप दी। इसके अलावा जसविंदर सिंह वासी झूम्बा ने कैंट पुलिस को शिकायत की कि जगदीप सिंह प्रसाद वासी कोठे अमरपुरा ने रिफाइनरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके साथ पचास हजार रुपए की ठगी मारी। गौरतबल है कि जगदीप प्रसाद ने कथित तौर पर पचास हजार रुपए की राशि शिकायतकर्ता को रिफाइनरी में लार्क लगाने के बदले में ली, लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता को जॉब दिलाने में असफल रहा और शिकायतकर्ता ने खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद उच्चाधिकारियों के पास शिकायत पत्र दाखिल करते हुए आरोपी के खिलाफ बनती कारवाई करने की मांग की। शिकायत पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।

आरोपों से तंग आकर युवक ने आत्महत्या
बठिंडा। निकटवर्ती रामपुरा मंडी में ससुरालियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से तंग आकर एक व्यति द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों को आधार बनाकर चार लोगों के खिलाफ धारा ब्क्स्त्र के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुलभूष्ण दास वासी रामपुरा मंडी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे विजय कुमार की शादी आज से बारह तेरह साल पहले अकलिया गांव में प्रवीन मनी पुत्री सुभाष अग्रवाल के साथ विवाह हुई थी एवं पिछले कुछ सालों से उस परिवार ने उसके बेटे पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए एवं मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया, जिसके कारण उसका बेटा विजय कुमार तनाव महसूस करने लगा। इस तनाव के कारण गुरूवार को उसके बेटे ने छत पर लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल व जीप चोरी, मामला दर्ज
बठिंडा। निकटवर्ती गांव चाउके कलां से मोटर साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कुलदीप सिंह वासी घुम्मण खुर्द अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव चाउके कलां में ख्त्त् जनवरी को मेला देखने के लिए गया एवं वहां से किसी ने उसका मोटर साइकिल चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके मोटरसाइकिल पर कोई नम्बर प्लेट नहीं थी एवं मोटर साइकिल की कीमत 35000 रुपए आंकी जा रही है। उधर, रामां पुलिस ने एक महेंद्र जीप चोरी होने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया है। रणधीर सिंह वासी ददलाना ने रामां पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि गत 18 जनवरी की रात को कोई अज्ञात व्यति उसकी महेंद्र जीप नम्बर एचआर 31 एफ 3500 को चुराकर ले गया एवं जिसकी कीमत 400000 के करीब बताई जा रही है।

श्रीराम कथामृत विधिवत शुरू
बठिंडा - स्थानीय श्री वैष्णो माता विद्या मंदिर गली नंबर 8 अजीत रोड़ में गत शाम श्रीराम अमृत कथा का विधिवत शुभारम्भ हो गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चेतन मेडिकल हाल के मुकेश कुमार ने बताया किउत मंदिर में फ्क् जनवरी शाम से श्रीराम कथा अमृत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचिका साध्वी सुश्री जयंती भारती जी ने प्रवचनों से भतों को निहाल किया। श्रीराम कथामृत के पहले दिन साध्वी जी ने प्रवचन करते हुए शिव विवाह पर प्रकाश डाला। चार दिवसीय श्री राम अमृत कथा शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ तक रोजाना होगी।

सहारा जनसेवा ने बांटे 300 कम्बल
बठिंडा। मानव सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा ने असहाय व बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाओ अभियान केतहत अब तक तीन सौ के करीब गर्म कम्बल बांटे। इस बाबत जानकारी देते हुए सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि संस्था की ओर से सर्दी के आते ही बेसहारा व असहाय लोगों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए अभियान शुरू किए जाते हैं। इस बार इस अभियान की जिम्मेदारी गुरविंदर सिंह, विक्की पाशी, शाम मुरारी, अशोक गोयल, टेक चंद, संदीप गोयल की विशेष् टीम के कंधों पर थी, जिन्होंने पूरी तनदेही के साथ इस अभियान के तहत कार्य किया। इसके अलावा स्थानीय सौ फुटी रोड़ पर घूम रही एक मानसिक रोगी महिला के घायल होने की सूचना मिलने पर सहारा कार्यकर्ताओं ने उसको इलाज हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घायल मानसिक रोगी का इलाज स्कूटर चालक द्वारा करवाया गया, जिसके स्कूटर से टकराकर महिला घायल हुई थी। सहारा कार्यकर्ता उत महिला की देखभाल करने में जुटे हुए हैं।

गणतंत्र दिवस को लेकर नगर कौंसिल ने बुलाई बैठक
मौड़ मंडी (जीती मौड़) गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्थानीय नगर कौंसिल की एक अहम मीटिंग प्रधान विजय कुमार संदोहा की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में गणतंत्र दिवस के मौके मंडी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, ध्वज लहराने की रसम व अन्य जरूरी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में विजय कुमार लोहे वाले, हरजिंदर सिंह कप्पी,  दर्शन सिंह, पार्षद कर्मजीत शर्मा, पार्षद लच्छी देवी, त्रिलोकी नाथ, राजकुमार राजू, पूर्व पार्षद जगधीर सिंह, कौर चंद, बलविंदर सिंह सेनेटरी इंस्पेटर, सुखी ढिल्लों व सुलखन सिंह संदोहा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर श्री संदोहा ने कहा कि वह खुद नगर कौंसिल के अधीनस्थ सभी वार्डों का स्वयं जायजा लेंगे एवं वहां पर सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के लिए प्रयत्न करेंगे।

