Saturday, March 26, 2011

26 -03-2011 Truthway news

कैंसर रोगियों की संख्या जानने के लिए कैंप का आयोजन
बठिंडाः राज्‍य में कैंसर के मरीजों की संख्या जानने के लिए पंजाब कैंसर कंट्रोल सेल की ओर से राज्‍य भर के सभी जिलों में 26 मार्च से कैंसर संबंधी कैंप आयोजित किए गए हैं। इसी के तहत बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भी कैंसर के मरीजों की संख्या जानने के लिए विशेष् कैंप का आयोजन किया गया। अस्पताल के सिविल सर्जन डा. आईडी गोयल ने बताया कि इस कैंप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कैंप में होने वाली मरीजों की रजिस्टे्रशन  से पता चल सकेगा कि राज्‍य में कैंसर ने कितने और नए रोगियों को अपनी चपेट में लिया है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों की ओर से स्वास्थ्य विभाग को देर सांय इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी ताकि कैंसर मरीजों का आकड़ा पता चल सके। शुक्रवार को आयोजित कैंप में खबर लिखे जाने तक 40 लोग अपनी रजिस्टे्रशन करवा चुके थे।
फैटरी मैनेजर से मारपीट करने की निंदा
बठिंडाः हिंद मजदूर सभा की एक बैठक प्रधान इकबाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 मार्च को लहरा मुहबत में फैटरी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों द्वारा फैटरी मैनेजर के साथ मारपीट करने की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि फैटरी मैनेजर गुरप्रीत सिंह सभा का सरगर्म मेंबर है। पुलिस ने उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ केस तो दर्त कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। जिसके चलते सभा के सदस्यों में भारी रोष् पाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मैनेजर से मारपीट करने वालों को गिरफ्तार न किया गया तो सभा की ओर से संघर्ष् तेज किया जाएगा। इस मौके पर बिंदर सिंह, तेजा सिंह, हरमेल सिंह, लखवीर सिंह, सुरिंदपाल सिंह, मुंशी सिंह, मेजर सिंह, जसवीर सिंह, राज सिंह, गुरजंट सिंह आदि ने संबोधित किया।
सरूप सिंगला ने 81 परिवारों को बांटी शगुन स्कीम की राशि
बठिंडाः विधान सभा हलका बठिंडा शहरी के इंचार्ज सरूप चंद सिंगला ने 81 गरीब परिवारों की लड़कियों के अभिभावकों को 15-15 हजार रुपए के शगुन स्कीम के चैक वितरित किए गए, जिसकी कुल राशि 12 लाख 15000 रुपए बनती है। इस मौके पर उनके साथ मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धू एमसी, डा. ओम प्रकाश शर्मा, चमकौर सिंह मान, मखन सिंह एमसी, बंत सिंह एमसी, अशेसर पासवान, इकबाल सिंह मिठड़ी, गुरदेव सिंह, गोबिंद मसीह, अमन ढिल्लो, चौधरी दर्शन सिंह, जगजीत सिंह गुरुनानक पुरा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार राज नहीं सेवा के नारे पर दढ  संकल्प है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए सरकार ने लोक भलाई की स्कीमें शुरू कीं। जब कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को लारे ही दिए। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन विकास के मुद्दे पर चुनाव लडेग़ा।
बस स्टैंड कैश ब्रांच से लाखों की चोरी
 बठिंडा । बस स्टैंड में कैश ब्रांच से चोरों ने लाखों रूपये उड़ा लिये। पी आर टी सी अधिकारी व पुलिस असमंजस में है कि वर्कशाप के गेट पर गनमैन होने के वावजूद चोर रात को अंदर कहां से घुसे। बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी एस आई पाल सिंह के अनुसार पी आर टी सी के कैशियर कुलभूष्ण बांसल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह बीती रात लगभग साढ़े दस बजे कैश ब्रांच में ताला लगा कर गया था । आज सुबह लगभग साढ़े 6 बजे जब वह आया तो कैश ब्रांच का ताला टूटा हुया था। उसमें रखे लाखों रूपये गायब थे। जिसका अनुमान लगाया जा रहा है। एस आई पाल सिंह ने बताया कि पी आर टी सी की वर्कशाप पर रात को गनमैन तैनात रहता है। उसका कहना है कि रात को उसके सामने कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं गया । इस बात की गहराई से जांच की जा रही है कि चोर कहां से व कैसे आया? लगभग 12 लाख रूपये चोरी होने का अनुमान है।

Wednesday, March 23, 2011

23 -03-2011 Truthway news

आसरा ने किया रक्तदान कैंप व सभ्याचारिक कार्यक्रम आयोजित
बठिंडा । आसरा वेल्फेयर सोसायटी द्वारा यहां कीकर बाजार में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस में एस एस पी डा. सुखचैन सिंह गिल व निगम आयुक्त बठिंडा उमा शंकर विशेष् तौर पर उपस्थित हुये। स्कूली बच्चों ने दहेज विरोधी कोरियोग्राफी पेश की। शहीदों की याद में कार्यक्रम पेश किये। खूनदान कैंप लगाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रमेश मेहता , जिला प्रधान बसंत भट्ट व अन्य सदस्य शामिल हुये।

सहारा ने शहीद चौक में मनाया गया शहीदी दिवस

बठिंडा । आज बठिंडा में जगह-जगह शहीदी दिवस मनाया गया। समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा द्वारा यहां
शहीद भगत सिंह चौक में शहीद की प्रतिमा-पार्क में श्रद्धांजलि भेंट कर शहीदी दिवय मनाया गया। संस्था द्वारा पार्क को व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया था तथा गेट लगाये गये थे। एस एस पी बठिंडा डा. सुखचैन सिंह गिल व नगर निगम आयुक्त उमा दीक्षित विशेष तौर पर संस्था द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुये। एस एस पी ने कहाकि संस्था द्वारा समाजसेवा के साथ जो देश भक्ति के कार्यक्रम समय-समय करवाये जाते हैं यह अच्छी बात है। निगम आयुक्त उमा शंकर ने कहाकि हम सभी को मिलकर शहीदों की याद में मेले लगाये जाने चाहियें ताकि युवा पीढ़ी को हमारव शहीदों बारव जानकारी मिल सके। समारोह में सहारा कार्यकर्ताओं ने पीले रंग की पगडियां पहन रखी थी जो जोश से भरे हुये थे। वह इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। ऐसे लगता था जैसे उनमें शहीदों के प्रति गहरी आस्था हो। इसमें संस्था के प्रधान विजय गोयल , उपप्रधान दविन्द्र बांसल , शाम मितल , गौतम गोयल , हरबंस सिंह , कमल कुमार , तिलक राज , अशोक गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विजय गोयल ने कहाकि स्वतंत्रता के ६२ वर्ष बाद भी शहीदों के सपने साकार नहीं हुये जिन्हें पूरे करने के लिये हम सभी को मिल कर प्रयास करने होंगे।

आस वेल्फेयर सोसायटी ने शहीदी दिवस पर रैली निकाली
बठिंडा ।आस वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये रैली निकाली गई व रक्तदान कैंप लगाया गया। बड़ी संख्या में सदस्य नामदेव मार्ग पर संस्था के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुये व वहां शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया। उसके बाद रैली निकाली जिसमें सदस्यों ने केसरी पगड़ियां बांध कर शहर में रैली निकाली रैली शहर में नामदेव मार्ग , अमरीक सिंह रोड , रलवे स्टेशन , धोबी बाजार होते हुये शहीद भगत सिंह चौक पहुंची व भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट किये। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान हरदीप सिंह तग्गड़ , महासचिव सुरिन्द्र सिंह मान , खजानची बलवीर सिंह , उपप्रधान मेजर सिंह , मनजीत सिंह , बेअंत सिंह , सुरिन्द्र सिंह रतन , जसविंदर सिंह , सुखदेव कुमार , अमनदीप सिंह , मनप्रीत सिंह , पंजाब एप्थालमिक अधिकारी एसोसियेशन के सदस्य शामिल हुये।

गुरुकुल रोड पर सीवरेज डालने का शुभारंभ
बठिंडा। नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहिमन, अकाली दल के हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला व निगम के सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल ने वार्ड नंबर ४४ गुरुकुल रोड पर सीवरेज का संयुक्त तौर पर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ एमसी व नगर सुधार ट्रस्ट के मेंबर निर्मल संधु, अकाली नेता अश्वनी बंटी, चमकौर मान, राजिंदर कुमार गोरा आदि उपस्थित थे। इसके अलावा क्‍लब के सभी सदस्य व पदाधिकारी भी शामिल हुए। क्षेत्र में सीवरेज का काम शुरू होने की खुशी में क्‍लब के प्रधान कुलवंत राय, महासचिव प्रदीप शर्मा व सचिव सूबा सिंह ने मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहिमन, सरूप चंद सिंगला व निर्मल संधु का तहे दिल से धन्यवाद किया। अर्जुन नगर वेलफेयर क्‍लब के सदस्यों ने नगर की अन्य समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस मौके पर महिंदर सिंह बराड़, सुरेश कुमार, भलाई राम, जसवीर सिंह, हरी नारायण, बलदेव सिंह आदि उपस्थित हुए। अपने संबोधन में सरूप सिंगला ने कहा कि इलाके में विकास कार्यों में तेजी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर उमां शंकर गुप्ता, सहायक कमिश्नर नाजर सिंह उपस्थित थे।

शैक्षणिक मुकाबलों में विजेता बच्‍चो को मिला नकद इनामबठिंडा। सर्व शिक्षा अभियान पंजाब की ओर से 22 फरवरी को करवाए गए साइंस, मैथ, सामाजिक शिक्षा व अंग्रेजी के  टैस्ट में विजेता रहे सरकारी एलीमेंटरी स्कूल चनारथल के चार बच्चों को नकद इनाम राशि देकर सम्मानित कियागया। उक्त टैस्ट में सरकारी एलीमेंटरी स्‍कूल चनारथल के आठवीं के तीन व सातवीं के एक विद्यार्थी पहले स्थान पर आए। स्कूल इंचार्ज राधे श्याम शर्मा ने बताया कि उक्त मुकाबलों में विजेता रहे आठवीं के निरंजन सिंह को 2000, जगजीत सिंह को 1500, इकबाल सिंह को 1000 नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा सातवीं कक्षा के कुलविंदर सिंह को 1000 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की साइंस अध्यापिका राजविंदर जीत कौर ने  उक्त स्थान प्राप्त करने वालों में निरंजन सिंह, जगजीत सिंह, इकबाल सिंह व कुलविंदर बधाई देते हुए आने वाले समय में भी इसी तरह स्कूल व अपने अभिभावकों को नाम रोशन करने को कहा।

