Monday, March 7, 2011

7 march 2011 D E N T

बाप का गुस्‍सा बेटे पर उतारा, रिक्‍शा चालक काबू
उधारी को लेकर हुआ था विवाद
कुलवंत हैप्पी, बठिंडा। उधारी न चुकाने के बाद हुए विवाद से क्रोधित एक रिक्‍शा चालक द्वारा लेनदार के बेटे के साथ दुष्‍कर्म कर उसको मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा कुछ दिन पूर्व स्‍थानीय वाटर वर्क्‍स के करीब से मिले अज्ञात शव की शिनाख्‍त होने के बाद हुआ। पुलिस ने आरोपी रिक्‍शा चालक के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज करते हुए उसको हिरासत में ले लिया एवं शव को पोस्‍टमार्टम के बाद आज वारिसों के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि आज से कुछ दिन पूर्व नौजवान वेलफेयर सोसायटी को उक्‍त स्‍थल से अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्‍त के लिए संस्‍था की ओर से पुरजोर प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान संस्‍था को पता चला कि उक्‍त क्षेत्र से एक बालक लापता हुआ था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। संस्‍था ने लापता राहुल के पिता अशोक कुमार से संपर्क साधा, जोकि स्‍थानीय गोनियाना रोड़ पर तीन स‍िनेमाओं के सामने परांठों की रेहड़ी लगाता है। संस्‍था कार्यकर्ता अशोक व उसके परिजनों को शिनाख्‍त के लिए सिविल अस्‍पताल लेकर गए, जो शिनाख्‍त की पहचान करने में पूरी तरह असमर्थ रहे। इसके पश्‍चात संस्‍था के चेयरमैन सोनू महेश्‍वरी ने राहुल के मां बाप से उसके शरीर पर किसी अन्‍य निशानी के होने की बात पूछी तो उन्‍होंने कहा कि राहुल की दाईं बाजू पर ओहम व दिल बना हुआ है। संस्‍था कार्यकर्ता अशोक व उसके परिवार को लेकर फि‍र सिविल अस्‍पताल पहुंचे एवं मृतक की दाईं बाजू को पानी से साफ किया गया, तो बाजू पर दोनों निशान बरकरार थे, जिनकी बदौलत राहुल की शिनाख्‍त हुई। इस मौके पर उपस्थित थाना थर्मल के हवलदार मेजर सिंह ने सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया कि उक्‍त शव राहुल का है, जिसके लापता होने की सूचना सिविल लाइन थाने में अशोक कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई है। सिविल लाइन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के हवाले करते हुए हत्यारोपी कन्हैया लाल नामक रिक्‍शा चालक को हिरासत में लिया, जिसको कुछ दिन पूर्व पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस हिरासत में कन्हैया लाल ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने मृतक राहुल के साथ पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने बताया कि कन्‍हैया लाल उसके यहां रोज खाना खाता था, जब उसने कहैन्‍या लाल से पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार करते हुए उसके साथ हाथापाई की एवं वहां से चला गया।

No comments:

Post a Comment