Thursday, January 20, 2011

20 jan 2011 Daily Eveing NewsPaper Truthway

हाउस टेक्‍स अदा न करने पर निगम ने की तालाबंदी
बठिंडा। हाउस टेक्‍स न भरने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से छेड़े अभियान के तहत आज स्थानीय नरूआना रोड़ पर कारवाई करते हुए नगर निगम अधिकारियों ने तीन दुकानों को सील कर दिया एवं खबर लिखे जाने तक नगर निगम अधिकारियों द्वारा इमारतें सील किए जाने का अभियान जारी था। उधर, इस मामले में नगर निगम के सहायक कमिश्‍नर नाजर सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि नगर निगम की ओर से हाउस टेक्‍स अदा न करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की जा रही है एवं इसके तहत दर्जनों इमारतों की निशानदेही कर उनको सील करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। इस के अंतर्गत आज नरूआना मार्ग पर स्थित शहीद भगत सिंह नगर में आज तीन दुकानों को सील किया गया, जिनमें साइकिल की दुकान, शिवम ज्‍वेलर व फोटो स्टूडियो शामिल हैं। ज्ञात रहे कि इससे पहले नगर निगम की ओर से इन लोगों को हाउस टेक्‍स अदा करने के लिए नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन नोटिसों के उतर न मिलने के बाद नगर निगम ने उक्‍त अभियान शुरू किया।

आज ही डाला था हजारों का सामान

सूत्र बताते हैं कि साइकिल की दुकान चलाने वाले शेर सिंह ने आज सुबह सुबह 15000 रुपए का सामान दुकान में डाला था, लेकिन सामान डालने के बाद ग्राहकों के आने से पहले ही नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी दुकान सील करने पहुंच गए। ज्ञात रहे कि शेर सिंह ने करीब एक माह पूर्व ही उक्‍त दुकान किराए पर ली थी।

मनप्रीत अकाली दल का नही बल्कि कांग्रेस का नुकसान करेगा- भुंदड़
चंडीगढ : शिअद के महासचिव और संसद सदस्य बलबिन्द्र सिंह भूंदड़ ने आज यहां कहा है कि कांग्रेस द्वारा अकाली दल को कमजोर करने के लिए रची गई साजिश अधीन पार्टी छोडकर गये मनप्रीत सिंह बादल शिअद का कुछ बिगाड नही सकेंगें। आज यहां जारी किये गये एक प्रैस ब्‍यान में श्री भूंदड़ ने कहा कि लोक सेवा द्वारा जन आधार मजबूत कर राजनीति सत्‍ता तक पहुंचने के स्थान पर कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही अंग्रेजों से विरासत में ली फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है उन्होने कहा कि एमरजैंसी के दौरान कुचली गई शहरी आजादियों और लोकतंत्र को बहाल करवाने के लिए शिअद द्वारा लडे गये विजेता संघर्ष के बाद कांग्रेस पार्टी की अकाली दल को समाप्त करने के मनसूबे बनाती रही है श्री भूंदड़ ने कहा कि हर बार मुंह की खाने के बाद कांग्रेस ने इस बार शिअद के स्‍तम्‍भ प्रकाश सिंह बादल के परिवार में दरार डालने के लिए मनप्रीत सिंह बादल को मोहरा बनाया हुआ है। श्री भूंदड़ ने कहाकि माघी मेले के अवसर पर मुक्तसर साहिब में हुई राजनीतिक कांफेंसों में कांग्रेस पार्टी की कांफ्रेंस सबसे फीकी रहने का कारण भी मनप्रीत ही बना है। उन्होने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता ही मनप्रीत सिंह द्वारा की गई कांफ्रैस की शोभा बने और परिणाम स्वरूप कांग्रेस पार्टी द्वारा लाया गया छोटासा पंडाल भी आधे से अधिक खाली रहा। श्री भूंदड़ ने दावा किया कि आने वाले विधान सभा चुनावों में मनप्रीत सिंह द्वारा अलग पार्टी बना कर मैदान में आने से शिअद की अटल जीत पर थोडा भी असर नही होगा । उन्होने कहा कि अकाली भाजपा सरकार द्वारा गत चार वर्षे में बिजली उत्पादन, शिक्षा,स्वास्थ्य और बुनियादी ढांच में जो विकास कार्य किये गये है , वह गत 60 वर्षे में भी नही हुये। श्री भूंदड ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बोतल में निकाला गया मनप्रीत रूपी भूत वास्तव में कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान पहुचायेगा।