Tuesday, March 15, 2011

15 March 2011 D E N T

आखिर कहां सोते रहे मां बाप
मीडिया पर भी लगे सवालिया निशान
कुलवंत हैप्पी, गुड ईवनिंग
आज सुबह अखबार की एक खबर ने मुझे जोरदार झटका दिया, जिसमें लिखा था एक सातवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म एवं छात्रा के अभिभावकों ने शिक्षक पर लगाया बलात्कार करने का आरोप। खबर अपने आप में बहुत बड़ी है, लेकिन उस खबर से भी बड़ी बात तो यह है कि आखिर इतने महीनों तक मां बाप इस बात से अभिज्ञ कैसे रहे। किसी भी समाचार पत्र ने इस बात पर जोर देने की जरूरत नहीं समझी कि आखिरी इतने लम्‍बे समय तक लडक़ी कहां रही? अगर घर में रही तो मां बाप का ध्यान कहां था ? खबर में लिख गया केवल इतना, सातवीं कक्षा की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिसकी पैदा होते ही मौत हो गई। गर्भ धारण से लेकर डिलीवरी तक का समय कोई कम समय नहीं होता, यह एक बहुत लम्‍बा पीरियड होता है, जिसके दौरान एक गर्भवती महिला को कई मेडिकल टेस्टों से गुजरना पड़ता है। इतना ही नहीं, इस स्थिति में परिवार का पूर्ण सहयोग भी चाहिए होता है। अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा, उनको शक है कि इसके पीछे छात्रा के शिक्षक का हाथ है, लेकिन सवाल उठता है कि शिक्षक तो इसके पास कुछ समय रूकता होगा, उससे ज्यादा समय तो बच्ची परिवार में ही गुजारती होगी। मगर मीडिया ने इस बात पर ध्‍यान देने की बजाय खबर को प्रकाशित करने में अधिक रुचि दिखाई। इस घटना से जहां शिक्षक व विद्यार्थी का रिश्ता तार तार हुआ है, वहीं यह बात भी उजागर होती है कि मां बाप बच्चों के लिए प्रति सचेत हैं। इसके अलावा समाचार ने मीडिया में बैठे बुद्धजीवियों पर भी सवालिया निशान लगा दिए, जिनको पत्रकारिता की शिक्षा में पहले दिन ही सिखाया जाता है कहां, कैसे, कब, क्‍यों क्‍या आदि, लेकिन खबर में ऐसा कुछ भी नहीं था।

शुरू होते ही दम तोड़ गया डीसी का मिशन ए क्‍लीन सिटी
सफाई अभियान शुरू होते ही आ धमके सफाई कर्मचारी
अभियान के विरोध को देखते पीछे हटा प्रशासन
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। करीब पिछले एक सप्ताह से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के चलते महानगर गंदगी के कुंड में तब्‍दील हो गया। शहरी वातावरण को इस गंदगी से मुक्‍ति दिलाने के लिए स्थानीय डिप्टी कमिश्‍नर एसके राजू ने शहर की कुछ समाज सेवी संस्थाओं को लेकर गत रात्रि करीब सवा नौ बजे मिशन ए क्‍लीन सिटी शुरू किया, लेकिन मिशन सफाई कर्मचारियों के विरोध के कारण एक कदम भी आगे नहीं खिसक सका। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बाद दोपहर सफाई कर्मचारियों के साथ मीटिंग की एवं उनको हड़ताल वापिस लेने का अनुरोध किया गया, मगर यह मीटिंग बेनतीजा संपन्न हुई। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने शहर की समाज सेवी संस्थाओं को सफाई मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। इस अपील के बाद करीब रात्रि सवा नौ बजे स्थानीय राजेंद्रा कॉलेज केञ् साथ लगती गली से मिशन ए क्‍लीन सिटी अभियान की शुरूआत की गई। इसकी भनक लगते ही सफाई कर्मचारियों ने गंदगी ड्डेंञ्कने जा रही ट्रालियों को रास्ते में रोका एवं सफाई कर्मचारियों का एक वद डिप्टी कमिश्नर वफद से मिला और चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन ने इस तरह का हड़ताल कुचलने वाला कोई भी अभियान शुरू किया तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा के बीच चल रहे सफाई अभियान को रोकना ही बेहतर समझा। डिप्टी कमिश्नर के आह्वान पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी, सहारा जनसेवा, आसरा वेलफेयर सोसायटी, यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी, एकनूर वेलफेयर सोसायटी, बठिंडा विकास मंच, योग सेवा समिति, सुरक्षा हेल्पर व व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित हुए, जिन्होंने सफाई अभियान की शुरूआत की।

तालियां बजाकर गुस्सा भस्म न करो : कुलदीप सिंह
९वें दिन भी जारी रही सफाई कर्मियों की हड़ताल
बठिंडा साथियों तालियां न बजाओ, तालियों से गुस्सा भस्म होता है, इस गुस्से को कायम रखो। इस गुस्से को हमारे हक मारने वाले लोगों पर निकालो, ताकि जो कदम स्थानीय डीसी ने हमारे प्रदर्शन को कुचलने के लिए उठाया, कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी न उठाए। यह शद स्थानीय नगर निगम कार्यालय के बाहर आयोजित सफाई कर्मचारियों की रैली को संबोधित करते हुए यूनिसिपल एक्‍शन कमेटी पंजाब के कोआर्डिनेटर कुलदीप कुमार ने कहे। श्री कुमार ने आगे अपने संबोधन में कहा कि लीडर वो नहीं, जिन्हें प्रकाश सिंह बादल चुनता है, लीडर वो होता है, जिसको लोग चुनते हैं, हकों की रक्षा करने के लिए। उन्होंने कर्मचारियों को सर्तक करते हुए कहा कि वह सरकार केञ् बहकावे में न आएं एवं अपनी राज्य एक्‍शन कमेटी के बनाए हुए प्रोग्राम पर चलें। इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम बठिंडा के अध्यक्ष वीर भान ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को चेताया दिया है, अगर फिर भी प्रशासन अपनी चालों से बाज न आया तो नतीजा बेहद बुरे होंगे। इसके अलावा यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद रैचिड ने भी रैली को संबोधन किया। अन्य सफाई कर्मचारी नेताओं के अलावा भोला सिंह, रणजीत सिंह, मिंटू कुमार, अमरजीत सिंह, रवि मलकट, गोरा लाल, मंगत सिंह, रामचरण, पवन नाथ, अमरचंद, सतीश कुमार, मगन भारती, सुखदेव सिंह, राजेश कुमार, अशोक बिट्‌टू, इतबारी राम, मुरलीराम, दियाल, नवीन कुमार, रघवीर सिंह रवि आदि ने संबोधित किया।

Thursday, March 10, 2011

10 march 2011 D E N T

ग्राहकों के लिए अति फायदेमंद एलआईसी का स्मृद्धि प्लस यूलिप प्लान : अग्रवाल
तीन महीनों तक ही खरीद सकेंगे ग्राहक यह प्लान
बठिंडा। स्थानीय एक होटल में लाइफ इंश्योरेंस कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की ओर से नई पॉलिसी स्मृद्धि प्लस के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें लुधियाना मंडल के सीनियर डिवीजनल मैनेजर एसके अग्रवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। श्री अग्रवाल ने बताया कि 25 फरवरी 2011 को लांच हुई यूलिप संबद्ध पॉलिसी ने बहुत जल्द ही मार्किट में अपना परचम लहरा दिया एवं ग्राहक इस पॉलिसी में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की रुचि का अंदाजा तो बठिंडा कार्यालय से अब तक बिकी पॉलिसियों से लगाया जा सकता है, जहां पर आज औपचारिक तौर पर पॉलिसी जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बठिंडा कार्यालय ने प्रथम दिन ही 64 पॉलिसियां बेची, जबकि उनके पास इस पॉलिसी के फार्म भी उपलब्‍ध नहीं थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि 100 महीनों तक या फिर पॉलिसी परिपक्‍व होने तक, जो सर्वोच्च एनएवी होगा, पॉलिसीकर्ता को उसके हिसाब से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के अंतर्गत प्रवेश पर आयु आठ से 65 वर्ष है जबकि पॉलिसी की अवधि दस वर्ष निश्चित है, हालांकि पॉलिसी देने की अवधि पांच साल से कम है। एकमुश्त प्रीमियम के अंतर्गत न्यूनतम प्रीमियम का विकल्प 30000 रुपए है जोकि वार्षिक मोड विकल्प में 15000 रुपए होगा। शाखा मुख्‍य प्रबंधक एससी शर्मा, ब्रांच प्रबंधक विजय बांसल, विकास अधिकारी विनोद कुमार जिंदल, मनजीत सिंह, सहायक शाख प्रबंध समीर भार्गव, गोपाल राणा, जितेंद्र पाल सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।

स्कूल में आयोजित हुआ महिला दिवस पर समारोह
बठिंडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में सरकारी सेकेंडरी स्कूल माइसरखाना में प्रोग्राम स्कूल की प्रिंसिपल वरिंद्र पाल कौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रिंसिपल वरिंद्र पाल कौर ने छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं एकजुट होकर प्रत्येक कठिनाई व मुश्किलों का सामने बहुत दलेरी से कर सकती हैं। इतना ही नहीं महिलाएं सामाजिक कार्यों में योगदान देकर तंदरुस्त समाज के निर्माण में सार्थक योगदान पा सकती हैं। अमरजीत कौर लेक्‍चरार ने कहा कि आधुनिक महिला हर क्षेत्र में अपना बनता योगदान दे रही है, लेकिन फिर भी महिलाओं को कई प्रकार की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। इस मौके पर अपने संबोधन में राकेश नरूला ने आज से सौ साल पूर्व के परिदृश्यों का उल्लेख किया, जब करूरता के खिलाफ महिलाओं ने एकजुट होकर हल्ला बोला था। श्री नरूला ने कहा कि 1975 में संयुक्‍त राष्ट्र संघ ने महिलाओं के हक की बात करते हुए आठ मार्च को विश्‍व महिला दिवस मनाने की घोषणा की थी।

नशीले पदार्थों समेत तीन दबोचे

बठिंडा। नशाखोरी के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत मौड़ व रामपुरा पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत तीन व्यक्‍तियों को गिरफतार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। मौड़ पुलिस को सूचना मिली कि भान सिंह वासी संदोहा नशीली दवाईयों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने आरोपी भान सिंह से 10 शीशियां रिकोडेक्‍स, 6 शीशियां रेसकैफ, 250 गोलियां कैरीसोल, 168 गोलियां सपासमो प्रोक्‍सिवन, 100 गोलियां पार्लोजिम, 750 गोलियां फोटर्डिल बरामद की। इस तरह रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए आरोपी गागा सिंह वासी रामपुरा फूल को सवा नौ बोतल अवैध शराब समेत गिरफतार किया गया। उधर, रामपुरा फूल सदर के एसआई मेजर सिंह ने महेंद्र वासी रामपुरा फूल को साढ़े तीन किलो भूक्की समेत गिरफतार किया।

पैलेस के बाहर से कार चोरी
बठिंडा। निकटवर्ती गोनियाना मंडी स्थित रोमाणा पैलेस से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्‍ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। नेहिया वाला पुलिस को कर्मजीत सिंह वासी दिओण ने शिकायत दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्‍ति गोनियाना मंडी स्थित रोमाणा पैलेस के बाहर से उसकी कार पीबी 19 डी 8877 चुराकर ले गया।

पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, मामला दर्ज

बठिंडा। निकटवर्ती थाना रामां मंडी ने मारपीट के एक मामले में दर्जन भर लोगों को नामजद करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी है। स्थानीय गुरू नानकपुरा के रहने वाले गुरनैब सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह कच्चे रास्ते से रिफाइनरी मार्ग पर चढ़ रहा था तो आरोपी अमरजीत सिंह वासी गाटवाली ने अपने कुञ्छ साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने हमला जमीनी को लेकर चल रहे एक विवाद के चलते किया।

असलाह समेत एक काबू
बठिंडा। नेहिया वाला पुलिस ने असलाह एक्‍ट के तहत कारवाई करते हुए एक व्यक्‍ति को असलाह समेत गिरफतार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह एक पिस्तौल 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी को असलाह समेत गिरफतार कर लिया। 

अंक तालिका से परे जिन्दगी, जरा देखें
कुलवंत हैप्पी, गुड ईवनिंग
इंदौर शहर के एक मार्ग किनारे लगे होर्डिंग पर लिखा पढ़ा था, जिन्दगी सफर है, दौड़ नहीं, धीरे चलो, लेकिन बढ़ती लालसाओं व प्रतिस्पर्धाओं ने जिन्दगी को सफर से दौड़ बनाकर रख दिया। हर कोई आगे निकलने की होड़ में जुटा हुआ है, इस होड़ ने रिश्तों को केवल औपचारिकता बनाकर रख दिया, मतलब रिश्ते हैं, इनको निभाना, चाहे कैसे भी निभाएं। रिश्तों के मेले में सबसे अहम रिश्ता होता है मां पिता व बच्चों का, लेकिन यह रिश्ता भी प्रतिस्पर्धावादी युग में केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है। अभिभावक बच्चों को अच्छे स्कूल में डालते हैं ताकि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ले सके, उनको अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए अच्छे पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए ब्‍लॉक की सूईयों की तरह मां बाप चलते हैं, और पैसा कमाते हैं। उनको रूकने का समय नहीं, वह सोचते हैं बच्चों को अच्छे स्कूल में डाल दिया, दो वक्त की रोटी दे दी, और उनकी जिम्‍मेदारी खत्म हो गई। अच्छे स्कूल में डालते ही बच्चों को अच्छे नतीजों लाने के लिए दबाव डाला जाता है, बिना बच्चे की समीक्षा किए। बच्चे भी अभिभावकों की तरह अच्छे अंकों के लिए अपनी दुनिया को किताबों तक सीमित कर लेते हैं। इस तरह चलते चलते बच्चों को जिन्दगी बोझ सी लगने लगती है, दूसरी तरफ बड़े होते बच्चों से मां बाप की उम्‍मीदें बढ़ने लगती है, यही उम्‍मीद बच्चों को और मुश्किल में डाल देती हैं। ऐसे में तनावग्रस्त बच्चों के पास तनाव से मुक्‍ति पाने के लिए एक ही रास्ता बचता है, जो गत रात्रि फरीदाबाद के सेक्‍टर सात में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा दिव्या ने चुना। एग्जाम का फीवर इतना तेज हो गया कि उसने मौत को गले लगा आसान समझा। अगर प्रत्येक साल के आंकड़े देखे जाए तो हमारी आंखें खुली की खुली रह जाएगी, क्‍योंकि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो के आंकड़ों के मुताबिक प्रत्येक दिन छह छात्र असफलता के डर से आत्महत्या करते हैं, जबकि 13 छात्र किसी अन्य बजाय से। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के 2009 के आंकड़ों के मुताबिक चंड़ीगढ़ में आत्महत्या के 2009 के आंकड़ों में से 24 फीसदी मामले छात्रों से जुड़े थे तो इलाहाबाद और कानपुर में यह आंकड़ा 23 फीसदी था. मेरठ में 2008 में सामने आए आत्महत्या के कुल मामलों में से 19.8 फीसदी छात्रों के ही बताए जाते हैं और लखनऊ में 2007 में यह आंकड़ा 22.6 फीसदी था. 2008 में जहां देश में 4.8 फीसदी छात्रों ने मौत को गले लगाया था, वहीं 2009 में इस कठोर कदम को उठाने वाले छात्रों का आंकड़ा 5.3 फीसदी था यानी 2008 में जहां 6,060 छात्रों ने आत्महत्या की थी, 2009-10 में यह आंकड़ा बढ़कर 6,716 हो गया। देश में प्रतिदिन 19 छात्र आत्महत्या करते हैं, जिनमें से छह यह कदम परीक्षा में असफलता के डर से उठाते हैं। और मां बाप व शिक्षकों के पास छोड़ जाते हैं केवल अफसोस। इस बाबत मनोविज्ञानियों का कहना है कि बच्चे अवसाद से भीतर ही भीतर जूझते रहते हैं एवं मां बाप के पास उनकी समस्याओं को सुनने का समय नहीं। क्‍या फायदा ऐसी शिक्षा का, जो व्यक्‍ति को जीवन जीने का सलीका नहीं सिखा सकती। अंकतालिका से परे, आपके बच्चे की जिन्दगी खड़ी है, उसको देखने की कोशिश करें। असल शिक्षा वही होती है, जो मानसिक तौर पर तंदरुस्त व एक अच्छा इंसान पैदा कर सके।

सहारा ने की ठगों के टोले की खिंचाई

बठिंडा। मानवता की सेवा के समर्पित सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए एक ऐसे ठगों के टोले की खिंचाई है, जो आपाहिज होने का ढोंग रचकर भीख के रूप में लोगों से मोटा पैसा ऐंठने का कार्य करता था। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि स्थानीय हनुमान चौंक पर दो बंदे, चार लड़कियां, एक औरत, चार बच्चे वैसाखियों के सहारे आपाहिज बनकर सड़क पर वाहनों को रोककर भीख मांगते थे। सहारा वर्करों ने जब उनकी मदद करने की कोशिश की तो मामला कुछ और ही निकला, वह सब तंदरुस्त थे एवं किसी एक व्यक्‍ति के इशारे पर यह सब कुछ कर रहे थे। सहारा कार्यकर्ताओं ने सभी व्यक्‍तियों को एक जगह बुलाया एवं आगे से इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। इस दौरान इस ठगों की टोली के सरगना गणेशी वासी राजस्थान ने सहारा वर्करों से माफी मांगी एवं आगे से इस तरह का कार्य न करने की कसम उठाई।

सीयूपी में कल लेक्‍चर देंगे डॉक्‍टर स्वराज सिंह
बठिंडा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब की ओर से आयोजित भाषण श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 11 मार्च को वैश्‍विक नैतिकता के संदर्भ में भाषण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्‍य प्रवक्ता के तौर पर डॉक्‍टर स्वराज सिंह पहुंच रहे हैं, जोकि इलेंसवर्ग में लेजर क्‍लिनिक ऑफ सेंट्रल वाशिंगटन चला रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए सीयूपी के प्रवक्‍ता ने बताया कि डॉक्‍टर स्वराज सिंह पंजाब के मौजूदा संस्कृति‍क व सामाजिक परिदृश्य को लेकर काफी संवेदनशील हैं।

Wednesday, March 9, 2011

7 march 2011 D E N T

प्रशासन ने कथनी को करनी में बदला, चौंक पर लगे स्पीकर
रिशा चालकों पर भी ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा
बठिंडा। जिला प्रशासन ने कथनी को करनी में बदलते हुए अपनी घोष्णा के मुताबिक स्थानीय श्री हनुमान चौंक पर वाहन चालकों को नियमों की उल्लंघन न करने की चेतावनी देने हेतु लाऊड स्पीकर लगाए। इसके अलावा चौराहे के आस पास सड़क पर रिशा खड़ा करने वाले रिशा चालकों को ट्रैफिक कर्मचारियों द्वारा हिदायत दे दी गई है, अगर कोई सड़क पर रिशा खड़ा करता मिल गया तो उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी। एसएसपी बठिंडा के आदेशों पर फूल चढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारो एक जगह बैठकर वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व प्रशासनिक सुधारों के लिए दिन रात तन मन से जुटे हुए डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर निगम के कमिश्नर व एसएसपी बठिंडा के समेत शहर के मुख्य चौराहों का भ्रमण किया था। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री राजू ने तैनात ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने की हिदायत दी थी। इस मौके पर उनके साथ उपस्थित एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए थे कि वह चालान काटने के लिए चौराहे के एक तरफ कुर्सी लगाकर बैठें। इस दौरान निगम के कमिश्नर उमाशंकर गुप्ता ने नगर निगम की ओर से चौराहे पर लाऊड स्पीकर लगाने की बात कही थी।
रेलगाडी की चपेट में आने से एक की मौत
बठिंडा। बठिंडा फिरोजपुर रेलवे लाइन पर निकटवर्ती नेहियांवाला रेलवे फाटक के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यति की मौत होने की सूचना मिली है। सहारा जनसेवा की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि उत स्थान पर एक व्यति रेलगाड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही संस्था की एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पूर्व ही घायल व्‍यक्‍ति दम तोड़ चुका था। सहारा कार्यकर्ताओं ने जीआरपी पुलिस के संरक्षण में शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया एवं यहां पर शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से शिनाख्त के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को लताड़ा, मौत
बठिंडा। बठिंडा रामपुरा मार्ग पर शहर से 11 किलोमीटर दूर भुच्चो खुर्द के समीप ट्राले की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक राम सिंह वासी लहरा मुहबत अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था, जिसको ट्राला नम्बर आरजे 76 ए 2564 ने कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस ने ट्राले को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन घटनास्थल से ट्राला चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
साधू राम कुसला ने फिर सम्हाला पद
बठिंडा। भ्रूण हत्या व रिश्र्वतखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पीएनडीटी सेल के सहायक प्रोजेट अधिकारी साधू राम कुसला को पंजाब सरकार द्वारा बहाल कर दिया गया, जिससे कुसला समर्थक समस्त समाज सेवी संस्थाओं में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि साधू राम कुसला ने बहाली आदेश के बाद आठ मार्च को फिर से अपनी जिम्मेदारी सम्हाली। अपनी बहाली पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए श्री कुसला ने कहा कि यह लोकसंघर्ष् व सत्य की जीत है। ज्ञात रहे कि पंजाब सरकार ने कुछ माह पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किए बगैर साधू राम कुसला को निलंबित कर दिया था। सरकार के इस फैसले की पुरजोर आलोचना हुई एवं कुसला के हक में कई समाज सेवी संस्थाएं उतरी, लेकिन सरकार पांच माह के भीतर साधू राम कुसला के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाई।