श्रीराम कथामृत आज से शुरू
बठिंडा - स्थानीय श्री वैष्णो माता विद्या मंदिर गली नंबर 8 अजीत रोड़ में आज से श्रीराम अमृत कथा का शुभारम्भ होने जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चेतन मेडिकल हाल के मुकेश कुमार ने बताया कि उक्‍त मंदिर में आज शाम से श्रीराम कथा अमृत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचिका साधवी सुश्री जयंती भारती पहुंच रहे हैं। चार दिवसीय श्री राम अमृत कथा शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ तक रोजाना होगी। श्री कुमार ने समूह शहर वासियों को इस शुभ अवसर का फायदा उठाने की अपील की है।

कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारियां मुकम्मल : प्रकट सिंह
मौड़ मंडी (जीती मौड़) श्री गुरू तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्‍लब मौड़ कलां की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी नगर निवासियों के सहयोग से तीसरा विशाल कबड्डी टूर्नामेंट 30 जनवरी से 1 फरवरी तक करवाया जा रहा है। कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए लब विजेता टीमों को बड़े बड़े इनामों से पुरस्कृत करेगा। इस टूर्नामेंट के दौरान सिखी को प्रफुल्लित करने के लिए दस्तार बंदी मुकाबले भी करवाए जाएंगे। समारोह का उद्घाटन क्रमशः विधायक जीत महेंद्र सिंह सिद्धू, केबनिट मंत्री गुलजार सिंह रणीके, कमलजीत सिंह सरां गुरू गोबिंद सिंह थर्मल प्लांट लहरा मुहबत व इनाम वितरण समारोह जगदीप सिंह नकई मुख्य संसदीय सचिव पंजाब सरकार करेंगे। इस संबंधी पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्‍लब के प्रधान प्रकट सिंह ने कहा कि लब का ऐसे मुकाबले करवाने का मुख्य मकसद नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर करना है ताकि यह जवानी गलत कार्यों की जगह देश का सुनहरी भविष्य निर्माण के काम आ सके। श्री सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियों मुकम्मल हो चुकी हैं एवं ग्राम वासियों ने टूर्नामेंट की तैयारियों में क्‍लब का पूर्ण सहयोग दिया।

संदोहा के अध्यक्ष बनने पर बांटे लड्डू
मौड़ मंडी (जीती मौड़) विजय कुमार संदोहा के मौड़ मंडी नगर कौंसिल अध्यक्ष बनने पर जहां मंडी निवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। वहीं श्री गुरू तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्‍लब मौड़ कला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी खुशी प्रकट करते हुए लड्डू वितरित किए। क्‍लब सदस्यों ने विजय कुमार संदोहा को प्रधान बनाने पर जगदीप सिंह नकई मुख्य सांसदीय सचिव पंजाब व सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद प्रकट किया है।

भक्‍तों ने पूर्णिमा पर मंदिर में चढ़ाया झंडा
बठिंडा। स्थानीय नेशनल कॉलोनी स्थित संत शिरोमणि श्री बाला जी मंदिर में मन्‍नत पूरी होने पर रामपुरा फूल के भूषण कुमार ने अपने इष्ट मित्रों सहित, जाखल, मानसा, दिल्ली, रेवाड़ी, हाथरस, टुंडला से आए हजारों भक्‍त व बठिंडा शहर वासियों ने हजारों की संख्या में स्थानीय बंगले वाली धर्मशाला में एकत्र हुए भक्‍तों ने मंदिर ट्रस्टी रतन लाल शर्मा व पैदल यात्रा के प्रधान नवनीत सिंगला की अगुवाई में यहां से पैदल चलकर मंदिर में झंडा चढ़ाया। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन नत्थुराम शर्मा, सचिव सत्येंद्र चौबे, जसवीर सिंह जस्सा पार्षद, संदीप शर्मा व बालाजी कम्प्यूटर सेंटर के प्रधान डिप्टी बांसल, मनोज ग्रोवर, केशव राम, सुरेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, नरेंद्र चौहान, पप्पा, राजू, रिंकू, राजीव, समस्त भक्‍त जन उपस्थित थे। प्रत्येक माह के पूर्णिमा को भंडारा लगाया जाता है। इस पूर्णिमा का भंडारा दर्शन कुमार गर्ग वीआरसी कंट्रक्‍शन दिल्ली द्वारा लगाया गया। भंडारा, हवन, कीर्तन में बढ़ चढ़कर भक्‍तों ने भाग लेकर सेवा की तथा सहयोग दिया। इस मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्‍त की मनोकामना पूर्ण होती है। इस मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा को पैदल भंडारा, यात्रा, हवन, भंडारा, कीर्तन का विशेष व आकर्षक प्रोग्राम होता रहता है।