Monday, March 7, 2011

7 march 2011 D E N T

बाप का गुस्‍सा बेटे पर उतारा, रिक्‍शा चालक काबू
उधारी को लेकर हुआ था विवाद
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। उधारी न चुकाने के बाद हुए विवाद से क्रोधित एक रिक्‍शा चालक द्वारा लेनदार के बेटे के साथ दुष्‍कर्म कर उसको मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा कुछ दिन पूर्व स्‍थानीय वाटर वर्क्‍स के करीब से मिले अज्ञात शव की शिनाख्‍त होने के बाद हुआ। पुलिस ने आरोपी रिक्‍शा चालक के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज करते हुए उसको हिरासत में ले लिया एवं शव को पोस्‍टमार्टम के बाद आज वारिसों के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि आज से कुछ दिन पूर्व नौजवान वेलफेयर सोसायटी को उक्‍त स्‍थल से अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्‍त के लिए संस्‍था की ओर से पुरजोर प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान संस्‍था को पता चला कि उक्‍त क्षेत्र से एक बालक लापता हुआ था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। संस्‍था ने लापता राहुल के पिता अशोक कुमार से संपर्क साधा, जोकि स्‍थानीय गोनियाना रोड़ पर तीन स‍िनेमाओं के सामने परांठों की रेहड़ी लगाता है। संस्‍था कार्यकर्ता अशोक व उसके परिजनों को शिनाख्‍त के लिए सिविल अस्‍पताल लेकर गए, जो शिनाख्‍त की पहचान करने में पूरी तरह असमर्थ रहे। इसके पश्‍चात संस्‍था के चेयरमैन सोनू महेश्‍वरी ने राहुल के मां बाप से उसके शरीर पर किसी अन्‍य निशानी के होने की बात पूछी तो उन्‍होंने कहा कि राहुल की दाईं बाजू पर ओहम व दिल बना हुआ है। संस्‍था कार्यकर्ता अशोक व उसके परिवार को लेकर फि‍र सिविल अस्‍पताल पहुंचे एवं मृतक की दाईं बाजू को पानी से साफ किया गया, तो बाजू पर दोनों निशान बरकरार थे, जिनकी बदौलत राहुल की शिनाख्‍त हुई। इस मौके पर उपस्थित थाना थर्मल के हवलदार मेजर सिंह ने सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया कि उक्‍त शव राहुल का है, जिसके लापता होने की सूचना सिविल लाइन थाने में अशोक कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई है। सिविल लाइन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के हवाले करते हुए हत्यारोपी कन्हैया लाल नामक रिक्‍शा चालक को हिरासत में लिया, जिसको कुछ दिन पूर्व पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस हिरासत में कन्हैया लाल ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने मृतक राहुल के साथ पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने बताया कि कन्‍हैया लाल उसके यहां रोज खाना खाता था, जब उसने कहैन्‍या लाल से पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार करते हुए उसके साथ हाथापाई की एवं वहां से चला गया।

Saturday, March 5, 2011

5 march 2011 D E N T

पीरखाने में शव दफनाने को लेकर पैदा हुआ तैनाव
प्रशासन ने पीरखाने में प्रवेश करने से रोका मुस्लिम समुदाय को
बठिंडा। स्थानीय मकबरा मीरा साहिब पीरखाना के आस पास का क्षेत्र एक बार फिर से उस समय पुलिस छावनी में तदील हो गया, जब दशकों से पीरखाना साहिब की देख भाल करने वाले स्वर्गीय निक्का शेख की जन्नातनशीं हुई पत्नि को उनके परिजन व अन्य मुस्लिम नेता यहां सुपुर्द ए खाक करने आए। खबर लिखे जाने तक जन्नातशीं हो चुकी निक्का शेख की पत्नि का पार्थिव शरीर पीरखाना साहिब के मुख्य गेट पर पड़ा हुआ था। इस मामले में आल इंडिया पीरखाना कमेटी के अध्यक्ष गुरदास गर्ग व कमेटी पदाधिकारी कृष्ण गर्ग ने कहा कि जब पीरखाने का विकास नहीं हुआ था, तब यहां कुछ शव दफनाए गए, लेकिन जब से पीरखाना के कजे में यह जगह आई है, तब से यहां पर कोई शव नहीं दफनाया गया। उधर, मिनॉरिटी कमिश्न पंजाब के सदस्य अदुल शुकूर मांगट का कहना है कि इस मामले में अगर दोनों गुटों की सहमति नहीं बनती तो कोर्ट के नियमों का उल्लंघन न करते हुए शव को कबरिस्तान में दफनाया जाए। गौरतलब है कि जैसे ही मुस्लिम नेताओं की अगुवाई में पप्पू शेख व उनके अन्य परिजन स्थानीय पीरखाना साहिब पहुंचे तो पुलिस व जिला प्रशासन ने पीरखाना साहिब को पूरी तरह सुरक्षा घेरव् में लेते हुए उनको बाहर ही रोक दिया। इसके बाद मुस्लिम नेता व अन्य लोग भड़क उठे। उन्होंने जिला प्रशासन व हिन्दु समुदाय के खिलाफ डटकर अपना विरोध जाहिर किया। इस मामले की भनक लगते ही मिनॉरिटी कमिश्नर ऑफ पंजाब के सदस्य अदुल सुकूर मांगट पहुंचे, जिन्होंने ड्यूटी अधिकारी तहसीलदार अवतार सिंह मक्कड़ से बातचीत की।
आदेश में पंजाब स्टेट कार्डियॉलॉजी समिट 2011 कल
बठिंडा। स्थानीय भुच्चो रोड़ स्थित आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के ऑडिटोरियम में रविवार को जिंदल हार्ट इंस्टीट्यूट एंड टैस्ट बेबी सेंटर आईएमए व आदेश ग्रुप की ओर से पंजाब स्टेट कार्डियॉलॉजी समिट  का 2011  आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए इंस्टीट्यूट को पंजाब भर के डॉक्टर   के अलावा राजस्थान व हरियाणा के डॉक्टर   की ओर से अच्छा समर्थन मिला है। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रबंधकी कमेटी के सचिव डॉक्टर  वितुल के गुप्ता ने बताया कि उनको इस समिट के लिए अब तक 800 के करीब डॉक्टर  , पीजी स्टूडेंट्स व एमबीबीएस स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन हुई है, जो अपने आप में एक अद्भुत आंकड़ा है। इस समिट को संबोधित करने के लिए फॉर्टिस एसकोर्टस न्यू दिल्ली से डॉक्टर  टीएस कलेर, हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट लुधियाना से डॉक्टर  जीएस वंडर, मेदांता मेडिसिटी गुडगांव से डॉक्टर  बलबीर सिंह फोर्टिस एसकोर्टस मोहाली से डॉक्टर  एचके बाली, हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट लुधियाना से बिशव मोहन, फॉर्टिस एसकोर्टस अमृतसर से डॉक्टर  अरुण चोपड़ा, जिंदल हार्ट इंस्टीट्यूट एंड टैस्ट बेबी सेंटर के डॉक्टर  राजेश जिंदल, डॉक्‍टर रजनी जिंदल आदि डॉक्टर  पहुंच रहे हैं। इस समिट का उद्घाटन पंजाब मेडिकल कौंसिल के प्रधान डॉक्टर  मनमोहन सिंह व आदेश गु्रप के चेयरमैन एचएस गिल करेगे एवं उनके साथ राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर  राजा बाबू, बीएफयूएचएस के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंदर सिंह, प्रोफेसर किरणजीत कौर, सिविल अस्पताल बठिंडा के सिविल सर्जन डॉक्टर  आईडी गोयल विशेष् तौर पर उपस्थित होंगे।
डॉक्‍टर दीपक रिश्वत के आरोपों से बरी
बठिंडा। स्थानीय एक अदालत ने रिश्वत लेने के एक मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी डॉक्‍टर  दीपक कुमार को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। ज्ञात रहे डॉक्‍टर दीपक गुप्ता पर कालियांवाली के रहने वाले मंगा राम ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। तब डॉक्‍टर दीपक गुप्ता स्थानीय सिविल अस्पताल में बतौर सर्जन तैनात थे। 15 मई 2006 को मंगा राम की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारी कर डॉक्‍टर दीपक को रंगे हाथों रिश्र्वत लेते हुए गिरफ्तार करने दावा किया गया था, लेकिन आज एसके अग्रवाल की अदालत ने पर्याप्त सबूत न होने के कारण डॉक्‍टर दीपक को बाइज्जत बरी कर दिया। डॉक्‍टर दीपक व उनके वकील करमिंद्र सिंह ने अदालत के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि आखिर जीत तो सत्य की होनी थी, क्‍योंकि सत्य विचलित हो सकता है, पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि उनको देश के कानून पर पूरा भरोसा था एवं यह भरोसा अदालत ने फैसला सुनाकर और मजबूत कर दिया। गौर तलब है कि तत्काल डॉक्‍टर दीपक ने मंगा राम की गम्भीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंची पत्नी का ऑपरेशन किया था, जिसकी बच्चेदानी में रसौली थी।
------
छात्रों ने किया वर्धमान पोलीटैक्स का भ्रमण
बठिंडा। खालसा दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स बठिंडा की आग्रणी संस्था महाराजा रणजीत सिंह खालसा टेनीकल कॉलेज बठिंडा की ओर से वर्धमान पॉलिटिस लिमिटेड में छात्रों का एक दिवसीय टूर लगवाया गया। इस टूर में कॉलेज के बीसीए, बीबीईएमएससी आईटी व पीजीडीसीए के छात्रों ने भाग लिया। इस टूर संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज के डायरक्‍टर  प्रिंसिपल इंजीनियर प्रदीप मित्‍तल ने बताया कि इस तरह के टूर लेकर जाने का मकसद छात्रों को समय का हम-जोली बनाना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कॉलेज तकनीकी व मैनेजमेंट के छात्रों की द्गयादातर किताबी पढ़ाई ही करवा रहे हैं, जबकि यह विषय पूरी तरह प्रेटीकल हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर का मुख्य मकसद इंडस्ट्री में हो रहे काम व प्रबंधन से अवगत करवाना था। वर्धमान पोलीटैक्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक राजिंद्र पाल व संजय अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों को हर विभाग की जानकारी दी गई। इस टूर में छात्रों रूई से तैयार होने वाले उत्पादों को बारीकी से जानकारी दी गई। एक सवाल के जवाब में श्री अग्रवाल ने बताया कि रूई से तैयार होने वाली 90 फीसदी से अधिक वस्तुओं की सप्लाई विदेश में की जाती है। इंस्टीट्यूशन्स के प्रमुख राजिंद्र सिंह सिद्धू ने कॉलेज के डॉयरक्‍टर व प्रिंसीपल प्रदीप मित्‍तल द्वारा उठाए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम शैक्षणिक संस्थाओं को उठाने चाहिए ताकि छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। टूर के इंचार्ज डीनएकेडिमस पवन कुमार एचओडी, जसप्रीत कौर, लेक्चरार सरबजीत सिंह शामिल थे।