जीजीएस कॉलेज ने मनाया इंटरनेशन स्पेलिंग डे
बठिंडा। निकटवर्ती कस्बा तलवंडी साबो स्थित शैक्षणिक संस्थान गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन में इंटरनेशनल स्पेलिंग डे व इंटर हाउस लैक बोर्ड राइटिंग मुकाबला करवाया गया। कॉलेज की प्रबंधकी कमेटी व प्रिंसिपल एके कांसल के नेतृत्व में कॉलेज के छात्रों की प्रतिभा निखारने व शदावली की महान से अवगत करवाने के लिए कॉलेज के लिटरेरी क्‍लब एवं करीकुलर कमेटी की ओर से इन फंशनों का प्रबंध किया गया। लिटरेरी क्‍लब के इंचार्ज मैडम खुशदीप जौड़ा के अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय स्पेलिंग दिवस मनाया गया। कॉलेज की भाषा लैब में रुचि मैडम ने छात्रों को स्पेलिंग टेस्ट दिया एवं बढ़िया कारगुजारी वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुकाबले में पहली पॉजिशिन दीपिका ने प्राप्त की जबकि दूसरी पॉजिशिन पर नितिका मेहरा, सिवाली महेश्वरी व कंवल कपूर रही एवं तीसरी पॉजिशन पर अनीता गर्ग व अमनदीप कौर काबिज हुई। शाम के सैशन में करीकुलर कमेटी के इंचार्ज मैडम जसप्रीत कौर की अगुवाई में बलैक बोर्ड राइटिंग मुकाबला करवाया गया। इस मुकाबले में लगभग भ्क् छात्रों ने भाग लिया। छात्रों से लैक बोर्ड पर भाष लिखने व कुछ चित्र बनाने का कार्य करवाया गया। शुद्ध लिखित व साफ चित्रों के आधार पर मैडम कुलबीर कौर ने जजमेंट दी। मुकाबले में गुरप्यार सिंह व अमृतपाल कौर ने पहला व रोहित राय, हरकिरत सिंह व बलजिंदर कौर की ओर से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुकाबलों के अंतिम पड़ाव पर विजेता रहे छात्रों को कॉलेज की प्रबंधकी कमेटी व प्रिंसिपल डॉ.एके कांसल की ओर से सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

नेशनल कांफ्रेंस आरएसीएस -11 का आयोजन 21 से
बठिंडा। राज्‍य स्तरीय आग्रणीय शैक्षणिक संस्थानों में शुमार बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स की ओर से वर्ष 2011 नौजवानों के सर्वांगी विकास को समर्पित किया गया है, जिसके तहत नौजवान छात्रों को तकनीकी तौर पर माहिर बनाने के लिए सेमिनार, वर्कशॉपों व कान्फ्रेंसों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी के तहत इस साल की पहली नेशनल कांफ्रेंस बाबा फरीद कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है। कम्प्यूटर साइंस में नवीन तकनीकों व खोजों के बारे में 21-22 जनवरी को हो रही इस दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में इनफरमेशन टेनालोजी क्षेत्र की विश्र्व विख्यात शख्सियत योगेश कोछड़ डायरेक्‍टर सटरेटजिक इंगेजमेंट, माइक्रोसॉफट कार्पोरेशन इंडिया पहुंच रहे हैं। कांफ्रेंस के उद्घाटनी समारोह की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर डॉक्‍टर एस करुणा राजू करेंगे। इसके अलावा इस कांफ्रेंस में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, चंडीगढ़ से करीब 100 डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं। इस कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर गुरमीत सिंह धालीवाल व संरक्षक एसोसिएशन डायरेक्‍टर प्रदीप कौड़ा होंगे। यह जानकारी कांफ्रेंस के कोआर्डिनेटर व बाबा फरीद कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल मनीष बांसल ने दी।   

गणतंत्र दिवस पर लंगर लगाएगी सभा
बठिंडा। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल बठिंडा शाखा की मीटिंग दल के कार्यालय ई 8 आईटीआई इंडस्ट्रीयल एरिया बठिंडा में अध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में सर्वसहमति से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर खेल परिसर के समीप स्थित पीरखाना के मुख्य गेट पर, पिछले सालों की तरह इस बार भी तीसरा चाय व बिस्कुट का लंगर लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरित सभा के अध्यक्ष श्री गर्ग ने नशाखोरी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह कंधे से कंधा मिलाकर नशाखोरी के खिलाफ लामबंद हों, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दल दल में धंसने से बचाया जा सके। इसके अलावा सभा संरक्षक जीवन गोयल व सचिव सजन शर्मा ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से अपील की है कि शहर में बिक रहे नशों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इस मौके पर संरक्षक डॉक्‍टर साधु राम गोयल, शभ्भू राम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश सिंगला, लंगर इंचार्ज राज पाल नम्बरदार, सह सचिव राहुल बांसल व शैरी बांसल, कार्यकारिणी सदस्य गगन गर्ग, राजीव बांसल, पुरुशोतम लाल, विनय गर्ग, सुनील कुमार लाली, शाम लाल मोनू, राजेश कुमार, दीप गोयल, प्रेम गर्ग, सुरेंद्र बांसल, सुंदर लाल जिंदल, विद्या सागर जोशी, खरैती लाल, सुनील शर्मा व असीम जिंदल हाजिर हुए।

बिग बाजार का सबसे सस्ते पांच दिन ऑफर 22 से शुरू
बठिंडा। बिग बाजार देश के सभी 146 बिग बाजार स्टोर्स पर 22 से 26 जनवरी तक एक बार फिर से सबसे सस्ते पांच दिन की पेशकश करने जा रहा है। वस्तुओं की कीमतों में रोजाना हो रही वृद्धि के बावजूद सबसे सस्ते पांच दिन में विभिन्‍न उत्पाद श्रेणियों में भारी छूट प्रदान की जाएगी, जो सभी ग्राहकों के लिए शॉपिंग का सबसे बेहतर अवसर होगा, और इस तरह भारतीय उपभोक्‍ताओं को अधिकतम बचत करने का मौका मिलेगा। 2006 से एकदिवसीय अभियान के रूप में आरंभ सबसे सस्ते अभियान साल दल साल बड़ा होता जा रहा है। इस अवसर पर बिग बाजार के स्टोर मैनेजर अशोक मेहता ने कहा कि हमारे संरक्षक उपभोक्‍ताओं से पिछले पांच वर्षों में हमें जो जबरदस्त उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया प्राप्त होती रही है, उसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष हमने अपने इस विशेष आयोजन को पांच दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है। बिग बाजार में हमारा विश्‍वास है कि शॉपिंग महोत्सव के ये पांच दिन, बढ़ती कीमतों के इस दौर में चीजों को खरीदने में उनकी मदद करके निश्चित रूप से सभी ग्राहकों को लाभ पहुंचाएंगे।

Saturday, January 15, 2011

15 jan 2011 daily evening truthwaytimes

रामचंद्र ट्रस्ट मार्किट ने किया लंगर का आयोजन
बठिंडा। बठिंडा में नव वर्ष से शुरू लंगरों की लड़ी में आज अमरीक सिंह रोड पर उडांग सिनेमा के सामने राम मंदिर ट्रस्ट मार्किट वालों ने मिलजुल कर लंगर लगाया जिसमें पूरी, सजी व हल्वे का लंगर लगाया। हजारों श्रद्धालुयों ने लंगर ग्रहण किया। मार्किट की तरफ से जगन नाथ जिंदल, अविनाश जिंदल, अवतार सिंह, विजयदीप, विजय सिंगला, अविनाश, राकेश गोयल, शिल्प, शर्मा जी, डा. हेम राज गोयल के अतिरिक्त गुलशन वधवा , संदीप गोयल ने लंगर में सेवा निभाई। 

अमानत में ख्यानत करने के आरोप में एक नामजद
बठिंडा। कार मांग कर आगे बेचकर अमानत में ख्यानत करने के आरोप में थाना सिविल लाइन बठिंडा में आरोपी नवीन कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी बाजक जिला बठिंडा के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। गुराद‍ित्‍त सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी बाजक ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि नवीन कुमार उसके बेटे कुलविंदर सिंह से कार मांग कर ले गया था। उसके बाद उसने कार के जाली कागजात अपने नाम पर करवा लिये और कुलविंदर सिंह के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवा दी। इस बात का पता जब उन्हें चला तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। इस शिकायत की जांच पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा ने की। जांच के बाद यह बात सामने आई कि नवीन कुमार ने ही अमानत में ख्यानत कर कुलविंदर सिंह के साथ धोखाधड़ी की है।  

निशानदेही पर तीन और मोटर साइकिल बरामद
बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस बठिंडा द्वारा गत दिनों पकड़े गये मोटर साइकिल चोर सुरजीत सिंह की निशानदेही पर तीन और मोटर साइकिल बरामद किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों गश्त के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें आगे बेचने वाले आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह को चोरी किए हुए हीरो हांडा स्पलैंडर मोटर साइकिल सहित  गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उक्त चोर के खिलाफ धारा 379,411 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी थी। उसे अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था। पुलिस सूत्रों अनुसार उसने पूछताछ दौरान तीन और मोटर साइकिल चोरी करना माना था जिन्हें बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरजीत सिंह का एक भाई मोटर साइकिल चोरी करने का काम करता है। पुलिस सूत्रों अनुसार सुरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने गांव गुड़ा सरवन से बस पर बठिंडा आया करता था तथा घात लगाकर वह कोई मोटर साइकिल पर हाथ साफ उड़ा ले जाता था।