शहरवासियों की पहली पसंद पम्मीज नेशनल बेकर्स
बठिंडा। जैसे जैसे शहर में आबादी बढ़ती है, वैसे वैसे कारोबार भी बढ़ते हैं, और कारोबार बढ़ने से उद्यमियों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा में वही टिकते हैं, जो अपने प्रोडेटों की गुणवाण को कायम रखने के साथ साथ लोगों का विश्र्वास भी जीत लेते हैं। ऐसा ही एक व्यापारिक संस्थान है पम्मीज नेशनल बेकर्स, जिसने बठिंडा वासियों के दिलों में ही नहीं, बल्कि बठिंडा शहर से लगते अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अपने उत्पादों का दीवाना बना दिया है। इस संस्थान की स्थापना फिरोजपुर में 1940 में सोहन लाल पुरी की ओर से की गई, लेकिन बाद में 1954 को पुरी परिवार इस बिजनस को लेकर बठिंडा शहर में सेटल हो गया। भले ही आज से दशकों पहले यह संस्थान बहुत छोटा था, लेकिन आज अपने विश्र्वासनीय व गुणवाण भरपूर उत्पादों की बदौलत शहर की आग्रणी बेकरियों में शामिल हो गया। आज पूरा शहर स्थानीय धोबी बाजार स्थित पम्मीज नेशनल बेकर्स के केकों, बिस्कुटों व अन्य फास्ट फूड का दीवाना है।

Friday, March 4, 2011

4 march 2011 D E N T

बच्चों को दोष देने से बेहतर होगा उनके मार्गदर्शक बने
कुलवंत हैप्पी/ गुड ईवनिंग
सेक्‍स एजुकेशन को शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनाया जाए, का जब भी मुद्दा उठता है तो कुछ रूढ़िवादी लोग इसके विरोध में खड़े हो जाते हैं, उनके अपने तर्क होते हैं, लागू करवाने की बात करने वालों के अपने तर्क। इसमें भी कोई दो राय नहीं कि इस मुद्दे पर सहमति बन पानी मुश्किल है। मुश्किल ही नहीं, असंभव लगती है। आज के समाज में जो घटित हो रहा है, उसको देखते हुए सेक्‍स एजुकेशन बहुत जरूरी है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसको शिक्षा प्रणाली का ही हिस्सा बनाया जाए। इसको लागू करने के और भी विकल्प हो सकते हैं, जिन पर विचार किया जाना अति जरूरी है। अब तक समाज दमन से व्यक्‍ति की सेक्‍स इच्छा को दबाता आया है, लेकिन अब सब को बराबर का अधिकार मिल गया, लड़कियों को घर से बाहर कदम रखने का अधिकार। ऐसे में जरूरी हो गया है कि बच्चों को उनको अन्य अधिकारों के बारे में भी सजग किया जाए, और आज के युग में यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है, ताकि वह कहीं भी रहे, हम को चिंता न हो। वह जिन्दगी में हर कदम सोच समझ कर उठाएं। आए दिन हम अखबारों में पढ़ते हैं कि एक नाबालिगा एक व्यक्‍ति के साथ भाग गई। आखिर दोष किसका, बहकाने वाले का, अभिभावकों का या फिर उस लड़की का, जो काम में अंधी होकर घर वालों के दमन से डरती हुई, चुपचाप किसी अज्ञात के साथ भाग गई, जिसको वह कुछ समय से जानती है। प्रत्येक व्यक्‍ति को पता है कि समाज में या चल रहा है, लेकिन वह भूल जाता है कि उसका परिवार, उसके परिवार का हर परिजन इस समाज का हिस्सा है। जो घटना आज उसकी आंखों के सामने घटित हुई, वह कल उसके घर में भी हो सकती है। फिर कहें दोष किसका। दोष् हमारा ही है, हम समाज को पूरी तरह से जानते हैं, लेकिन उस समाज को बचाने के लिए कोई कदम उठाने की बजाय उदासीनता को अपनाना अधिक पसंद करते हैं। जहां तक मेरी अब तक की उम्र का तुजुर्बा कहता है, ज्‍यादातर नाबालिग लड़कियां हवश के भूखे भेड़ियों की भेंट चढ़ती हैं, खासकर आठवीं से दसवीं कक्षा की छात्राएं। इसका भी एक वैज्ञानिक कारण है, क्‍योंकि इस उम्र में लड़कियों के हर्मोन्स आदि चेंज होते हैं। उनको कुछ नया अनुभव होता है, जो उन्होंने आज तक अनुभव नहीं किया होता, जैसे ही इस दौर में वह किसी के संपर्क में आती हैं, तो बहक जाती हैं। यहां पर उनको एक दोस्त की जरूरत होती है, जो उसको सही तरह से गाइड करे, उनको सही रास्तों की पहचान करवाए। मगर हिन्दुस्तान में माताएं सदैव माताएं बनकर रहती हैं, उनको दोस्त बनने की आदत नहीं पड़ी, और बच्चे सिनेमा से जो सीखते हैं, उसको जिन्दगी में लागू करने की कोशिश करने लगते हैं, जिसके नतीजे बेहद बुरे होते हैं, योंकि हिन्दुस्तान में बनने वाली फिल्में हमेशा अधूरी होती है, भगवान श्रीकृष्ण कथा सी, जो अभिमान्यू ने मां के पेट में सुनी, और चक्करव्यू में फंस गया। हिन्दुस्तान की फिल्में हमेशा किशोर व युवा पीढ़ी को चक्करव्यूह में फंसाकर छोड़ देती है। चलते चलते इतना कहूंगा कि समाज को दमन से नहीं, बल्कि सही विचारधाराओं से बचाया जा सकता है।

टाटा इंडीकॉम के ब्रांच ऑफिस में चोरी
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय कचहरी परिसर के सामने स्थित एक टेलीकॉम कंपनी के कार्यालय में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। हरप्रीत सिंह वासी पॉवर हाऊस रोड़ बठिंडा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जोकि टाटा इंडीकॉम के ब्रांच ऑफिस में बतौर मैनेजर तैनात है,  कि 28 फरवरी की रात को किसी अज्ञात व्यक्‍ति ने कार्यालय के ताले तोड़कर वहां से दो माइक्रोमैक्‍स, 10 सेट सैमसंग, 2 सैट नोकिया, दो सैट ओलविया, जिनकी कुल कीमत 66635 रुपए है व 30227 रुपए कैश चुराया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

नशीली दवाईयों समेत दो गिरफ्तार
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत कोतवाली व सदर रामपुरा पुलिस ने दो व्यक्‍तियों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंसी लेखी वासी गली नम्बर नौ लघु सचिवालय मार्ग, बठिंडा नशीले पदार्थों को इधर से उधर करने का कार्य करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए प्रिंसी लेखी को 24 शीशियों व 200 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इसके अलावा जारी एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉक्‍टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि थाना सदर रामपुरा को सूचना मिली कि कोई व्यक्‍ति नशीले पदार्थों समेत थाने के सीमा में घुस रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाका बंदी कर जब संदिग्ध व्यतियों की तलाशी लेने का अभियान चलाया तो उस दौरान नगिंद्र सिंह वासी कराड़वाला से पुलिस को 90 शीशियां रेसकफ, 100 गोलियां कैरीसोमा मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। श्री गिल ने कहा कि नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे हैं।

लड़की भगाने के आरोप में एक नामजद
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय कैनाल पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगाने के आरोप में एक व्यति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है। रेलवे कालोनी के रहने वाले हरी सिंह ने कैनाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि गुरदीप सिंह वासी बीड़ तालाब बस्ती नम्बर पांच उसकी 15 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ किसी अज्ञात जगह पर ले गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों को आधार बनाकर मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

फर्जी चेक देकर मारी लाखों की ठगी
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस ने जाली चेक देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के एक मामले में एक व्यति को नामजद किया है। सतपाल सिंह पम्मी वासी मौड़ मंडी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसने आज से कुछ साल पूर्व राम कुमार वासी अजीत रोड़ बठिंडा के साथ मिलकर गोनियाना रोड़ पर एक हांडा की एजेंसी शुरू की थी, जोकि 2002 से साल 2010 तक बढ़िया चलती रही एवं इसके बाद उसका उसके पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया एवं एक समझौते के तहत उसने उसको 11 लाख रुपए के चेक दिए, जोकि नकली निकले। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों को आधार बनाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी है।