यूनाइटेड ने लगाए 2 शिविर, 90 यूनिट रक्‍तदान
बठिंडा। (सुनीता सैनी) रक्तदान लहर को जन लहर बनाने के लिए लम्बे समय से संघर्षरत युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अलग अलग स्थानों पर अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर दो रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 90 लोगों ने स्वेच्छा से रतदान किया। मिली जानकारी के अनुसार युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी की ओर से जीएच मैमोरियल अस्पताल रामपुरा फूल में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 13 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्‍तदान किया। यहां रत एकत्र करने के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा फूल लड बैंक की टीम पहुंची। जीएस मैमोरियल अस्पताल में आयोजित शिविर का उदघाटन डॉक्‍टर व उनकी धर्मपत्नी ने स्वयं रक्तदान करके किया। इस मौके कैम्प को सफल बनाने में रामपुरा फूल ब्रांच की अध्यक्ष सरोज शाही, महिंद्र शाही, मनोहर सिंह, गुरतेज सिंह बराड़, जसपाल पाली ने रक्तदानियों की सेवा-संभाल करते हुए अपना सहयोग दिया। इसके साथ ही युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी ने शहीद भगत सिंह वेलफेयर क्‍लब व समूह गांव वासियों के साथ मिलकर मानसा के गांव टाहलियां में एक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 77 लोगों ने स्वेच्छा से रतदान किया एवं इस शिविर में रत एकत्र करने के लिए मानसा सिविल अस्पताल की ब्‍लड बैंक टीम पहुंची। लब के प्रधान दर्शन सिंह, सचिव छिन्दा सिंह, कोषाघ्‍यक्ष कुलदीप सिंह व समूह सदस्यों के यत्नों की बदौलत लगाए इस शिविर में रक्‍तदानियों की हौसला अफजाई करने के लिए गांव के सरपंच बारा सिंह, रामपुरा फूल से महेंद्र शाही व स्टेट अवार्डी अनिल सर्राफ विशेष तौर पर पहुंचे। इसके अलावा शिविर को सफल बनाने के लिए सहारा लब झुनीर से गुरप्रीत सिंह भम्मे, चेयरमैन अंग्रेज सिंगला, मदन लाल, बोध सिंह, राजकुमार व मास्टर प्रीतम सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। शिविरों के अंत में रक्‍तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महाराज रणजीत सिंह कॉलेज परिसर में मनाया लोहड़ी उत्सव
बठिंडा। खालसा दीवान गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स बठिंडा की आग्रणी शैक्षण‍िक संस्था महाराजा रणजीत सिंह खालसा टेनीकल कॉलेज बठिंडा के परिसर एआईएमएस सोसायटी की ओर से लोहड़ी उत्सव मनाया गया। इस मौके खालसा दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के प्रधान रजिंदर सिंह सिद्धू, खालसा स्कूल के प्रिंसिपल दिलबाग सिंह तलवाड़ व संस्था के डायरव्टर इंजी प्रदीप मित्‍तल बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। एआईएमएस के अध्यक्ष रविंदर सिंह ने आए हुए मुख्यातिथियों व अन्य उपस्थित लोगों का तहेदिल से स्वागत करते हुए लोहड़ी की बधाई दी। इस प्रोग्राम की शुरूआत मुख्यातिथियों की ओर से लकड़ों को अग्नि देकर की गई। इस प्रोग्राम की शुरूआत में बीसीए दूसरा साल की छात्रा मनजीत कौर की ओर से लोहड़ी के त्योहार की महत्‍ता व इसके इतिहास पर एक विशेष भाषण दिया गया। इसके पश्चात छात्रा रजिंदर कौर, मीनाक्षी शर्मा, नवप्रीत कौर व रुपिंदर कौर की ओर से सोने दीयां वंगों गीत पर नृत्यु पेश किया गया। इस शानदार प्रस्तुति के बाद सोनू कुमार ने ब्रेक डांस कर उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। रविंदर सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में पंजाबी के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान का गीत कुड़िए पेश कर प्रोग्राम को शिखर की ओर से पहुंचाया। इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष राजिंदर सिंह सिद्धू ने एआईएमएस की ओर से कॉलेज में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे त्योहार मिलनवर्तन की भावना को उत्पन्ना करते हैं। समारोह में उपस्थित छात्रों व अन्य मेहमानों को लोहड़ी की बधाई देते हुए दिलबाग सिंह तलवाड़ ने छात्रों की प्रतिभा का भरपूर सराहना की। आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए संस्थान के प्रिंसिपल प्रदीप मिाल ने कहा कि ऐसे उत्सवों व त्योहार के मौके पर हम सब को सामाजिक बुराईयों के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए। समारोह के अंत में कॉलेज की छात्राओं की ओर से गिद्धा डालकर समारोह की समाप्ति की गई। इस मौके पर कॉलेज के पदाधिकारी पवन कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर कौर, सर्बजीत कौर, समिंदर सिंह, मनजोत सिंह, मनदीप कौर, जोगिंदर सिंह, अजय पाल, सोसायटी पदाधिकारी रविंदर सिंह, पूनम शर्मा, सीतल कटारिया, सुखविंदर सिंह,  शलिंदर सिंह, बलजीत सिंह, कृष्ण लाल, हरदीप सिंह, दुर्गा मीनाक्षी शर्मा, हरदीप सिंह आदि भी शामिल हुए। 

सुमो जीप समेत 1 किलो अफीम बरामद
बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने गश्त दौरान कुछ व्यक्तियों को सुमो जीप व1 किलो अफीम सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के एसआई अजैब सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त दौरान स्थानीय हनुमान चौंक में सहदेव सिंह पुत्र चतर सिंह, शमशेर सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी मानक टिबी हनुमानगढ़ (राजस्थान), कालू पुत्र जगदीश वासी तोड़ना थाना अहलनाबाद सिरसा, हरियाणा को सुमो जीप नं:एचआर 23 ए 6465 व 1 किलो अफीम सहित काबू किया है। उक्त आरोपियों में से कालू पुत्र जगदीश वासी तोड़ना थाना अहलनाबाद सिरसा, हरियाणा मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 18,61,85 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