कब्‍जा लेने आए दर्जन भर लोग काबू
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस ने स्थानीय भागू रोड़ पर गुरूवार को एक घर पर कजा लेने के लिए पहुंचे दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको हिरासत में लेते हुए मामले में आगे की कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विपिन कुमार वासी सीढ़िया वाला मोहल्ला के भागू रोड़ स्थित मकान पर कजा लेने के लिए नीयत से राम सिंह वासी थोडे अपने दर्जन भर साथियों समेत हथियारों से लैस होकर पहुंचा। इसकी भनक सिविल लाइन पुलिस को जैसे ही लगाई, उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बाबत संपर्क करने पर सब इंस्पेक्‍टर जसविंदर पाल सिंह ने बताया कि विपिन कुमार कह रहे हैं कि उक्त मकान उनका है, जिसको लेकर विवाद हुआ, और आरोपी पक्ष कह रहा है इस पर मालकी हक उनका है। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए अपने स्तर पर कारवाई कर रही है। दोनों गुटों के कागजातों की जांच की जा रही है।


युवाओं ने किया प्रतिभा को जोरदार प्रदर्शन
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। सरकारी पॉलिटेक्‍निक कॉलेज बठिंडा में पंजाब टेक्‍निकल इंस्टीट्यूशन्स स्पोर्ट्स की अध्यक्षता में लड़कियों का 13वां इंटर पॉलिटेक्‍निक युवक मेला करवाया गया। इस मेले में जोन क्‍लियर कर आए पंजाब व चंडीगढ़ के पॉलिटेनिक कॉलेजों की 24 टीमों ने भाग लिया। इस युवक मेले का आरंभ कॉलेज के छात्रों ने शद गायन कर किया। इसके पश्चात मेले का उद्घाटन एसएसपी सुखचैन सिंह गिल आईपीएस ने शमा रौशन कर किया। इस मौके पर कॉलेज इन्फरमेशन कम प्लेसमेंट ब्रासर 10-11 एसएसपी श्री गिल द्वारा रिलीज किया गया। इस युवक मेले में सुबह के सैशन में लोक गीत व कोरियाग्राफी के मुकाबले करवाए गए। लोक गीतों की जजमेंट के लिए गीतकार गिल सुरजीत, गायक मनजीत रूपोवालिया व प्रसिद्ध गीतकार मनप्रीत टिवाणा उपस्थित हुए जबकि कोरियोग्राफी की जजमेंट के लिए भजना अमली, सुमन संती व जगसीर सिंह उपस्थित हुए। बाद दोपहर के सेशन की अध्यक्षता एडीसी उपजीत सिंह बराड़ ने की। बाद दोपहर करवाए गए फैंसी ड्रेस मुकाबलों की जजमेंट वर्ल्ड पंजाबी सथ के संचालक जसमेर ढड, मिस वर्ल्ड पंजाबण हरप्रीत जौहल व एटर गुरमीत साजन ने की।

दिन दिहाड़े सरेबाजार लूटेरों ने बनाया महिला को निशाना
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय माता रानी गली स्थित मिठो वाले मोड़ पर दिन के उजाले में फिल्मी स्टाइल में लूट मार करने की घटना सामने आई है। पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची एवं लुटेरों की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार गांव लाल बाई की रहने वाली परमजीत कौर पत्नि अमरजीत सिंह स्थानीय आर्य समाज चौंक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दस हजार रुपए निकलवाने के बाद बस स्टेंड की तरफ जा रही थी, तो अचानक उस साथ चल रहे एक युवक ने मिठो वाले मोड़ पर आकर उसके हाथ में पकड़े प्लास्टिक के लिफाफे पर झपट मारी एवं पैसे लेकर देखते ही देखते एक स्कूटर पर सवार होकर फुर्र हो गया। महिला के अनुसार स्कूटर का रंग ग्रे था, जो पहले से स्टार्ट खड़ा हुआ था एवं युवक पैसों वाला प्लास्टिक का थैला लेकर फट से उस पर बैठकर फरार हो गया। बाद में वह लिफाफा स्थानीय कपड़ा मार्किट से मिला, जिसमें रुपए थे।

Thursday, March 3, 2011

3 march 2011 D E N T

शगुन स्कीम के पैसों के लिए दर दर भटक रहा है सुभाष चंद्र

शगुन स्कीम के पैसे लेने के लिए दर दर भटकने क्षुब्‍ध हो चुके सुभाष चंद्र कहते हैं कि बस मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कह दें, नहीं मिलेगी शगुन स्कीम की राशि तो छोड़ूंगा पूरी राशि


टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। पंजाब सरकार की ओर से पिछड़े वर्ग संबंधित कन्याओं के लिए शगुन स्कीम शुरू की गई,  ताकि इस समाज का भला हो सके, लेकिन यह इस स्कीम का फायदा पूरी तरह से गरीब वर्ग के लोगों को नहीं मिल रहा, जिसकी ताजा उदाहरण है सुभाष चंद्र। सुभाष चंद्र, जोकि डकौत बिरादरी से संबंधित है, ने अपनी बेटी ज्‍योति की शादी 11 मई 2005 को की थी, लेकिन उसको आज तक सरकार की ओर से शगुन स्कीम के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिली। इस राशि के लिए वह सरकारी दफ्तरों व सरकार के प्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा रहा है, लेकिन उसकी बात सुनने वाला कोई नहीं मिला। सरकार के प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के झूठे आश्‍वासनों से क्षुब्‍ध सुभाष चंद्र दो टूक बात करते हुए कहते हैं कि अगर सुखबीर सिंह बादल व प्रकाश सिंह बादल कह दें कि उसको शगुन की राशि नहीं मिल सकती तो वह शगुन की राशि छोड़ देंगे। सुभाष चंद्र स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि वह जब इस बाबत सांसद हरसिमरत कौर बादल, सुखबीर सिंह बादल व प्रकाश सिंह बादल से मिलने की कोशिश करते हैं तो स्थानीय नेता उसके रास्ते में रोड़े की तरह खड़े हो जाते हैं। मेहनत मजदूरी कर जून गुजारा करने वाले सुभाष् चंद्र कहते हैं कि सरकार झूठे वायदे कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कोई कार्य नहीं करती, मुझे शगुन स्कीम का पैसा न मिलना इसकी जीती जागती मिसाल है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर उनकी समस्या का हल न हुआ तो वह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे, जिसका नतीजा सरकार को आगामी विधान सभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा, क्‍योंकि उनके साथ डकौत बिरादरी की करीब 1500 वोट है, जो चुनावी नतीजे बदलने के लिए काफी है। इस बाबत जब सामाजिक कल्याण जिला अधिकारी सरदूल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर व्यति को शगुन स्कीम का पैसा नहीं मिला एवं उसकी मांग जायज है तो उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। वह किसी भी वक्‍त अपने कागजातों के साथ स्थानीय कार्यालय में पहुंचकर अपनी शगुन स्कीम के स्टेट्स का पता कर सकते हैं। उनका कार्य पहल के आधार पर किया जाएगा।

भवन की वर्षगांठ पर लगाया रक्‍तदान शिविर
शिविर में 19 लोगों ने किया रक्‍तदान

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। गीता भवन रामपुरा फूल की 50वीं वर्ष्गांठ पर श्री 1008 स्वामी सुरेश मुनी जी की अध्यक्षता में श्री सनातन धर्म गीता भवन की ओर से यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी की रामपुरा ब्रांच के सहयोग से एक स्वेच्छा रक्‍तदान कैंप लगाकर 19 यूनिट रक्‍तदान किया गया। इस मौके पर श्रीमद भागवत गीता ज्ञान यज्ञ भी करवाया गया। रक्‍तदान कैंप का उद्घाटन समूह कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में ओम प्रकाश गर्ग प्रधान गीता भवन ने किया। गीता भवन रामपुरा फूल में आयोजित किए इस स्वेच्छा रतदान कैंप में डॉटर नरेंद्र बांसल की अध्यक्षता में पहुंची सिविल अस्पताल रामपुरा फूल की लड बैंक टीम ने 19 यूनिट रक्‍त एकत्र किया। रक्‍तदानियों की हौसला अफजाई करने के बाद गीता भवन प्रधान ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि रक्‍तदान के जरिए जरूरतमंदों की सेवा करना एक उत्‍तम सेवा है, जिससे किसी की बुझ रही जीवन ज्‍योत को बचाया जा सकता है।  इस मौके पर यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी रामपुरा की अध्यक्षा मैडम सरोज शाही ने 66वीं बार अपना रक्‍तदान कर इलाके के लिए मिसाल कायम की। उनके साथ संस्था सदस्यों में से महेंद्र शाही, सुरेंद्र धीर, लीना शाही, मनकू मेहता, मनोहर सिंह व अशोक कुक्कू ने भी कैंप को सफल बनाने में अहम योगदान पाया। उन्होंने रक्‍तदानियों को और उत्साह के साथ रक्‍तदान करने के लिए प्रेरित किया। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी बठिंडा से रक्‍तदानियों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे कृष्ण कोटशमीर, मनजगमीत व गोरा मीत ने रक्‍तदानियों को रक्‍तदान की महत्‍ता के बारे अवगत करवाया। रतदानियों को रिफ्रेंसमेंट की सेवा गोगी बराड़ व पाली ठेकेदार व अन्य ने प्रदान की। जिला रेड क्रास की ओर से रक्‍तदान‍ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 

धुनों व रंगों की दुनिया का उभरता सितारा सिमरनजीत लाडो

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। कुदरती बागानों में कुछ ऐसे फूल होते हैं, जो खिलते ही अपनी खुशबू से पर्यावरण को महकदार बना देते हैं एवं प्रत्येक वस्‍तु का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस तरह ही कई इंसान भी ऐसे होते हैं, जो अपने गुणों व प्रतिभा के साथ समाज में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। कहते हैं कि कई गुण पीढ़ी दर पीढ़ी आगे चलते रहते हैं। अगर गुणों को अनुकूल भूमि मिल जाए तो सोने पर सुहागे वाली बात हो जाती है। ऐसे में ही माहौल की उपज है सिमरनजीत कौर लाडो, जिसने बहुत कम उम्र में धुनों व रंगों की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गौरतलब है कि सिमरनजीत उर्फ लाडो का जन्म 21 जुलाई 1997 को पिता दर्शन सिंह बनूड़ के घर माता परमजीत कौर की कोख से हुआ, घर में साहित्यक माहौल होने के कारण होश संभालते ही उसका रिश्ता साहित्यक पुस्तकों से बन गया एवं यहीं से गाने की चाह मन में पलने लगा। तीसरी कक्षा में पढ़ते समय ही उसने पंजाबी साहित्य सभा मोहाली की ओर से करवाए गए शहीद करतार सिंह सराभा गीत मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में मिली ट्राफी को वह चूम चूमकर रखती है। पांचवीं कक्षा में सिमरनजीत कौर ने शकालर पलिक स्कूल राजपुरा में दाखिला लिया। यहीं पर पढ़ते हुए उसने अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए दिन रात प्रयत्न किए। सुबह की प्रार्थना से लेकर स्कूल की हर गतिविधि उसकी शिरकत के बिना अधूरी रहती है। संगीत अध्यापक मेजर सिंह व प्रिंसिपल सुदेश जोशी की योग्य अगुवाई में वह गीत, गजल, कविता, ग्रुप सांग व गिद्धा हर विधा में अपना रंग बिखेरती है। पिछले साल भारत विकास परिषद की ओर से विशाखापटनम में करवाए गए आल इंडिया ग्रुप सांग कम्पीटिशन में भी उनकी टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा सिमरनजीत कौर को पेटिंग करने का बहुत शौक है। पोस्टर मेकिंग व पेटिंग में भी वह कई गोल्ड मैडल जीत चुकी है। उसकी ओर से तैयार किए पोस्टर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगे उसकी लाजवाब प्रतिभा का सबूत देते हैं। सिमरजनीत कौर कई जिला व राष्ट्र स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है।

वाटर वर्क्‍स के नाले से मिली अज्ञात युवक की लाश
पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय रोजगॉर्डन के समीप स्थित वाटर वर्क्‍स की डिग्गी के समीप एक पानी के नाले से 15 वर्षीय एक लड़के की लाश मिलने की सूचना मिली है, जिसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने संबंधित पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर एएसपी विक्रमजीत सिंह भट्टी तथा थाना थर्मल के एसएचओ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। संस्था के सदस्यों कमलजीत सिंह संधू, संदीप सिंह, सन्‍नी ने पुलिस की उपस्थिति में लाश को नाले से बाहर निकाला। संस्था के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग ने लाश करीब पांच दिन पुरानी लगती थी व मृतक लड़के के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था। जिस हिस्से से लाश मिली है, उसका एक हिस्सा आगे जाकर सरहिंद नहर से मिलता है तथा यह आशंका जताई जा रही है कि लाश सरहिंद नहर से बहती हुई रोजगॉर्डन वाटर वर्क्‍स की डिग्गी तक पहुंच गई। एएसपी विक्रमजीत सिंह भट्टी ने लाश मिलने वाले स्थान से लेकर आसपास के क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण किया। बाद में पुलिस ने संस्था के सहयोग से लाश को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख लिया है। संस्था के अध्यक्ष सोनू माहेश्‍वरी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा अपने स्तर पर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं व संस्था द्वारा शव की तस्वीर को अपनी वेबसाइट में भी जारी कर दिया गया है।

पानी डिग्गी से मिली अज्ञात वृद्ध की लाश

बठिंडा। स्थानीय डबवाली रोड़ पर जोधपुरा रोमाना रजवाहे से इंजीनियरिंग कॉलेज को आते पानी के रास्ते में सड़क पर बनी एक डिग्गी से एक वृद्ध की लाश बरामद होने की सूचना मिली है, जिसको सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया।
सहारा जनसेवा के प्रवता गौतम गोयल ने जारी एक मीडिया सूचना पत्र में बताया कि सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि उक्‍त पानी की डिग्गी में एक लाश तैर रही है। सूचना मिलते ही संस्था कार्यकर्ता जग्गा सिंह, गुरबिंदर सिंह, रॉकी गोयल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कोटफत्‍ता पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर उप थानेदार जगदीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी निगरानी में वृद्ध के शव को डिग्गी से बाहर निकाला गया एवं पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। संस्था कार्यकर्ता बुजुर्ग की शिनाख्त में जुट चुके हैं। संस्था के अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग ने ग्रे रंग का पेंट कोट पहना हुआ था।

Wednesday, March 2, 2011

2 march 2011 Daily Newspaper truthwaytimes

शिवदत्‍त गुप्ता के पक्ष में उतरे ट्रस्ट सदस्य
बठिंडा। ट्रस्ट मंदिर श्री रामचंद्र के प्रधान डॉक्‍टर शिवदत्‍त गुप्ता के खिलाफ पिछले दिनों साजिश रचकर करवाई गई झूठी एफआईआर का खिलाफ ट्रस्ट के जागरूक सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में एकत्र होकर मीटिंग की एवं सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया कि हम सभी को डॉक्‍टर शिवदत्‍त गुप्ता पर पूरा भरोसा है तथा इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की हम पुरजोर निंदा करते हैं एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि दा के खिलाफ दर्ज झूठा मामला वापिस लिया जाए एवं साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कारवाई हो। उधर, गौशाला के प्रधान जीवा राम गोयल ने भी शिवदत्‍त के पक्ष में उतरे हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र हस्ताक्षेप करे एवं झूठी दर्ज एफआईआर को रद्द करे। ट्रस्ट की ओर से जारी प्रेस नोट में ट्रस्ट के अन्य सदस्यों घोषणा की है कि अगर दा के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द नहीं होती तो तत्काल प्रभाव से ट्रस्ट के सभी सदस्य अपने पद से अस्तीफा देंगे। जानकारी के अनुसार ट्रस्ट के जागरूक सदस्यों व अन्य समाज सेवी संस्थाओं आदि ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, हलका प्रभारी सरूप चंद सिंगला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, भाजपा के विधायक दल के नेता मनोरंजन कालिया आदि से मिलकर शिवदा के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर के बारे में बताया एवं उन्होंने तत्काल डीजीपी पंजाब को इस बाबत जांच कर एफआईआर रद्द करने की हिदायत की।

डॉ. तोगड़िया ख्स्त्र को पहुंच रहे हैं बठिंडा
बठिंडा। विश्‍व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख नेता डॉक्‍टर प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन संबंधी तैयारियों को लेकर विश्‍व हिन्दु परिषद बठिंडा की मीटिंग कैलाश गर्ग के निवास स्थान पर आयोजित हुई। इस मौके पर राजिंद्र बावा, रमनीक वालियां, रविंद्र सचदेवा, अनिल गर्ग, सुखपाल सिंह सरां, हरप्रीत सिंह ढिल्लों, रमेश कुमार, अश्वनी शुकला, गोपाल सैनी, अविनाश तिवारी, सोमनाथ मेहता, गणेश दा शर्मा, राजू बाबा, बजरंग दल के संदीप अग्रवाल, सशील शर्मा आदि उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि परिष्द के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डॉक्‍टर प्रवीण भाई तोगड़िया स्थानीय छाबड़ा पैलेस में ख्स्त्र मार्च को बाद दोपहर दो बजे हिन्दु संगठनों को संबोधित करेंगे।

नौजवान वेलफेयर सोसायटी की शिकायत पर हुई कारवाई
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। जागृत व समाज को समर्पित युवाओं की संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की ओर से लोगों को मूर्ख बनाकर भीख के नाम पर मोटा पैसा ऐंठने वाले गिरोह के खिलाफ चलाई मुहिम उस समय रंग लाई, जब संस्था की शिकायत पर एक्‍शन लेते हुए नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेशन ऑफ चाइल्ड्स राइट्स ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे है कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी समाज सेवा के कार्य करने के अलावा समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए भी पिछले लम्बे समय से कानूनी तरीके से लड़ाई लड़ रही है। इस संस्था ने शहर में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए आरटीआई का सहारा लिया, जो बेहद कारगर साबित हो रहा है। गौरतलब है कि शहर में कुछ प्रवासी महिलाओं द्वारा छोटे बच्चों को गोद में उठाकर भीख मांगने का कार्य आजकल जोर शोर से चल रहा है। हिन्दुस्तान में भीख मांगना कोई नई बात नहीं, लेकिन मासूम बच्चों के कानों में मुर्गे का मास तथा आतडिय़ां डाल कर उनके इलाज के लिए लोगों भावुक कर पैसा ऐंठना तो गैर कानूनी व भीख मंगाने का नायब तरीका है। इस गोरखधंधे का भाड़ा फोड़ करने के बाद संस्था के चेयरमैन सोनू माहेश्वरी ने इसकी शिकायत नेश्नल कमीशन फॉर प्रोटेशन ऑफ चाईलड्स राइट्स, नई दिल्ली को की, जिसने मामले को देखने समझने के बाद मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी। इस संबंधित एक पत्र उन्होंने संस्था को भी भेजा, जिसमें जांच शुरू होने की पुष्टी की गई है।

अनाधिकृत सिग्रेट डीलर लगा रहे हैं सरकार को चूना
सिग्रेट के दीवानों की आंख में धूल झोंकते हैं विक्रेता