इंड‍िका कार व मोटरसाइकिल की टक्‍कर में एक घायल

बठिंडा। स्थानीय मलोट रोड अंबुजा फैक्‍टरी के नजदीक एक कार चालक ने लापरवाही व तेज रफतार के चलते मोटरसाइकिल सवार को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह पुत्र गाधा सिंह वासी बहिमण दीवाना ने थाना थर्मल पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि  मैं बहिमण दीवाना से बठिंडा को जा रहा था कि सुखदेव सिंह पुत्र राजा सिंह वासी बस्ती चौंक, गंगानगर ने अपनी कार नंबर डीएल 03सी-ए एफ 8590 तेज रफतार व लापरवाही के चलते मलोट रोड अंबुजा फैक्‍टरी के नजदीक उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मारी जिस से उसे गंभीर रूप में चोटें आईं। उक्त आरोपी मौके वारदात पर कार छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279,337,338,427 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अकलिया कॉलेज में आयोजित हुआ लोहड़ी उत्सव
बठिंडा। अकलिया इंस्टीच्यूशन ऑफ बठिंडा की ओर से गोनियाना जैतो रोड़ स्थित अकलिया डिग्री कॉलेज परिसर में लोहड़ी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं की ओर से एक रंगारंग प्रोग्राम पेश किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने फन का खुलकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर निकटवर्ती गांवों के सरपंचों व अन्य लोगों ने भी शिरकत की गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ग्रुप के चेयरमैन की ओर से आए हुए मेहमानों का शुक्रिया करते हुए लोहड़ी की बधाई दी गई। इस मौके पर ग्रुप की ओर से नववर्ष का कैलेंडर भी रिलीज किया गया।

नौजवान व हनुमान समिति ने चार को पहुंचाया अस्पताल
एक ने तनाव में निगली जहरीली वस्तु, तो एक को किया दवा ने रिएक्‍शन

बठिंडा। शहर की समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान दो घायलों समेत चार लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार संस्था को सूचना मिली कि गोनियाना रोड़ पर गांव गिलपत्‍ती के समीप कार की टक्कर से साइकिल सवार घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर संस्था की हाईवे टीम मौके पर पहुंची व घायल जसपाल सिंह वासी आदर्श नगर को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह संस्था को सूचना मिली कि उधर, बीबी वाला रोड़ पर पॉलिटेक्न‍िकल कालेज के समीप टैंपु की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही संस्था कार्यकर्ता एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा घायल मथुरा दास वासी दयालपुरा को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय टीचर होम में दवा लेने के बाद एक युवक की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर संस्था सदस्यों ने एम्बुलेंस की सहायता से पीड़ित को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिसकी पहचान कुलजीत सिंह वासी मंडी कला के तौर पर हुई। उधर, रात्रि परसरराम नगर गली नंबर 3 में रहने वाले एक युवक सुशील कुमार पुत्र शाम लाल ने घरेलू कलह से नराज होकर जहरीली दवा पी ली, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई। सूचना मिलने पर श्री हनुमान सेवा समिती के सदस्य एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आर्य गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को वितरित किए चश्मे
बठिंडा। सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्‍टर इंद्र दयाल गोयल की अध्यक्षता में जिला स्कूल हेल्थ ऑफिसर डॉक्‍टर कुंदन पाल की ओर से आर्य गर्ल्स स्कूल बठिंडा के कम दृष्टि वाले 108 स्कूली छात्राओं को निःशुल्क एनकें बांटी गई। डॉटर कुंदन पाल की ओर से स्कूली बच्चियों को आंखों व सेहत की देखभाल संबंधी जानकारी दी गई एवं इसके साथ ही बच्चों पल्स पोलिया अभियान में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। स्वतंत्र कुमार अपथलमिक अधिकारी ने बताया कि स्कूल की हेल्थ टीम की ओर से नवम्बर 2010 में स्कूली बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया था एवं जिन बच्चियों की निगाह कम थी, उनको अस्पताल में रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से अब तक 882 एनकें बांटी जा चुकी हैं। प्रिंसिपल सरला गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोग्राम की सराहना की एवं आए हुए मुख्यातिथियों का धन्यवाद किया। समारोह में कॉलेज के प्रधान कुलवंत राय अग्रवाल व मैनेजर निहाल चंद विशेष तौर पर उपस्थित थे।

हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी 16 से

बठिंडा। पंजाब ललित कला अकादमी की ओर से स्थानीय टीचर्स होम में 16 से 18 जनवरी तक पंजाब के कलाकारों की 120 कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए चित्रकार अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी व ग्राफिस की कलाकृतियों प्रदर्शित की जाएंगी। यह कला प्रदर्शनी सुप्रसिद्ध चित्रकार सोभा सिंह की 110वें जन्मदिवस को समर्पित होगी। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के वाइस चांसलर जयरूप सिंह करेंगे जबकि इस मौके विशेष तौर पर अकादमी के अध्यक्ष रणजोध सिंह, सचिव आरएम सिंह, पंजाब आर्ट्स कौंसिल के वाइस चेयरमैन हरविंदर सिंह खालसा व कुलबीर सिंह सिद्धू पहुंचेंगे। ख्स्त्र जनवरी से शुरू होने वाली यह प्रदर्शनी लोगों के लिए सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी एवं इस में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है।  