बठिंडा। बढ़ती महंगाई को तो कंट्रोल नहीं किया जा सकता, लेकिन इस महंगाई के जमाने में आमदनी बढ़ाने के लिए शॉर्ट कट तरीकों को तो अजमाया ही जा सकता है। खर्च व आमदनी में संतुलन बनाने के लिए स्थानीय अनाधिकृत सिग्रेट विक्रेता बाहरी राज्‍यों से चोर रास्ते से आए माल को महंगे दामों पर बेच रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना तो लग ही रहा है, वहीं सिग्रेट दीवानों के साथ भी सिग्रेट विक्रेता धोखा कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुछ लोग रेल के रास्ते पश्चिमी बंगाल से सस्ते मूल्य पर एक बड़ी सिग्रेट कंपनी का मॉल खरीदकर ला रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि रेल के रास्ते पश्चिमी बंगाल से माल लेकर आने वाले अनाधिकृत सिग्रेट डिस्टीब्‍यूटर सरकार को सेल टेस अदा भी नहीं करते, जबकि कानूनी तौर पर सिग्रेट डिस्ट्रीब्‍यूटर को 22फीसदी सेल टैक्‍स अदा करना होता है। ऐसे में सरकार को लाखों रुपए का चूना प्रतिमाह लग रहा है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इन लोगों के खिलाफ कोई भी कारवाई नहीं की जा रही। हालांकि यह व्यापारी शहर के मुख्य बाजारों में ही बैठे हुए हैं। अगर सूत्रों की मानें तो प्रत्येक माह लाखों रुपए का माल रेल गाड़ियों के जरिए पश्चिमी बंगाल से पंजाब में पहुंचता है। सूत्रों का कहना है कि एक बड़ी कंपनी की सिग्रेट डिबी जिसकी कीमत पंजाब के लिए 25 रुपए तय की गई है जबकि पश्चिमी बंगाल से आने वाली सिग्रेट की डिबी कीमत 20 रुपए है। पश्चिमी बंगाल से माल लाने वाले व्यापारी डिबी को 24 रुपए के हिसाब से आगे बेचते हैं, जबकि उसकी कंपनी के अधिकारिक डीलर पंजाब में बेचशुदा डिबी को 26 रुपए के हिसाब से दुकानदारों को देते हैं और दुकानदार आगे डिबी को तो प्रिंट रव्ट से दो रुपए बढ़ाकर बेचते हैं जबकि खुली हुई डिबी तीस रुपए के हिसाब से बिकती है, प्रत्येक सिग्रेट तीन रुपए। मगर यहां सिग्रेट विक्रेता ग्राहक की आंखों में धूल झोंककर उनको सस्ती वाली सिग्रेट महंगे दामों में बेच रहे हैं। उधर, संबंधित कंपनी के अधिकारिक पदाधिकारियों ने संपर्क करने पर बताया कि इस बाबत कंपनी को शिकायत कर दी गई है। जबकि सूत्रों का कहना है कि कंपनी अनाधिकृत व्यापारियों पर कारवाई इसलिए नहीं करती, योंकि माल तो उसकी कंपनी का बिक रहा है, चाहे ही वो किसी राज्‍य से लाकर बेच रहे हैं। मगर व्यापारियों की इस गतिविधि से सरकार को मोटा चूना लग रहा है।

Tuesday, March 1, 2011

1 march 2011 Daily Newspaper truthwaytimes

पुलिस मुखबरी करने के शक पर की मारपीट
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। स्थानीय प्रताप नगर में शक के आधार पर मारपीट कर एक व्यक्‍ति को घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है एवं घायल प्रदीप ठाकुर स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल प्रदीप ठाकुर ने कैनाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई के तोशी पत्नी मेला, टोनी मोटा, बंटी वासी सिकंदरपुरा, संजीव वासी प्रताप नगर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। ठाकुर के अनुसार तोशी एवं अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट इसलिए की, क्‍योंकि उनको संदेह था कि पिछले दिनों तोषी के भाई राजू से बरामद हुई नशीली गोलियों के पीछे उसका हाथ है।

4 किलो भुक्की समेत एक काबू
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। नेहियां वाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गांव अबलू के पुल पर एक व्यक्‍ति को चार किलो भुक्की समेत गिरफतार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दर्शन सिंह वासी सेमा गांव अबलू में भुक्की सप्लाई करने आया हुआ है। पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी दर्शन सिंह को चार किलो भुक्की समेत गिरफतार किया।

गरीब कन्या की शादी में दिया रसोई का सामान
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। सरबत का भला वेलफेयर क्‍लब की ओर से एक गरीब कन्या की शादी में रसोई का सामान आशीर्वाद के तौर पर उपलब्‍ध करवाया गया। इस मौके पर क्‍लब सदस्य हरविंदर सिंह लड्डू ने बताया कि क्‍लब गरीब कन्याओं की शादी में अपनी ओर से बनता सहयोग हमेशा करेगा, क्‍योंकि इस संगठन को गठित इसी उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब परिवार चाहता है कि संगठन उसकी मदद करे तो वह करीब 20 दिन पहले संगठन से संपर्क साधे। इस मौके पर सुखराज बैंस वकील, संतोष भप्पो, कमल सिंह, ओमप्रकाश, मलोक सिंह, विजय पिंचू, जगसीर बराड़, विजय कुमारी अग्रवाल, बघेल गिल, करतार सिंह आदि ने विवाह वाली लडक़ी को आशीर्वाद दिया एवं सुखी जीवन के लिए अरदास की।

बागड़ी रहा है धानक समाज को गुमराह : पचेरवाल
टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। धानक समाज के नेता धींगा राम बागड़ी पर समाज को गुमराह करने के आरोप लगाते हुए पंजाब प्रदेश धानक समाज इंदौरा के राज्याध्यक्ष तुलसीदास पचेरवाल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि धींगा राम बागड़ी कह रहे हैं कि धानक समाज को एसटी कोटे में शामिल कर लिया गया है, लेकिन आज तक धानक समाज को कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की गई, जो कोटे के अनुसार मिलनी चाहिए। कभी बीएसपी तो अकाली दल के साथ खड़ा होकर अपने हित साधने वाला धींगा समाज को गुमराह कर रहा है। इस मौके पर हरद्वारी लाल सीलन, खेम चंद पचेरवाल, प्रभाती लाल खटक, राम फल कायत, गूगन राम नुगरिया, एडवोकेट रोहित कुञ्मार व अशोक कुञ्मार खनगवाल आदि उपस्थित थे।

आगे निकलने की होड़ बनी हादसे का कारण
स्कूली वैन के चालक समेत बच्चे घायल

टरूथ-वे न्यूज, बठिंडा। दो वाहन चालकों की आपसी आगे निकलने की होड़ उस समय स्कूली वैन के लिए मुसीबत का कारण बन गई, जब आगे निकलने की होड़ में दौड़ रहे दोनों वाहनों ने स्कूली वैन को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूली वैन सवार पांच स्कूली छात्रों समेत छह लोग घायल हुए एवं हादसे में सबसे ज्यादा चोटें स्कूली वैन के चालक को लगी, जबकि बच्चों के पेपरों को ध्यान में रखते हुए उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद स्कूल के लिए रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय बीबी वाला रोड़ स्थित सिल्वर ऑक्‍स स्कूल की वैन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जबकि तेज रफतार आ रही टवेरा व स्कॉर्पिओ ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मारी। सूत्र बताते हैं कि स्कॉर्पिओ व टवेरा के चालकों में आगे निकलने के लिए रेस लगाई जा रही थी। उक्त वाहन चालकों की लापरवाही का खमियाजा बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन के चालक को भुगतना पड़ा। स्कूल वैन चालक स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। 

शहर में पहले ही दिन उड़ी कोर्ट के आदेश धज्जियां
रोक के बावजूद बिका प्लास्टिक पाऊचों में गुटका

नरेश कलावटिया, बठिंडा। र्स्वोच्च अदालत के आदेशों के बाद पर्यावरण और वन विभाग की ओर से पिछले माह ही गुटका, पान मसाले व तम्‍बाकू को भरने के लिए प्लास्टिक पाउचों के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, हालांकि अदालती आदेशों के अनुसार आज से पूरे देश में तम्‍बाकू, पान मसाले व गुटके को प्लास्टिक पाउचों में नहीं बेचा जाना चाहिए था, लेकिन स्थानीय संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण आज पहले दिन ही शहर भर में अदातली आदेशों की धज्जियां उड़ती रही। अदालती फैसले को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण शहर में पाबंदी के बाद भी धड़ल्ले से गुटका, तम्‍बाकू व पान मसाले प्लास्टिक पाउचों में बिकता रहा। उधर, दुकानदार भी मौके की नजाकत को देखते हुए पाउचों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं, क्‍योंकि रोक के बाद से बड़ी कंञ्पनियों द्वारा पिछले कुञ्छ दिनों से माल रिलीज नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही छोटे उद्यमी इस पाबंदी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ज्ञात रहे कि कोर्ट ने यह कदम सरकार का यह तर्क स्वीकार करते हुए उठाया कि मुंह का कैंसर 90 फीसदी तम्‍बाकू चबाने से होता है। इसके बाद अदालत ने एक मार्च से प्लास्टिक पाउचों पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन सरकारी तंत्र कोर्ट के आदेशों को लागू करवाने में पूरी तरह असफल रहा। जहां अदालत ने फैसला कैंसर जैसी बीमारी को कम करने के लिए सुनाया, वहीं स्थानीय सेहत विभाग के अधिकारी अपनी जिミमेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि कोर्ट के इस आदेश को लागू करवाना उनका कार्य नहीं। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर एसके राजू ने संपर्क करने पर कहा, मीडिया द्वारा इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित कर तम्‍बाकू विक्रेताओं व संबंधित अधिकारियों को कारवाई करने के लिए चेताया जाए, अगर मामले में संबंधित अधिकारी फिर भी कोई कारवाई नहीं करते तो उनकी ओर से अपने स्तर पर सख्‍त कारवाई की जाएगी।


ब्रिल्ज गुरू वेबसाइट ने विश्र्व भर में मचाई धूम
ब्रिल्ज इंस्टीट्यूट बठिंडा ने एक वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम है ब्रिल्जगुरू। इस वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्‍ति तीन महीनों तक हर रोज अंग्रेजी सुधारने के लिए घर बैठे मैटर प्राप्त कर सकता है। यह वेबसाइट सिर्फ अंग्रेजी बोलने या लिखने के लिए ही मैटर प्रदान नहीं करती, बल्कि इस वेबसाइट द्वारा अंग्रेजी अखबार भी पढ़ना सिखाया जा रहा है। ब्रिल्ज इंस्टीट्यूट द्वारा हर रोज इस वेबसाइट में पांच खबरें अंग्रेजी में प्रकाशित की जाती हैं। और इन खबरों के साथ ही खबरों में आए मुश्किलों शब्‍दों के अर्थ भी प्रकाशित किए जाते हैं। साथ ही अंग्रेजी की इन खबरों को हिन्दी व पंजाबी में ट्रांसलेट कर प्रकाशित किया जाता है। इस वेबसाइट से इंग्लिश स्पीकिंग व ट्रांसलेशन के लिए उपयोगी मैटर हर रोज डाऊनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इस वेबसाइट में वीडियो लेक्चर भी होता है, जोकि इंग्लिश स्पीकिंग व न्यूज पेपर रीडिंग के लिए काफी उपयोगी है। ब्रिल्ज इंस्टीट्यूट के डायरेक्‍टर अशोक सिदयोड़ा ने बताया कि इस वेबसाइट के सदस्य केवल बठिंडा, मालवा, पंजाब या हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, जो प्रत्येक दिन इस वेबसाइट की मदद से अपनी इंग्लिश को आए दिन सुधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्रिल्ज गुरू को कनाडा, अमेरिका, इंग्लेंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया व कई यूरोपियन देशों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।