विभिन्‍न हादसों में दो घायल

बठिंडा। गत दिवस महानगर में हुए विभिन्‍न सड़क हादसों में 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जिन्हें इलाज हेतु सिविल अस्पताल में सहारा जनसेवा द्वारा भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार गत दिवस स्थानीय बस स्टेंड के पास मैटरो होटल के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति हरदीप सिंह पुत्र झंडा सिंह वासी गुरु गोबिंद सिंह नगर को गंभीर रूप में घायल कर दिया। वहीं, गोनियाना रोड तीन नंबर झील के आगे ण्क अज्ञात वाहन ने एक पैदल जा रहे शमशेर सिंह पुत्र मंगतराम वासी गुरु नानक नगर को टक्कर मार कर घायल कर दिया।


रेलगाड़ी के नीचे आकर की खुदकुशी
बठिंडा। स्थानीय गोपाल नगर स्थित चूना भट्ठी के समीप से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर एक युवक द्वारा रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप सिंह वासी गोपाल नगर तनाव में रहता था, ऐसे में उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक संदीप सिंह रेलगाड़ी इंटरसिटी को आते देख पटड़ी की तरफ दौड़ने लगा तो उसको रोकने के लिए कुछ लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन वह रूकने की बजाय सीधी रेलगाड़ी से जा टकराया, और पटड़ी पर गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस की निगरानी में युवक की लाश को सहारा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

40 परिवारों को राशन बांटा
बठिंडा। भाई घन्हैया जी सेवक दल द्वारा प्रत्येक वर्ष् की तरह इस महीने की 15 जनवरी को गुरुद्वारा किला मुबारक बठिंडा में लगभग 40 गरीब, विधवा, जरुरतमंद परिवारों को 500रुपए का राशन प्रत्येक परिवार को बांटा गया। यह राशन सारी संगत के सहयोग से ही बांटा जाता है। आज के राशन बांट समागम में भाई गुरमीत सिंह, भाई गुरजिंद्र सिंह, भाई परमजीत सिंह, भाई दविंद्र सिंह, भाई राजिंद्र सिंह और भाई सुखबीर सिंह बिट्टू द्वारा सहयोग दिया गया। इस सेवा में भाई जरनैल सिंह ने भी हाजिरी लगाई।

मायावती के जन्मदिवस पर आयोजित किया समारोह
बठिंडा। आज स्थानीय बाबा साहिब अम्बेदकर पार्क समीप मिनी सचिवालय में उत्‍तरप्रदेश की मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिवस एक विशाल समारोह आयोजित कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर मुख्यातिथि सुरजीत सिंह सुरजीत ने मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह इतिहासिक बात है कि पूरे भारत में मायावती का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। समारोह के दौरान स्टेज संचालक की जिम्मेदारी कुलवंत सिंह जोधपुरिया ने बाखूबी निभाई एवं समारोह के अंत में श्री जोधपुरिया ने आए हुए सभी साथियों व अन्य लोगों का धन्यवाद प्रकट किया। आज की रैली में जगदीप गोगी तलवंडी साबो, कर्म सिंह सीवियां, सुखविंदर सिंह जोधपुर पाखर, बाली सिंह प्रधान बठिंडा इकाई, दश्हरासिंह मौड़, लखवीर सिंह निक्का, मेजर सिंह, मुमताज भोली, तरसेम सिंह, रूपसिंह घारू व बलवानसिंह जिला प्रधान विशेष तौर पर शामिल हुए। समारोह के अंत में मायावती के लिए लम्बी उम्र की कामना करते हुए एक केक भी काटा गया, जो पहुंचे हुए सभी साथियों को वितरित किया।

शिअद नेताओं ने किया वर्करों का आभार व्यक्‍त
बठिंडा। सिकंदर सिंह मलूका जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल बठिंडा, सरूप चंद सिंगला हलका इंचार्ज बठिंडा शहरी, जगदीप सिंह नकई विधायक, अमरजीत सिंह सिद्धू हलका इंचार्ज तलवंडी साबो, बलजीत सिंह बीड़ बहमण मेयर बठिंडा, दर्शन सिंह कोटफत्‍ता हलका इंचार्ज बठिंडा देहाती, गुरां सिंह तुंगवाली पूर्व एमएलए, गुरजंट सिंह कुत्‍तीवाल पूर्व विधायक, डॉक्‍टर ओम प्रकाश शर्मा जिला प्रेस सचिव की ओर से जिला बठिंडा में माघी मेला मुक्तसर की कांफ्रेंस में भारी संख्या में पहुंचे अकाली नेताओं व वर्करों का धन्यवाद किया।